scorecardresearch
 

Russia-Ukraine War: यूक्रेन से महज 100KM दूर होंगे बाइडेन, आग में घी तो नहीं डाल देगा अमेरिकी राष्ट्रपति का पोलैंड दौरा?

Russia-Ukraine War: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन आज पोलैंड के Rzeszow शहर जा रहे हैं. यह यूक्रेन की सीमा से महज 100 किलोमीटर दूर है. रूस संकट के बीच बाइडेन का यह दौरा काफी अहम है.

Advertisement
X
जो बाइडेन (फाइल फोटो)
जो बाइडेन (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रूस-यूक्रेन युद्ध का आज 30वां दिन
  • जो बाइडेन आज पोलैंड दौरे पर जा रहे

Russia Ukraine News: रूस को घेरने की प्लानिंग के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन आज शुक्रवार को पोलैंड पहुंच रहे हैं. पोलैंड यूक्रेन को पड़ोसी देश है. बाइडेन के इस दौरे पर इसलिए भी नजर है कि क्योंकि पोलैंड के जिस Rzeszow शहर में बाइडेन जा रहे हैं, वह यूक्रेनी सीमा से सिर्फ 100 किलोमीटर दूर है.

Advertisement

इससे पहले बाइडेन बेल्जियम के ब्रसेल्स में जी-7, नाटो और यूरोपीय संघ के नेताओं से मिले थे. यहां भी यूक्रेन संकट पर बात हुई थी. अब जानकारी के मुताबिक, बाइडेन दोपहर में पोलैंड पहुंचेंगे. उनको पोलैंड के राष्ट्रपति Andrzej Duda रिसीव करेंगे. यूक्रेन से करीब 20 लाख लोग भागकर पोलैंड आ गए हैं. उनको क्या मानवीय सहायता दी जा रही है, यह भी बाइडेन देखेंगे. इसके अलावा पोलैंड में तैनात अमेरिकी फोर्स से भी बाइडेन बात करेंगे.

जो बाइडेन (Joe Biden) के आने से पहले अमेरिका की ओर से संकेत दिया जा रहा है कि NATO भले ही अपनी सेना यूक्रेन न भेजे, लेकिन नाटो का कोई देश यूक्रेन में अपनी शांति सेना भेज सकता है.

दुनिया को तीसरे विश्व युद्ध में झोंक सकता है बाइडेन का दौरा!

नाटो से दोस्ती करने के फेर में जेलेंस्की अपने ही मुल्क की ईंट से ईंट बजा चुके हैं. फिर भी उनका नाटो प्रेम कम होने का नाम नहीं ले रहा. जेलेंस्की की इसी जिद से रूस के साथ समझौते की गुंजाइश और कम नजर आ रही है. अब सबसे नजरें जो बाइडेन के पोलैंड दौरे पर हैं. जिनकी रूस पर दबाव बढ़ाने की रणनीति दुनिया को तीसरे विश्व युद्ध में झोंक सकती है.

Advertisement

दरअसल, पुतिन को लेकर बाइडेन जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे है, उससे पुतिन भड़के हुए हैं. ऐसे में सवाल ये है कि जब रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत की कोशिशें हो रही हैं तब अमेरिकी राष्ट्रपति का ये दौरा कहीं आग में घी डालने वाला तो साबित नहीं होगा.

 

Advertisement
Advertisement