scorecardresearch
 

आजतक EXCLUSIVE: कीव गवर्नर ओलेक्सी कुलेबा बोले- 'Kyiv का बच्चा-बच्चा लड़ने को तैयार, पुतिन की सेना को देंगे मुंहतोड़ जवाब'

कीव के गवर्नर ओलेक्सी कुलेबा ने आजतक से खास बातचीत में दावा किया कि कीव का बच्चा लड़ने के लिए तैयार है. हम पुतिन की सेना को मुंहतोड़ जवाब देंगे.

Advertisement
X
कीव गवर्नर से आजतक की खास बातचीत
कीव गवर्नर से आजतक की खास बातचीत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रूस को कीव की सीमा में घुसने नहीं देंगे- कुलेबा
  • कहा- यूक्रेन पर कब्जे की कोशिश कर रहा रूस

कीव पर युद्ध का संकट और गहराता जा रहा है. रूसी सेना ने कीव को चारों तरफ से घेर रखा है. रूसी सेना कीव के करीब पहुंचती जा रही है. कीव में सेना के साथ ही आम नागरिक भी रूसी सेना का मुकाबला करने के लिए तैयारी में जुटे हैं. कीव के गवर्नर ओलेक्सी कुलेबा ने आजतक से बातचीत करते हुए बढ़ते खतरे के साथ ही मुकाबले की तैयारियों को लेकर भी खुलकर अपनी बात रखी.

Advertisement

अलेक्सी कुलेबा ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि कीव का बच्चा-बच्चा रूस के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार है. उन्होंने दावा किया कि कीव में पुतिन की सेना को मुंहतोड़ जवाब देंगे. अलेक्सी कुलेबा ने ये भी दावा किया कि रूस को हम कीव की सीमा में घुसने नहीं देंगे. कीव के बाहर रूसी सेना के साथ जंग जारी है.

कीव के गवर्नर ने कहा कि रूस, यूक्रेन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है. शहर पर उत्तर दिशा से गोलाबारी हो रही है. उन्होंने कहा कि युद्ध के हालात में बड़ी तादाद में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग यहां से निकलकर सुरक्षित जगह की ओर गए हैं. करीब डेढ़ लाख नागरिक अपने देश की रक्षा के लिए सेना में शामिल भी हुए हैं.

ओलेक्सी कुलेबा ने नागरिकों के सामने आ रहीं समस्याओं को लेकर भी बात की. अलेक्सी कुलेबा ने कहा कि रूसी हमले से गैस और बिजली की सप्लाई बाधित हुई है. कीव के गवर्नर का ये बयान यह दिखाता है कि खतरा गहराता जा रहा है, लेकिन यूक्रेन का हौसला अब भी बरकरार है.

Advertisement

इससे पहले यूक्रेनी सेना के एक कमांडर ने भी आजतक से बात करते हुए कहा था कि हम रूसी फौज को कीव में घुसने नहीं देंगे. हम उन्हें अपने लोगों पर आक्रमण करने का अधिकार नहीं देंगे. हम हर वार का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. यूक्रेनी सेना के कमांडर ने ये भी कहा था कि यूक्रेन लोगों की इच्छाशक्ति के बल पर रूस के खिलाफ जंग लड़ रहा है.

बता दें कि रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव के काफी करीब तक पहुंच चुकी है. कीव से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर बसे इरपिन शहर में रूसी सेना और यूक्रेन के बीच आमने-सामने की जंग चल रही है. रूस की सेना इरपिन पर बम बरसा रही है. दोनों तरफ से भारी गोलीबारी भी जारी है.

 

Advertisement
Advertisement