scorecardresearch
 
Advertisement

LIVE: अमेरिका के बाद ब्रिटेन की घेराबंदी, साल के अंत तक लगा देंगे रूसी तेल के आयात पर रोक

aajtak.in | नई दिल्ली | 08 मार्च 2022, 11:47 PM IST

Russia Ukraine War LIVE Updates: युद्ध के 12वें दिन हुई रूस और यूक्रेन के बीच तीसरे दौर की वार्ता का कोई परिणाम नहीं निकला. वहीं एक बाऱ फिर से जेलेंस्की ने दम दिखाते हुए कहा कि मैं किसी से नहीं डरता. रूस-यूक्रेन युद्ध पर नए अपडेट के लिए Aajtak.in पढ़ते रहें...

राष्ट्रपति जो बाइडेन राष्ट्रपति जो बाइडेन

Russia Ukraine War LIVE Updates: रूस और यूक्रेन युद्ध का आज 13वां दिन है. दो बार की बैठक बेनतीजा रहने के बाद सोमवार को दोनों देशों के बीच फिर से तीसरे दौर की बातचीत हुई, लेकिन नतीजा फिर सिफर रहा. हालांकि, इस बैठक में शहरों में फंसे नागरिकों के लिए मानवीय गलियारा बनाने पर कुछ सकारात्मक चर्चा जरूर हुई है. बता दें कि आज फिर से ह्यूमन कॉरिडोर खोला जाएगा. उधर, संयुक्त राष्ट्र की एक एजेंसी ने बताया कि रूस के हमले के बाद से अब तक 17 लाख से ज्यादा यूक्रेनी देश छोड़ कर मध्य यूरोप पहुंचे हैं. रूस-यूक्रेन युद्ध पर नए अपडेट के लिए Aajtak.in पढ़ते रहें...

11:47 PM (2 वर्ष पहले)

ब्रिटेन लगाएगा रूसी तेल के आयात पर रोक

Posted by :- sudhanshu maheshwari

अमेरिका के बाद ब्रिटेन की तरफ से भी बड़ा ऐलान कर दिया गया है. अब उनकी तरफ से भी साल के अंत तक रूसी तेल के आयात पर रोक लगाने का फैसला कर लिया गया है. 

10:06 PM (2 वर्ष पहले)

रूसी तेल के आयात पर रोक लगाई- बाइडेन

Posted by :- sudhanshu maheshwari

अमेरिका के उठाए कदमों के बारे में राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा है कि उनकी तरफ से रूसी तेल के आयात को रोक दिया गया है. अब अमेरिका रूसी तेल नहीं लेने वाला है. उन्होंने दूसरे देशों को भी रूस पर अपनी निर्भरता कम करने की सलाह दी है. उनकी माने तो अब भविष्य क्लीन एनर्जी का है और उसी दिशा में सब देशों को आगे बढ़ना चाहिए.

10:04 PM (2 वर्ष पहले)

कई कंपनियों ने रूस में अपना कारोबार समेटा- बाइडेन

Posted by :- sudhanshu maheshwari

जो बाइडेन ने जोर देकर कहा है कि अमेरिका ने रूस के खिलाफ जैसी कार्रवाई की है, वैसा कोई दूसरा देश नहीं कर सकता है. उनकी माने तो अभी रूस में कई कंपनियों ने अपने कारोबार को समेट लिया है. कई तेल कंपनियां भी अपना काम वहां पर बंद कर चुकी हैं. 

10:01 PM (2 वर्ष पहले)

राष्ट्रपति बाइडेन का संबोधन, रूस पर प्रतिबंध

Posted by :- sudhanshu maheshwari

रूस पर कई तरह के प्रतिबंध लगा चुका अमेरिका अब और कड़ा रुख अपनाने वाला है. राष्ट्रपति जो बाइडेन इस समय अपना संबोधन कर रहे हैं. वे रूस पर कई तरह के प्रतिबंध लगा रहे हैं. उनका कहना है कि इससे रूस की अर्थव्यवस्था को तगड़ा नुकसान हुआ है.

Advertisement
9:42 PM (2 वर्ष पहले)

रूस के खिलाफ कनाडा की नेटो सचिव संग प्रेस कॉन्फ्रेंस

Posted by :- sudhanshu maheshwari

रूस के खिलाफ कई देश एक साथ आने का काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. उस वार्ता में नेटो सचिव Jens Stoltenberg भी शामिल हुए हैं. उनके अलावा Latvian और स्पेन के पीएम ने भी वार्ता में हिस्सा लिया है.

8:44 PM (2 वर्ष पहले)

KFC-Pizza Hutt ने रूस में सस्पेंड किया कारोबार

Posted by :- sudhanshu maheshwari

रूस के खिलाफ कई बड़ी कंपनियां अब एक्शन ले रही हैं. इसी कड़ी में KFC-Pizza Hutt ने रूस में अपना कारोबार सस्पेंड करने का फैसला लिया है. इससे पहले भी कई कंपनियां अपने कारोबार को बंद कर चुकी हैं.

8:08 PM (2 वर्ष पहले)

सुमी से शुरू हुआ भारतीयों का रेस्क्यू

Posted by :- sudhanshu maheshwari

यूक्रेन के सुमी में फंसे भारतीयों को अब जल्द ही देश वापस लाया जाएगा. बताया गया है कि सुमी से बसों के जरिए भारतीयों का रेस्क्यू शुरू कर दिया गया है. उन्हें अभी सुरक्षित जगहों पर ले जाया जा रहा है, फिर वहां से सभी को भारत लाने की तैयारी है. कहा गया है कि आज ही सुमी से सभी भारतीयों का रेस्क्यू कर लिया जाएगा.

7:36 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन कर रहा जैविक हथियारों पर रिसर्च

Posted by :- sudhanshu maheshwari

रूस के विदेश मंत्रालय ने आरोप लगाया है कि यूक्रेन किसी लैब में इस समय जैविक हथियारों पर शोध कर रहा है. इससे पहले भी रूस की तरफ से आरोप लगा है कि यूक्रेन परमाणु हथियार हासिल करने का प्रयास कर रहा है.

7:08 PM (2 वर्ष पहले)

पुतिन को घेरने की अमेरिका की नई रणनीति

Posted by :- sudhanshu maheshwari

रूस पर अमेरिका द्वारा लगातार प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं. अब खबर है कि अमेरिका रूसी तेल और कोयले के आयात पर भी प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है. LNG के आयात पर भी अमेरिका कोई बड़ा फैसला ले सकता है.

Advertisement
6:51 PM (2 वर्ष पहले)

रूस संग जंग में यूक्रेन के 38 बच्चों ने गंवाई जान

Posted by :- sudhanshu maheshwari

रूस संग जारी युद्ध में यूक्रेन को भारी नुकसान पहुंचा है. अब यूक्रेन रक्षा मंत्रालय ने एक और आंकड़ा जारी कर बताया है कि रूसी कार्रवाई की वजह से 38 बच्चों की मौत हो गई है, वहीं 70 घायल बताए जा रहे हैं. उनके मुताबिक कुल 400 लोग अभी तक अपनी जान गंवा चुके हैं.

6:26 PM (2 वर्ष पहले)

रूस के समर्थन में उतरा चीन, पाबंदियों का विरोध

Posted by :- sudhanshu maheshwari

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में कई देश अभी न्यूट्रल खेल रहे हैं. लेकिन इस बीच चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग ने रूस का खुला समर्थन किया है. उनका कहना है कि दुनिया द्वारा रूस पर जो पाबंदियां लगाई जा रही हैं, उसका सीधा नुकसान हर किसी को होने वाला है. उन्होंने वैसे बातचीत के जरिए समाधान पर भी जोर दिया है.

5:35 PM (2 वर्ष पहले)

सुमी में रूस ने किए एयर बम से हमले

Posted by :- sudhanshu maheshwari

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने दावा कर दिया है कि रूस की तरफ से अब सुमी में एयर बम से हमला किया जा रहा है. उनकी माने तो मारियूपोल में तो एक बच्चे ने अपनी जान भी गंवा दी है. 

5:19 PM (2 वर्ष पहले)

चीनी राष्ट्रपति बोले- यूक्रेन में स्थिति चिंताजनक

Posted by :- sudhanshu maheshwari

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध पर चीन के राष्ट्रपति ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि दोनों ही देशों को इस समय बातचीत के जरिए समस्या को हल करना होगा. जोर देकर बोला गया है कि वर्तमान स्थिति काफी चिंताजनक है. 

4:53 PM (2 वर्ष पहले)

रूस ने तीन लाख लोगों को बंधक बनाया

Posted by :- sudhanshu maheshwari

यूक्रेन के विदेश मंत्री ने दावा कर दिया है कि रूस द्वारा तीन लाख लोगों को बंधक बना लिया गया है. रूस ने अभी तक इस दावे की कोई पुष्टि नहीं की है. लेकिन यूक्रेन लगातार कह रहा है कि रूस द्वारा अब सैन्य कार्रवाई को और तेज कर दिया गया है. उनकी माने तो रूस अब मानवीय गलियारों पर भी हमला कर रहा है.

Advertisement
4:49 PM (2 वर्ष पहले)

मानवीय गलियारे पर हमला कर रहा रूस

Posted by :- sudhanshu maheshwari

यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि रूसी सैनिकों द्वारा अब मारियुपोल के पास मानवीय गलियारे पर हमला किया जा रहा है. अब जानकारी के लिए बता दें कि इन्हीं मानवीय गलियारों के जरिए युद्ध के दौरान फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जाता है.

4:42 PM (2 वर्ष पहले)

वर्ल्ड बैंक ने की यूक्रेन की मदद

Posted by :- sudhanshu maheshwari

वर्ल्ड बैंक के प्रेसिडेंट David Malpass ने कहा है कि इस मुश्किल समय में उनकी तरफ से यूक्रेन की पूरी मदद की जा रही है. उनकी तरफ से तेजी से हर जरूरी फैसला लिया जा रहा है. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने भी वर्ल्ड बैंक की इस पहल का स्वागत किया है और शुक्रिया अदा किया है.

4:04 PM (2 वर्ष पहले)

रूस ने गंवा दिए अपने कई हथियार-यूक्रेन

Posted by :- sudhanshu maheshwari

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने दावा कर दिया है कि इस युद्ध की वजह से रूस ने अपने उतने हथियार गंवा दिए हैं जितने वो 30 सालों में गंवाता. दावा तो ये भी है कि रूस के अब तक 12 हजार से ज्यादा सैनिकों को मार गिराया गया है.

3:51 PM (2 वर्ष पहले)

'पश्चिमी देशों ने पूरे नहीं किए वादे'

Posted by :- sudhanshu maheshwari

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने जोर देकर कहा है कि पश्चिमी देशों ने युद्ध के दौरान अपने वादों को पूरा नहीं किया है. उनकी माने तो तमाम तरह के दावे जरूर हुए, लेकिन उन्हें किसी से कोई मदद नहीं मिली. पहले भी कई मौकों पर वे पश्चिमी देशों की खुलकर आलोचना कर चुके हैं.

3:45 PM (2 वर्ष पहले)

सुमी से निकाले जा रहे आम नागरिक

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूक्रेन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें लोगों को सेफ कॉरिडोर के जरिये निकाले जाते देखा जा सकता है. बसे यूक्रेन छोड़ने की कोशिश कर रहे लोगों से पैक हैं. ये वीडियो सुमी का बताया जा रहा है.

Advertisement
3:42 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन में सिर्फ पेशेवर सैनिकों को भेजेंगे-पुतिन

Posted by :- sudhanshu maheshwari

रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने साफ कर दिया है कि इस युद्ध में उनकी तरफ से सिर्फ वहीं सैनिक या फिर योद्धा भेजे जाएंगे जो अपने काम में एक्सपर्ट हों. उनके मुताबिक उदेश्य को देखते हुए सैनिकों का चयन किया जाएगा.

3:42 PM (2 वर्ष पहले)

कीवः जरूरी वस्तुओं के लिए लोगों की लंबी कतार

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूक्रेन की राजधानी कीव में रूसी हमले का खतरा बढ़ने के साथ ही लोगों में जरूरी वस्तुओं की खरीदारी को लेकर पैनिक देखा जा रहा है. कीव में जनरल स्टोर्स के सामने जरूरी वस्तुओं की खरीदारी के लिए लंबी कतारें लगी हैं.

2:59 PM (2 वर्ष पहले)

जेलेंस्की क्रीमिया और डोनबास इलाके पर बातचीत को तैयार

Posted by :- Vishnu Rawal

जंग की वजह से यूक्रेन को काफी नुकसान हुआ है और राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की पर भी जल्द शांति स्थापित करने का प्रेशर बन रहा है. इस बीच खबर है कि वोलोडिमिर जेलेंस्की क्रीमिया और डोनबास क्षेत्र के जिन इलाकों को मान्यता दी गई थी, उनपर रूस से बातचीत को तैयार है. रूस इनको यूक्रेन से अलग जगहों के तौर पर देखता है. डोनबास में ही वे दो इलाके (लुहान्स्क,डोनेस्क) हैं जिनको रूस ने अलग देश के रूप में मान्यता दी थी.

1:51 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन में युद्ध से तबाही, रूसी हमलों के बाद बर्बाद हुआ सूमी

Posted by :- Vishnu Rawal

 

1:34 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन का दावा- सुमी में रूसी सेना ने गिराए 500KG के बम, 18 की मौत

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेनी सरकार का दावा है कि सुमी में रूसी सेना ने देर रात रिहायशी इलाकों में 500 किलो के बम गिराए. इसमें 2 बच्चों समेत 18 लोगों की मौत हो गई. बता दें कि सुमी में करीब 700 भारतीय छात्र भी फंसे हैं. ताजा अपडेट के मुताबिक, मेडिकल छात्रों को वहां से निकाल लिया गया है. उनके साथ रेड क्रास और भारतीय दूतावास के लोग हैं. रूस की सीमा से महज 60 किलोमीटर दूर सुमी में दोनों देशों की सेनाओं में भारी संघर्ष हो रहा है.

यह भी पढ़ें -  बैग पैक था, बस तैयार थी...तभी टूट गया सीजफायर.. सुमी में फंसे रह गए 700 भारतीय छात्र

Advertisement
1:27 PM (2 वर्ष पहले)

युद्ध में बेसहारा हुआ मासूम! यूक्रेन से पोलैंड पैदल बॉर्डर पार करते दिखा बच्चा

Posted by :- Vishnu Rawal

 

1:05 PM (2 वर्ष पहले)

कीव में बड़े हमले का अलर्ट

Posted by :- Vishnu Rawal

जंग के बीच कीव में रूसी सेना के बड़े हमले का अलर्ट है. यूक्रेन का कहना है कि रूस का वैगनर दस्ता कीव में घुस सकता है. वैगनर दस्ते में भाड़े के लड़ाके शामिल हैं. कीव क्षेत्र के नॉर्थ और नॉर्थ वेस्ट में रूसी फौज मौजूद है. बाकी पूर्व से भी रूसी फोर्स आने की आशंका है.

12:46 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन के पूर्व राष्ट्रपति ने जेलेंस्की को घेरा, बोले - रक्तपात रोको

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन के पूर्व राष्ट्रपति Viktor Yanukovych ने यूक्रेन के मौजूदा राष्ट्रपति जेलेंस्की को घेरा है. Yanukovych ने कहा कि जेलेंस्की को किसी भी तरह शांति समझौता करके इस रक्तपात को रोकना चाहिए. इस बीच संयुक्त राष्ट्र की तरफ से बताया गया है कि यूक्रेन से भागे रिफ्यूजियों की संख्या आज या कल में 20 लाख पहुंच सकती है.

12:16 PM (2 वर्ष पहले)

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों बोले - रूस के बिना 'स्थाई शांति' की बात करना असंभव

Posted by :- Vishnu Rawal

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने रूस-यूक्रेन की जंग के बीच बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि  रूस और रूस के लोगों का सम्मान करना जरूरी है. वह बोले कि अगर रूस 'दुनिया की महान वास्तुकला' का हिस्सा नहीं होगा तो 'स्थाई शांति' की बात करना असंभव होगा. बता दें कि अबतक जंग के मसले पर फ्रांस का रवैया तल्ख था. लेकिन अब उसमें नरमी दिख रही है.

11:33 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन का दावा- रूस ने तबाह किए 202 स्कूल, 34 हॉस्पिटल

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन का दावा है कि रूसी मिसाइल ने Zhytomyr में एक और स्कूल को तबाह कर दिया है. हालांकि, स्कूल बंद था तो कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. दावा है कि रूस ने अबतक 202 स्कूल, 34 हॉस्पिटल, 1500 रिहायशी बिल्डिंग तबाह कर दिए हैं.

Advertisement
11:09 AM (2 वर्ष पहले)

Ukraine के राष्ट्रपति जेलेंस्की की हार हुई तो क्या है America का Plan B?

Posted by :- Vishnu Rawal

 

11:05 AM (2 वर्ष पहले)

रूस का दावा, यूक्रेन से 173,773 लोगों को सुरक्षित निकाला

Posted by :- Hemant Pathak

हाल ही में रूस ने सीजफायर का ऐलान किया था. इसके तहत डोनेत्स्क शहर के मारियूपोल में ह्यूमन कॉरिडोर बनाया गया था. इसमें जंग में फंसे लोगों को निकालने की जद्दोजहद की गई थी. इसे लेकर अब रूस ने कहा है कि उन्होंने यूक्रेन की सहायता के बिना 44,187 बच्चों सहित सैन्य अभियान क्षेत्रों से 173,773 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है.
 

10:03 AM (2 वर्ष पहले)

रूसी हमलों के बीच जेलेंस्की बोले मैं किसी से नहीं डरता

Posted by :- Hemant Pathak

रूस यूक्रेन की जंग के बीच एक बार फिर से यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि वह किसी से भी नहीं डरते. उन्होंने कीव में  ये बात साफ तौर पर कही है कि मैं किसी से नहीं डरता. बता दें कि इससे पहले भी जेलेंस्की कई बार अपने देश की जनता में हौसला भर चुके हैं. वह लगातार लोगों से जंग लड़ने और हार नहीं मानने के लिए उनकी हौसलाअफजाई कर रहे हैं.

8:41 AM (2 वर्ष पहले)

सुरक्षाबलों के  $1,000 का अतिरिक्त भुगतान करेगी यूक्रेन की सरकार

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन मार्शल लॉ के तहत सिपाहियों, पुलिस, नेशनल गार्ड और अन्य सैन्य व आपातकालीन सेवाओं के कर्मचारियों को $1,000 मासिक भुगतान करने का ऐलान किया गया है. यूक्रेनी मीडिया के मुताबिक सरकार ने ये फैसला किया है.

7:45 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की करेंगे यूके की संसद को संबोधित 

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की मंगलवार को रात 10:30 बजे यूके हाउस ऑफ़ कॉमन्स में भाषण देंगे. बता दें कि जब से जंग शुरू हुई है तब से जेलेंस्की यूएन को संबोधित करने के साथ ही देश को भी कई बार वीडियो मैसेज दे चुके हैं.

Advertisement
7:44 AM (2 वर्ष पहले)

रूस पर बढ़ा पाबंदियों का दायरा, जापान ने भी बंद किया एक्सपोर्ट

Posted by :- Hemant Pathak

रूस पर प्रतिबंधों का दौर जारी है. बता दें कि अब जापान ने भी रूस पर पाबंदी लगा दी है. बता दें कि जापान ने रूस को तेल शोधन उपकरणों के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है. जापान की ओर से कहा गया है कि वह अब रूस को तेल शोधन के उपकरण मुहैया नहीं कराएगा.

7:41 AM (2 वर्ष पहले)

रूस के विदेश मंत्री से मिलेंगे यूक्रेन के विदेश मंत्री कुलेबा

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्री कुलेबा ने कहा कि वह गुरुवार को अपने रूसी समकक्ष लावरोव से मिलेंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह यूक्रेनी और रूसी राष्ट्रपतियों के बीच सीधी बातचीत का प्रस्ताव देंगे. क्योंकि वहां पुतिन ही हैं जो कि अंतिम निर्णय लेते हैं.
 

6:54 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेनी ट्रांसपोर्टेशन को 10 अरब डॉलर की का नुकसान

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन की मीडिया की ओर से दावा किया गया है कि रूसी आक्रमण की वजह से यूक्रेनी ट्रांसपोर्टेशन को 10 अरब डॉलर तक का नुकसान पहुंचा है.यूक्रेन के इन्फ्रास्ट्रक्चर मंत्री ऑलेक्ज़ेंडर कुब्राकोव की ओऱ से दावा किया गया है कि एक साल में हम इस नुकसान की भरपाई कर लेंगे.
 

6:45 AM (2 वर्ष पहले)

पेंटागन बोला- सीरियाई लड़ाके भर्ती कर रहा रूस

Posted by :- Hemant Pathak

पेंटागन की ओर से यूक्रेन पर बड़ा आरोप लगाया गया है. यूक्रेन की मीडिया ने दावा किया है कि पेंटागन के मुताबिक अब रूस यूक्रेन के खिलाफ चल रही जंग में सीरियाई लड़ाकों की भर्ती कर रहा है. बता दें कि WGJ की रिपोर्ट के बाद दावा किया गया था कि पुतिन यूक्रेन में जंग लड़ने के लिए शहरी युद्ध में कुशल सीरियाई लड़ाके भर्ती कर रहे हैं. हालांकि पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि उन्हें सीरियाई लड़ाकों की संख्या या क्षमता के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

6:41 AM (2 वर्ष पहले)

जेलेंस्की ने शांति सेना को वापस बुलाने के लिए डिक्री पर किए साइन

Posted by :- Hemant Pathak

रूस और यूक्रेन की जंग अभी थमती हुई नजर नहीं आ रही है. लिहाजा यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने देश की रक्षा के लिए शांति सेना को वापस बुलाने के लिए एक डिक्री पर साइन कर दिए हैं. डिक्री में कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र शांति अभियान के लिए सभी सैनिकों को उपकरणों के साथ युद्ध लड़ने के लिए आना चाहिए.

Advertisement
5:36 AM (2 वर्ष पहले)

बेनतीजा रही रूस और यूक्रेन के बीच तीसरे दौर की बातचीत

Posted by :- neeraj choudhary

रूस और यूक्रेन के बीच तीसरे दौर की वार्ता समाप्त होने के बाद यूक्रेन के वार्ता दल के एक सदस्य पोडोलीक ने कहा, "अभी तक ऐसा कोई भी नतीजा नहीं निकला है जिससे हालात में कुछ खास सुधार हो." वहीं, रूसी वार्ता दल के प्रमुख मेडिंस्की ने कहा कि यूक्रेन के साथ वार्ता के दौरान उनका प्रतिनिधिमंडल हमारी अपेक्षाओं को पूरा नहीं कर पाया. 

5:25 AM (2 वर्ष पहले)

चेक राष्ट्रपति यूक्रेन के जेलेंस्की को शीर्ष राजकीय सम्मान से नवाजेगा

Posted by :- neeraj choudhary

चेक राष्ट्रपति मिलोस ज़मैन (Milos Zeman) ने सोमवार को कहा कि वह यूक्रेन के समकक्ष वलोडिमिर जेलेंस्की को रूस के आक्रमण का सामना करने में उनकी बहादुरी और साहस के लिए सर्वोच्च राजकीय सम्मान से सम्मानित करेंगे. ज़मैन ने कहा, जब अमेरिका ने जेलेंस्की को संकटग्रस्त देश से बाहर निकाने की पेशकश की, तब भी वह अपने देश की राजधानी में ही डटे हैं, जहां से वह अपने बचाव अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं. 

5:21 AM (2 वर्ष पहले)

भारत ने यूक्रेन और उसके पड़ोसी देशों को सराहा

Posted by :- neeraj choudhary

यूएनएससी में भारत ने अपने बयान में कहा, हम यूक्रेन से 20,000 से अधिक भारतीयों की सुरक्षित वापसी कराने में सफल रहे हैं. हमने अन्य देशों के लोगों को भी उनके संबंधित देशों में लौटने में भी मदद की है. भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए 80 से अधिक उड़ानें संचालित की जा रही हैं. भारतीयों की वापसी को सुविधाजनक बनाने में दी गई मदद को लेकर यूक्रेन और उसके पड़ोसी देशों के अधिकारियों की हम सराहना करते हैं.  

4:16 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन छोड़ने की कोशिश के दौरान सांसद शेवचेंको हिरासत में लिए गए

Posted by :- neeraj choudhary

यूक्रेन के सांसद येवेन शेवचेंको को यूक्रेन छोड़ने की कोशिश के दौरान हिरासत में ले लिया गया है. यूक्रेनी सरकार के आदेश के अनुसार, शेवचेंको को देश छोड़ने का कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि अनिवार्य सैनिक सेवा के अनुसार उनकी उम्र युद्ध लड़ने की है. बता दें कि शेवचेंको पिछले दिनों बेलारूसी राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको से भी मुलाकात करके चर्चा में आ गए थे. इसके चलते शेवचेंको को सत्तारूढ़ दल ने अपनी पार्टी से निष्कासित कर दिया था.

 

4:03 AM (2 वर्ष पहले)

खारकीव के पास युद्ध में मारे गए रूसी जनरल विटाली गेरासिमोव

Posted by :- neeraj choudhary

रूस-यूक्रेन के बीच चल रही जंग में रूसी जनरल विटाली गेरासिमोव के मारे जाने की खबर है. पूर्वी यूरोपीय मीडिया NEXTA ने  दावा किया है. जनरल विटाली रूस की ओर से चेचन्या के दूसरे युद्ध में लड़े थे. इसके अलावा रूसी जनरल ने सीरिया युद्ध में भी लोहा लिया और यूक्रेन से क्रीमिया को छुड़ाने में भी अहम भूमिका निभाई थी.  

  

Advertisement
3:05 AM (2 वर्ष पहले)

Mykolaiv में सैन्य इकाई पर रूसी सेना की स्ट्राइक

Posted by :- neeraj choudhary

यूक्रेन के माइकोलाइव (Mykolaiv ) ओब्लास्ट के गवर्नर विटाली किम के अनुसार, 7 मार्च को एक रूसी क्रूज मिसाइल हमले में इमारत के अंदर सो रहे आठ सैनिक मारे गए जबकि 19 घायल हुए और अब तक आठ लापता हैं. 

3:02 AM (2 वर्ष पहले)

रूसी मिसाइल हमले के बाद ज़ाइटॉमिर में तेल डिपो में आग लगी, देखें वीडियो

Posted by :- neeraj choudhary

Nexta tv के हवाले से खबर आ रही है कि रूस ने हवाई हमले कर जाइटॉमिर ओब्लास्ट में स्थित तेल डिपो में आग लगा दी है. अग्निकांड के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल है. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. 

2:59 AM (2 वर्ष पहले)

रूसी तेल प्रतिबंध पर अभी कोई फैसला नहीं : व्हाइट हाउस

Posted by :- neeraj choudhary

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जेन साकी ने साफ कर दिया है कि रूस से तेल के आयात पर प्रतिबंध के बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति ने अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है और इस मामले में आंतरिक रूप से चर्चा चल रही है. दरअसल, यूक्रेन पर हमलों के बाद अमेरिका और यूरोपीय देश रूसी तेल और गैस पर भी बैन लगाने की तैयारी में हैं. 

2:58 AM (2 वर्ष पहले)

रूसी तेल पर बैन के विनाशकारी परिणाम होंगे: रूस के डिप्टी पीएम

Posted by :- neeraj choudhary

यूक्रेन के समर्थन में अमेरिका और यूरोपीय देश रूसी तेल और गैस पर भी बैन लगाने की तैयारी में हैं. इसको लेकर रूस के उप प्रधानमंत्री अलेक्जेंडर नोवाक ने चेतावनी दी है कि रूसी तेल पर बैन लगाना ग्लोबल मार्केट के लिए विनाशकारी नतीजे लेकर आएगा. क्रूड ऑयल की कीमतों में 300 डॉलर प्रति बैरल या उससे अधिक की वृद्धि हो जाएगी. 

2:53 AM (2 वर्ष पहले)

अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी के नेताओं ने रूस पर और प्रतिबंध लगाने पर की चर्चा

Posted by :- neeraj choudhary

अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने फ्रांसीसी समकक्ष इमैनुएल मैक्रों, जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़, यूके के पीएम बोरिस जॉनसन के साथ जो बिडेन के आह्वान का एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया है कि सभी नेता यूक्रेन पर अनुचित हमले के मद्देनजर रूस पर और ज्यादा आर्थिक प्रतिबंधों लगाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि संकटग्रस्त यूक्रेन को सुरक्षा, आर्थिक और मानवीय मदद देना जारी रखेंगे. 

Advertisement
2:48 AM (2 वर्ष पहले)

रूसी सेना ने खार्किव में चर्च को किया तहस-नहस, देखें वीडियो

Posted by :- neeraj choudhary

यूक्रेन पर हमलावर रूसी सेना ने मंगलवार रात एक चर्च पर बमबारी की और उसे तहस नहस कर दिया. देखें वीडियो:-

 

 

2:45 AM (2 वर्ष पहले)

रूस-यूक्रेन वार्ता के दौरान संघर्षविराम और नागरिकों को निकालने पर चर्चा हुई

Posted by :- neeraj choudhary

यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के सलाहकार ने कहा कि रूस के साथ तीसरे दौर की वार्ता के दौरान नागरिकों को सुरक्षित निकालने की सुविधा के लिए मानवीय गलियारे बनाने की बात हुई है. 

2:42 AM (2 वर्ष पहले)

रूस और यूक्रेन के बीच तीसरे दौर की वार्ता गतिरोध के बीच समाप्त

Posted by :- neeraj choudhary

रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधियों ने सोमवार को बेलारूस-पोलैंड सीमा पर तीसरे दौर की वार्ता के लिए मुलाकात की. हालांकि, चल रहे युद्ध को रोकने में इस बातचीत से कोई सफलता हासिल नहीं हुई. दरअसल, यूक्रेन ने रूस के साथ बातचीत में सुरक्षा गलियारे के निर्माण को ठुकरा दिया, क्योंकि मॉस्को के प्रतिनिधियों ने लोगों के निकलने के लिए जो रास्ता दिया है, वह रूस और उसके सहयोगी देश बेलारूस की तरफ जाता है. जबकि इस बैठक में युद्ध रोकने पर कोई बात नहीं बनी.

2:38 AM (2 वर्ष पहले)

रूसी हमले के बाद से 17 लाख से ज्यादा यूक्रेनी मध्य यूरोप पहुंचे: UN

Posted by :- neeraj choudhary

संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी ने बताया है कि रूसी हमलों के बाद से कुल 17 लाख 35 हजार 068 यूक्रेनी नागरिक अब तक मध्य यूरोप में प्रवेश कर चुके हैं. इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं, क्योंकि अधिकर यूक्रेनी पुरुषों ने हमलावर रूसी सेना से लड़ने के लिए देश नहीं छोड़ा है. मध्य यूरोप में सबसे बड़ा यूक्रेनी पोलैंड पहुंचे हैं. 24 फरवरी से जारी जंग के बाद से 10 लाख अधिक यूक्रेनी भागकर पोलैंड पहुंचे हैं. 

Advertisement
Advertisement