यूक्रेन पर रूस के हमले लगातार जारी हैं. इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने रूस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जेलेंस्की ने दावा किया है कि रूसी सेना केमिकल वेपन का इस्तेमाल कर सकती है. उधर, यूएन ने दावा किया है कि अब तक यूक्रेन युद्ध में 1842 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 148 बच्चे हैं. यूक्रेन के मारियुपोल के मेयर ने सोमवार को दावा किया है कि रूसी हमलों में अब तक 10,000 से अधिक नागरिकों की मौत हुई है. यूक्रेन-रूस युद्ध की हर बड़ी खबर पढ़ने के लिए जुड़े रहें...
यूक्रेन के Severodonetsk में रूस की तरफ से बड़े स्तर पर हमले किए गए हैं. इसका नतीजा ये हुआ है कि अब तक वहां पर 400 से ज्यादा शव दफनाए जा चुके हैं. Severodonetsk के राज्यपाल ने इस बात की पुष्टि कर दी है. मारियूपोल और बूचा में भी रूस ने ऐसी ही तबाही मचाई है.
रूस और यूक्रेन के बीच में भीषण युद्ध जारी है. इस बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पूर्वी रूस के दौरे पर जाने वाले हैं. वे वहां पर जाकर पूरी दुनिया को बड़ा संदेश देना चाहते हैं. उनका कहना है कि दुनिया उन्हें और उनके देश को कभी आइसोलेट नहीं कर सकती.
पेंटागन का कहना है कि रूसी सेना डोनबास क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित कर रही है, लेकिन उसने अभी तक आक्रामक शुरुआत नहीं की है. पेंटागन के अधिकारियों ने कहा कि रूसी सेना डोनबास के आसपास स्थिति मजबूत कर रही है, विशेष रूप से इजियम शहर के पास, लेकिन अभी तक पूर्वी यूक्रेन के इस विवादित क्षेत्र पर कब्जा करने के लिए एक आक्रामक अभियान शुरू नहीं किया है.
मानवीय गलियारों का उपयोग करके आज यूक्रेन से 4,354 लोगों को निकाला गया है. यूक्रेन के उपप्रधानमंत्री इरीना वीरेशचुक ने 4 हजार से ज्यादा लोगों के देश से सुरक्षित निकलने की जानकारी दी है.
यूक्रेन की मानवाधिकार लोकपाल ने कहा कि उसने बूका और अन्य जगहों पर रूसी सैनिकों द्वारा किए गए यौन हिंसा के भयानक कृत्यों को दर्ज किया है. इसमें एक मामला ऐसा भी है जिसमें महिलाओं और लड़कियों को 25 दिनों तक एक तहखाने में रखा गया था.
मारियूपोल के मेयर वादिम बोयचेन्को ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए दावा किया है कि यहां रूसी सेना के हमलों में 10 हजार से ज्यादा आम नागरिक मारे गए हैं. उन्होंने आशंका जताई है कि ये आंकड़ा 20 हजार के पार भी जा सकता है. इसी बीच यूक्रेन ने मारियूपोल में रूस पर केमिकल अटैक करने का आरोप भी लगाया है.
यूक्रेन के खारकीव में रिहायशी इलाकों में प्रतिबंधित लैंडमाइन्स मिलने से हड़कंप मचा है. यूक्रेनी सेना पूरी तरह से मुस्तैद हो गई है, ताकि उन सभी लैंडमाइंस को नष्ट किया जा सके. कल वैसे कई विस्फोटकों को जवानों ने नष्ट किया है.
रूस के हमले से यूक्रेन की अर्थव्यवस्था में इस साल 45.1 प्रतिशत गिरावट का अनुमान है. हमले के कारण यूक्रेन की आधी से ज्यादा कंपनियां बंद पड़ी हैं, आयात और निर्यात ठप है तथा महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को काफी नुकसान पहुंचा है. विश्व बैंक ने रविवार को एक रिपोर्ट में कहा कि युद्ध को लेकर रूस पर पश्चिमी देशों की कड़ी पाबंदियों से वह मंदी की ओर जा रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि युद्ध के कारण यूक्रेन की अर्थव्यवस्था को 10 प्रतिशत तक का नुकसान उठाना पड़ सकता है.
यूक्रेन के मारियुपोल के मेयर ने सोमवार को दावा किया है कि रूसी हमलों में अब तक 10,000 से अधिक नागरिकों की मौत हुई है. यह संख्या 20000 को भी पार कर सकती है.
अमेरिकी राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने साफ कर दिया है कि बाइडेन की कीव का दौरा करने की कोई योजना नहीं है. इससे पहले ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन, यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और विदेश मंत्री जोसेप बोरेल ने हाल ही में कीव का दौरा किया था.
यूक्रेन के डिप्टी पीएम इरिना वीरेशचुक का दावा है कि 700 से अधिक यूक्रेनी कर्मचारी और 1000 से अधिक नागरिक रूसी जेलों में बंद हैं.
उधर, यूएन ने दावा किया है कि यूक्रेन में अब तक युद्ध में 1842 नागरिकों की मौत हो चुकी है. इनमें 148 बच्चे भी शामिल हैं. वहीं, 233 बच्चों समेत 2493 लोग जख्मी हैं.
जेलेंस्की ने कहा, हमने आज हमलावरों का एक बयान सुना है जिसमें इस बात की पुष्टि की गई है कि वे हमारे और हमारे डिफेंडर्स के खिलाफ अपने आतंक के एक नए चरण की तैयारी कर रहे हैं. आक्रमणकारियों के एक प्रवक्ता ने दावा किया है कि वे मारियुपोल की रक्षा कर रहे लोगों के खिलाफ रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल करने पर विचार कर रहे हैं. हमें इसे काफी गंभीरता से ले रहे हैं. मैं दुनिया के नेताओं को यादव दिलाना चाहता हूं कि रूसी सेना द्वारा केमिकल वेपन के इस्तेमाल की पहले भी चर्चा हो चुकी है.