Russia Ukraine War LIVE Updates: यूक्रेन में तबाही का मंजर है. शहर खंडहर में तब्दील होते जा रहे हैं. गलियां वीरान पड़ी हैं. आलम ये है कि न रूस हमले रोक रहा है, न ही यूक्रेन हार मान रहा है. बीते दिन जहां रूस ने सीजफायर का ऐलान किया था, वहीं अगले ही दिन मारियूपोल पर हमला कर दिया. वहीं यूक्रेन के नागरिकों के साथ अमेरिकी भी इस जंग में कूदने के लिए तैयार हैं. उधर, कई कंपनियां रूस पर पाबंदी का दायरा बढ़ा रही हैं. रूस के युद्ध से जुड़े हर बड़े अपडेट पढ़ें Aajtak.in पर...
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि नेटो के सदस्य यूक्रेन में अपने लड़ाकू विमान भेज सकते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि अमेरिका इसमें नेटो देशों की सहायता करेगा.
यूक्रेन से 400 यहूदी शरणार्थी इजरायल पहुंचे. रूस के साथ जारी जंग के बीच रविवार को यूक्रेन से यहूदी शरणार्थियों को लेकर दो विमान इजरायल पहुंचे जिनमें कुल 400 लोग सवार थे.
यूक्रेन के प्रधानमंत्री ने बिग-7 देशों से ये मांग की है कि रूस और बेलारूस को आईएमएफ और विश्व बैंक से बाहर कर दिया जाए.
यूक्रेनी मीडिया के मुताबिक राष्ट्रपति जेलेंस्की रूस से सीधी बातचीत के लिए तैयार हैं. जेलेंस्की की ओर से ये बयान रूसी राष्ट्रपति पुतिन के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि रूस, यूक्रेन और अन्य विदेशी सहयोगियों के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं.
कीव के गवर्नर ओलेक्सी कुलेबा ने कहा है कि यहां का बच्चा-बच्चा लड़ने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि हम पुतिन की सेना को मुंहतोड़ जवाब देंगे. रूसी सेना को कीव में घुसने नहीं देंगे.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रविवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से बात की. पुतिन ने फ्रांस के राष्ट्रपति से बात करते हुए कहा कि जिपोरेजिया न्यूक्लियर प्लांट पर हमले के लिए यूक्रेन जिम्मेदार है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रूसी राष्ट्रपति पुतिन किसी तीसरे देश की मौजूदगी में यूक्रेन के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं.
यूक्रेन के खारकीव में न्यूक्लियर रिसर्च सेंटर पर हमले की खबर है. रूसी सेना ने खारकीव शहर में न्यूक्लियर रिसर्च सेंटर पर हमला किया है. यूक्रेनी मीडिया के मुताबिक न्यूक्लियर रिसर्च सेंटर पर रूसी सेना ने रॉकेट दागे हैं.
यूक्रेन ने आरोप लगाया है कि रूस की ओर से लगातार गोलीबारी की जा रही है. इस वजह से लोगों को निकालने का काम रोकना पड़ा है.
यूक्रेन में जारी जंग के बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की है. दोनों नेताओं के बीच 1 घंटे 45 मिनट तक बातचीत चली. हालांकि, दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच क्या बातचीत हुई, इस संबंध में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
रूसी सेना ने विनित्सिया में मिसाइल हमले किए हैं. रूसी सेना ने विनित्सिया में आठ मिसाइलें दागी हैं. रूसी सेना ने एयरपोर्ट पर मिसाइल हमला किया. रूसी सेना के हमले में एयरपोर्ट तबाह हो गया है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने युद्ध को लेकर कहा है कि हम अपने वर्तमान की लड़ाई लड़ रहे हैं. हम जिंदगी और गुलामी की जंग लड़ रहे हैं. हमारी सरहद कहां होगी, ये इसकी लड़ाई है.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने तुर्की के राष्ट्रपति के साथ बातचीत में कहा है कि यूक्रेन हमारी शर्तें मान ले, युद्ध खत्म हो जाएगा. रूसी मीडिया के मुताबिक तुर्की के राष्ट्रपति से व्लादिमीर पुतिन ने साफ कर दिया कि वे बगैर अपनी शर्तें माने यूक्रेन में अपने कदम पीछे खींचने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने ये भी कहा है कि नरसंहार रोकने के लिए यूक्रेन पर हमला किया है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने स्टारलिंक सिस्टम से इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एलन मस्क को धन्यवाद दिया है.
यूक्रेन के लुहांस्क को रूस ने स्वतंत्र देश का दर्जा दे दिया है. अब लुहांस्क के विद्रोहियों ने एलपीआर यानी लुहांस्क पीपुल्स रिपब्लिक का पासपोर्ट बांटना भी शुरू कर दिया है.
नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि ऑपरेशन गंगा के तहत 22 फरवरी से अब तक 15 हजार 900 से अधिक भारतीयों को स्वदेश वापस लाया गया है. मंत्रालय के मुताबिक आज 11 विमानों से 2135 भारतीय वतन लौटे हैं.
मास्टरकार्ड और वीजा ने रूस में अपनी सेवाएं निलंबित कर दी हैं. इन दोनों कंपनियों के कार्ड जो रूसी बैंकों की ओर से जारी किए गए हैं, वे काम नहीं करेंगे.
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग पर भारतीय सेना की भी नजर है. भारतीय सेना के अधिकारी रूस के साथ सैन्य हार्डवेयर कार्यक्रमों पर पड़ रहे प्रभाव का विश्लेषण कर रहे हैं.
संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी के मुताबिक अब तक 15 लाख से अधिक लोग यूक्रेन छोड़ चुके हैं. यूक्रेन छोड़ने वाले नागरिकों का ये आंकड़ा पिछले 10 दिन का है.
Politico ने चार अज्ञात अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से कहा है कि यदि पोलैंड की सरकार यूक्रेन को मिग-29 देने का निर्णय लेती है तो वाशिंगटन वहां की वायु सेना में आने वाले गैप को भरने के लिए तैयार है.
तुर्की के राष्ट्रपति ने यूक्रेन संकट को लेकर रूसी राष्ट्रपति पुतिन को फोन किया है. दोनों नेताओं के बीच यूक्रेन के हालात को लेकर चर्चा हो रही है.
रूस की ओर से की गई गोलीबारी में यूक्रेन के इरपिन में तीन आम नागरिकों की मौत की खबर है. यूक्रेनी मीडिया के मुताबिक मारे गए लोगों में दो बच्चे शामिल हैं.
यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने दावा किया कि उनकी सेना ने 5 मार्च तक रूसी सेना के 79 फाइटर जेट और हेलीकॉप्टर मार गिराए हैं. साथ ही 269 रूसी टैंक, 945 बख्तरबंद लड़ाकू वाहन और 45 मल्टी रॉकेट लॉन्च सिस्टम को भी तबाह कर दिया है.
रविवार को दोपहर 12 बजे से मारियुपोल में सीजफायर की शुरुआत की गई थी. इस दौरान वहां फंसे लोगों को निकाला गया. बता दें कि जंग के बीच आज दूसरी बार सीजफायर किया गया है. इस दौरान एक ह्यूमन कॉरिडोर तैयार किया गया है. वहीं डोनेट्स्क ओब्लास्ट के गवर्नर पावलो किरिलेंको ने कहा कि एक अस्थायी युद्धविराम सुबह 10 बजे से रात 9 बजे (यूक्रेन के स्थानीय समय के अनुसार) तक रहेगा.
रूस के सुरक्षा मंत्रालय की ओर से दावा किया गया है कि Su-34 फाइटर ने यूक्रेनी सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया है. साथ ही कहा कि यूक्रेन के सुरक्षा बलों ने डोनबास पर गोलाबारी की. इसके पीछे की वजह ये है कि मारियुपोल में रूस ह्यूमन कॉरिडोर फिर से खोलने के लिए तैयार है.
रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. 11 दिन से जारी इस युद्ध में भारी तबाही हो चुकी है. वहीं यूक्रेन की ओर से एक नया दावा किया गया है. यूक्रेन ने कहा है कि उसने रूस के 11 हजार सैनिकों को मार गिराया है. वहीं रूस के अपने दावे हैं. रूस कह रहा है कि उसने यूक्रेन के एयर डिफेंस सिस्टम एस-300 को उड़ा दिया है.
रूसी हमलों से यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में तबाही का मंजर है. यहां Novosaltivsky मार्केट रूस के हवाई हमलों में तबाह हो गई. ये तस्वीर इस बात की गवाह है कि जब हमला हुआ होगा तो वह कितना भयावह होगा. क्योंकि अब यहां मलबे के सिवा कुछ भी नहीं.
रूस के रक्षा मंत्रालय की ओर से दावा किया है कि रूसी सेना ने यूक्रेन के S-300 एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया है. साथ ही कहा कि रूस ने विशेष अभियान के दौरान 2,203 सैन्य ठिकानों को उड़ा दिया.
रूस पर पाबंदियों का दायरा बढ़ता जा रहा है. बता दें कि ब्रिटेन में बंदरगाह के कर्मचारियों ने रूसी तेल ले जा रहे एक जर्मन टैंकर को उतारने से इनकार कर दिया है. इससे साफ जाहिर है कि ब्रिटेन में रूस को लेकर विरोध कितना कड़ा हो गया है.
यूक्रेन की ईस्टर्न पार्ट स्थित डोनेत्स्क में भी रूसी हमले जारी हैं. बता दें कि डोनेत्स्क पीपुल्स रिपब्लिक में पिछले 24 घंटों में यूक्रेन की गोलाबारी जारी है. इसमें स्थानीय 15 नागरिक घायल हो गए हैं.
यूक्रेन में रूसी हमलों से गैस का संकट पैदा हो गया है. बता दें कि इन दिनों वहां काफी सर्दी है. रूस की ओर से किए गए 6 विस्फोटों की वजह से यूक्रेन के गैस ट्रांसमिशन सिस्टम के 16 गैस सप्लाई स्टेशनों को बंद किया गया है. रूस के बड़े आक्रमण के बाद ऑपरेटर ने ये फैसला लिया है. बता दें कि गैस ऑपरेटर कुछ क्षेत्रों में गैस की आपूर्ति बहाल करने में असमर्थ है.
बेलारूसी रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेन में पैराट्रूपर्स की रिपोर्टों का खंडन किया है. बेलारूस की ओर से कहा गया है कि उनके देश के सभी सशस्त्र बलों की तरह पैराट्रूपर्स देश में ही हैं.
यूक्रेन की संसद ने दावा किया है कि ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन ने रूस का मुकाबला करने के लिए 6-प्वाइंट का प्लान बनाया है. जानकारी के मुताबिक जॉनसन कनाडा, नीदरलैंड, चेक गणराज्य, हंगरी, पोलैंड और स्लोवाकिया के नेताओं के साथ इस प्लानिंग पर बातचीत करेंगे.
इस वक्त यूक्रेन से एक बड़ी खबर आ रही है. बता दें कि रूसी सेना ने एक बार फिर से खारकीव को निशाना बनाया है. लिहाजा वहां रूसी सेना ने एयर स्ट्राइक की है. बता दें कि इसकी वजह से वहां कई इमारतों में आग लग गई है.
यूक्रेन से लौटे वापस आए उत्तर प्रदेश के करीब 50 छात्र सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे. इस दौरान बच्चों के साथ उनके परिजन भी मौजूद रहे. बता दें कि ये छात्र बलिया, गोरखपुर, शाहजहांपुर, कानपुर लखनऊ समेत कई जगहों के रहने वाले हैं.
यूक्रेन पर हमला करने के बाद अब रूस पर पाबंदियों का दौर काफी बढ़ता जा रहा है. आलम ये है कि अजरबैजान के बाद अब Adobe ने रूस में अपनी सेवाओं की बिक्री बंद कर दी है. वहीं Puma कंपनी ने भी रूस को शिपमेंट बंद करने और अपने स्टोर्स को सस्पेंड करने की घोषणा कर दी है.
यूक्रेन-रूस जंग अब गहराती जा रही है. जहां यूक्रेनी नागरिक हथियार उठा रहे हैं. वहीं अब अमेरिका के लोग भी इस जंग में आगे आ रहे हैं. बता दें कि अमेरिकी मीडिया वॉयस ऑफ अमेरिका की ओर से कहा गया है कि 3,000 अमेरिकी वॉलंटियर्स ने एक इंटरनेशनल बटालियन में शामिल होने की बात कही है. दरअसल, वाशिंगटन में यूक्रेनी दूतावास के एक प्रतिनिधि ने बताया कि इन वॉलंटियर्स ने यूक्रेन की ओर से मांगी गई मदद के जवाब के तौर पर कहा है कि वह अब यूक्रेन की जंग में साथ देंगे.
यूक्रेन के परमाणु नियामक Energoatom के महानिदेशक राफेल मारियानो ग्रॉसी ने इंटरनेशनल न्यूक्लियर एनर्जी एजेंसी से कहा कि Zaporizhzhia न्यूक्लियर एनर्जी प्लांट पर रूसी सेना के कब्जे के बाद भी हालात सामान्य हैं. अभी रेडिएशन का लेवल भी स्थिर है.
अमेरिका जंग की शुरुआत से ही रूस का विरोध कर रहा है. अब यूक्रेन की मीडिया ने दावा किया है कि अमेरिका ने रूसी सेना की यूक्रेन में कार्रवाईयों, मीडिया पर प्रतिबंध लगाने और टीवी प्रसारण अवरुद्ध करने पर रूस की कड़ी निंदा की है.
यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए ऑपरेशन गंगा अभियान जारी है. इसके तहत अब 210 भारतीयों को लेकर भारतीय वायुसेना का विमान हिंडन एयरबेस पर पहुंचा. बता दें कि इंडियंस को बुखारेस्ट, रोमानिया से दिल्ली लाया गया है.
यूक्रेन के सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ ने बताया कि रूसी सैनिक अब कीव से लगभग 100 किलोमीटर दक्षिण में कनिव हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्लांट की ओर कूच कर रहे हैं.
रूस पर पाबंदियों का दायरा काफी बढ़ता जा रहा है. अमेरिका, ब्रिटेन और यूएन के बाद अब अज़रबैजान भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है. बता दें कि अज़रबैजान एयरलाइंस ने रूस के लिए सभी उड़ानें सस्पेंड कर दी हैं. वहीं अज़रबैजानी एयरलाइन बूटा एयरवेज भी रूसी शहरों के लिए उड़ान नहीं भरेंगी.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ फोन पर बात की है. हालांकि बातचीत के बारे में अभी अधिक ब्योरा सामने नहीं आया है. बता दें कि बाइडेन जंग की शुरुआत से ही यूक्रेन के पक्ष में हैं. इसके बाद भी उन्होंने यूक्रेन की मदद के लिए बड़े फैसले लिए हैं. साथ ही रूस पर कई प्रतिबंध भी लगाए हैं.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जंग लड़ रहे सैन्य कर्मियों और उनके परिवारों को भुगतान के लिए एक डिक्री पर साइन किए. इसके तहत यूक्रेन में मरने वाले सैनिक के परिवार के सदस्यों को 5 मिलियन रूबल मिलेंगे.
रूस ने शनिवार को सीजफायर का ऐलान किया था. इसके तहत कहा गया था कि यूक्रेन के ईस्टर्न पार्ट स्थित डोनेत्स्क के 2 शहरों में सीजफायर किया था. बता दें कि डोनेत्स्क को जंग शुरू होने के पहले ही रूस ने एक स्वतंत्र राष्ट्र घोषित कर दिया था. सीजफायर के बाद भी रूस ने रविवार को मारियूपोल में हमला कर दिया. मारियूपोल वही शहर है जिसमें बीते दिन युद्ध विराम था. इस दौरान रूस की ओर से कहा गया था कि वह इस दौरान हमला नहीं करेगा. लिहाजा फंसे हुए लोगों को सेफ पैसेज दिया जाएगा.
यूक्रेन रूस जंग के बीच दोनों देशों में वार्ता का दौर भी जारी है. लिहाजा दोनों देशों के बीच अभी तक 2 दौर की बातचीत हो चुकी है. लेकिन अब तीसरे चरण की बातचीत के लिए रूस और यूक्रेन एक बार फिर से कल चर्चा की मेज पर आएंगे. हालांकि इससे पहले हुई दोनों बातचीत में कोई भी नतीजा नहीं निकला था. ऐसे में अब एक बार फिर से दोनों देश युद्ध के बीच बात करेंगे.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रूस को अलग-थलग करने की कोशिश के बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की की अपील पर वीजा (Visa), मास्टरकार्ड (Mastercard) ने रूस में सभी लेनदेन बंद करने का फैसला लिया है.
यूक्रेनी शहर मारियोपोल के मेयर वादिम बॉयचेंको ने शनिवार रात दावा किया कि रूसी सेना ने उनके शहर में गोलाबारी तेज कर दी है, जिसमें हवाई जहाज का इस्तेमाल भी शामिल है. पोर्ट सिटी रूसी सेना की घेराबंदी से बहुत ही बुरी स्थिति में है. रिहायशी ब्लॉकों पर लगातार गोलाबारी जारी है और हवाई जहाज रिहायशी इलाकों पर बम गिरा रहे हैं.
युद्ध के खिलाफ लामबंद होते हुए प्यूमा (Puma) कंपनी ने भी रूस में अपने उत्पादों की आपूर्ति और अपने स्टोर्स बंद करने का ऐलान किया है. इसके अलावा Payoneer, Paypal और Adobe ने रूस में अपना कामकाज बंद कर दिया है. साथ ही आईबीएम (IBM) ने भी रूसी बाजार से अपना कारोबार पूरी तरह समेटने की घोषणा की है.
यूक्रेन की सरकार का दावा है कि रूस ने 10 दिनों के संघर्ष में अपने 10,000 सेना के जवानों को खो दिया है. इसके अलावा रूसी सेना के 79 फाइटर जेट और हेलीकॉप्टर समेत 269 टैंक, 945 बख्तरबंद लड़ाकू वाहन और 45 मल्टी रॉकेट लॉन्च सिस्टम को भी यूक्रेन ने तबाह कर दिया है. यूक्रेन का कहना है कि रूस यह लड़ाई हार चुका है.
संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि यूक्रेन में रहने वाले 1.2 करोड़ लोगों और पड़ोसी देशों में भाग गए 40 लाख लोगों को आने वाले महीनों में मानवीय सहायता की जरूरत होगी. लोगों की मदद को लेकर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा है कि यूएन अपने मानवीय कार्यों को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने अमेरिकी सीनेटरों के साथ एक वीडियो कॉल के दौरान कहा, रूसी सैनिकों ने अब दो यूक्रेनी परमाणु ऊर्जा संयंत्रों को अपने कब्जे में ले लिया है और तीसरे की ओर बढ़ रहे हैं. जेलेंस्की ने कहा कि तीसरा युज़्नौक्रेनस्क परमाणु ऊर्जा संयंत्र खतरे में है, जो कि Mykolaiv के उत्तर में 120 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. बता दें कि रूस, यूक्रेन के माइकोलाइव शहर को शनिवार को घेरने की कोशिश कर रहा था. उधर, यूरोप का सबसे बड़ा जपोरिजिया परमाणु संयंत्र रूस के नियंत्रण में आ चुका है. दूसरा चेर्नाेबिल है, जो फिलहाल निष्क्रिय है लेकिन रूस इस न्यूक्लियर साइट पर भी कब्जा जमा चुका है. बता दें कि चेर्नाेबिल प्लांट राजधानी कीव से कुछ ही दूर पर स्थित है. साल 1986 में हादसा होने पर इसे बंद कर दिया गया था. जबकि इसी 3 मार्च को रूसी गोलाबारी से जपोरिजिया प्लांट में आग लग गई थी जिसे रेडिएशन निकलने से पहले बुझा दिया गया था.
यूक्रेन अभी भी रूसी हमलों से घिरा हुआ है. इसी बीच संकटग्रस्त यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने यूक्रेन-पोलैंड सीमा पर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की.
रूस और यूक्रेन जंग के बीच अमेरिकी विदेश विभाग ने पहले की ट्रेवल एडवाइजरी को अपडेट किया है और अब सलाह दी है कि अमेरिकी नागरिक जल्द से जल्द रूस छोड़ दें. एडवाइजरी में अमेरिका ने अपने नागिरकों से कहा है, अगर आप रूस से निकलना चाहते हैं, तो आपको जल्द से जल्द अपनी व्यवस्था करनी चाहिए. यदि आप रूस में रहने की योजना बना रहे हैं, तो समझें कि अमेरिकी दूतावास की मदद करने की क्षमताएं सीमित हैं.
यूक्रेन में रूसी आक्रमण शुरू होने के बाद से 351 नागरिक मारे गए हैं. जिनेवा स्थित संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने इसकी पुष्टि की है. इसी के साथ 24 फरवरी से शुक्रवार मध्यरात्रि के बीच युद्ध में 707 नागरिक घायल हुए हैं.
जंग के बीच रूस और यूक्रेन सोमवार, 7 मार्च को तीसरे दौर की वार्ता करने के लिए तैयार है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने इस खबर पर मुहर लगाई है. इससे पहले हुई बातचीत का कोई खास नतीजा नहीं निकल पाया था, जिसके चलते युद्ध आज अपने 11वें दिन में पहुंच गया है.
शनिवार को एक वीडियो कॉल में यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने अमेरिकी सीनेटरों से रूसी हमले का मुकाबला करने के लिए और अधिक विमान भेजने की गुहार लगाई है. इस वीडियो कॉल में सीनेटर समेत 300 से अधिक लोग शामिल थे.