Russia Ukraine War LIVE Updates: रूस और यूक्रेन की जंग का आज 12वां दिन है. दोनों देशों की सेनाओं के बीच संघर्ष जारी है. आज अंतर्राष्ट्रीय अदालत (ICJ) में भी रूस और यूक्रेन को लेकर सुनवाई हुई. इस सुनवाई से रूस ने दूरी बना ली. रूस का कोई भी प्रतिनिधि यहां नहीं पहुंचा है. इसी बीच चीन की मीडिया ने दावा किया है कि रूस ने अपने दुश्मन देशों की लिस्ट को मंजूरी दे दी है. इसमें अमेरिका, यूक्रेन समेत 31 देश शामिल हैं. रूस-यूक्रेन युद्ध पर नए अपडेट के लिए Aajtak.in पढ़ते रहें...
जंग के बीच बेलारूस में आज हुई रूस-यूक्रेन वार्ता का तीसरा दौर समाप्त हो गया है. बेलारूस स्थित रूसी दूतावास ने यह जानकारी दी है.
एयर इंडिया का विमान AI1942 रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से नई दिल्ली में 155 भारतीयों को लेकर उतरा है. केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रोमानिया में ग्राउंड जीरो पर 'ऑपरेशन गंगा' की निगरानी कर रहे हैं.
रूस और यूक्रेन में जंग के 12वें दिन फिर से दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच बातचीत चल रही है. दोनों देशों के बीच ये तीसरे दौर की बात है. ये बातचीत बेलारूस में हो रही है. इससे पहले 28 फरवरी को पहले और 3 मार्च को दूसरे दौर की बातचीत हुई थी.
रूस ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध रोकने की बात कही है. रूस ने कहा है कि अगर यूक्रेन उनकी 4 शर्तों को मान लेता है तो युद्ध तुरंत रोक दिया जाएगा. यूक्रेन की मीडिया ने उन 4 शर्तों के बारे में बताया है...
1. सैन्य कार्रवाई बंद हो.
2. तटस्थ बने रहने के लिए संविधान में बदलाव हो.
3. क्रीमिया को रूसी क्षेत्र के रूप में मान्यता दे.
4. डोनेत्स्क और लुहांस्क को अलग स्वतंत्र देश के तौर पर मान्यता दे.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों का कहना है कि यूक्रेन में स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. इसी बीच व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी कर बताया है कि थोड़ी देर में राष्ट्रपति जो बाइडेन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मैक्रों, जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से बात करेंगे.
जब से रूस के साथ जंग शुरू हुई है तब से 17 लाख लोग यूक्रेन छोड़ चुके हैं. सबसे ज्यादा शरणार्थी पोलैंड जा रहे हैं. इसी बीच पोलैंड के प्रधानमंत्री ने यूक्रेन के शरणार्थियों को बड़ी राहत दी है. उन्होंने यूक्रेन के नागरिकों को पोलैंड में 18 से 36 महीने तक रहने और काम करने की इजाजत दे दी है.
यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने का दौर जारी है. वायुसेना का विमान C-17 आज 205 भारतीयों को लेकर आ गया है. इस विमान में घायल छात्र हरजोत सिंह और जनरल वीके सिंह भी मौजूद हैं.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूरोपियन काउंसिल के हेड चार्ल्स मिशेल से बात की है. पुतिन ने उन्हें बताया कि सबसे बड़ा खतरा वो राष्ट्रवादी हैं जो भीड़ में छिपे हुए हैं. पुतिन ने यूरोपियन यूनियन से यूक्रेन पर प्रेशर बनाने को कहा है. साथ ही ये भी कहा है कि EU यूक्रेन को ह्यूमैनिटेरियन लॉ का सम्मान करने को कहे.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रेस सेक्रेटरी दिमित्री पेस्कोव ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से कहा है कि अगर यूक्रेन रूस की शर्तें मानने को तैयार है तो सैन्य कार्रवाई तुरंत रोक दी जाएगी. पेस्कोव का कहना है कि उन्होंने यूक्रेन को बता दिया है कि अगर वो उनकी शर्तें मानने को तैयार है तो सैन्य कार्रवाई तुरंत बंद हो जाएगी. उन्होंने बताया कि यूक्रेन को अपने संविधान में संशोधन करना चाहिए जो यूक्रेन को किसी भी संगठन से जुड़ने से रोक दे.
रूस और यूक्रेन की सेना के बीच संघर्ष लगातार जारी है. इसी बीच चीन की सरकारी मीडिया CGTN ने जानकारी दी है कि यूक्रेन की सेना ने माइकोलयीव के रीजनल एयरपोर्ट को रूसी सेना से छीन लिया है. माइकोलयीव के गवर्नर वितालीय किम ने इसकी जानकारी दी है.
रूस पर अमेरिका और कड़े प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहा है. पूर्वी यूरोप की न्यूज एजेंसी Nexta TV ने बताया है कि अमेरिकी सदन में एक खास बिल लाने की तैयारी चल रही है, जिससे रूस से ऑयल और एनर्जी प्रोडक्ट्स के इम्पोर्ट पर प्रतिबंध लग जाएगा.
Nexta TV ने ये भी बताया है कि मंगलवार को यूरोपियन यूनियन भी रूस के खिलाफ नए प्रतिबंधों का ऐलान करेगा. इस बार बेलारूस से जुड़ी कंपनियां और नागरिकों के नाम भी शामिल हो सकते हैं.
यूक्रेन के सबसे युवा सांसद की चर्चा क्यों?
— AajTak (@aajtak) March 7, 2022
यूक्रेन में लगातार रूस के हमले से तबाही का मंजर है, ऐसे में अब वहां के लोग रूस के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं.#Ukraine #UkraineRussia #RussiaUkraineWar #ATDigital pic.twitter.com/UUIZDLwLFF
रूस और यूक्रेन के बीच साइबर वॉर भी लड़ा जा रहा है. यूक्रेन की मीडिया कीव पोस्ट ने दावा किया है कि गुमनाम हैकरों ने रूस के सरकारी टीवी चैनल को हैक कर लिया है और उस पर रूस-यूक्रेन की जंग से जुड़े वीडियो दिखाए जा रहे हैं.
रूस और यूक्रेन की जंग को लेकर हेग में अंतरराष्ट्रीय अदालत में सुनवाई चल रही है. इस दौरान यूक्रेन ने बताया कि जंग की वजह से 20 लाख लोगों ने अपना देश छोड़ दिया है. यूक्रेन ने ये भी कहा कि अगर लड़ाई चलती रही तो 40 लाख से ज्यादा लोग यहां से चले जाएंगे.
यूक्रेन ने कहा कि अगर ICJ रूस को रोकने में नाकाम रहा तो इससे यूक्रेन को जो नुकसान होगा, उसकी भरपाई कभी नहीं हो पाएगी. यूक्रेन ने ये भी कहा कि अगर ICJ ने अभी दखल नहीं दिया तो ये आखिरी मामला नहीं होगा. रूस का आक्रमण यूक्रेन के साथ खत्म नहीं होगा.
(इनपुटः नलिनी शर्मा)
जंग के 12वें दिन रूस और यूक्रेन में तीसरे दौर की बातचीत होगी. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के सलाहकार ने बताया कि तीसरी दौर की बातचीत शाम 7:30 बजे से बातचीत शुरू होगी. ये बातचीत बेलारूस में होगी. इससे पहले 28 फरवरी को पहले और 3 मार्च को दूसरे दौर की बात हुई थी.
चीन की मीडिया CGTN ने दावा किया है कि रूस ने अपने दुश्मन देशों की लिस्ट को मंजूरी दे दी है. इस लिस्ट में यूक्रेन के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, जापान और यूरोपियन यूनियन के सदस्य देश शामिल हैं. यूरोपियन यूनियन में 27 देश हैं.
#BREAKING #Russia has approved the list of unfriendly countries, including the U.S., EU members, UK, Ukraine, and Japan.
— CGTN (@CGTNOfficial) March 7, 2022
प्रधानमंत्री मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से, यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के साथ सीधी बातचीत करने का आग्रह किया है. पुतिन ने सुमी में फंसे भारतीयों सहित, सभी भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने में सहयोग का आश्वासन दिया है.
संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष अदालत ने रूस के खिलाफ सुनवाई को खारिज कर दिया है. यूक्रेन ने रूस के खिलाफ इंटरनेशनल कोर्ट में अर्जी दी थी. इस मामले की सुनवाई हेग में हो रही थी. यूक्रेन ने कहा है कि रूस उसके देश में सैन्य कार्रवाई को तुरंत रोके.
सोमवार की सुबह सुनवाई शुरू होते ही अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में रूसी वकीलों के लिए रिज़र्व की गई सीटें खाली पड़ी थीं.
रूसी सरकार की मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि यूक्रेन के साथ तीसरे दौर की वार्ता के लिए, रूसी प्रतिनिधिमंडल बेलारूस गया है.
रूसी रक्षा मंत्रालय का दावा किया है कि यूक्रेन में छह मानवीय कॉरिडोर खोले जाएंगे. रूस ने तीन यूक्रेनी Su-27 लड़ाकू विमान, एक Su-25, दो हेलीकॉप्टर और 8 ड्रोन को मार गिराया है. इसके अलावा, रूसी समर्थक अलगाववादियों ने मारियुपोल में आक्रमण किया, शहर के पश्चिमी भाग में लड़ाई हुई.
इंटरनेशनल कोर्ट में रूस के खिलाफ सुनवाई शुरू हो गई है. यूक्रेन ने रूस के खिलाफ इंटरनेशनल कोर्ट में अर्जी दी थी. इस मामले की सुनवाई हेग में हो रही है. यूक्रेन ने कहा है कि रूस उसके देश में सैन्य कार्रवाई को तुरंत रोके. अदालत यूक्रेन की इस अर्जी पर विचार कर रही है.
रूस-यूक्रेन वॉर के बाद यूरोप में गैस की कीमतें आसमान छूने लगी हैं. यूरोप में अब गैस की कीमत 3000 हजार डॉलर प्रति 1000 क्यूबिक मीटर हो गया है. इससे पहले गैस की कीमतें इस स्तर पर कभी नहीं गई थीं. यूरोप में गैस की कीमतों में ये 38 फीसदी का इजाफा है. बता दें कि रूस से ही यूरोप को गैस की सप्लाई होती है. रूस यूक्रेन युद्ध के बाद कई यूरोपीय देशों ने रूस से गैस खरीदना बंद कर दिया है. इस बीच दक्षिण कोरिया ने घोषणा की है कि वो अब रूस के सेंट्रल बैंक से कारोबार नहीं करेगा. इधर मुद्रा बाजार में रुबल की कीमतें ऐतिहासिक निचले स्तर पर चली गई है.
रूस-यूक्रेन वॉर में चीन मध्यस्थ की भूमिका निभाने को तैयार है. चीन के विदेश ने कहा है कि चीन 'जरूरी मध्यस्थता' करने को तैयार है. चीन के विदेश मंत्री का ये ध्यान रूस और यूक्रेन के बीच तीसरे दौर की वार्ता से पहले आया है. चीन के विदेश मंत्री ने कहा है कि यूक्रेन के संकट का समाधान करने के लिए चीन हर तरह की कोशिश करेगा. उन्होंने कहा कि चीन का रेड क्रॉस यूक्रेन जल्द ही यूक्रेन में सहायता भेजने जा रहा है. चीन के विदेश मंत्री ने कहा है कि रूस के साथ चीन की दोस्ती अभी भी चट्टान की तरह अडिग है. बता दें कि भारतीय समयानुसार आज शाम 5.30 बजे यूक्रेन और रूस के बीच तीसरे राउंड की वार्ता होनी है. इससे पहले रूस ने यूक्रेन के 4 शहरों में युद्ध विराम की घोषणा की है.
#China will make active efforts to resolve the conflict in #Ukraine, said China's Foreign Minister.
— NEXTA (@nexta_tv) March 7, 2022
The #Chinese Red Cross will soon provide assistance to Ukraine. In addition, China hopes that #Russia and Ukraine will make progress in the third round of negotiations. pic.twitter.com/ol17ksC5kW
यूक्रेन ने कहा है कि 7 मार्च को हॉस्टोमेल के विलेज कम्युनिटी चीफ की रूसी सैनिकों ने हत्या कर दी है. इस शख्स का नाम Yury Prylypko है. यूक्रेन का दावा है कि ब्रेड और दवाइंया बांटते समय रूसी ने इस व्यक्ति पर फायरिंग कर दी. इस दौरान 2 और लोगों की मौत हो गई.
यूक्रेन के खारकीव शहर में आज रात रूस ने खूब बमबारी की है. इस हमले में 8 लोगों की मौत हो गई है. इस बीच रूस के Mykolaiv शहर में एक रॉकेट में भी ब्लास्ट हुआ है. .
एक शक्तिशाली विस्फोट ने लुहान्सक शहर को हिलाकर रख दिया है, रिपोर्टों के अनुसार एक तेल डिपो में आग लग गई है. चश्मदीदों के मुताबिक, सिटी सेंटर में तेज धमाका साफ सुनाई दे रहा था. बताया जा रहा है कि सुबह 6:55 बजे (स्थानीय समयानुसार) विस्फोट के तुरंत बाद तेल डिपो में आग लग गई. इस हमले से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. ब्लास्ट के बाद आसमान में काले धुएं का गुबार दिखने लगा. इससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. यह स्पष्ट नहीं है कि कोई हताहत हुआ है या नहीं, लेकिन आपातकालीन सेवाएं आग पर काबू पाने के लिए काम कर रही हैं. लुहान्सक पीपुल्स रिपब्लिक (एलपीआर) के प्रमुख के सलाहकार रोडियन मिरोशनिक ने कहा कि यूक्रेनी बलों ने तेल डिपो पर मिसाइल हमला किया है. बता दें कि राष्ट्रपति पुतिन ने इस हमले की शुरुआत से पहले लुहान्सक को स्वतंत्र देश का दर्जा दे दिया था.
The oil depot in #Luhansk is still on fire. pic.twitter.com/GqrmmCLGu4
— NEXTA (@nexta_tv) March 7, 2022
सरकार के टॉप सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी आज सुबह 11:30 बजे यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से और दोपहर 1:30 बजे रूसी राष्ट्रपति पुतिन से बात करेंगे. इस मीटिंग में यूक्रेन के सूमी में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने के लिए पीएम मोदी ज़ेलेंस्की और पुतिन के साथ चर्चा करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी आज दोपहर राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बात कर सकते हैं. कछ दिन पहले भी रूस यूक्रेन संकट पर पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन से बात की थी. इनपुट- पॉलोमी साहा
रूस ने यूक्रेन के विनित्सिया एयरपोर्ट पर भीषण हमला किया है. इस एयरपोर्ट पर रूसी मिसाइलों ने कहर बरपा दिया है. इस हमले में पूरा एयरपोर्ट ढह गया है. एयरपोर्ट पर आग लग गई है और इसे बुझाने की कोशिशें जारी है. बता दें कि आज युद्ध 12वां दिन है और रूस ने यूक्रेन पर हमला तेज कर दिया है.
यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध पर इसाईयों के सर्वोच्च धर्म गुरु पोप फ्रांसिस ने गहरी पीड़ा जाहिर की है. पोप फ्रांसिस ने कहा है कि यूक्रेन में अभी खून और आंसुओं की नदियां बह रही है. उन्होंने कहा है कि यह सिर्फ एक सैन्य ऑपरेशन नहीं है, बल्कि ये एक युद्ध है जो मौत, तबाही और गरीबी को लेकर आ रहा है.
यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध शुरू होने से लेकर अबतक 38 बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि 71 बच्चे जख्मी हो चुके हैं. ये दावा यूक्रेन के पार्लियामेंट के मानवाधिकार कमिश्नर Lyudmila Denisova ने किया है.
रूस ने यूक्रेन के ओडेशा शहर पर आज मिसाइलों से हमला किया है. इस हमले में कई इंफ्रास्ट्रक्चर को नुकसान हुआ है. इस बीच खबर है कि खारकीव क्षेत्र में, जिस पुल पर रूसी फौजें खड़ी थी उसी पुल को यूक्रेनी फौजों ने उड़ा दिया. स्थानीय निवासियों के अनुसार, खारकीव क्षेत्र के द्वुरेचनया गांव में, कुपियांस्क शहर से बाहर निकलने की दिशा में मौजूद एक पुल को उड़ा दिया गया. गांव के निवासियों के अनुसार, पहले रूसी फौजियों की एक चौकी पुल पर स्थित थी.
यूक्रेन ने दावा किया है कि उसके सैनिकों ने एक रूसी लड़ाकू विमान को मार गिराया है. खारकीव क्षेत्र के रक्षा मुख्यालय ने कहा कि यूक्रेन की सेना ने खारकीव के ऊपर रूसी लड़ाकू को मार गिराया है. यूक्रेन की सेना के अनुसार रूसी पायलट के पास विमान से निकलने का समय नहीं था और आसमान से गिरते ही धरती पर टकराकर उसकी मौत हो गई. ये विमान कुलिनिचिव के पास गिरा था. एक दूसरे घटनाक्रम में यूक्रेन की सेना ने दावा किया है मायकोलाइव क्षेत्र में यूक्रेन द्वारा रूसी लड़ाकू वाहन को जब्त कर लिया गया है. यूक्रेन का दावा है कि रूस के पैराट्रूपर भागने में सफल रहे.
रूस यूक्रेन युद्ध में बड़ा घटनाक्रम सामने आ रहा है. सूत्रों के मुताबिक भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में यूक्रेन राष्ट्रपति जेलेंस्की से बात करेंगे. ये जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है. सूत्रों के अनुसार दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच शांति स्थापित करने पर वार्ता हो सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात कर चुके हैं. कल ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से लंबी बातचीत की है और युद्ध की परिस्थितियों पर चर्चा की है. इनपुट- हिमांशु मिश्रा
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का ठिकाना हाल के दिनों में रहस्य में है. युद्ध के बीच आखिर जेलेंस्की कहां है? उन्होंने दावा किया था कि वह देश की राजधानी कीव नहीं छोड़ेंगे. इससे पहले, ज़ेलेंस्की ने यह भी दावा किया था कि वह रूसी सैन्य अभियान का "नंबर 1 टारगेट" थे. उन्होंने यह भी कहा कि उनके जीवन और उसके परिवार के ये हमला सीधा खतरा था.
इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि यूक्रेनी अधिकारियों के पास एक योजना है, अगर राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की देश में चल रहे रूसी सैन्य अभियान का शिकार भी हो जाते हैं और उनकी मौत भी हो जाती है तो यूक्रेन के पास एक योजना है जिसकी वजह से यूक्रेन में वहां की सरकार कायम रहेगी.
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने एक इंटरव्यू में कहा, "यूक्रेनी के पास योजना है कि मैं इस बारे में बात नहीं करने जा रहा हूं या किसी भी डिटेल में नहीं जा रहा हूं कि लेकिन यह तय है कि यूक्रेन में सरकार की निरंतरता 'continuity of government'जारी रहेगी. ऐसा किसी भी तरह से होगा ही."
यूक्रेन के मारियुपोल शहर में स्थिति विकट हो गई है. इस शहर में भोजन, पानी, दवा और लगभग सभी अन्य सप्लाई की किल्लत हो गई है. यहां पहले तो रूसी और यूक्रेनी सेना के बीच 11 घंटे के संघर्ष विराम के लिए सहमति हुई थी, ताकि नागरिकों और घायलों को निकाला जा सकेगा. लेकिन यूक्रेन का आरोप है कि रूसी हमलों ने मानवीय गलियारे को जल्दी से बंद कर दिया और शहर में फिर से फायरिंग शुरू हो गई. यूक्रेन के एक अधिकारी ने कहा कि यहां ग्रीन कॉरिडोर बन ही नहीं सकता है क्योंकि रूस की फौजें तय करती है कि कब गोली चलानी है और किस पर चलानी है?
यूक्रेन की मीडिया एजेंसी द कीव इंडिपेंडेंट ने दावा किया है कि रूस अब सीरियाई लड़ाकों की भर्ती अपनी सेना में कर रहा है. रूस इन्हें कीव को कब्जा करने की जंग में भेज रहा है. हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ऐसे कितने सीरियाई लड़ाके हैं. लेकिन कुछ सीरियाई रूस पहुंच चुके हैं.
पोलैंड ने अपने विमान चालकों यूक्रेन भेजने और अपने हवाई क्षेत्रों के इस्तेमाल की इजाजत देने से इनकार कर दिया है. इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने 'ग्रीन सिग्नल' देते हुए कहा था कि नाटो के सदस्य यूक्रेन में लड़ाकू विमान भेज सकते हैं. लेकिन रूस पहले ही चेता चुका है कि अगर नाटो से जुड़े मुल्कों की तरफ से यूक्रेन को सैन्य मदद दी गई तो वो जवाबी कार्रवाई करेगा.
यूक्रेन से निकाले गए 160 भारतीय छात्रों को लेकर हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से एक स्पेशल फ्लाइट दिल्ली पहुंची है. उधर, बुडापेस्ट में मौजूद केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि और भी छात्रों को हंगरी लाने के लिए चार बसें सीमा पार से पोल्टावा (यूक्रेन) भेजी जा रही हैं. वहीं, आज 7 उड़ानें 1200 भारतीय नागरिकों को ला रही हैं.
रूस के आक्रमणकारियों से लड़ने के लिए 52 देशों के लगभग 20 हजार स्वयंसेवकों को यूक्रेन भेजा जा रहा है. यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्री कुलेबा ने यह बड़ा दावा किया है.
नेटफ्लिक्स ने कहा है कि वह रूस में अपनी सेवा को निलंबित कर रहा है. कंपनी के एक बयान में रविवार को अपनी रूसी सेवा को निलंबित करने का फैसला जमीनी हालातों को देखते हुए लिया गया है. उधर, टिकटॉक (TikTok) ने भी रूस में अपने प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को दुनिया में कहीं और से शेयर किए गए वीडियो पोस्ट करने और देखने से रोक दिया है. अमेरिकन एक्सप्रेस ने घोषणा कर दी कि वह रूस के साथ-साथ रूसी-सहयोगी बेलारूस में अपनी सेवाएं बंद कर रहा है.
रूसी रक्षा मंत्रालय क्रेमलिन के हवाले से स्पुतनिक ने बताया है कि रूसी सेना ने लगभग सभी यूक्रेनी लड़ाकू विमान नष्ट कर दिए हैं. रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव (Igor Konashenkov) ने रॉयटर्स को बताया, "कीव सरकार के लगभग सभी प्रभावी विमान नष्ट कर दिए गए हैं." कोनाशेनकोव ने यह भी कहा कि विन्नित्सिया (Vinnytsia) में यूक्रेनी वायु सेना की एक एयरफील्ड भी नष्ट कर दी गई है.
यूक्रेन से भारतीयों को निकालने के लिए बुडापेस्ट में मौजूद केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया, 50-50 की क्षमता वाली चार बसें छात्रों को सीमा पार से हंगरी ले जाने के लिए पोल्टावा (यूक्रेन) जा रही हैं. उन्होंने कहा, पोल्टावा में अन्य छात्रों के लिए भी लॉजिस्टिक समेत भोजन और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं. उधर, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि आज 7 उड़ानें 1200 भारतीय नागरिकों को ला रही हैं.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि खारकीव और सुमी जैसे क्षेत्रों में संघर्ष में फंसे नागरिकों के सुरक्षित रास्ता देने और शहर में रह गए लोगों तक मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए यूक्रेन में लड़ाई को रोकना बिल्कुल जरूरी है. गुटेरेस ने एक ट्वीट में कहा कि यूक्रेन के खिलाफ रूस के सैन्य हमले रविवार को तेज हो गए.
यूक्रेनी गृह मंत्री के सलाहकार वादिम डेनिसेंको (Vadym Denysenko) का हवाला देते हुए, कीव इंडिपेंडेंट ने जानकारी दी है कि रूस ने राजधानी यूक्रेनी राजधानी कीव के नजदीक पर्याप्त संख्या में सैनिकों और उपकरणों को तैनात किया है, और युद्ध में महत्वपूर्ण लड़ाई अब अगले कुछ दिन में होगी.
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि नाटो के सदस्य यूक्रेन में लड़ाकू विमान भेज सकते हैं और अमेरिका उन देशों को मदद देने के लिए तैयार है. यह पूछे जाने पर कि क्या नाटो के सदस्य पोलैंड को यूक्रेन में लड़ाकू विमान भेजने की इजाजत है? जवाब में ब्लिंकन बोले, उसे भी ग्रीन सिग्नल है. हम अभी अपने पोलैंड के दोस्तों के साथ बात कर रहे हैं कि हम उनकी जरूरतों को लेकर क्या कर सकते हैं. बता दें कि पोलैंड की सीमाएं यूक्रेन से सटती हैं.
यूक्रेन पर रूसी हमले के विरोध में अब अमेरिकन एक्सप्रेस कंपनी ने ऐलान किया है कि वह रूस और बेलारूस में अपने कामकाज को बंद कर रही है. क्रेडिट कार्ड कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा, यूक्रेन के लोगों पर रूस के चल रहे अनुचित हमले को लेकर अमेरिकन एक्सप्रेस रूस और बेलारूस में अपने सभी व्यावसायिक कार्यों को बंद कर रहा है.
संयुक्त राष्ट्र (UN) की अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) ने रविवार को एक बयान में कहा कि यूक्रेन के जपोरिजिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र के कर्मचारी इसे संचालित करना जारी रखते हैं, लेकिन प्रबंधन अब रूसी सेना के कमांडर के हाथों में आ गया है, जिसने पिछले सप्ताह इस पर कब्जा कर कर लिया था. आईएईए प्रमुख राफेल ग्रॉसी ने कहा कि रूसी सेना ने कुछ मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट कनेक्शन काट दिया है, जिससे संयंत्र के साथ संपर्क करना काफी मुश्किल हो गया है.
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन पर हमले के खिलाफ रूस में व्यापक विरोध प्रदर्शनों में पुलिस ने रविवार को 4,300 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया. एक स्वतंत्र विरोध निगरानी समूह ने यह जानकारी दी है. इससे पहले रूस के गृह मंत्रालय ने बताया था कि पुलिस ने मॉस्को में 1,700, सेंट पीटर्सबर्ग में 750 और अन्य शहरों में 1,061 सहित लगभग 3,500 लोगों को हिरासत में लिया है.