रूस-यूक्रेन जंग का 50वां दिन है. रूस ने दावा किया कि यूक्रेन ने सीमा से सटे उसके इलाकों पर गोलीबारी की है. बताया कि यूक्रेन की इस सैन्य कार्रवाई में एक गर्भवती महिला समेत सात लोग बुरी तरह जख्मी भी हो गए हैं. वहीं क्षेत्र के गवर्नर ने बताया कि यूक्रेन की ओर से हो रही गोलीबारी के कारण सीमा से सटे दो गांवों को खाली करा लिया गया है.इस बीच रूस ने युद्ध के दौरान पकड़े गए 30 यूक्रेनियों को रिहा किया है. रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़े अपडेट्स के लिए Aajtak.in पर जुड़े रहें...
रूस ने दावा किया कि यूक्रेन ने सीमा से सटे उसके इलाकों पर गोलीबारी की है. बताया कि यूक्रेन की इस सैन्य कार्रवाई में एक गर्भवती महिला समेत सात लोग बुरी तरह जख्मी भी हो गए हैं. वहीं क्षेत्र के गवर्नर ने बताया कि यूक्रेन की ओर से हो रही गोलीबारी के कारण सीमा से सटे दो गांवों को खाली करा लिया गया है.
रूस ने युद्ध के दौरान पकड़े गए 30 यूक्रेनियों को रिहा किया है. यूक्रेन की उप प्रधानमंत्री इरिना वेरेशचुक ने बताया कि 17 सैनिकों, पांच अधिकारियों और आठ नागरिकों को रूस ने अपनी कैद से रिहा किया. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि यूक्रेन ने कितने युद्धबंदियों को रूस वापस भेजा है.
क्रेमलिन ने दावा किया है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मिलने से इनकार नहीं कर रहे हैं, लेकिन मुलाकात का आधार तैयार करने की जरूरत है. अभी जितनी भी बैठकें हुईं उनमें समझौते को लेकर कुछ नहीं हो सका.
डोनेत्स्क में 24 फरवरी से इस क्षेत्र में 238 नागरिक मारे जा चुके है. डोनेत्स्क ओब्लास्ट गवर्नर पावलो किरिलेंको के अनुसार, इस दौरान हमले में 772 लोग घायल भी हो चुके हैं. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि रूसी हमले में हताहतों की संख्या और भी अधिक हो सकती है क्योंकि अभी मारियुपोल और वोल्नोवाखा से अभी कोई सही जानकारी नहीं मिल पा रही है.
रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच सूचना आ रही है कि रूसी सेना ने मारियुपोल पर करीब-करीब नियंत्रण कर लिया है. रूस-यूक्रेन जंग पर नजर रखने वाली संस्था इंस्टिट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ वॉर के मुताबिक रूसी सेना खारकीव पर आक्रामक हमले के लिए सैन्य दलों को इकट्ठा कर रही है.
यूक्रेन से जारी जंग के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को एक और झटका लगा है. उनके करीबी और रूस के दौलतमंद सांसद सुलेमान केरीमोव की आलीशान नाव को फिजी में जब्त कर लिया गया है. बता दें कि इससे पहले भी रूस के अमीरों की प्रॉपर्टी यूरोप के देशों में जब्द की जा चुकी है.
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बाद पश्चिमी देशों ने रूस पर एक के बाद एक कई प्रतिबंध लगा दिए हैं. इसमें एनर्जी एक्सपोर्ट (तेल-गैस) भी शामिल है. इन प्रतिबंधों के बाद अब रूस नए बाजार की तलाश कर रहा है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को कहा कि रूस अपने एनर्जी एक्सपोर्ट के लिए वैकल्पिक बाजारों की तलाश कर रहा है.
रूस के चार पड़ोसी देशों के राष्ट्रपतियों ने यूक्रेन पहुंचकर अपना समर्थन जाहिर किया. इस दौरान उन्होंने संकटग्रस्त यूक्रेन के लिए अपना समर्थन जाहिर किया. जिन चार देशों के राष्ट्रपतियों ने यूक्रेन का दौरा किया, उनका नाम पोलैंड, लिथुआनिया, लातविया और एस्टोनिया है. सभी राष्ट्रपतियों ने यूक्रेन में क्षतिग्रस्त इमारतों को देखा और रूसी सेना के युद्ध अपराधों के लिए जवाबदेही की मांग की.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन के लिए तोपखाने और हेलीकॉप्टरों सहित नई सैन्य सहायता के रूप में 80 करोड़ डॉलर की मंजूरी दी, ताकि संकटग्रस्त देश अपने पूर्वी हिस्से में रूसी आक्रमण के खिलाफ अपने बचाव को अभियान को मजबूत कर सके.
अमेरिका की ट्रेजरी सचिव जेनेट येलेन ने रूस-यूक्रेन युद्ध में चीन के दखल की मांग की है. येलेन ने आग्रह किया है कि चीन को रूस के साथ अपने विशेष संबंधों का इस्तेामल करके युद्ध की समाप्ति में भूमिका निभानी चाहिए.
एक महीने से ज्यादा समय से रूसी सैनिकों से घिरे पूर्वी यूक्रेन के एक रणनीतिक बंदरगाह शहर मारियोपोल में एक हजार से अधिक यूक्रेनी सैनिकों ने आत्मसमर्पण कर दिया है. रूस के रक्षा मंत्रालय क्रेमलिन ने यह दावा किया है.