scorecardresearch
 
Advertisement

Russia Ukraine War Live: यूक्रेन का दावा, Severodonetsk में अब तक 400 शव दफनाए गए

aajtak.in | कीव | 12 अप्रैल 2022, 10:04 PM IST

Russia Ukraine War Live : जेलेंस्की ने कहा, हमने आज हमलावरों का एक बयान सुना है जिसमें इस बात की पुष्टि की गई है कि वे हमारे और हमारे डिफेंडर्स के खिलाफ अपने आतंक के एक नए चरण की तैयारी कर रहे हैं. आक्रमणकारियों के एक प्रवक्ता ने दावा किया है कि वे मारियुपोल की रक्षा कर रहे लोगों के खिलाफ रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल करने पर विचार कर रहे हैं.

यूक्रेन पर रूस के हमले लगातार जारी हैं. (फाइल फोटो- पीटीआई) यूक्रेन पर रूस के हमले लगातार जारी हैं. (फाइल फोटो- पीटीआई)

यूक्रेन पर रूस के हमले लगातार जारी हैं. इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने रूस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जेलेंस्की ने दावा किया है कि रूसी सेना केमिकल वेपन का इस्तेमाल कर सकती है. उधर, यूएन ने दावा किया है कि अब तक यूक्रेन युद्ध में 1842 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 148 बच्चे हैं. यूक्रेन के मारियुपोल के मेयर ने सोमवार को दावा किया है कि रूसी हमलों में अब तक 10,000 से अधिक नागरिकों की मौत हुई है. यूक्रेन-रूस युद्ध की हर बड़ी खबर पढ़ने के लिए जुड़े रहें...
 

10:04 PM (2 वर्ष पहले)

Severodonetsk में अब तक 400 शव दफनाए गए

Posted by :- sudhanshu maheshwari

यूक्रेन के Severodonetsk  में रूस की तरफ से बड़े स्तर पर हमले किए गए हैं. इसका नतीजा ये हुआ है कि अब तक वहां पर 400 से ज्यादा शव दफनाए जा चुके हैं. Severodonetsk  के राज्यपाल ने इस बात की पुष्टि कर दी है. मारियूपोल और बूचा में भी रूस ने ऐसी ही तबाही मचाई है.

4:17 PM (2 वर्ष पहले)

पूर्वी रूस के दौरे पर जाएंगे पुतिन

Posted by :- sudhanshu maheshwari

रूस और यूक्रेन के बीच में भीषण युद्ध जारी है. इस बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पूर्वी रूस के दौरे पर जाने वाले हैं. वे वहां पर जाकर पूरी दुनिया को बड़ा संदेश देना चाहते हैं. उनका कहना है कि दुनिया उन्हें और उनके देश को कभी आइसोलेट नहीं कर सकती.

3:02 PM (2 वर्ष पहले)

रूसी सेना डोनबास क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित कर रही है: पेंटागन

Posted by :- Anshu

पेंटागन का कहना है कि रूसी सेना डोनबास क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित कर रही है, लेकिन उसने अभी तक आक्रामक शुरुआत नहीं की है. पेंटागन के अधिकारियों ने कहा कि रूसी सेना डोनबास के आसपास स्थिति मजबूत कर रही है, विशेष रूप से इजियम शहर के पास, लेकिन अभी तक पूर्वी यूक्रेन के इस विवादित क्षेत्र पर कब्जा करने के लिए एक आक्रामक अभियान शुरू नहीं किया है.

1:12 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन से सुरक्षित निकाले गए 4,354 लोग

Posted by :- Anshu

मानवीय गलियारों का उपयोग करके आज यूक्रेन से 4,354 लोगों को निकाला गया है. यूक्रेन के उपप्रधानमंत्री इरीना वीरेशचुक ने 4 हजार से ज्यादा लोगों के देश से सुरक्षित निकलने की जानकारी दी है.

Advertisement
1:10 PM (2 वर्ष पहले)

म‍िकोल‍िव इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रूसी की कब्जे की जंग, मची ऐसी तबाही

Posted by :- Anshu

 

12:16 PM (2 वर्ष पहले)

रूसी सेना ने यूक्रेन में ही यौन हिंसा

Posted by :- Anshu

यूक्रेन की मानवाधिकार लोकपाल ने कहा कि उसने बूका और अन्य जगहों पर रूसी सैनिकों द्वारा किए गए यौन हिंसा के भयानक कृत्यों को दर्ज किया है. इसमें एक मामला ऐसा भी है जिसमें महिलाओं और लड़कियों को 25 दिनों तक एक तहखाने में रखा गया था.

11:45 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन ने रूस पर लगाया लाशें गायब करने का आरोप

Posted by :- Anshu

मारियूपोल के मेयर वादिम बोयचेन्को ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए दावा किया है कि यहां रूसी सेना के हमलों में 10 हजार से ज्यादा आम नागरिक मारे गए हैं. उन्होंने आशंका जताई है कि ये आंकड़ा 20 हजार के पार भी जा सकता है. इसी बीच यूक्रेन ने मारियूपोल में रूस पर केमिकल अटैक करने का आरोप भी लगाया है.

11:34 AM (2 वर्ष पहले)

Russia-Ukraine War: यूक्रेन की सरजमीं पर नेस्तानाबूत हो रही रूसी फौज! सामने आईं नई तस्वीरें

Posted by :- Anshu

 

11:21 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन के रिहायशी इलाकों में लैंडमाइन्स मिलने से हड़कंप

Posted by :- Anshu

यूक्रेन के खारकीव में रिहायशी इलाकों में प्रतिबंधित लैंडमाइन्स मिलने से हड़कंप मचा है. यूक्रेनी सेना पूरी तरह से मुस्तैद हो गई है, ताकि उन सभी लैंडमाइंस को नष्ट किया जा सके. कल वैसे कई विस्फोटकों को जवानों ने नष्ट किया है.

Advertisement
10:25 AM (2 वर्ष पहले)

युद्ध के कारण यूक्रेन की अर्थव्यवस्था में आई गिरावट

Posted by :- Anshu

रूस के हमले से यूक्रेन की अर्थव्यवस्था में इस साल 45.1 प्रतिशत गिरावट का अनुमान है. हमले के कारण यूक्रेन की आधी से ज्यादा कंपनियां बंद पड़ी हैं, आयात और निर्यात ठप है तथा महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को काफी नुकसान पहुंचा है. विश्व बैंक ने रविवार को एक रिपोर्ट में कहा कि युद्ध को लेकर रूस पर पश्चिमी देशों की कड़ी पाबंदियों से वह मंदी की ओर जा रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि युद्ध के कारण यूक्रेन की अर्थव्यवस्था को 10 प्रतिशत तक का नुकसान उठाना पड़ सकता है. 

8:04 AM (2 वर्ष पहले)

असलहों से भरे रूसी ट्रक पर बरसी आसमानी आफत, हुआ ये हाल

Posted by :- Vishnu Rawal

 

5:18 AM (2 वर्ष पहले)

मारियुपोल में 10000 लोगों की हुई मौत

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

यूक्रेन के मारियुपोल के मेयर ने सोमवार को दावा किया है कि रूसी हमलों में अब तक 10,000 से अधिक नागरिकों की मौत हुई है. यह संख्या 20000 को भी पार कर सकती है.
 

5:18 AM (2 वर्ष पहले)

बाइडेन के कीव जाने की योजना नहीं

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

 अमेरिकी राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने साफ कर दिया है कि बाइडेन की कीव का दौरा करने की कोई योजना नहीं है. इससे पहले ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन, यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और विदेश मंत्री जोसेप बोरेल ने हाल ही में कीव का दौरा किया था. 

5:18 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन के 1000 से ज्यादा नागरिक रूसी जेलों में बंद

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

यूक्रेन के डिप्टी पीएम  इरिना वीरेशचुक का दावा है कि 700 से अधिक यूक्रेनी कर्मचारी और 1000 से अधिक नागरिक रूसी जेलों में बंद हैं. 

Advertisement
5:18 AM (2 वर्ष पहले)

यूद्ध में अब तक 1842 नागरिकों की मौत- यूएन

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

उधर, यूएन ने दावा किया है कि यूक्रेन में अब तक युद्ध में 1842 नागरिकों की मौत हो चुकी है. इनमें 148 बच्चे भी शामिल हैं. वहीं, 233 बच्चों समेत 2493 लोग जख्मी हैं. 

5:17 AM (2 वर्ष पहले)

केमिकल वेपन का इस्तेमाल कर सकती है रूसी सेना- यूक्रेन

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

जेलेंस्की ने कहा, हमने आज हमलावरों का एक बयान सुना है जिसमें इस बात की पुष्टि की गई है कि वे हमारे और हमारे डिफेंडर्स के खिलाफ अपने आतंक के एक नए चरण की तैयारी कर रहे हैं. आक्रमणकारियों के एक प्रवक्ता ने दावा किया है कि वे मारियुपोल की रक्षा कर रहे लोगों के खिलाफ रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल करने पर विचार कर रहे हैं. हमें इसे काफी गंभीरता से ले रहे हैं. मैं दुनिया के नेताओं को यादव दिलाना चाहता हूं कि रूसी सेना द्वारा केमिकल वेपन के इस्तेमाल की पहले भी चर्चा हो चुकी है. 

Advertisement
Advertisement