रूस और यूक्रेन में जारी युद्ध तेज हो चुका है. कई इलाकों में भारी बमबारी का दौर जारी है. जमीन पर स्थिति बद से बदतर की ओर जाती दिख रही है. अमेरिका जैसे बड़े देश रूस पर पाबंदियां जरूर लगा रहे हैं, लेकिन फिर भी हमले नहीं थम रहे हैं. रूस-यूक्रेन युद्ध की हर छोटी-बड़ी खबर यहां जानिए-
रूस की ओर से कीव पर किए गए हमले में अब तक 89 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 398 लोग घायल भी हुए हैं. कीव सिटी काउंसिल की ओर से ये दावा किया गया है. काउंसिल की ओर से कहा गया है कि कीव फिलहाल सुरक्षित है लेकिन हवाई हमले का खतरा बना हुआ है. जिन लोगों ने शहर छोड़ दिया है, उनसे कीव शहर के प्रशासन ने अभी न लौटने की अपील की है.
अमेरिका ने रूस के सबसे बड़े सरकारी बैंक Sberbank पर प्रतिबंध लगा दिया है. साथ ही अमेरिकियों को रूस में निवेश करने से प्रतिबंधित भी कर दिया गया है. इसके अलावा रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की दोनों बेटियों, विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव की पत्नी और बेटी के अलावा रूस की सुरक्षा परिषद के अन्य सदस्यों पर प्रतिबंध लगा दिया है.
रूसी सेना ने लुहान्स्क ओब्लास्ट में आवासीय भवनों पर गोलाबारी की है. इससे कुछ घंटे पहले ही यूक्रेन सरकार ने यहां के नागरिकों से शहर छोड़ने को कहा था. जानकारी के मुताबिक, रूसी सेना की ओर से किए गए हमले में सिविएरोडोनेट्सक (Sievierodonetsk) में 10 इमारतों में आग लग गई. इस संबंध में लुहान्स्क ओब्लास्ट गवर्नर सेरही हैदाई ने जानकारी दी है. फिलहाल, हताहतों की संख्या सामने नहीं आई है.
यूक्रेन पर रूस की ओर से हमले को लेकर प्रतिबंधों की कार्रवाई जारी है. ताजा मामले में अमेरिका की ओर से रूसी राष्ट्रपति पुतिन की दो बेटियों पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसके अलावा रूसी बैंकों पर भी जुर्माना लगाया गया है.
रूस की ओर से लगातार यूक्रेन पर हो रहे हमले के बीच यूक्रेन सरकार ने बुधवार को तीन शहर के लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है. यूक्रेन सरकार ने खारकीव, लुहांस्क और दोनेत्सक में रह रहे लोगों से कहा है कि वे जल्द से जल्द शहर छोड़ दें. यूक्रेन सरकार के मुताबिक, इन शहर में रह रहे लोगों की जान को खतरा हो सकता है.
यूक्रेन की सेना ने बुचा के पास रूसी सेना के टैंकों और बंदरबख्त गाड़ियों पर हमला करके उन्हें बुरी तरह नष्ट कर दिया. इस तरह यूक्रेनी सेना ने रूस की सेना को कीव में घुसने से पहले ही ही रोक दिया. बुचा के पास रूसी टैंकों और बंदरबख्त गाड़ियों का कब्रगाह बन गया है. यहां टी-72 या फिर इन्फैंट्री कॉम्बैट व्हीकल और बीएमपी-2 जैसी गाड़ियों का मलबा बड़ी संख्या में पड़ा हुआ है. इन गाड़ियों पर वी और जेड के निशान बने हैं जो रूस की गाड़ियों की पहचान होती है.
यूक्रेन की सेना के अधिकारियों के मुताबिक, जहां रूस की टैंक और बंदरबख्त गाड़ियों का मलबा पड़ा हुआ है, वहां यूक्रेन के सैनिक पहले से घात लगाकर छिपे हुए थे. जैसे ही रूसी सैनिकों का काफिला यहां पहुंचा यूक्रेन के सैनिकों ने उनपर हमला कर दिया.
(रिपोर्ट- गौरव सांवत)
लुहान्स्क ओब्लास्ट (Luhansk Oblast) के गवर्नर सेरही हैदई का दावा है कि रूस अगले 3-4 दिनों में आक्रमण के लिए सैनिकों को फिर से तैयार कर रहा है. हैदई के अनुसार, रूसी सेना ने पोपसना शहर पर बुधवार को हवाई हमला किया किया. उन्होंने कहा कि हवाई हमलों के बीच फंसे नागरिकों को निकालने में काफी दिक्कतें आ रही हैं.
रूसी सैनिकों ने Vugledar में मानवीय सहायता के वितरण केंद्र पर गोलीबारी की है. Donetsk के क्षेत्रीय मिलिट्री प्रशासन ने इस संबंध में दावा किया है. मिलिट्री प्रशासन के के प्रमुख पावलो किरिलेंको ने कहा है कि गोलीबारी में यूक्रेन के लोगों की मौत भी हुई है. फिलहाल, कितने लोगों की मौत हुई है, इस संबंध में जानकारी नहीं दी गई है.
यूक्रेन पर जारी रूस के हमले के बीच Czech Republic ने यूक्रेन को मदद भेजी है. Czech Republic की ओर से यूक्रेन को टी -72 टैंक और अन्य सहायता भेजी है. Czech Republic नाटो का पहला देश है जिसने यूक्रेन को भारी मात्रा में हथियारों की खेप भेजी है.
रूस की मीडिया के मुताबिक क्रेमलिन ने बयान जारी कर कहा है कि यूक्रेन की राजधानी कीव से रूसी सेना का पीछे हटना गुडविल जेस्चर है. रूस ने दावा किया है कि वह बातचीत के लिए माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. ताकि गंभीरता से इस मुद्दे पर चर्चा हो सके.
पश्चिमी यूक्रेन के Lviv क्षेत्र में तेज बम धमाकों की आवाज सुनाई दी है. स्थानीय लोगों ने बताया है कि उन्हें तेज धमाकों की आवाज आई है. Lviv में लगातार रुक-रुक कर हमले होते दिख रहे हैं.
रूस पर अभी तक अमेरिका कई तरह के प्रतिबंध लगा चुका है. अब उन्हीं प्रतिबंधों को और ज्यादा सख्त करने की तैयारी है. बताया जा रहा है कि अमेरिका अब रूस में कोई भी नया निवेश नहीं करने वाला है.