scorecardresearch
 
Advertisement

Russia Ukraine War Live: ​​​​​​​यूक्रेन की गोलीबारी में 7 जख्मी, रूस ने सीमा से सटे दो गांव खाली कराए

aajtak.in | कीव | 14 अप्रैल 2022, 8:41 PM IST

Russia Ukraine War Live: रूस ने दावा किया कि यूक्रेन ने सीमा से सटे उसके इलाकों पर गोलीबारी की है. वहीं क्षेत्र के गवर्नर ने बताया कि गोलीबारी के कारण सीमा से सटे दो गांवों को खाली करा लिया गया है. रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़े अपडेट्स यहां पढ़ें...

जेलेंस्की और पुतिन (फाइल फोटो) जेलेंस्की और पुतिन (फाइल फोटो)

रूस-यूक्रेन जंग का 50वां दिन है. रूस ने दावा किया कि यूक्रेन ने सीमा से सटे उसके इलाकों पर गोलीबारी की है. बताया कि यूक्रेन की इस सैन्य कार्रवाई में एक गर्भवती महिला समेत सात लोग बुरी तरह जख्मी भी हो गए हैं. वहीं क्षेत्र के गवर्नर ने बताया कि यूक्रेन की ओर से हो रही गोलीबारी के कारण सीमा से सटे दो गांवों को खाली करा लिया गया है.इस बीच रूस ने युद्ध के दौरान पकड़े गए 30 यूक्रेनियों को रिहा किया है. रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़े अपडेट्स के लिए Aajtak.in पर जुड़े रहें... 

8:41 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन की गोलीबारी में 7 जख्मी, रूस ने सीमा से सटे दो गांव खाली कराए

Posted by :- manish yadav

रूस ने दावा किया कि यूक्रेन ने सीमा से सटे उसके इलाकों पर गोलीबारी की है. बताया कि यूक्रेन की इस सैन्य कार्रवाई में एक गर्भवती महिला समेत सात लोग बुरी तरह जख्मी भी हो गए हैं. वहीं क्षेत्र के गवर्नर ने बताया कि यूक्रेन की ओर से हो रही गोलीबारी के कारण सीमा से सटे दो गांवों को खाली करा लिया गया है.

7:00 PM (2 वर्ष पहले)

रूस ने युद्ध के दौरान बंदी बनाए गए 30 यूक्रेनियों को किया रिहा

Posted by :- manish yadav

रूस ने युद्ध के दौरान पकड़े गए 30 यूक्रेनियों को रिहा किया है. यूक्रेन की उप प्रधानमंत्री इरिना वेरेशचुक ने बताया कि 17 सैनिकों, पांच अधिकारियों और आठ नागरिकों को रूस ने अपनी कैद से रिहा किया. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि यूक्रेन ने कितने युद्धबंदियों को रूस वापस भेजा है.
 

4:39 PM (2 वर्ष पहले)

जेलेंस्की से मिलने के लिए पुतिन नहीं कर रहे इनकार, लेकिन चर्चा का आधार तैयार हो: क्रेमलिन

Posted by :- manish yadav

क्रेमलिन ने दावा किया है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मिलने से इनकार नहीं कर रहे हैं, लेकिन मुलाकात का आधार तैयार करने की जरूरत है. अभी जितनी भी बैठकें हुईं उनमें समझौते को लेकर कुछ नहीं हो सका.

4:14 PM (2 वर्ष पहले)

रूस के हमले से 50 दिन में डोनेत्स्क में अब तक 238 नागरिकों की चली गई जान: गवर्नर

Posted by :- manish yadav

डोनेत्स्क में 24 फरवरी से इस क्षेत्र में 238 नागरिक मारे जा चुके है. डोनेत्स्क ओब्लास्ट गवर्नर पावलो किरिलेंको के अनुसार, इस दौरान हमले में 772 लोग घायल भी हो चुके हैं. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि रूसी हमले में हताहतों की संख्या और भी अधिक हो सकती है क्योंकि अभी मारियुपोल और वोल्नोवाखा से अभी कोई सही जानकारी नहीं मिल पा रही है.

Advertisement
3:30 PM (2 वर्ष पहले)

रूसी सेना ने मारियुपोल पर किया नियंत्रण!

Posted by :- manish yadav

रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच सूचना आ रही है कि रूसी सेना ने मारियुपोल पर करीब-करीब नियंत्रण कर लिया है. रूस-यूक्रेन जंग पर नजर रखने वाली संस्था इंस्टिट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ वॉर के मुताबिक रूसी सेना खारकीव पर आक्रामक हमले के लिए सैन्य दलों को इकट्ठा कर रही है.

10:33 AM (2 वर्ष पहले)

दौलतमंद रूसी सिनेटर की आलीशान नाव फिजी में जब्त

Posted by :- akshay shrivastava

यूक्रेन से जारी जंग के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को एक और झटका लगा है. उनके करीबी और रूस के दौलतमंद सांसद सुलेमान केरीमोव की आलीशान नाव को फिजी में जब्त कर लिया गया है. बता दें कि इससे पहले भी रूस के अमीरों की प्रॉपर्टी यूरोप के देशों में जब्द की जा चुकी है.

9:00 AM (2 वर्ष पहले)

एनर्जी एक्सपोर्ट के लिए रूस तलाश रहा नया बाजार

Posted by :- akshay shrivastava

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बाद पश्चिमी देशों ने रूस पर एक के बाद एक कई प्रतिबंध लगा दिए हैं. इसमें एनर्जी एक्सपोर्ट (तेल-गैस) भी शामिल है. इन प्रतिबंधों के बाद अब रूस नए बाजार की तलाश कर रहा है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को कहा कि रूस अपने एनर्जी एक्सपोर्ट के लिए वैकल्पिक बाजारों की तलाश कर रहा है.

7:46 AM (2 वर्ष पहले)

रूस के 4 पड़ोसी देशों के राष्ट्रपति पहुंचे यूक्रेन, जताया समर्थन

Posted by :- akshay shrivastava

रूस के चार पड़ोसी देशों के राष्ट्रपतियों ने यूक्रेन पहुंचकर अपना समर्थन जाहिर किया. इस दौरान उन्होंने संकटग्रस्त यूक्रेन के लिए अपना समर्थन जाहिर किया. जिन चार देशों के राष्ट्रपतियों ने यूक्रेन का दौरा किया, उनका नाम पोलैंड, लिथुआनिया, लातविया और एस्टोनिया है. सभी राष्ट्रपतियों ने यूक्रेन में क्षतिग्रस्त इमारतों को देखा और रूसी सेना के युद्ध अपराधों के लिए जवाबदेही की मांग की.

5:41 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन को तोपखाने और हेलीकॉप्टरों सहित 80 करोड़ डॉलर की नई सैन्य मदद

Posted by :- neeraj choudhary

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन के लिए तोपखाने और हेलीकॉप्टरों सहित नई सैन्य सहायता के रूप में 80 करोड़ डॉलर की मंजूरी दी, ताकि संकटग्रस्त देश अपने पूर्वी हिस्से में रूसी आक्रमण के खिलाफ अपने बचाव को अभियान को मजबूत कर सके. 

Advertisement
4:15 AM (2 वर्ष पहले)

US की ट्रेजरी सचिव ने युद्ध खत्म कराने के लिए चीन से लगाई गुहार

Posted by :- neeraj choudhary

अमेरिका की ट्रेजरी सचिव जेनेट येलेन ने रूस-यूक्रेन युद्ध में चीन के दखल की मांग की है. येलेन ने आग्रह किया है कि चीन को रूस के साथ अपने विशेष संबंधों का इस्तेामल करके युद्ध की समाप्ति में भूमिका निभानी चाहिए. 

1:38 AM (2 वर्ष पहले)

1000 यूक्रेनी सैनिकों का मारियोपोल में सरेंडर

Posted by :- neeraj choudhary

एक महीने से ज्यादा समय से रूसी सैनिकों से घिरे पूर्वी यूक्रेन के एक रणनीतिक बंदरगाह शहर मारियोपोल में एक हजार से अधिक यूक्रेनी सैनिकों ने आत्मसमर्पण कर दिया है. रूस के रक्षा मंत्रालय क्रेमलिन ने यह दावा किया है.  

Advertisement
Advertisement