scorecardresearch
 
Advertisement

Russia Ukraine War Updates: रूस और यूक्रेन में आज बनेगी बात? बेलारूस में दोनों देशों के बीच तीसरे दौर की बातचीत जारी

aajtak.in | नई दिल्ली | 08 मार्च 2022, 12:23 AM IST

Russia Ukraine War LIVE Updates: रूस-यूक्रेन युद्ध अब अपने 12वें दिन में पहुंच चुका है. इसके चलते अब तक करीब 15 लाख लोग यूक्रेन छोड़कर जा चुके हैं. रूस-यूक्रेन युद्ध पर नए अपडेट के लिए पढ़ें Aajtak.in.

लुहान्सक में तेल डिपो पर हमला लुहान्सक में तेल डिपो पर हमला

Russia Ukraine War LIVE Updates: रूस और यूक्रेन की जंग का आज 12वां दिन है. दोनों देशों की सेनाओं के बीच संघर्ष जारी है. आज अंतर्राष्ट्रीय अदालत (ICJ) में भी रूस और यूक्रेन को लेकर सुनवाई हुई. इस सुनवाई से रूस ने दूरी बना ली. रूस का कोई भी प्रतिनिधि यहां नहीं पहुंचा है. इसी बीच चीन की मीडिया ने दावा किया है कि रूस ने अपने दुश्मन देशों की लिस्ट को मंजूरी दे दी है. इसमें अमेरिका, यूक्रेन समेत 31 देश शामिल हैं. रूस-यूक्रेन युद्ध पर नए अपडेट के लिए Aajtak.in पढ़ते रहें...

11:48 PM (2 वर्ष पहले)

रूस-यूक्रेन वार्ता का तीसरा दौर समाप्त

Posted by :- neeraj choudhary

जंग के बीच बेलारूस में आज हुई रूस-यूक्रेन वार्ता का तीसरा दौर समाप्त हो गया है. बेलारूस स्थित रूसी दूतावास ने यह जानकारी दी है. 

11:22 PM (2 वर्ष पहले)

ऑपरेशन गंगा: रोमानिया से 155 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंची एयर इंडिया की फ्लाइट

Posted by :- neeraj choudhary

एयर इंडिया का विमान AI1942 रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से नई दिल्ली में 155 भारतीयों को लेकर उतरा है. केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रोमानिया में ग्राउंड जीरो पर 'ऑपरेशन गंगा' की निगरानी कर रहे हैं.  

9:06 PM (2 वर्ष पहले)

बेलारूस में रूस-यूक्रेन में बातचीत जारी

Posted by :- Priyank Dwivedi

रूस और यूक्रेन में जंग के 12वें दिन फिर से दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच बातचीत चल रही है. दोनों देशों के बीच ये तीसरे दौर की बात है. ये बातचीत बेलारूस में हो रही है. इससे पहले 28 फरवरी को पहले और 3 मार्च को दूसरे दौर की बातचीत हुई थी.

7:46 PM (2 वर्ष पहले)

रूस ने यूक्रेन के सामने रखी 4 शर्तें

Posted by :- Priyank Dwivedi

रूस ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध रोकने की बात कही है. रूस ने कहा है कि अगर यूक्रेन उनकी 4 शर्तों को मान लेता है तो युद्ध तुरंत रोक दिया जाएगा. यूक्रेन की मीडिया ने उन 4 शर्तों के बारे में बताया है...

1. सैन्य कार्रवाई बंद हो.
2. तटस्थ बने रहने के लिए संविधान में बदलाव हो.
3. क्रीमिया को रूसी क्षेत्र के रूप में मान्यता दे.
4. डोनेत्स्क और लुहांस्क को अलग स्वतंत्र देश के तौर पर मान्यता दे.

Advertisement
7:18 PM (2 वर्ष पहले)

मैक्रों, जॉनसन और शोल्ज से बात करेंगे बाइडेन

Posted by :- Priyank Dwivedi

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों का कहना है कि यूक्रेन में स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. इसी बीच व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी कर बताया है कि थोड़ी देर में राष्ट्रपति जो बाइडेन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मैक्रों, जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से बात करेंगे.

6:44 PM (2 वर्ष पहले)

पोलैंड में यूक्रेन के शरणार्थियों को काम की इजाजत

Posted by :- Priyank Dwivedi

जब से रूस के साथ जंग शुरू हुई है तब से 17 लाख लोग यूक्रेन छोड़ चुके हैं. सबसे ज्यादा शरणार्थी पोलैंड जा रहे हैं. इसी बीच पोलैंड के प्रधानमंत्री ने यूक्रेन के शरणार्थियों को बड़ी राहत दी है. उन्होंने यूक्रेन के नागरिकों को पोलैंड में 18 से 36 महीने तक रहने और काम करने की इजाजत दे दी है.

6:30 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन से 205 भारतीय वापस लौटे

Posted by :- Priyank Dwivedi

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने का दौर जारी है. वायुसेना का विमान C-17 आज 205 भारतीयों को लेकर आ गया है. इस विमान में घायल छात्र हरजोत सिंह और जनरल वीके सिंह भी मौजूद हैं. 

6:26 PM (2 वर्ष पहले)

पुतिन ने EU काउंसिल के हेड से बात की

Posted by :- Priyank Dwivedi

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूरोपियन काउंसिल के हेड चार्ल्स मिशेल से बात की है. पुतिन ने उन्हें बताया कि सबसे बड़ा खतरा वो राष्ट्रवादी हैं जो भीड़ में छिपे हुए हैं. पुतिन ने यूरोपियन यूनियन से यूक्रेन पर प्रेशर बनाने को कहा है. साथ ही ये भी कहा है कि EU यूक्रेन को ह्यूमैनिटेरियन लॉ का सम्मान करने को कहे.

6:21 PM (2 वर्ष पहले)

रूस ने कहा, शर्तें मानें तो युद्ध रोकने को तैयार

Posted by :- Priyank Dwivedi

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रेस सेक्रेटरी दिमित्री पेस्कोव ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से कहा है कि अगर यूक्रेन रूस की शर्तें मानने को तैयार है तो सैन्य कार्रवाई तुरंत रोक दी जाएगी. पेस्कोव का कहना है कि उन्होंने यूक्रेन को बता दिया है कि अगर वो उनकी शर्तें मानने को तैयार है तो सैन्य कार्रवाई तुरंत बंद हो जाएगी. उन्होंने बताया कि यूक्रेन को अपने संविधान में संशोधन करना चाहिए जो यूक्रेन को किसी भी संगठन से जुड़ने से रोक दे.

Advertisement
6:14 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन ने माइकोलयीव के एयरपोर्ट को फिर कब्जे में लिया

Posted by :- Priyank Dwivedi

रूस और यूक्रेन की सेना के बीच संघर्ष लगातार जारी है. इसी बीच चीन की सरकारी मीडिया CGTN ने जानकारी दी है कि यूक्रेन की सेना ने माइकोलयीव के रीजनल एयरपोर्ट को रूसी सेना से छीन लिया है. माइकोलयीव के गवर्नर वितालीय किम ने इसकी जानकारी दी है.

6:12 PM (2 वर्ष पहले)

रूस पर और प्रतिबंध लगाने की तैयारी

Posted by :- Priyank Dwivedi

रूस पर अमेरिका और कड़े प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहा है. पूर्वी यूरोप की न्यूज एजेंसी Nexta TV ने बताया है कि अमेरिकी सदन में एक खास बिल लाने की तैयारी चल रही है, जिससे रूस से ऑयल और एनर्जी प्रोडक्ट्स के इम्पोर्ट पर प्रतिबंध लग जाएगा.

Nexta TV ने ये भी बताया है कि मंगलवार को यूरोपियन यूनियन भी रूस के खिलाफ नए प्रतिबंधों का ऐलान करेगा. इस बार बेलारूस से जुड़ी कंपनियां और नागरिकों के नाम भी शामिल हो सकते हैं.

5:46 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन के सबसे युवा सांसद की चर्चा क्यों?

Posted by :- Priyank Dwivedi
5:45 PM (2 वर्ष पहले)

रूस का टीवी चैनल हैक

Posted by :- Priyank Dwivedi

रूस और यूक्रेन के बीच साइबर वॉर भी लड़ा जा रहा है. यूक्रेन की मीडिया कीव पोस्ट ने दावा किया है कि गुमनाम हैकरों ने रूस के सरकारी टीवी चैनल को हैक कर लिया है और उस पर रूस-यूक्रेन की जंग से जुड़े वीडियो दिखाए जा रहे हैं.

5:43 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन ने कहा- 20 लाख लोगों ने देश छोड़ा

Posted by :- Priyank Dwivedi

रूस और यूक्रेन की जंग को लेकर हेग में अंतरराष्ट्रीय अदालत में सुनवाई चल रही है. इस दौरान यूक्रेन ने बताया कि जंग की वजह से 20 लाख लोगों ने अपना देश छोड़ दिया है. यूक्रेन ने ये भी कहा कि अगर लड़ाई चलती रही तो 40 लाख से ज्यादा लोग यहां से चले जाएंगे. 

यूक्रेन ने कहा कि अगर ICJ रूस को रोकने में नाकाम रहा तो इससे यूक्रेन को जो नुकसान होगा, उसकी भरपाई कभी नहीं हो पाएगी. यूक्रेन ने ये भी कहा कि अगर ICJ ने अभी दखल नहीं दिया तो ये आखिरी मामला नहीं होगा. रूस का आक्रमण यूक्रेन के साथ खत्म नहीं होगा.

(इनपुटः नलिनी शर्मा)

Advertisement
5:38 PM (2 वर्ष पहले)

रूस और यूक्रेन में थोड़ी देर में बातचीत

Posted by :- Priyank Dwivedi

जंग के 12वें दिन रूस और यूक्रेन में तीसरे दौर की बातचीत होगी. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के सलाहकार ने बताया कि तीसरी दौर की बातचीत शाम 7:30 बजे से बातचीत शुरू होगी. ये बातचीत बेलारूस में होगी. इससे पहले 28 फरवरी को पहले और 3 मार्च को दूसरे दौर की बात हुई थी. 

4:45 PM (2 वर्ष पहले)

रूस के दुश्मन देशों की लिस्ट आई

Posted by :- Priyank Dwivedi

चीन की मीडिया CGTN ने दावा किया है कि रूस ने अपने दुश्मन देशों की लिस्ट को मंजूरी दे दी है. इस लिस्ट में यूक्रेन के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, जापान और यूरोपियन यूनियन के सदस्य देश शामिल हैं. यूरोपियन यूनियन में 27 देश हैं.

4:08 PM (2 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने पुतिन से ज़ेलेंस्की के साथ सीधी बातचीत करने का आग्रह किया

Posted by :- Parul Chandra

प्रधानमंत्री मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से, यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के साथ सीधी बातचीत करने का आग्रह किया है. पुतिन ने सुमी में फंसे भारतीयों सहित, सभी भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने में सहयोग का आश्वासन दिया है.

4:01 PM (2 वर्ष पहले)

इंटरनेशनल कोर्ट ने रूस के खिलाफ सुनवाई खारिज की

Posted by :- Parul Chandra

संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष अदालत ने रूस के खिलाफ सुनवाई को खारिज कर दिया है. यूक्रेन ने रूस के खिलाफ इंटरनेशनल कोर्ट में अर्जी दी थी. इस मामले की सुनवाई हेग में हो रही थी. यूक्रेन ने कहा है कि रूस उसके देश में सैन्य कार्रवाई को तुरंत रोके.

सोमवार की सुबह सुनवाई शुरू होते ही अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में रूसी वकीलों के लिए रिज़र्व की गई सीटें खाली पड़ी थीं.

3:55 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन के साथ तीसरे दौर की वार्ता के लिए रूसी प्रतिनिधिमंडल बेलारूस गया

Posted by :- Parul Chandra

रूसी सरकार की मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि यूक्रेन के साथ तीसरे दौर की वार्ता के लिए, रूसी प्रतिनिधिमंडल बेलारूस गया है.

Advertisement
3:51 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन में खोले जाएंंगे 6 मानवीय कॉरिडोर

Posted by :- Parul Chandra

रूसी रक्षा मंत्रालय का दावा किया है कि यूक्रेन में छह मानवीय कॉरिडोर खोले जाएंगे. रूस ने तीन यूक्रेनी Su-27 लड़ाकू विमान, एक Su-25, दो हेलीकॉप्टर और 8 ड्रोन को मार गिराया है. इसके अलावा, रूसी समर्थक अलगाववादियों ने मारियुपोल में आक्रमण किया, शहर के पश्चिमी भाग में लड़ाई हुई.

 

2:47 PM (2 वर्ष पहले)

ICJ में रूस के खिलाफ सुनवाई

Posted by :- Panna Lal

इंटरनेशनल कोर्ट में रूस के खिलाफ सुनवाई शुरू हो गई है. यूक्रेन ने रूस के खिलाफ इंटरनेशनल कोर्ट में अर्जी दी थी. इस मामले की सुनवाई हेग में हो रही है. यूक्रेन ने कहा है कि रूस उसके देश में सैन्य कार्रवाई को तुरंत रोके. अदालत यूक्रेन की इस अर्जी पर विचार कर रही है. 

2:04 PM (2 वर्ष पहले)

यूरोप में गैस की कीमतें सर्वोच्च स्तर पर

Posted by :- Panna Lal

रूस-यूक्रेन वॉर के बाद यूरोप में गैस की कीमतें आसमान छूने लगी हैं. यूरोप में अब गैस की कीमत 3000 हजार डॉलर प्रति 1000 क्यूबिक मीटर हो गया है. इससे पहले गैस की कीमतें इस स्तर पर कभी नहीं गई थीं. यूरोप में गैस की कीमतों में ये 38 फीसदी का इजाफा है. बता दें कि रूस से ही यूरोप को गैस की सप्लाई होती है. रूस यूक्रेन युद्ध के बाद कई यूरोपीय देशों ने रूस से गैस खरीदना बंद कर दिया है. इस बीच दक्षिण कोरिया ने घोषणा की है कि वो अब रूस के सेंट्रल बैंक से कारोबार नहीं करेगा. इधर मुद्रा बाजार में रुबल की कीमतें ऐतिहासिक निचले स्तर पर चली गई है. 

1:39 PM (2 वर्ष पहले)

चीन मध्यस्थ बनने को तैयार

Posted by :- Panna Lal

रूस-यूक्रेन वॉर में चीन मध्यस्थ की भूमिका निभाने को तैयार है. चीन के विदेश ने कहा है कि चीन 'जरूरी मध्यस्थता' करने को तैयार है. चीन के विदेश मंत्री का ये ध्यान रूस और यूक्रेन के बीच तीसरे दौर की वार्ता से पहले आया है. चीन के विदेश मंत्री ने कहा है कि यूक्रेन के संकट का समाधान करने के लिए चीन हर तरह की कोशिश करेगा. उन्होंने कहा कि चीन का रेड क्रॉस यूक्रेन जल्द ही यूक्रेन में सहायता भेजने जा रहा है. चीन के विदेश मंत्री ने कहा है कि रूस के साथ चीन की दोस्ती अभी भी चट्टान की तरह अडिग है. बता दें कि भारतीय समयानुसार आज शाम 5.30 बजे यूक्रेन और रूस के बीच तीसरे राउंड की वार्ता होनी है. इससे पहले रूस ने यूक्रेन के 4 शहरों में युद्ध विराम की घोषणा की है. 

1:26 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन के कम्युनिटी चीफ की मौत

Posted by :- Panna Lal

यूक्रेन ने कहा है कि 7 मार्च को हॉस्टोमेल के विलेज कम्युनिटी चीफ की रूसी सैनिकों ने हत्या कर दी है. इस शख्स का नाम Yury Prylypko है. यूक्रेन का दावा है कि ब्रेड और दवाइंया बांटते समय रूसी ने इस व्यक्ति पर फायरिंग कर दी. इस दौरान 2 और लोगों की मौत हो गई. 
 

Advertisement
12:05 PM (2 वर्ष पहले)

खारकीव में 8 लोगों की मौत

Posted by :- Panna Lal

यूक्रेन के खारकीव शहर में आज रात रूस ने खूब बमबारी की है. इस हमले में 8 लोगों की मौत हो गई है. इस बीच रूस के Mykolaiv शहर में एक रॉकेट में भी ब्लास्ट हुआ है. .
 

11:49 AM (2 वर्ष पहले)

लुहान्सक में धमाकों से दहशत

Posted by :- Panna Lal

एक शक्तिशाली विस्फोट ने लुहान्सक शहर को हिलाकर रख दिया है, रिपोर्टों के अनुसार एक तेल डिपो में आग लग गई है. चश्मदीदों के मुताबिक, सिटी सेंटर में तेज धमाका साफ सुनाई दे रहा था. बताया जा रहा है कि सुबह 6:55 बजे (स्थानीय समयानुसार) विस्फोट के तुरंत बाद तेल डिपो में आग लग गई. इस हमले से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. ब्लास्ट के बाद आसमान में काले धुएं का गुबार दिखने लगा. इससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया है.  यह स्पष्ट नहीं है कि कोई हताहत हुआ है या नहीं, लेकिन आपातकालीन सेवाएं आग पर काबू पाने के लिए काम कर रही हैं. लुहान्सक पीपुल्स रिपब्लिक (एलपीआर) के प्रमुख के सलाहकार रोडियन मिरोशनिक ने कहा कि यूक्रेनी बलों ने तेल डिपो पर मिसाइल हमला किया है. बता दें कि राष्ट्रपति पुतिन ने इस हमले की शुरुआत से पहले लुहान्सक को स्वतंत्र देश का दर्जा दे दिया था. 

10:52 AM (2 वर्ष पहले)

11.30 बजे जेलेंस्की से और 1.30 बजे पुतिन से मोदी की बात- सूत्र

Posted by :- Panna Lal

सरकार के टॉप सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी आज सुबह 11:30 बजे यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से और दोपहर 1:30 बजे रूसी राष्ट्रपति पुतिन से बात करेंगे. इस मीटिंग में यूक्रेन के सूमी में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने के लिए पीएम मोदी ज़ेलेंस्की और पुतिन के साथ चर्चा करेंगे. 

10:46 AM (2 वर्ष पहले)

पुतिन से बात करेंगे PM नरेंद्र मोदी

Posted by :- Panna Lal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी आज दोपहर राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बात कर सकते हैं. कछ दिन पहले भी रूस यूक्रेन संकट पर पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन से बात की थी.  इनपुट- पॉलोमी साहा

10:36 AM (2 वर्ष पहले)

विनित्सिया एयरपोर्ट पर भीषण हमला

Posted by :- Panna Lal

रूस ने यूक्रेन के विनित्सिया एयरपोर्ट पर भीषण हमला किया है. इस एयरपोर्ट पर रूसी मिसाइलों ने कहर बरपा दिया है. इस हमले में पूरा एयरपोर्ट ढह गया है. एयरपोर्ट पर आग लग गई है और इसे बुझाने की कोशिशें जारी है. बता दें कि आज युद्ध 12वां दिन है और रूस ने यूक्रेन पर हमला तेज कर दिया है. 

Advertisement
9:56 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन में बह रही है खून और आंसुओं की नदियां

Posted by :- Panna Lal

यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध पर इसाईयों के सर्वोच्च धर्म गुरु पोप फ्रांसिस ने गहरी पीड़ा जाहिर की है. पोप फ्रांसिस ने कहा है कि यूक्रेन में अभी खून और आंसुओं की नदियां बह रही है. उन्होंने कहा है कि यह सिर्फ एक सैन्य ऑपरेशन नहीं है, बल्कि ये एक युद्ध है जो मौत, तबाही और गरीबी को लेकर आ रहा है. 
 

9:39 AM (2 वर्ष पहले)

अब तक यूक्रेन में 38 बच्चों की मौत, 71 जख्मी

Posted by :- Panna Lal

यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध शुरू होने से लेकर अबतक 38 बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि 71 बच्चे जख्मी हो चुके हैं. ये दावा यूक्रेन के पार्लियामेंट के मानवाधिकार कमिश्नर  Lyudmila Denisova ने किया है. 

9:32 AM (2 वर्ष पहले)

पुल पर थी रूसी फौज, यूक्रेन पूरा पुल ही उड़ा दिया

Posted by :- Panna Lal

रूस ने यूक्रेन के ओडेशा शहर पर आज मिसाइलों से हमला किया है. इस हमले में कई इंफ्रास्ट्रक्चर को नुकसान हुआ है. इस बीच खबर है कि खारकीव क्षेत्र में, जिस पुल पर रूसी फौजें खड़ी थी उसी पुल को यूक्रेनी फौजों ने उड़ा दिया. स्थानीय निवासियों के अनुसार, खारकीव क्षेत्र के द्वुरेचनया गांव में, कुपियांस्क शहर से बाहर निकलने की दिशा में मौजूद एक पुल को उड़ा दिया गया. गांव के निवासियों के अनुसार, पहले रूसी फौजियों की एक चौकी पुल पर स्थित थी.   

9:08 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन ने रूसी लड़ाकू विमान मार गिराया, पायलट की मौत

Posted by :- Panna Lal

यूक्रेन ने दावा किया है कि उसके सैनिकों ने एक रूसी लड़ाकू विमान को मार गिराया है. खारकीव क्षेत्र के रक्षा मुख्यालय ने कहा कि यूक्रेन की सेना ने खारकीव के ऊपर रूसी लड़ाकू को मार गिराया है. यूक्रेन की सेना के अनुसार रूसी पायलट के पास विमान से निकलने का समय नहीं था और आसमान से गिरते ही धरती पर टकराकर उसकी मौत हो गई. ये विमान कुलिनिचिव के पास गिरा था. एक दूसरे घटनाक्रम में यूक्रेन की सेना ने दावा किया है मायकोलाइव क्षेत्र में यूक्रेन द्वारा रूसी लड़ाकू वाहन को जब्त कर लिया गया है. यूक्रेन का दावा है कि रूस के पैराट्रूपर भागने में सफल रहे.

8:57 AM (2 वर्ष पहले)

राष्ट्रपति जेलेंस्की से बात करेंगे पीएम मोदी- सूत्र

Posted by :- Panna Lal

रूस यूक्रेन युद्ध में बड़ा घटनाक्रम सामने आ रहा है. सूत्रों के मुताबिक भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में यूक्रेन राष्ट्रपति जेलेंस्की से बात करेंगे. ये जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है. सूत्रों के अनुसार दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच शांति स्थापित करने पर वार्ता हो सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात कर चुके हैं. कल ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से लंबी बातचीत की है और युद्ध की परिस्थितियों पर चर्चा की है. इनपुट- हिमांशु मिश्रा

Advertisement
8:09 AM (2 वर्ष पहले)

अगर जेलेंस्की हमले के शिकार हो जाएं तो...

Posted by :- Panna Lal

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का ठिकाना हाल के दिनों में रहस्य में है. युद्ध के बीच आखिर जेलेंस्की कहां है? उन्होंने दावा किया था कि वह देश की राजधानी कीव नहीं छोड़ेंगे. इससे पहले, ज़ेलेंस्की ने यह भी दावा किया था कि वह रूसी सैन्य अभियान का "नंबर 1 टारगेट" थे. उन्होंने यह भी कहा कि उनके जीवन और उसके परिवार के ये हमला सीधा खतरा था.

इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि यूक्रेनी अधिकारियों के पास एक योजना है, अगर राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की देश में चल रहे रूसी सैन्य अभियान का शिकार भी हो जाते हैं और उनकी मौत भी हो जाती है तो यूक्रेन के पास एक योजना है जिसकी वजह से यूक्रेन में वहां की सरकार कायम रहेगी. 

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने एक इंटरव्यू में कहा, "यूक्रेनी के पास योजना है कि मैं इस बारे में बात नहीं करने जा रहा हूं या किसी भी डिटेल में नहीं जा रहा हूं कि लेकिन यह तय है कि यूक्रेन में सरकार की निरंतरता 'continuity of government'जारी रहेगी. ऐसा किसी भी तरह से होगा ही."

7:46 AM (2 वर्ष पहले)

भोजन-पानी-दवा मारियुपोल में कुछ नहीं

Posted by :- Panna Lal

यूक्रेन के मारियुपोल शहर में स्थिति विकट हो गई है. इस शहर में भोजन, पानी, दवा और लगभग सभी अन्य सप्लाई की किल्लत हो गई है. यहां पहले तो रूसी और यूक्रेनी सेना के बीच 11 घंटे के संघर्ष विराम के लिए सहमति हुई थी, ताकि नागरिकों और घायलों को निकाला जा सकेगा. लेकिन यूक्रेन का आरोप है कि रूसी हमलों ने मानवीय गलियारे को जल्दी से बंद कर दिया और शहर में फिर से फायरिंग शुरू हो गई. यूक्रेन के एक अधिकारी ने कहा कि यहां ग्रीन कॉरिडोर बन ही नहीं सकता है क्योंकि रूस की फौजें तय करती है कि कब गोली चलानी है और किस पर चलानी है?

7:19 AM (2 वर्ष पहले)

सीरियाई लड़ाकों की भर्ती कर रहा है रूस

Posted by :- Panna Lal

यूक्रेन की मीडिया एजेंसी द कीव इंडिपेंडेंट ने दावा किया है कि रूस अब सीरियाई लड़ाकों की भर्ती अपनी सेना में कर रहा है. रूस इन्हें कीव को कब्जा करने की जंग में भेज रहा है. हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ऐसे कितने सीरियाई लड़ाके हैं. लेकिन कुछ सीरियाई रूस पहुंच चुके हैं. 

6:45 AM (2 वर्ष पहले)

पोलैंड का यूक्रेन को लड़ाकू विमान देने से इनकार

Posted by :- neeraj choudhary

पोलैंड ने अपने विमान चालकों यूक्रेन भेजने और अपने हवाई क्षेत्रों के इस्तेमाल की इजाजत देने से इनकार कर दिया है. इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने 'ग्रीन सिग्नल' देते हुए कहा था कि नाटो के सदस्य यूक्रेन में लड़ाकू विमान भेज सकते हैं. लेकिन रूस पहले ही चेता चुका है कि अगर नाटो से जुड़े मुल्कों की तरफ से यूक्रेन को सैन्य मदद दी गई तो वो जवाबी कार्रवाई करेगा. 

5:30 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन से निकाले गए 160 भारतीयों को लेकर बुडापेस्ट से दिल्ली पहुंची विशेष उड़ान

Posted by :- neeraj choudhary

यूक्रेन से निकाले गए 160 भारतीय छात्रों को लेकर हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से एक स्पेशल फ्लाइट दिल्ली पहुंची है. उधर, बुडापेस्ट में मौजूद केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि और भी छात्रों को हंगरी लाने के लिए चार बसें सीमा पार से पोल्टावा (यूक्रेन) भेजी जा रही हैं. वहीं, आज 7 उड़ानें 1200 भारतीय नागरिकों को ला रही हैं.

Advertisement
4:45 AM (2 वर्ष पहले)

रूस से लड़ने के लिए 52 देशों के लगभग 20000 स्वयंसेवक जा रहे यूक्रेन

Posted by :- neeraj choudhary

रूस के आक्रमणकारियों से लड़ने के लिए 52 देशों के लगभग 20 हजार स्वयंसेवकों को यूक्रेन भेजा जा रहा है. यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्री कुलेबा ने यह बड़ा दावा किया है. 

4:05 AM (2 वर्ष पहले)

अब रूस में Netflix ने बंद कर दीं अपनी सेवाएं

Posted by :- neeraj choudhary

नेटफ्लिक्स ने कहा है कि वह रूस में अपनी सेवा को निलंबित कर रहा है. कंपनी के एक बयान में रविवार को अपनी रूसी सेवा को निलंबित करने का फैसला जमीनी हालातों को देखते हुए लिया गया है. उधर, टिकटॉक (TikTok) ने भी रूस में अपने प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को दुनिया में कहीं और से शेयर किए गए वीडियो पोस्ट करने और देखने से रोक दिया है. अमेरिकन एक्सप्रेस ने घोषणा कर दी कि वह रूस के साथ-साथ रूसी-सहयोगी बेलारूस में अपनी सेवाएं बंद कर रहा है. 

3:00 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन के लगभग सभी लड़ाकू विमान नष्ट कर दिए गए, रूसी रक्षा मंत्रालय का बड़ा दावा

Posted by :- neeraj choudhary

रूसी रक्षा मंत्रालय क्रेमलिन के हवाले से स्पुतनिक ने बताया है कि रूसी सेना ने लगभग सभी यूक्रेनी लड़ाकू विमान नष्ट कर दिए हैं. रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव (Igor Konashenkov) ने रॉयटर्स को बताया, "कीव सरकार के लगभग सभी प्रभावी विमान नष्ट कर दिए गए हैं." कोनाशेनकोव ने यह भी कहा कि विन्नित्सिया (Vinnytsia) में यूक्रेनी वायु सेना की एक एयरफील्ड भी नष्ट कर दी गई है. 

2:55 AM (2 वर्ष पहले)

फंसे भारतीय छात्रों को निकालने के लिए पोल्टावा जा रही बसें: केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी

Posted by :- neeraj choudhary

यूक्रेन से भारतीयों को निकालने के लिए बुडापेस्ट में मौजूद केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया, 50-50 की क्षमता वाली चार बसें छात्रों को सीमा पार से हंगरी ले जाने के लिए पोल्टावा (यूक्रेन) जा रही हैं. उन्होंने कहा, पोल्टावा में अन्य छात्रों के लिए भी लॉजिस्टिक समेत भोजन और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं. उधर, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि आज 7 उड़ानें 1200 भारतीय नागरिकों को ला रही हैं.

2:46 AM (2 वर्ष पहले)

नागरिकों की सुरक्षित आवाजाही के लिए यूक्रेन में लड़ाई रोकना बेहद जरूरी: संयुक्त राष्ट्र प्रमुख

Posted by :- neeraj choudhary

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि खारकीव और सुमी जैसे क्षेत्रों में संघर्ष में फंसे नागरिकों के सुरक्षित रास्ता देने और शहर में रह गए लोगों तक मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए यूक्रेन में लड़ाई को रोकना बिल्कुल जरूरी है. गुटेरेस ने एक ट्वीट में कहा कि यूक्रेन के खिलाफ रूस के सैन्य हमले रविवार को तेज हो गए. 

Advertisement
2:42 AM (2 वर्ष पहले)

रूसी सेना बहुत जल्द कीव पर कब्जा करने की कोशिश करेगी, यूक्रेन सरकार का दावा

Posted by :- neeraj choudhary

यूक्रेनी गृह मंत्री के सलाहकार वादिम डेनिसेंको (Vadym Denysenko) का हवाला देते हुए, कीव इंडिपेंडेंट ने जानकारी दी है कि रूस ने राजधानी यूक्रेनी राजधानी कीव के नजदीक पर्याप्त संख्या में सैनिकों और उपकरणों को तैनात किया है, और युद्ध में महत्वपूर्ण लड़ाई अब अगले कुछ दिन में होगी. 

1:48 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन में लड़ाकू विमान भेजने के लिए नाटो देशों को अमेरिका का 'ग्रीन सिग्नल'

Posted by :- neeraj choudhary

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि नाटो के सदस्य यूक्रेन में लड़ाकू विमान भेज सकते हैं और अमेरिका उन देशों को मदद देने के लिए तैयार है. यह पूछे जाने पर कि क्या नाटो के सदस्य पोलैंड को यूक्रेन में लड़ाकू विमान भेजने की इजाजत है? जवाब में ब्लिंकन बोले, उसे भी ग्रीन सिग्नल है. हम अभी अपने पोलैंड के दोस्तों के साथ बात कर रहे हैं कि हम उनकी जरूरतों को लेकर क्या कर सकते हैं. बता दें कि पोलैंड की सीमाएं यूक्रेन से सटती हैं.

1:34 AM (2 वर्ष पहले)

अब American Express ने रूस में बंद की अपनी सेवाएं

Posted by :- neeraj choudhary

यूक्रेन पर रूसी हमले के विरोध में अब अमेरिकन एक्सप्रेस कंपनी ने ऐलान किया है कि वह रूस और बेलारूस में अपने कामकाज को बंद कर रही है.  क्रेडिट कार्ड कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा, यूक्रेन के लोगों पर रूस के चल रहे अनुचित हमले को लेकर अमेरिकन एक्सप्रेस रूस और बेलारूस में अपने सभी व्यावसायिक कार्यों को बंद कर रहा है. 

1:29 AM (2 वर्ष पहले)

जपोरिजिया न्यूक्लियर पावर प्लांट पर रूस के कब्जे में: UN

Posted by :- neeraj choudhary

संयुक्त राष्ट्र (UN) की अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) ने रविवार को एक बयान में कहा कि यूक्रेन के जपोरिजिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र के कर्मचारी इसे संचालित करना जारी रखते हैं, लेकिन प्रबंधन अब रूसी सेना के कमांडर के हाथों में आ गया है, जिसने पिछले सप्ताह इस पर कब्जा कर कर लिया था. आईएईए प्रमुख राफेल ग्रॉसी ने कहा कि रूसी सेना ने कुछ मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट कनेक्शन काट दिया है, जिससे संयंत्र के साथ संपर्क करना काफी मुश्किल हो गया है. 

1:21 AM (2 वर्ष पहले)

रूस में युद्ध विरोधी प्रदर्शनों को लेकर 4300 से अधिक लोग हिरासत में लिए गए

Posted by :- neeraj choudhary

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन पर हमले के खिलाफ रूस में व्यापक विरोध प्रदर्शनों में पुलिस ने रविवार को 4,300 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया. एक स्वतंत्र विरोध निगरानी समूह ने यह जानकारी दी है. इससे पहले रूस के गृह मंत्रालय ने बताया था कि पुलिस ने मॉस्को में 1,700, सेंट पीटर्सबर्ग में 750 और अन्य शहरों में 1,061 सहित लगभग 3,500 लोगों को हिरासत में लिया है. 
 

Advertisement
Advertisement