scorecardresearch
 
Advertisement

Russia Ukraine War Updates: यूक्रेन में लड़ाकू विमान भेज सकते हैं NATO देश, ब्लिंकन बोले- अमेरिका करेगा मदद

aajtak.in | नई दिल्ली | 07 मार्च 2022, 1:31 AM IST

Russia Ukraine War LIVE Updates: रूस-यूक्रेन युद्ध 11वें दिन भी जारी है. लेकिन हालात सामान्य नहीं हुए हैं. रूस यूक्रेन पर भारी बमबारी कर रहा है. कई शहर तबाह कर चुका है. बता दें कि अब रूसी हमलों से यूक्रेन में गैस सप्लाई भी ठप हो गई है. रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़े हर बड़े अपडेट पढ़ें Aajtak.in पर...

रूसी हमलों में खारकीव की एक मार्केट पूरी तरह से तहस नहस हो गई रूसी हमलों में खारकीव की एक मार्केट पूरी तरह से तहस नहस हो गई

Russia Ukraine War LIVE Updates: यूक्रेन में तबाही का मंजर है. शहर खंडहर में तब्दील होते जा रहे हैं. गलियां वीरान पड़ी हैं. आलम ये है कि न रूस हमले रोक रहा है, न ही यूक्रेन हार मान रहा है. बीते दिन जहां रूस ने सीजफायर का ऐलान किया था, वहीं अगले ही दिन मारियूपोल पर हमला कर दिया. वहीं यूक्रेन के नागरिकों के साथ अमेरिकी भी इस जंग में कूदने के लिए तैयार हैं. उधर, कई कंपनियां रूस पर पाबंदी का दायरा बढ़ा रही हैं. रूस के युद्ध से जुड़े हर बड़े अपडेट पढ़ें Aajtak.in पर...

11:30 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन में लड़ाकू विमान भेज सकते हैं NATO देश

Posted by :- Bikesh Tiwari

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि नेटो के सदस्य यूक्रेन में अपने लड़ाकू विमान भेज सकते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि अमेरिका इसमें नेटो देशों की सहायता करेगा.

11:22 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन से इजरायल पहुंचे यहूदी शरणार्थी

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूक्रेन से 400 यहूदी शरणार्थी इजरायल पहुंचे. रूस के साथ जारी जंग के बीच रविवार को यूक्रेन से यहूदी शरणार्थियों को लेकर दो विमान इजरायल पहुंचे जिनमें कुल 400 लोग सवार थे.

11:10 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन की मांग- IMF और विश्व बैंक से बाहर किए जाएं रूस और बेलारूस

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूक्रेन के प्रधानमंत्री ने बिग-7 देशों से ये मांग की है कि रूस और बेलारूस को आईएमएफ और विश्व बैंक से बाहर कर दिया जाए.

11:08 PM (2 वर्ष पहले)

रूस से सीधी बातचीत के लिए जेलेंस्की तैयार

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूक्रेनी मीडिया के मुताबिक राष्ट्रपति जेलेंस्की रूस से सीधी बातचीत के लिए तैयार हैं. जेलेंस्की की ओर से ये बयान रूसी राष्ट्रपति पुतिन के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि रूस, यूक्रेन और अन्य विदेशी सहयोगियों के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं.

Advertisement
9:42 PM (2 वर्ष पहले)

कीव का बच्चा-बच्चा लड़ने को तैयार- गवर्नर

Posted by :- Bikesh Tiwari

कीव के गवर्नर ओलेक्सी कुलेबा ने कहा है कि यहां का बच्चा-बच्चा लड़ने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि हम पुतिन की सेना को मुंहतोड़ जवाब देंगे. रूसी सेना को कीव में घुसने नहीं देंगे.

8:26 PM (2 वर्ष पहले)

फ्रांस के राष्ट्रपति से पुतिन ने यूक्रेन को बताया जिम्मेदार

Posted by :- Bikesh Tiwari

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रविवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से बात की. पुतिन ने फ्रांस के राष्ट्रपति से बात करते हुए कहा कि जिपोरेजिया न्यूक्लियर प्लांट पर हमले के लिए यूक्रेन जिम्मेदार है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रूसी राष्ट्रपति पुतिन किसी तीसरे देश की मौजूदगी में यूक्रेन के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं.

8:09 PM (2 वर्ष पहले)

खारकीव में न्यूक्लियर रिसर्च सेंटर पर रूसी सेना ने दागे रॉकेट

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूक्रेन के खारकीव में न्यूक्लियर रिसर्च सेंटर पर हमले की खबर है. रूसी सेना ने खारकीव शहर में न्यूक्लियर रिसर्च सेंटर पर हमला किया है. यूक्रेनी मीडिया के मुताबिक न्यूक्लियर रिसर्च सेंटर पर रूसी सेना ने रॉकेट दागे हैं.

7:05 PM (2 वर्ष पहले)

रूसी हमले से लोगों को निकालने का काम बंद- यूक्रेन

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूक्रेन ने आरोप लगाया है कि रूस की ओर से लगातार गोलीबारी की जा रही है. इस वजह से लोगों को निकालने का काम रोकना पड़ा है.

6:18 PM (2 वर्ष पहले)

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने पुतिन से की बात

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूक्रेन में जारी जंग के बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की है. दोनों नेताओं के बीच 1 घंटे 45 मिनट तक बातचीत चली. हालांकि, दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच क्या बातचीत हुई, इस संबंध में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

Advertisement
6:17 PM (2 वर्ष पहले)

रूसी सेना के हमले में एयरपोर्ट तबाह

Posted by :- Bikesh Tiwari

रूसी सेना ने विनित्सिया में मिसाइल हमले किए हैं. रूसी सेना ने विनित्सिया में आठ मिसाइलें दागी हैं. रूसी सेना ने एयरपोर्ट पर मिसाइल हमला किया. रूसी सेना के हमले में एयरपोर्ट तबाह हो गया है.

6:08 PM (2 वर्ष पहले)

हम लड़ रहे वर्तमान की लड़ाई- जेलेंस्की

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने युद्ध को लेकर कहा है कि हम अपने वर्तमान की लड़ाई लड़ रहे हैं. हम जिंदगी और गुलामी की जंग लड़ रहे हैं. हमारी सरहद कहां होगी, ये इसकी लड़ाई है.

6:08 PM (2 वर्ष पहले)

रूस की सभी शर्तें मान ले यूक्रेन- पुतिन

Posted by :- Bikesh Tiwari

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने तुर्की के राष्ट्रपति के साथ बातचीत में कहा है कि यूक्रेन हमारी शर्तें मान ले, युद्ध खत्म हो जाएगा. रूसी मीडिया के मुताबिक तुर्की के राष्ट्रपति से व्लादिमीर पुतिन ने साफ कर दिया कि वे बगैर अपनी शर्तें माने यूक्रेन में अपने कदम पीछे खींचने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने ये भी कहा है कि नरसंहार रोकने के लिए यूक्रेन पर हमला किया है.

5:41 PM (2 वर्ष पहले)

जेलेंस्की ने एलन मस्क को दिया धन्यवाद

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने स्टारलिंक सिस्टम से इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एलन मस्क को धन्यवाद दिया है.

5:23 PM (2 वर्ष पहले)

लुहांस्क में बंटने लगा एलपीआर पासपोर्ट

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूक्रेन के लुहांस्क को रूस ने स्वतंत्र देश का दर्जा दे दिया है. अब लुहांस्क के विद्रोहियों ने एलपीआर यानी लुहांस्क पीपुल्स रिपब्लिक का पासपोर्ट बांटना भी शुरू कर दिया है.

Advertisement
4:31 PM (2 वर्ष पहले)

ऑपरेशन गंगा के तहत अब तक भारत लाए गए करीब 16 हजार भारतीय

Posted by :- Bikesh Tiwari

नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि ऑपरेशन गंगा के तहत 22 फरवरी से अब तक 15 हजार 900 से अधिक भारतीयों को स्वदेश वापस लाया गया है. मंत्रालय के मुताबिक आज 11 विमानों से 2135 भारतीय वतन लौटे हैं.

4:15 PM (2 वर्ष पहले)

रूस में मास्टरकार्ड और वीजा के ऑपरेशंस निलंबित

Posted by :- Bikesh Tiwari

मास्टरकार्ड और वीजा ने रूस में अपनी सेवाएं निलंबित कर दी हैं. इन दोनों कंपनियों के कार्ड जो रूसी बैंकों की ओर से जारी किए गए हैं, वे काम नहीं करेंगे.

4:13 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन-रूस युद्ध के प्रभाव का विश्लेषण कर रही भारतीय सेना

Posted by :- Bikesh Tiwari

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग पर भारतीय सेना की भी नजर है. भारतीय सेना के अधिकारी रूस के साथ सैन्य हार्डवेयर कार्यक्रमों पर पड़ रहे प्रभाव का विश्लेषण कर रहे हैं. 

4:07 PM (2 वर्ष पहले)

15 लाख से अधिक ने छोड़ा यूक्रेन

Posted by :- Bikesh Tiwari

संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी के मुताबिक अब तक 15 लाख से अधिक लोग यूक्रेन छोड़ चुके हैं. यूक्रेन छोड़ने वाले नागरिकों का ये आंकड़ा पिछले 10 दिन का है.

4:05 PM (2 वर्ष पहले)

पोलैंड ने यूक्रेन को दिया मिग-29 तो मदद कर सकता है वाशिंगटन

Posted by :- Bikesh Tiwari

Politico ने चार अज्ञात अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से कहा है कि यदि पोलैंड की सरकार यूक्रेन को मिग-29 देने का निर्णय लेती है तो वाशिंगटन वहां की वायु सेना में आने वाले गैप को भरने के लिए तैयार है.

Advertisement
3:59 PM (2 वर्ष पहले)

रूसी राष्ट्रपति से बात कर रहे तुर्की के राष्ट्रपति

Posted by :- Bikesh Tiwari

तुर्की के राष्ट्रपति ने यूक्रेन संकट को लेकर रूसी राष्ट्रपति पुतिन को फोन किया है. दोनों नेताओं के बीच यूक्रेन के हालात को लेकर चर्चा हो रही है.

3:56 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेनी मीडिया का दावा- रूसी सेना की गोलीबारी में 2 बच्चों समेत 3 की मौत

Posted by :- Bikesh Tiwari

रूस की ओर से की गई गोलीबारी में यूक्रेन के इरपिन में तीन आम नागरिकों की मौत की खबर है. यूक्रेनी मीडिया के मुताबिक मारे गए लोगों में दो बच्चे शामिल हैं.

2:54 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन का दावा- 269 रूसी टैंक ध्वस्त किए

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने दावा किया कि उनकी सेना ने 5 मार्च तक रूसी सेना के 79 फाइटर जेट और हेलीकॉप्टर मार गिराए हैं. साथ ही 269 रूसी टैंक, 945 बख्तरबंद लड़ाकू वाहन और 45 मल्टी रॉकेट लॉन्च सिस्टम को भी तबाह कर दिया है. 

2:41 PM (2 वर्ष पहले)

आज फिर से मारियूपोल में किया गया सीजफायर

Posted by :- Hemant Pathak

रविवार को दोपहर 12 बजे से मारियुपोल में सीजफायर की शुरुआत की गई थी. इस दौरान वहां फंसे लोगों को निकाला गया. बता दें कि जंग के बीच आज दूसरी बार सीजफायर किया गया है. इस दौरान एक ह्यूमन कॉरिडोर तैयार किया गया है. वहीं डोनेट्स्क ओब्लास्ट के गवर्नर पावलो किरिलेंको ने कहा कि एक अस्थायी युद्धविराम सुबह 10 बजे से रात 9 बजे (यूक्रेन के स्थानीय समय के अनुसार) तक रहेगा. 
 

2:16 PM (2 वर्ष पहले)

रूस का दावा-यूक्रेन के सुरक्षा बलों ने डोनबास में की गोलीबारी

Posted by :- Hemant Pathak

रूस के सुरक्षा मंत्रालय की ओर से दावा किया गया है कि Su-34 फाइटर ने यूक्रेनी सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया है. साथ ही कहा कि यूक्रेन के सुरक्षा बलों ने डोनबास पर गोलाबारी की. इसके पीछे की वजह ये है कि मारियुपोल में रूस ह्यूमन कॉरिडोर फिर से खोलने के लिए तैयार है. 
 

Advertisement
1:56 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन का दावा-रूस के 11 हजार सैनिक मार गिराए

Posted by :- Hemant Pathak

रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. 11 दिन से जारी इस युद्ध में भारी तबाही हो चुकी है. वहीं यूक्रेन की ओर से एक नया दावा किया गया है. यूक्रेन ने कहा है कि उसने रूस के 11 हजार सैनिकों को मार गिराया है. वहीं रूस के अपने दावे हैं. रूस कह रहा है कि उसने यूक्रेन के एयर डिफेंस सिस्टम एस-300 को उड़ा दिया है.

1:21 PM (2 वर्ष पहले)

रूसी हमले में तबाह हो गई खारकीव की मार्केट 

Posted by :- Hemant Pathak

रूसी हमलों से यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में तबाही का मंजर है. यहां Novosaltivsky मार्केट रूस के हवाई हमलों में तबाह हो गई. ये तस्वीर इस बात की गवाह है कि जब हमला हुआ होगा तो वह कितना भयावह होगा. क्योंकि अब यहां मलबे के सिवा कुछ भी नहीं.

 


 

1:07 PM (2 वर्ष पहले)

रूसी सेना ने यूक्रेन का एयर डिफेंस सिस्टम उड़ाया

Posted by :- Hemant Pathak

रूस के रक्षा मंत्रालय की ओर से दावा किया है कि रूसी सेना ने यूक्रेन के S-300 एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया है. साथ ही कहा कि रूस ने विशेष अभियान के दौरान 2,203 सैन्य ठिकानों को उड़ा दिया.

12:25 PM (2 वर्ष पहले)

रूसी तेल ले जा रहे जर्मन टैंक को ब्रिटेन ने बंदरगाह पर उतरने से रोका 

Posted by :- Hemant Pathak

रूस पर पाबंदियों का दायरा बढ़ता जा रहा है. बता दें कि ब्रिटेन में बंदरगाह के कर्मचारियों ने रूसी तेल ले जा रहे एक जर्मन टैंकर को उतारने से इनकार कर दिया है. इससे साफ जाहिर है कि ब्रिटेन में रूस को लेकर विरोध कितना कड़ा हो गया है.
 

12:23 PM (2 वर्ष पहले)

रूसी गोलीबारी में डोनेत्स्क के 15 लोग घायल

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन की ईस्टर्न पार्ट स्थित डोनेत्स्क में भी रूसी हमले जारी हैं. बता दें कि डोनेत्स्क पीपुल्स रिपब्लिक में पिछले 24 घंटों में यूक्रेन की गोलाबारी जारी है. इसमें स्थानीय 15 नागरिक घायल हो गए हैं.
 

Advertisement
11:55 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन में 6 विस्फोटों की वजह से 16 गैस सप्लाई स्टेशन ठप

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन में रूसी हमलों से गैस का संकट पैदा हो गया है. बता दें कि इन दिनों वहां काफी सर्दी है. रूस की ओर से किए गए 6 विस्फोटों की वजह से यूक्रेन के गैस ट्रांसमिशन सिस्टम के 16 गैस सप्लाई स्टेशनों को बंद किया गया है. रूस के बड़े आक्रमण के बाद ऑपरेटर ने ये फैसला लिया है. बता दें कि गैस ऑपरेटर कुछ क्षेत्रों में गैस की आपूर्ति बहाल करने में असमर्थ है.
 

11:37 AM (2 वर्ष पहले)

बेलारूस ने यूक्रेन में पैराट्रूपर्स होने के दावे का खंडन किया

Posted by :- Hemant Pathak

बेलारूसी रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेन में पैराट्रूपर्स की रिपोर्टों का खंडन किया है. बेलारूस की ओर से कहा गया है कि उनके देश के सभी सशस्त्र बलों की तरह पैराट्रूपर्स देश में ही हैं.

10:59 AM (2 वर्ष पहले)

रूस से मुकाबले के लिए ब्रिटेन के PM जॉनसन ने बनाया प्लान

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन की संसद ने दावा किया है कि ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन ने रूस का मुकाबला करने के लिए 6-प्वाइंट का प्लान बनाया है. जानकारी के मुताबिक जॉनसन कनाडा, नीदरलैंड, चेक गणराज्य, हंगरी, पोलैंड और स्लोवाकिया के नेताओं के साथ इस प्लानिंग पर बातचीत करेंगे. 
 

9:56 AM (2 वर्ष पहले)

खारकीव में रूस ने फिर एयर स्ट्राइक की

Posted by :- Hemant Pathak

इस वक्त यूक्रेन से एक बड़ी खबर आ रही है. बता दें कि रूसी सेना ने एक बार फिर से खारकीव को निशाना बनाया है. लिहाजा वहां रूसी सेना ने एयर स्ट्राइक की है. बता दें कि इसकी वजह से वहां कई इमारतों में आग लग गई है.

9:49 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन से लौटे इंडियन स्टूडेंट सीएम योगी से मिलने पहुंचे

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन से लौटे वापस आए उत्तर प्रदेश के करीब 50 छात्र सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे. इस दौरान बच्चों के साथ उनके परिजन भी मौजूद रहे. बता दें कि ये छात्र बलिया, गोरखपुर, शाहजहांपुर, कानपुर लखनऊ समेत कई जगहों के रहने वाले हैं.

Advertisement
9:35 AM (2 वर्ष पहले)

Adobe और Puma ने भी रूस से व्यापार बंद किया

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन पर हमला करने के बाद अब रूस पर पाबंदियों का दौर काफी बढ़ता जा रहा है. आलम ये है कि अजरबैजान के बाद अब  Adobe ने रूस में अपनी सेवाओं की बिक्री बंद कर दी है. वहीं Puma कंपनी ने भी रूस को शिपमेंट बंद करने और अपने स्टोर्स को सस्पेंड करने की घोषणा कर दी है. 
 

9:22 AM (2 वर्ष पहले)

3 हजार अमेरिकी नागरिक यू्क्रेन के लिए उठाएंगे हथियार

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन-रूस जंग अब गहराती जा रही है. जहां यूक्रेनी नागरिक हथियार उठा रहे हैं. वहीं अब अमेरिका के लोग भी इस जंग में आगे आ रहे हैं. बता दें कि अमेरिकी मीडिया वॉयस ऑफ अमेरिका की ओर से कहा गया है कि 3,000 अमेरिकी वॉलंटियर्स ने एक इंटरनेशनल बटालियन में शामिल होने की बात कही है. दरअसल, वाशिंगटन में यूक्रेनी दूतावास के एक प्रतिनिधि ने बताया कि इन वॉलंटियर्स ने यूक्रेन की ओर से मांगी गई मदद के जवाब के तौर पर कहा है कि वह अब यूक्रेन की जंग में साथ देंगे. 
 

8:45 AM (2 वर्ष पहले)

Zaporizhzhia न्यूक्लियर प्लांट में सामान्य है रेडिएशन का स्तर

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन के परमाणु नियामक Energoatom के महानिदेशक राफेल मारियानो ग्रॉसी ने इंटरनेशनल न्यूक्लियर एनर्जी एजेंसी से कहा कि Zaporizhzhia न्यूक्लियर एनर्जी प्लांट पर रूसी सेना के कब्जे के बाद भी हालात सामान्य हैं. अभी रेडिएशन का लेवल भी स्थिर है.
 

8:33 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन पर रूसी सेना की कार्रवाई की अमेरिका ने की निंदा

Posted by :- Hemant Pathak

अमेरिका जंग की शुरुआत से ही रूस का विरोध कर रहा है. अब यूक्रेन की मीडिया ने दावा किया है कि अमेरिका ने रूसी सेना की यूक्रेन में कार्रवाईयों, मीडिया पर प्रतिबंध लगाने और टीवी प्रसारण अवरुद्ध करने पर रूस की कड़ी निंदा की है. 
 

8:17 AM (2 वर्ष पहले)

बुखारेस्ट, रोमानिया से 210 इंडियंस को लेकर भारत पहुंचा वायुसेना का विमान

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए ऑपरेशन गंगा अभियान जारी है. इसके तहत अब 210 भारतीयों को लेकर भारतीय वायुसेना का विमान हिंडन एयरबेस पर पहुंचा. बता दें कि इंडियंस को बुखारेस्ट, रोमानिया से दिल्ली लाया गया है. 
 

Advertisement
8:09 AM (2 वर्ष पहले)

कीव से 100 किमी दक्षिण में कूच कर रही रूसी सेना

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन के सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ ने बताया कि रूसी सैनिक अब कीव से लगभग 100 किलोमीटर दक्षिण में कनिव हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्लांट की ओर कूच कर रहे हैं. 

8:07 AM (2 वर्ष पहले)

अज़रबैजान एयरलाइन ने रूस के लिए बंद की उड़ानें

Posted by :- Hemant Pathak

रूस पर पाबंदियों का दायरा काफी बढ़ता जा रहा है. अमेरिका, ब्रिटेन और यूएन के बाद अब अज़रबैजान भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है. बता दें कि अज़रबैजान एयरलाइंस ने रूस के लिए सभी उड़ानें सस्पेंड कर दी हैं. वहीं अज़रबैजानी एयरलाइन बूटा एयरवेज भी रूसी शहरों के लिए उड़ान नहीं भरेंगी.
 

7:39 AM (2 वर्ष पहले)

जेलेंस्की ने फोन पर की अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन से बात

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ फोन पर बात की है. हालांकि बातचीत के बारे में अभी अधिक ब्योरा सामने नहीं आया है. बता दें कि बाइडेन जंग की शुरुआत से ही यूक्रेन के पक्ष में हैं. इसके बाद भी उन्होंने यूक्रेन की मदद के लिए बड़े फैसले लिए हैं. साथ ही रूस पर कई प्रतिबंध भी लगाए हैं.
 

7:36 AM (2 वर्ष पहले)

सैनिक के परिवार को मुआवजा राशि देंगे पुतिन

Posted by :- Hemant Pathak

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जंग लड़ रहे सैन्य कर्मियों और उनके परिवारों को भुगतान के लिए एक डिक्री पर साइन किए. इसके तहत यूक्रेन में मरने वाले सैनिक के परिवार के सदस्यों को 5 मिलियन रूबल मिलेंगे.

7:34 AM (2 वर्ष पहले)

सीजफायर के बाद रूस ने फिर बोला मारियूपोल पर हमला

Posted by :- Hemant Pathak

रूस ने शनिवार को सीजफायर का ऐलान किया था. इसके तहत कहा गया था कि यूक्रेन के ईस्टर्न पार्ट स्थित डोनेत्स्क के 2 शहरों में सीजफायर किया था. बता दें कि डोनेत्स्क को जंग शुरू होने के पहले ही रूस ने एक स्वतंत्र राष्ट्र घोषित कर दिया था. सीजफायर के बाद भी रूस ने रविवार को मारियूपोल में हमला कर दिया. मारियूपोल वही शहर है जिसमें बीते दिन युद्ध विराम था. इस दौरान रूस की ओर से कहा गया था कि वह इस दौरान हमला नहीं करेगा. लिहाजा फंसे हुए लोगों को सेफ पैसेज दिया जाएगा.
 

Advertisement
7:28 AM (2 वर्ष पहले)

रूस और यूक्रेन कल तीसरे दौर की वार्ता के लिए फिर से बातचीत की टेबल पर आएंगे

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन रूस जंग के बीच दोनों देशों में वार्ता का दौर भी जारी है. लिहाजा दोनों देशों के बीच अभी तक 2 दौर की बातचीत हो चुकी है. लेकिन अब तीसरे चरण की बातचीत के लिए रूस और यूक्रेन एक बार फिर से कल चर्चा की मेज पर आएंगे. हालांकि इससे पहले हुई दोनों बातचीत में कोई भी नतीजा नहीं निकला था. ऐसे में अब एक बार फिर से दोनों देश युद्ध के बीच बात करेंगे.

5:46 AM (2 वर्ष पहले)

रूस में अब Visa और Mastercard का इस्तेमाल नहीं हो सकेगा

Posted by :- neeraj choudhary

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रूस को अलग-थलग करने की कोशिश के बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की की अपील पर वीजा (Visa), मास्टरकार्ड (Mastercard) ने रूस में सभी लेनदेन बंद करने का फैसला लिया है. 

5:22 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन के मारियोपोल में रूसी सेना ने तेज की गोलाबारी, शहर के मेयर का दावा

Posted by :- neeraj choudhary

यूक्रेनी शहर मारियोपोल के मेयर वादिम बॉयचेंको ने शनिवार रात दावा किया कि रूसी सेना ने उनके शहर में गोलाबारी तेज कर दी है, जिसमें हवाई जहाज का इस्तेमाल भी शामिल है. पोर्ट सिटी रूसी सेना की घेराबंदी से बहुत ही बुरी स्थिति में है. रिहायशी ब्लॉकों पर लगातार गोलाबारी जारी है और हवाई जहाज रिहायशी इलाकों पर बम गिरा रहे हैं. 

4:12 AM (2 वर्ष पहले)

Puma और IBM ने रूस में अपना कामकाज किया बंद

Posted by :- neeraj choudhary

युद्ध के खिलाफ लामबंद होते हुए प्यूमा (Puma) कंपनी ने भी रूस में अपने उत्पादों की आपूर्ति और अपने स्टोर्स बंद करने का ऐलान किया है. इसके अलावा Payoneer, Paypal और Adobe ने रूस में अपना कामकाज बंद कर दिया है. साथ ही आईबीएम (IBM) ने भी रूसी बाजार से अपना कारोबार पूरी तरह समेटने की घोषणा की है. 

3:01 AM (2 वर्ष पहले)

यूूक्रेन का बड़ा दावा, रूसी सेना के 10,000 जवान मारे गए

Posted by :- neeraj choudhary

यूक्रेन की सरकार का दावा है कि रूस ने 10 दिनों के संघर्ष में अपने 10,000 सेना के जवानों को खो दिया है. इसके अलावा रूसी सेना के 79 फाइटर जेट और हेलीकॉप्टर समेत 269 टैंक, 945 बख्तरबंद लड़ाकू वाहन और 45 मल्टी रॉकेट लॉन्च सिस्टम को भी यूक्रेन ने तबाह कर दिया है. यूक्रेन का कहना है कि रूस यह लड़ाई हार चुका है. 

Advertisement
1:59 AM (2 वर्ष पहले)

Russia-Ukraine War: मानवीय मदद को बढ़ाने के लिए संयुक्त राष्ट्र प्रतिबद्ध

Posted by :- neeraj choudhary

संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि यूक्रेन में रहने वाले 1.2 करोड़ लोगों और पड़ोसी देशों में भाग गए 40 लाख लोगों को आने वाले महीनों में मानवीय सहायता की जरूरत होगी. लोगों की मदद को लेकर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा है कि यूएन अपने मानवीय कार्यों को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. 

1:24 AM (2 वर्ष पहले)

रूस तीसरे परमाणु संयंत्र की ओर बढ़ रहा है, यूक्रेन के जेलेंस्की ने अमेरिका को बताया

Posted by :- neeraj choudhary

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने अमेरिकी सीनेटरों के साथ एक वीडियो कॉल के दौरान कहा, रूसी सैनिकों ने अब दो यूक्रेनी परमाणु ऊर्जा संयंत्रों को अपने कब्जे में ले लिया है और तीसरे की ओर बढ़ रहे हैं. जेलेंस्की ने कहा कि तीसरा युज़्नौक्रेनस्क परमाणु ऊर्जा संयंत्र खतरे में है, जो कि Mykolaiv के उत्तर में 120 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. बता दें कि रूस, यूक्रेन के माइकोलाइव शहर को शनिवार को घेरने की कोशिश कर रहा था. उधर, यूरोप का सबसे बड़ा जपोरिजिया परमाणु संयंत्र रूस के नियंत्रण में आ चुका है. दूसरा चेर्नाेबिल है, जो फिलहाल निष्क्रिय है लेकिन रूस इस न्यूक्लियर साइट पर भी कब्जा जमा चुका है. बता दें कि चेर्नाेबिल प्लांट राजधानी कीव से कुछ ही दूर पर स्थित है. साल 1986 में हादसा होने पर इसे बंद कर दिया गया था. जबकि इसी 3 मार्च को रूसी गोलाबारी से जपोरिजिया प्लांट में आग लग गई थी जिसे रेडिएशन निकलने से पहले बुझा दिया गया था. 

1:16 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन के विदेश मंत्री ने यूक्रेन-पोलैंड बॉर्डर पर अमेरिकी समकक्ष ब्लिंकन से मुलाकात की

Posted by :- neeraj choudhary

यूक्रेन अभी भी रूसी हमलों से घिरा हुआ है. इसी बीच संकटग्रस्त यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने यूक्रेन-पोलैंड सीमा पर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की.

1:14 AM (2 वर्ष पहले)

अमेरिका ने रूस में रहने अपने नागरिकों से फौरन निकलने को कहा

Posted by :- neeraj choudhary

रूस और यूक्रेन जंग के बीच अमेरिकी विदेश विभाग ने पहले की ट्रेवल एडवाइजरी को अपडेट किया है और अब सलाह दी है कि अमेरिकी नागरिक जल्द से जल्द रूस छोड़ दें. एडवाइजरी में अमेरिका ने अपने नागिरकों से कहा है, अगर आप रूस से निकलना चाहते हैं, तो आपको जल्द से जल्द अपनी व्यवस्था करनी चाहिए. यदि आप रूस में रहने की योजना बना रहे हैं, तो समझें कि अमेरिकी दूतावास की मदद करने की क्षमताएं सीमित हैं. 

1:09 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन में अब तक 350 से अधिक नागरिकों के मारे जाने की पुष्टि

Posted by :- neeraj choudhary

यूक्रेन में रूसी आक्रमण शुरू होने के बाद से 351 नागरिक मारे गए हैं. जिनेवा स्थित संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने इसकी पुष्टि की है. इसी के साथ 24 फरवरी से शुक्रवार मध्यरात्रि के बीच युद्ध में 707 नागरिक घायल हुए हैं.

Advertisement
1:06 AM (2 वर्ष पहले)

7 मार्च को रूस और यूक्रेन के बीच तीसरे दौर की बातचीत

Posted by :- neeraj choudhary

जंग के बीच रूस और यूक्रेन सोमवार, 7 मार्च को तीसरे दौर की वार्ता करने के लिए तैयार है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने इस खबर पर मुहर लगाई है. इससे पहले हुई बातचीत का कोई खास नतीजा नहीं निकल पाया था, जिसके चलते युद्ध आज अपने 11वें दिन में पहुंच गया है.   

1:04 AM (2 वर्ष पहले)

जेलेंस्की ने अमेरिका से लगाई और अधिक विमान भेजने की गुहार

Posted by :- neeraj choudhary

शनिवार को एक वीडियो कॉल में यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने अमेरिकी सीनेटरों से रूसी हमले का मुकाबला करने के लिए और अधिक विमान भेजने की गुहार लगाई है. इस वीडियो कॉल में सीनेटर समेत 300 से अधिक लोग शामिल थे. 

Advertisement
Advertisement