scorecardresearch
 

Russia-Ukraine Conflict: यूक्रेन ने 2 रूसी सैनिकों को पकड़ने का दावा किया, हथियार भी बरामद

Russia-Ukraine Conflict: यूक्रेन की सेना के ओर से दावा किया गया है कि उन्होंने रूस के दो सैनिकों को पकड़ा है. 93वें ओएमबीआर खोलोडनी यार ने यमपोल मोटराइज्ड राइफल की यूनिट 91701 से दो रूसी फौजियों को पकड़ने का दावा किया है.

Advertisement
X
इन दोनों के रूसी सैनिक होने का दावा किया गया है.
इन दोनों के रूसी सैनिक होने का दावा किया गया है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूक्रेन की सेना की ओर से फेसबुक पोस्ट में किया दावा
  • पकड़े गए सैनिकों के पास से बंदूक, मैगजीन और चाकू बरामद

Russia-Ukraine Conflict: यूक्रेन की सेना के ओर से एक फेसबुक पोस्ट पर दावा किया गया है कि उन्होंने रूस के दो सैनिकों को पकड़ा है. 93वें ओएमबीआर खोलोडनी यार ने यमपोल मोटराइज्ड राइफल की यूनिट 91701 से दो रूसी फौजियों को पकड़ने का दावा किया है. ये दावा यूक्रेन के सशस्त्र बलों के सामान्य स्टाफ द्वारा फेसबुक पोस्ट में किया है. फिलहाल दोनों रूसी सैनिकों को यूक्रेन के सैनिकों ने अपने कब्जे में ले लिया है.

Advertisement

यूक्रेन की ओर से कथित दोनों रूसी सैनिकों के पास से बंदूक, मैगजीन और चाकू बरामद किया है. दावे को लेकर यूक्रेन ने एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमें दो सैनिक दिख रहे हैं. इन दोनों को रूसी सैनिक बताया जा रहा है.

रूसी सेना ने यूक्रेन पर कार्रवाई तेज कर दी है. ताजा जानकारी के मुताबिक कीव में पांच मिनट के अंदर चार बड़े धमाके हुए हैं. वहीं, रूसी हमले के बाद यूक्रेन ने रूस से अपने सभी राजनयिक संबंध तोड़ दिए हैं. तो वहीं रूस और यूक्रेन के बीच टेंशन के बीच भारतीय राजदूत का कहना है कि जो लोग जहां पर हैं वहीं रहें. उन्होंने कहा कि दूतावास पूरी तरह से मदद के लिए तत्पर है. इसके अलावा मोलदोवा ने अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है. 

यूक्रेन के राष्ट्रपति के दफ्तर के जानकारी सामने आ रही है कि रूस की तरफ से हुए हमले में 40 जवानों की मौत हो गई है. इसके अलावा दस नागरिकों के भी मारे जाने की खबर है. वहीं दूसरी तरफ ब्रिटेन के राष्ट्रपति बोरिस जॉनसन ने इस मामले में चिंता जताते हुए कहा है रूसी हमले को लेकर G-7 बात करूंगा.

Advertisement

यूक्रेन के लिए सभी स्पेशल फ्लाइट कैंसिल कर दी गयी हैं. ऐसे में इंडियन एंबेसी का कहना है कि भारतीय नागरिकों के लिए हम अतिरिक्त व्यवस्था कर रहे हैं.  उन्होंने कहा कि भारतीय नागरिकों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. वहीं बताया जा रहा है कि भारतीय नागरिकों को देश के पश्चिमी भाग में ट्रांसफर करने के लिए कोई व्यवस्था होते ही दूतावास जानकारी देगा.

 

Advertisement
Advertisement