scorecardresearch
 

Russia-Ukraine युद्ध का एक हफ्ता: रूस शहरों पर बरसा रहा मिसाइलें-ड्रोन, हर तरफ तबाही, 10 लाख लोग यूक्रेन छोड़कर भागे

Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध का एक हफ्ता पूरा हो गया है. इस बीच मिसाइल-ड्रोन-एयर पावर का रूस के साथ-साथ यूक्रेन ने भी जमकर इस्तेमाल किया है. दोनों तरफ काफी नुकसान भी हुआ है.

Advertisement
X
रूसी मिसाइलों ने यूक्रेन में भारी नुकसान किया है
रूसी मिसाइलों ने यूक्रेन में भारी नुकसान किया है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूक्रेन का दावा- छह दिन में मार गिराए रूस के छह हजार जवान
  • रूस की तरफ से यूक्रेन पर मिसाइल अटैक जारी हैं

Russia Ukraine War: सड़कों पर खड़े कबाड़ हुए टैंक, मिसाइलों के हमले से टूट चुकी इमारतें और वीरान पड़े रास्ते, पिछले एक हफ्ते में यूक्रेन की तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है. जहां एक हफ्ते पहले सिर्फ तनाव भरा माहौल था, वहां अब धमाकों की आवाजों को काटती लोगों की चीखें सुनाई पड़ रही हैं.

Advertisement

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक हफ्ते पहले 24 फरवरी को यूक्रेन के खिलाफ सख्त मिलिट्री एक्शन शुरू करने का ऐलान किया था. जिसके बाद युद्ध शुरू हो गया. इसके बाद से लगातार रूस के जवान यूक्रेन की तरफ कूच कर रहे हैं, वहीं हवाई हमलों से यूक्रेन के बुलंद हौसले तोड़ने की पूरी कोशिश जारी है.

यह भी पढ़ें - Ukraine-Russia War: खारकीव में दोहराई जा रही है 80 साल पुरानी कहानी! हिटलर के बाद पुतिन कर रहे हैं शहर को तबाह

रूसी फौज के हमलों का यूक्रेन की सेना के साथ-साथ आम लोग भी जवाब दे रहे हैं. कई जगहों पर आम लोगों ने ही बिना डरे रूसी सेना का रास्ता रोका है.

यूक्रेन के सभी बड़े शहरों में हमले

यूक्रेन की राजधानी कीव और अहम शहर खारकीव पर रूस कब्जा जमाना चाहता है लेकिन उसको अभी तक कामयाबी नहीं मिली है. लेकिन Kherson समेत कुछ शहरों पर रूसी कब्जा हो चुका है. इसके अलावा Mykolaiv, Lviv, Zhytomyr, Ivano-Frankivsk, Chernihiv and Chernihiv Oblast, Volyn Oblast, Cherkasy Oblast, Kirovohrad Oblast, Poltava Oblast, Khmelnytskyi Oblast, Zaporizhzhia और Odesa पर रूसी हमले लगातार जारी है. इन सभी शहरों पर रूसी मिसाइल लगातार अटैक कर रही हैं. सभी जगहों पर खतरे के सायरन बज रहे हैं, जिसके बाद लोग सुरक्षित ठिकानों में छिप जाते हैं.

Advertisement
रूसी सेना को रोकने के लिए Chernihiv में पुल को उड़ाया गया

मिसाइल, ड्रोन हमलों के साथ-साथ रूस की तरफ से पैराट्रूपर्स को भी जंग में इस्तेमाल किया जा रहा है. खारकीव में बुधवार को पैराट्रूपर्स उतरे थे. उन्होंने हॉस्पिटल को निशाना बनाया था. कुछ रॉकेट खारकीव स्थित मिलिट्री अकादमी पर भी गिरे थे. वहीं रूसी सेना ने Zhytomyr में मौजूद प्रसूति गृह को तबाह कर दिया था.


यूक्रेन में रूसी सैनिक लोगों को धमका भी रहे हैं. यूक्रेन के Konotop शहर के मेयर ने बुधवार को यह दावा किया था कि रूसी सेना ने उनको अल्टीमेटम दिया है कि सरेंडर कर दें वर्ना शहर को पूरी तरह तबाह कर दिया जाएगा.

युद्ध में किसको कितना नुकसान

युद्ध में रूस और यूक्रेन की तरफ से अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने दावा किया है कि युद्ध में एक हफ्ते में उनकी सेना ने 9 हजार रूसी जवानों को मार गिराया है. दूसरी तरफ रूस की तरफ से जारी आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक, यूक्रेन के खिलाफ जारी सैन्य ऑपरेशन में अभी तक 498 सैनिकों ने अपनी जान गंवा दी है. इसके अलावा 1597 सैनिक घायल हैं.

यह भी पढ़ें - Russia Ukraine War: यूक्रेन के खिलाफ वायु सेना का इस्तेमाल क्यों नहीं कर रहा है रूस?

Advertisement

इस युद्ध में रूसी मिसाइलों का निशाना यूक्रेन के आम लोग भी बने हैं. संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि एक मार्च तक युद्ध में यूक्रेन के 752 आम नागरिक मारे गए हैं.

यूक्रेन के बॉर्डर पर जमा वाहन, देश छोड़ने वालों की संख्या बढ़ रही

सात दिनों में 10 लाख लोग यूक्रेन छोड़कर भागे

युद्ध का असर यूक्रेन के आम लोगों पर सीधे तौर पर पड़ रहा है. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, पिछले सात दिनों में यूक्रेन से 1 मिलियन यानी 10 लाख लोग पड़ोसी देशों में भाग गए हैं. कहा गया है कि यह नंबर यूक्रेन की कुल आबादी का 2 फीसदी है. वर्ल्ड बैंक के मुताबिक, 2020 के अंत तक यूक्रेन की जनसंख्या 44 मिलियन थी.

बता दें कि यूक्रेन में सेना और आम लोग रूसी सेना को कड़ी टक्कर देकर साहस का परिचय दे रहे हैं. बुधवार को ताजा तस्वीर भी सामने आई, जिसमें यूक्रेनी जवान ने पकड़े गए रूसी टैंक के साथ सेल्फी ली है. इससे पहले एक वीडियो भी आया था, जिसमें आम यूक्रेनी लोग रूसी टैंकों के काफिले के सामने खड़े हो गए थे.

 

Advertisement
Advertisement