
Russia Ukraine News: यूक्रेन पर रूस के हमले आज 41वें दिन भी जारी हैं. हवाई हमलों के साथ-साथ जिन शहरों में रूसी सैनिक घुस गए हैं वहां से लगातार बर्बरता के दर्दनाक किस्से सामने आ रहे हैं. बूचा (bucha massacre) में पहले सड़क पर पड़ी हुई यूक्रेनी लोगों की लाशों की तस्वीर सामने आई, अब वहां टॉर्चर चैंबर मिले हैं.
मारियूपोल, खारकीव के बाद रूसी सेना ने बूचा शहर में आतंक मचाया है. वहां सोमवार को कुछ टॉर्चर चैंबर भी मिले हैं. यूक्रेनी लोगों पर सितम करने के लिए ये टॉर्चर चैंबर बूचा के चिल्ड्रन हेल्थ रिसॉर्ट के बेसमेंट में बनाया हुआ था. इस बेसमेंट में पांच लोगों की लाश मिली है. उनके हाथ बंधे हुए थे और साफ पता लग रहा था कि उनके साथ रूसी सेना ने बर्बरता की थी.
बूचा के मेयर का दावा- 300 नागरिक मारे गए
यूक्रेन का दावा है कि रूस बूचा शहर में नरसंहार कर रहा है. बूचा के मेयर का दावा है कि जंग की शुरुआत से अबतक रूसी सेना यूक्रेन के 300 आम नागरिकों को मार चुकी है. आजतक की टीम भी जब बूचा पहुंची तो वहां लोगों ने बताया कि जान-माल का वहां काफी नुकसान हुआ है. लोग भी काफी डरे हुए हैं.
Bucha: Ukraine accuses Russia of massacre, city strewn with bodies
— IndiaToday (@IndiaToday) April 4, 2022
Full show: https://t.co/swHH1B52u6#6PMPrime #Ukraine #RussiaUkraineWar #Russia #Bucha | @gauravcsawant pic.twitter.com/oWl4xnayWH
बूचा में बिजली, पानी और गैस की फिलहाल कोई व्यवस्था नहीं है. कई लोग वहां से घर छोड़कर भाग चुके हैं. जो लोग बचे हैं उनके घर तबाह हो चुके हैं. वे खुले में खाना बनाने, रहने को मजबूर हैं. आजतक से वहां के लोगों ने कहा कि रूसी सेना जब यहां से गई तो हाल बिल्कुल किसी डरवानी फिल्म के सीन जैसे थे.
बूचा के यूक्रेनी अधिकारियों और चश्मदीदों के हवाले से जो जानकारी सामने आई है वो दिल दहलाने वाली है. जानकारी के मुताबिक रूसी फौज ने बूचा में जमकर अत्याचार किए. लोगों के हाथ-पांव बांधकर करीब से उन्हें गोलियां मारी गई. घर और बेसमेंट में छिपे लोगों को बाहर निकाला गया. उनके मोबाइल फोन की जांच की गई. मोबाइल से रूस विरोधी गतिविधि का खुलासा होने पर उन्हें गोलियां मार दी गई. आरोप यह भी है कि मारने से पहले कई महिलाओं के साथ रेप भी किया गया.
जारी है रूस के हवाई हमले
पेंटागन के प्रवक्ता John Kirby ने आज मंगलवार को कहा है कि रूसी सैनिक ना तो पीछे हट रहे हैं और ना घर लौट रहे हैं. वह बोले, 'ये लोग घर नहीं लौट रहे हैं. वह कीव से लौटाए गए हैं लेकिन घर नहीं भेजे गए हैं.' इस बीच Cherkasy, Chernivtsi, Dnipropetrovsk, Donetsk, Ivano-Frankivsk, Kharkiv, Khmelnytsky, Kirovohrad, Lviv, Mykolaiv, Odesa, Poltava, Rivne, Sumy, Ternopil, Vinnytsia, Volyn, Zakarpattya, Zaporizhzhia, Zhytomyr oblasts और Kyiv सभी जगह चेतावनी वाले सायरन बज रहे हैं क्योंकि रूस के हवाई हमले जारी हैं.