scorecardresearch
 

Russia-Ukraine War: मारियूपोल पर कब्जे के दावे के बीच मिली सामूहिक कब्र, 9000 लोगों को दफनाने का आरोप

Russia Ukraine War: मारियूपोल पर रूस ने कब्जे का दावा किया है. इस बीच सामूहिक कब्र का पता चला है. आरोप है कि 9000 यूक्रेनी लोगों को मारकर एक जगह दफना दिया गया.

Advertisement
X
मारियूपोल से 20 किलोमीटर दूर मिलीं सामूहिक कब्रें (फोटो- Maxar Technologies)
मारियूपोल से 20 किलोमीटर दूर मिलीं सामूहिक कब्रें (फोटो- Maxar Technologies)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रूस-यूक्रेन युद्ध का आज 58वां दिन है
  • रूस डोनबास इलाके को यूक्रेन से अलग करना चाहता है

रूस-यूक्रेन युद्ध (russia ukraine news) के बीच मारियूपोल शहर इस वक्त चर्चा में है. खारकीव, सुमी में तबाही मचाने के बाद अब मारियूपोल पुतिन की सेना के निशाने पर है. रूस का दावा है कि उसने मारियूपोल को यूक्रेन से 'आजाद' कर दिया है. इस बीच वहां की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जो अत्याचार की गवाही दे रही हैं.

Advertisement

मारियूपोल में एक विशाल सामूहिक कब्र की तस्वीर सामने आई हैं. मारियूपोल प्रशासन का दावा है कि वहां रूसी सेना ने करीब 9 हजार यूक्रेनी लोगों को मारकर दफना दिया है.

बता दें कि Maxar Technologies ने गुरुवार को कुछ सेटेलाइट इमेज जारी की थीं. ये तस्वीरें Manhush की हैं. जो कि डोनेट्स्क प्रांत का एक शहर है. यह जगह मारियूपोल से करीब 20 किलोमीटर दूर है. तीन अप्रैल की इस तस्वीर के मुताबिक, यहां करीब 200 कब्रें मिली हैं. यहां कब्रों के चार सेक्शन मिले हैं और प्रत्येक की लंबाई 85 मीटर के करीब है.

पुतिन ने जताई खुशी

रूस के रक्षा मंत्री के मुताबिक, Mariupol की 'आजादी' पर व्लादिमीर पुतिन ने खुशी जाहिर की है. रक्षा मंत्री ने कहा कि Azovstal स्टील प्लांट के अलावा बाकी पूरे शहर पर मॉस्को का कब्जा है. स्टील प्लांट में फिलहाल यूक्रेनी सैनिक मौजूद हैं. युद्ध में पुतिन की मदद कर रहे चेचन विद्रोही Ramzan Kadyrov के लोगों ने भी कहा है कि मारियूपोल को तबाह करने का स्पेशन ऑपरेशन पूरा हो चुका है.

Advertisement

इस बीच मारियूपोल से लोगों को निकाले जाने का काम जारी है. यहां से लोगों को Zaporizhzhia (यूक्रेन के शहर) भेजा जा रहा. हालांकि, लोगों को निकाले जाने का काम इतना आसान नहीं है.

 

Advertisement
Advertisement