scorecardresearch
 
Advertisement

Russia Ukraine War Updates: यूक्रेन सरकार ने लोगों से खारकीव, लुहांस्क, दोनेत्सक छोड़ने को कहा, बताया जान का खतरा

aajtak.in | 06 अप्रैल 2022, 10:11 PM IST

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध अब काफी लंबा खिच चुका है. बातचीत के कई दौर हुए हैं, लेकिन फिर भी ये युद्ध थमने के बजाए और तेज हुआ है.

रूस-यूक्रेन में युद्ध जारी रूस-यूक्रेन में युद्ध जारी

रूस और यूक्रेन में जारी युद्ध तेज हो चुका है. कई इलाकों में भारी बमबारी का दौर जारी है. जमीन पर स्थिति बद से बदतर की ओर जाती दिख रही है. अमेरिका जैसे बड़े देश रूस पर पाबंदियां जरूर लगा रहे हैं, लेकिन फिर भी हमले नहीं थम रहे हैं. रूस-यूक्रेन युद्ध की हर छोटी-बड़ी खबर यहां जानिए-

10:11 PM (2 वर्ष पहले)

रूस के हमले में अब तक कीव में 89 लोगों की मौत

Posted by :- om Pratap

रूस की ओर से कीव पर किए गए हमले में अब तक 89 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 398 लोग घायल भी हुए हैं. कीव सिटी काउंसिल की ओर से ये दावा किया गया है. काउंसिल की ओर से कहा गया है कि कीव फिलहाल सुरक्षित है लेकिन हवाई हमले का खतरा बना हुआ है. जिन लोगों ने शहर छोड़ दिया है, उनसे कीव शहर के प्रशासन ने अभी न लौटने की अपील की है.

10:07 PM (2 वर्ष पहले)

रूस के सबसे बड़े सरकारी बैंक पर अमेरिका ने लगाया प्रतिबंध

Posted by :- om Pratap

अमेरिका ने रूस के सबसे बड़े सरकारी बैंक Sberbank पर प्रतिबंध लगा दिया है. साथ ही अमेरिकियों को रूस में निवेश करने से प्रतिबंधित भी कर दिया गया है. इसके अलावा रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की दोनों बेटियों, विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव की पत्नी और बेटी के अलावा रूस की सुरक्षा परिषद के अन्य सदस्यों पर प्रतिबंध लगा दिया है. 

10:05 PM (2 वर्ष पहले)

रूस ने लुहान्स्क ओब्लास्ट में की गोलीबारी, इमारतों में लगी आग

Posted by :- om Pratap

रूसी सेना ने लुहान्स्क ओब्लास्ट में आवासीय भवनों पर गोलाबारी की है. इससे कुछ घंटे पहले ही यूक्रेन सरकार ने यहां के नागरिकों से शहर छोड़ने को कहा था. जानकारी के मुताबिक, रूसी सेना की ओर से किए गए हमले में सिविएरोडोनेट्सक (Sievierodonetsk) में 10 इमारतों में आग लग गई. इस संबंध में लुहान्स्क ओब्लास्ट गवर्नर सेरही हैदाई ने जानकारी दी है. फिलहाल, हताहतों की संख्या सामने नहीं आई है. 

8:34 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन पर हमले को लेकर अब अमेरिका ने पुतिन की दो बेटियों पर लगाया प्रतिबंध

Posted by :- om Pratap

यूक्रेन पर रूस की ओर से हमले को लेकर प्रतिबंधों की कार्रवाई जारी है. ताजा मामले में अमेरिका की ओर से रूसी राष्ट्रपति पुतिन की दो बेटियों पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसके अलावा रूसी बैंकों पर भी जुर्माना लगाया गया है. 

Advertisement
8:08 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन सरकार ने लोगों से खारकीव, लुहांस्क, दोनेत्सक छोड़ने को कहा

Posted by :- om Pratap

रूस की ओर से लगातार यूक्रेन पर हो रहे हमले के बीच यूक्रेन सरकार ने बुधवार को तीन शहर के लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है. यूक्रेन सरकार ने खारकीव, लुहांस्क और दोनेत्सक में रह रहे लोगों से कहा है कि वे जल्द से जल्द शहर छोड़ दें. यूक्रेन सरकार के मुताबिक, इन शहर में रह रहे लोगों की जान को खतरा हो सकता है.

6:43 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन की सेना ने बुचा में रूसी टैंकों और बख्तरबंद गाड़ियों को धमाके में उड़ाया

Posted by :- om Pratap

यूक्रेन की सेना ने बुचा के पास रूसी सेना के टैंकों और बंदरबख्त गाड़ियों पर हमला करके उन्हें बुरी तरह नष्ट कर दिया. इस तरह यूक्रेनी सेना ने रूस की सेना को कीव में घुसने से पहले ही ही रोक दिया. बुचा के पास रूसी टैंकों और बंदरबख्त गाड़ियों का कब्रगाह बन गया है. यहां टी-72 या फिर इन्फैंट्री कॉम्बैट व्हीकल और बीएमपी-2 जैसी  गाड़ियों का मलबा बड़ी संख्या में पड़ा हुआ है. इन गाड़ियों पर वी और जेड के निशान बने हैं जो रूस की गाड़ियों की पहचान होती है.

यूक्रेन की सेना के अधिकारियों के मुताबिक, जहां रूस की टैंक और बंदरबख्त गाड़ियों का मलबा पड़ा हुआ है, वहां यूक्रेन के सैनिक पहले से घात लगाकर छिपे हुए थे. जैसे ही रूसी सैनिकों का काफिला यहां पहुंचा यूक्रेन के सैनिकों ने उनपर हमला कर दिया. 

(रिपोर्ट- गौरव सांवत)

6:00 PM (2 वर्ष पहले)

रूस आक्रमण के लिए फिर से सैनिकों को तैयार कर रहा है: लुहान्स्क ओब्लास्ट के गवर्नर

Posted by :- om Pratap

लुहान्स्क ओब्लास्ट (Luhansk Oblast) के गवर्नर सेरही हैदई का दावा है कि रूस अगले 3-4 दिनों में आक्रमण के लिए सैनिकों को फिर से तैयार कर रहा है. हैदई के अनुसार, रूसी सेना ने पोपसना शहर पर बुधवार को हवाई हमला किया किया. उन्होंने कहा कि हवाई हमलों के बीच फंसे नागरिकों को निकालने में काफी दिक्कतें आ रही हैं. 

5:44 PM (2 वर्ष पहले)

रूसी सैनिकों ने Vugledar में की गोलीबारी, यूक्रेन के नागरिकों की मौत

Posted by :- om Pratap

रूसी सैनिकों ने Vugledar में मानवीय सहायता के वितरण केंद्र पर गोलीबारी की है. Donetsk के क्षेत्रीय मिलिट्री प्रशासन ने इस संबंध में दावा किया है. मिलिट्री प्रशासन के के प्रमुख पावलो किरिलेंको ने कहा है कि गोलीबारी में यूक्रेन के लोगों की मौत भी हुई है. फिलहाल, कितने लोगों की मौत हुई है, इस संबंध में जानकारी नहीं दी गई है.

3:30 PM (2 वर्ष पहले)

Czech Republic ने यूक्रेन को T-72 टैंक की खेप भेजी

Posted by :- om Pratap

यूक्रेन पर जारी रूस के हमले के बीच Czech Republic ने यूक्रेन को मदद भेजी है. Czech Republic की ओर से यूक्रेन को टी -72 टैंक और अन्य सहायता भेजी है. Czech Republic नाटो का पहला देश है जिसने यूक्रेन को भारी मात्रा में हथियारों की खेप भेजी है. 

Advertisement
2:50 PM (2 वर्ष पहले)

कीव से सेना के पीछे हटने पर आया रूस का बयान

Posted by :- akshay shrivastava

रूस की मीडिया के मुताबिक क्रेमलिन ने बयान जारी कर कहा है कि यूक्रेन की राजधानी कीव से रूसी सेना का पीछे हटना गुडविल जेस्चर है. रूस ने दावा किया है कि वह बातचीत के लिए माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. ताकि गंभीरता से इस मुद्दे पर चर्चा हो सके. 

2:57 AM (2 वर्ष पहले)

Lviv क्षेत्र में तेज बम धमाकों की आवाज

Posted by :- sudhanshu maheshwari

पश्चिमी यूक्रेन के Lviv क्षेत्र में तेज बम धमाकों की आवाज सुनाई दी है. स्थानीय लोगों ने बताया है कि उन्हें तेज धमाकों की आवाज आई है. Lviv में लगातार रुक-रुक कर हमले होते दिख रहे हैं.

1:55 AM (2 वर्ष पहले)

रूस को घेरने की अमेरिका की तैयारी

Posted by :- sudhanshu maheshwari

रूस पर अभी तक अमेरिका कई तरह के प्रतिबंध लगा चुका है. अब उन्हीं प्रतिबंधों को और ज्यादा सख्त करने की तैयारी है. बताया जा रहा है कि अमेरिका अब रूस में कोई भी नया निवेश नहीं करने वाला है.

Advertisement
Advertisement