scorecardresearch
 
Advertisement

Russia Ukraine War LIVE Updates: पोलैंड देगा फाइटर जेट, ब्रिटेन भेजेगा एंटी टैंक मिसाइल... यूक्रेन की ताकत और बढ़ी

aajtak.in | 09 मार्च 2022, 11:05 PM IST

Russia Ukraine War LIVE Updates: रूस और यूक्रेन के बीच बुधवार को 14वें दिन भी युद्ध जारी है. उधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से बुधवार को बातचीत की. उन्होंने कहा कि मैक्रों से लोगों को सुरक्षित निकालने पर चर्चा हुई है. साथ ही लोगों तक जरूरी सामान पहुंचाने को लेकर भी बात हुई है. रूस-यूक्रेन युद्ध पर नए अपडेट के लिए Aajtak.in पढ़ते रहें...

रूस-यूक्रेन युद्ध रूस-यूक्रेन युद्ध

Russia Ukraine War LIVE Updates: रूस और यूक्रेन के बीच बुधवार को 14वें दिन भी युद्ध जारी है. वहीं, रूस ने विदेशी मुद्रा की बिक्री पर रोक लगा दी है. कस्टमर अपने अकाउंट से अधिकतम 10,000 डॉलर विदेशी मुद्रा में निकाल सकेंगे. अन्य सभी फंड का भुगतान अब रूबल में किया जाएगा. उधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से बुधवार को बातचीत की. उन्होंने कहा कि मैक्रों से लोगों को सुरक्षित निकालने पर चर्चा हुई है. साथ ही लोगों तक जरूरी सामान पहुंचाने को लेकर भी बात हुई है. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार को ये ऐलान कर दिया कि अमेरिका अब रूस से तेल और गैस का आयात नहीं करेगा. उन्होंने साथ ही ये भी स्वीकार किया कि इससे अमेरिका को भी नुकसान उठाना पड़ेगा.

11:05 PM (2 वर्ष पहले)

13 मार्च से रूस में बंद होंगे Adidas के रिटेल स्टोर

Posted by :- sudhanshu maheshwari

रूस के खिलाफ कई बड़ी कंपनियां अब कड़े फैसले ले रही हैं. Adidas की तरफ से भी ऐलान कर दिया गया है कि 13 मार्च से उसके सभी रिटेल स्टोर रूस में बंद कर दिए जाएंगे. उसकी ऑनलाइन ऐप तो आज से ही बंद हो जाएगी.

11:00 PM (2 वर्ष पहले)

कीव में मेट्रो स्टेशन पर होगी फिल्म स्क्रीनिंग

Posted by :- sudhanshu maheshwari

कीव के जिन मेट्रो स्टेशन को बम शेल्टर की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था, अब वहां पर फिल्मों की स्क्रीनिंग होने जा रही है. कुल 14 स्टेशन पर यूक्रेन की अलग-अलग जॉनर वाली फिल्में दिखाई जाएंगी.

 

 

10:57 PM (2 वर्ष पहले)

ब्रिटेन,यूक्रेन को देगा एंटी टैेंक मिसाइल

Posted by :- sudhanshu maheshwari

रूस संग जारी युद्ध के बीच यूक्रेन की ताकत और ज्यादा बढ़ने वाली है. ब्रिटेन ने ऐलान कर दिया है कि वो यूक्रेन को और ज्यादा एंटी टैंक मिसाइल देने वाला है. वहीं पोलैंड भी फाइटर जैट देने को तैयार हो गया है.

10:41 PM (2 वर्ष पहले)

रूसी तेल के आयात को रोकना गलत- नीदरलैंड

Posted by :- sudhanshu maheshwari

नीदरलैंड के पीएम Mark Rutte ने कुछ देशों के उस फैसले का विरोध किया है जहां पर उनकी तरफ से रूसी तेल के आयात को रोक दिया गया. उनकी नजरों में ये फैसला एकदम तथ्यहीन है.

Advertisement
9:49 PM (2 वर्ष पहले)

रूस का Maternity Hospital पर हमला, जेलेंस्की नाराज

Posted by :- sudhanshu maheshwari

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बताया है कि रूस की तरफ से एक Maternity Hospital पर हमला किया गया है. उन्होंने इसे इंसानियत की मौत बताया है. उन्होंने कहा है कि दुनिया कब तक इस आतंक को नजरअंदाज करेगी, कब तक वो इसके खिलाफ चुप्पी साधेगी

9:09 PM (2 वर्ष पहले)

रूस की तगड़ी घेराबंदी

Posted by :- sudhanshu maheshwari

रूस को आइसोलेट करने के लिए वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने बड़ा फैसला लिया है. एक तरफ रूस अब  Davos में होने वाली अहम बैठक में हिस्सा नहीं ले पाएगा तो वहीं दूसरी तरफ WEF ने अपने सभी संबंध भी तोड़ दिए हैं. 

6:56 PM (2 वर्ष पहले)

जेलेंस्की बोले- यूक्रेन घोषित हो नो फ्लाइंग जोन

Posted by :- sudhanshu maheshwari

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने एक बार फिर सभी नेटो देशों से अपील की है कि यूक्रेन को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया जाए. उन्होंने बोला कि अगर इस मानव त्रासदी को रोकना है तो किसी भी हाल में यूक्रेन का नो फ्लाइंग जोन घोषित होना जरूरी है. उनके मुताबिक अगर दुनिया ने ये फैसला जल्द नहीं लिया, तो तबाही के लिए भी वही जिम्मेदार रहने वाली है.

5:45 PM (2 वर्ष पहले)

NATO सेना का इकट्ठा होना भड़काऊ कदम- रूस

Posted by :- sudhanshu maheshwari

रूस ने नेटो को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि वो अपनी सेना को उसके खिलाफ इकट्ठा ना करे. चेतावनी दे दी गई है कि अगर ऐसा किया गया, तो रूस भी मुंहतोड़ जवाब देने वाला है. रूस की माने तो उसे रोकना ही नेटो ने अपना एक मात्र लक्ष्य बना लिया है.

5:15 PM (2 वर्ष पहले)

रूसी सैनिक हथियार डाले- जेलेंस्की

Posted by :- sudhanshu maheshwari

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूसी सैनिकों को नसीहत दी है. उन्होंने कहा है कि यूक्रेन की धरती से सभी रूसी सैनिक वापस चले जाएं. जोर देकर कहा गया है कि वे सरेंडर नहीं करने वाले हैं और अंत तक अपने देश के लिए लड़ते रहेंगे.

Advertisement
5:02 PM (2 वर्ष पहले)

सुमी में फंसे भारतीयों का रेस्क्यू तेज

Posted by :- sudhanshu maheshwari

सुमी में फंसे भारतीयों को Lviv  पहुंचा दिया गया है. अब बताया जा रहा है कि ये सभी लोग बस की जगह ट्रेन से पोलैंड पहुंचने वाले हैं. फिर वहां से उन्हें भारत लाने की तैयारी की जाएगी.

5:00 PM (2 वर्ष पहले)

जेलेंस्की ने फिर की पोलैंड-अमेरिका से अपील

Posted by :- sudhanshu maheshwari

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि इस समय युद्ध चल रहा है. लोगों की जिंदगी बचाना जरूरी है. अभी सिग्नल भेजने का समय नहीं है. दूसरों पर जिम्मेदारी शिफ्ट करने से अच्छा है कि फैसला लिया जाए. हमे तुरंत फाइटर जेट उपलब्ध करवाए जाएं.

4:22 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन को सैन्य सहायता देने पर मंथन

Posted by :- sudhanshu maheshwari

अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस पोलैंड दौरे पर जाने वाली हैं. वहां पर उनकी तरफ से यूक्रेन संकट पर विस्तार से चर्चा होनी है. खबर है कि यूक्रेन को सैन्य सहायता देने को लेकर भी मंथन हो सकता है.

3:59 PM (2 वर्ष पहले)

बातचीत में हुई प्रगति- रूस

Posted by :- sudhanshu maheshwari

रूस की तरफ से एक बड़ा बयान सामने आया है. कहा गया है कि यूक्रेन संग बातचीत में अब कुछ प्रगति देखने को मिल रही है. कुछ मुद्दों पर सहमति बनती दिख रही है. इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति ने भी कहा था कि नेटो की सदस्यता के लिए वे ज्यादा जोर नहीं देने वाले हैं.

3:51 PM (2 वर्ष पहले)

कई देश पीछे हटे, हमने सभी का रेस्क्यू किया- पीयूष

Posted by :- sudhanshu maheshwari

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि यूक्रेन संकट के बीच भारत सरकार ने अपने सभी नागरिकों को वहां से सुरक्षित बाहर निकाला है, फिर चाहे वे कही भी क्यों ना फंसे हुए हों. उनकी माने तो कई दूसरे देश ऐसा करने में विफल रहे, चीन भी अपने नागिरकों को नहीं निकाल पाया, लेकिन भारत ने दूसरे देशों को भी दिशा दिखाई.

Advertisement
3:10 PM (2 वर्ष पहले)

रूस-बेलारूस पर लगेंगे और कड़े प्रतिबंध

Posted by :- Vishnu Rawal

यूरोपियन यूनियन अब रूस और उसके सहयोगी बेलारूस पर और सख्त प्रतिबंध लगाने को राजी हो गई है.

1:56 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन का दावा- मार गिराए रूस के 12 हजार से ज्यादा जवान

Posted by :- Vishnu Rawal

जंग के बीच यूक्रेन की सेना का दावा है कि रूस के 12 हजार से ज्यादा सैनिक मार गिराए गए हैं. वहीं 317 टैंक, 1070 लड़ाकू वाहन, 120 तोप, 49 एयरक्राफ्ट, 81 हेलिकॉप्टर, 60 फ्यूल टैंक 24 फरवरी से 8 मार्च तक नष्ट किए गए हैं.

1:25 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन का दावा- न्यूक्लियर प्लांट के कर्मचारियों को टॉर्चर कर रहा रूस

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन का दावा है कि Zaporizhzhia में मौजूद न्यूक्लियर पावर प्लांट के कर्मचारियों को रूसी सेना ने टॉर्चर किया है. यह बात यूक्रेन के ऊर्जा मंत्रालय ने कही है. दावा है कि उनको बंदी बनाकर रखा गया है.
 

12:59 PM (2 वर्ष पहले)

Kyiv से हटाया फोकस, क्या ये है रूस की नई युद्धनीति? देखें एक्सपर्ट्स की राय

Posted by :- Vishnu Rawal

 

12:27 PM (2 वर्ष पहले)

रूसी हमले में पिछले साल जन्मे दो बच्चों की भी गई जान

Posted by :- Vishnu Rawal

बातचीत की चर्चा के बीच यूक्रेन का दावा है कि रूस क्रीमिया के रास्ते खुफिया ऑपरेशन का प्लान बना रहा है. फिलहाल Kyiv, Kharkiv और Vinnytsia में खतरे की घंटी बज रही है. वहीं Zhytomyr के Malyn में रूसी हवाई हमले में 5 लोगों की मौत हो गई है. इसमें 2 बच्चे भी शामिल हैं, जिनका जन्म पिछले ही साल हुआ था. 

Advertisement
11:18 AM (2 वर्ष पहले)

कल तुर्की में मिलेंगे रूस-यूक्रेन के विदेश मंत्री 

Posted by :- Vishnu Rawal

जंग के बीच शांति की एक बड़ी पहल हुई है. रूस और यूक्रेन के विदेश मंत्री कल सुबह 10 बजे तुर्की में मीटिंग करेंगे. रूस के विदेश मंत्री Sergeĭ Viktorovich Lavrov और Dmytro Kuleba के बीच यह मीटिंग तुर्की के Antalya में होगी.

10:57 AM (2 वर्ष पहले)

23 भारतीय नाविकों को बचाया गया

Posted by :- Vishnu Rawal

फंसे 23 भारतीय नाविकों को बचा लिया गया है. वह Moldova बॉर्डर के रास्ते Bucharest पहुंच रहे हैं.

10:22 AM (2 वर्ष पहले)

20 लाख लोग यूक्रेन से भागे, 8 लाख बच्चे भी शामिल - Save The Children

Posted by :- Vishnu Rawal

Save The Children संस्था के मुताबिक, 20 लाख लोगों ने यूक्रेन छोड़ दिया है. इसमें 8 लाख बच्चे भी शामिल हैं. इसमें से ऐसे भी कई बच्चे हैं जो पेरेंट्स के बिना ही यूक्रेन छोड़ने को मजबूर हो गए.

9:57 AM (2 वर्ष पहले)

रिहायशी इलाकों में रूस की बमबारी जारी

Posted by :- Vishnu Rawal

खारकीव और Zhytomyr में रूस की बमबारी जारी है. मंगलवार को हुई बमबारी में 7 लोगों की मौत हो गई, जिसमें तीन बच्चे भी शामिल थे.

9:38 AM (2 वर्ष पहले)

'फूल नहीं गोली से होगा स्वागत', रूसी सेना को यूक्रेन की महिला सैनिकों का मेसेज

Posted by :- Vishnu Rawal

जंग के बीच यूक्रेनी महिला सैनिक ने रूसी जवानों को संदेश दिया है. इसमें कहा गया है कि यहां कोई फूलों से तुम्हारा स्वागत नहीं करेगा. काफी देर हो जाए, इससे पहले सरेंडर कर दो. हम गोली मारने को तैयार बैठे हैं, सुना ना तुमने? यूक्रेन के हीरो जीतेंगे.

Advertisement
8:48 AM (2 वर्ष पहले)

'रूस से तेल नहीं लेगा अमेरिका', देखें प्रत‍िबंधों को लेकर बाइडेन के नए ऐलान

Posted by :- Vishnu Rawal

 

 

7:46 AM (2 वर्ष पहले)

पोलैंड के प्रस्ताव को अमेरिका ने ठुकराया

Posted by :- Vishnu Rawal

अमेरिका ने यूक्रेन के लिए रूस निर्मित लड़ाकू विमान देने के पोलैंड के प्रस्ताव को ठुकराया है.

5:55 AM (2 वर्ष पहले)

एयर स्ट्राइक में पूरे परिवार के साथ मारा गया यूक्रेन का 16 साल का चैंपियन

Posted by :- om Pratap

यूक्रेन के सूमी समेत अन्य इलाकों में रूस की ओर से हवाई हमले किए गए हैं. एयर स्ट्राइक के दौरान सूमी के 16 साल के अर्टोम प्रिमेंको पूरे परिवार समेत मारे गए. अर्टोम प्रिमेंको साम्बो में यूक्रेन के चैंपियन थे.

5:45 AM (2 वर्ष पहले)

इमैनुएल मैक्रों की अपील: यूक्रेन मुद्दे पर रूस से बातचीत जारी रखे अंतरराष्ट्रीय समुदाय

Posted by :- om Pratap

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने यूक्रेन में जारी संघर्ष के बारे में अपने विचार साझा किए हैं. फ्रांस के राष्ट्रपति ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से रूस के साथ बातचीत जारी रखने का आग्रह किया है.

5:29 AM (2 वर्ष पहले)

रूस ने बुधवार को यूक्रेन में मानवीय संघर्ष विराम की घोषणा की

Posted by :- om Pratap

रूस ने बुधवार को यूक्रेन में मानवीय संघर्ष विराम की घोषणा की है, रूस का कहना है कि कीव, चेर्निहाइव, सूमी, खार्किव और मारियुपोल से मानवीय गलियारों के बारे में जानकारी यूक्रेनी उप प्रधानमंत्री को भेजी जाएगी. संघर्ष विराम के दौरान युद्धग्रस्त इलाकों में फंसे लोगों को निकाला जाएगा.

Advertisement
5:17 AM (2 वर्ष पहले)

CIA के डायरेक्टर ने कहा- पुतिन पागल नहीं हैं

Posted by :- om Pratap

सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसी(CIA) के डायरेक्टर विलियम बर्न्स ने कहा है कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन पागल नहीं हैं. हालांकि, पुतिन के बढ़ते अलगाव और परस्पर विरोधी विचारों से अलगाव ने उन्हें इससे निपटना बेहद मुश्किल बना दिया है.

4:59 AM (2 वर्ष पहले)

संयुक्त राष्ट्र का अनुमान- करीब 40 लाख लोग छोड़ सकते हैं यूक्रेन

Posted by :- om Pratap

संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि करीब 40 लाख लोग यूक्रेन छोड़ सकते हैं. संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त फ़िलिपो ग्रांडी का कहना है कि यह द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से यूरोप में सबसे तेज़ी से बढ़ रहा शरणार्थी संकट है. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, लगभग दो सप्ताह पहले रूसी सैनिकों के यूक्रेन में प्रवेश करने के बाद से 20 लाख से अधिक लोगों ने यूक्रेन छोड़ दिया है. यूनिसेफ के मुताबिक, शरणार्थियों में आधे बच्चे हैं.

4:48 AM (2 वर्ष पहले)

जेलेंस्की का Tweet- दुनिया रूस के भविष्य के बारे में बात नहीं करती

Posted by :- om Pratap

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ट्वीट कर कहा है कि दुनिया रूस के भविष्य में विश्वास नहीं करती है, इसके बारे में बात नहीं करती है. वे (दुनिया) हमारे बारे में बात करती है, वे हमारी मदद कर रहे हैं. वे युद्ध के बाद हमें पहले जैसा होने में मदद करने के लिए तैयार हैं, क्योंकि एक राष्ट्र के लिए इतनी वीरता से अपनी रक्षा करना बड़ी बात है. 

4:44 AM (2 वर्ष पहले)

कोका-कोला ने रूस में कारोबार बंद किया

Posted by :- om Pratap

यूक्रेन के खिलाफ रूस की कार्रवाई को लेकर प्रतिबंध और कई कंपनियों की ओर से बाजार समेटने का काम जारी है. अब कोका कोला ने रूस में अपना कारोबार बंद कर दिया है. रूसी बाजार से हटने के अंतरराष्ट्रीय दबाव के बाद कंपनी ने घोषणा की कि वह देश में अपने कारोबार को अस्थायी रूप से निलंबित कर देगी.

4:41 AM (2 वर्ष पहले)

रशियन फेडरेशन और यूक्रेन में यूजर सब्सक्रिप्शन दिखाना बंद करेगा Instagram

Posted by :- om Pratap

इंस्टाग्राम रशियन फेडरेशन और यूक्रेन में यूजर सब्सक्रिप्शन दिखाना बंद करेगा. इसके अलावा, रूसी राज्य मीडिया के लिंक वाले पोस्ट को यूजर के फीड से डाउनग्रेडेड करेगा. साथ ही साथ रूसी राज्य मीडिया की साइटों के लिए अग्रणी के रूप में चिह्नित किया जाएगा.

Advertisement
4:19 AM (2 वर्ष पहले)

जो बाइडेन ने जेलेंस्की से की बात, ट्वीट कर कहा- हमने यूक्रेन को 1 अरब डॉलर से अधिक के मदद की

Posted by :- om Pratap

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के साथ बातचीत की है. दोनों नेताओं की बातचीत के दौरान बाइडेन ने जेलेंस्की से यूक्रेन की ताजा हालत और यूक्रेनी लोगों के लिए अमेरिकी समर्थन जारी रखने पर परामर्श करने के लिए बात की. इसके बाद जो बाइडेन ने ट्वीट किया, "हमने यूक्रेन को एक अरब डॉलर से अधिक की सुरक्षा सहायता प्रदान की है."

4:15 AM (2 वर्ष पहले)
2:55 AM (2 वर्ष पहले)

रूस ने यूक्रेन के 61 अस्पतालों को नष्ट किया

Posted by :- om Pratap

रूस ने यूक्रेन के 61 अस्पतालों पर मिसाइल दागकर उसे तहत-नहस कर दिया है. यूक्रेन के स्वास्थ्य मंत्री विक्टर ल्याशको का कहना है कि रूसी सेना ने इमारतों और चिकित्सा उपकरणों को नुकसान पहुंचाया है.

2:34 AM (2 वर्ष पहले)

रूस से पेट्रोलियम उत्पादों और कोयले के आयात पर लेनदेन के लिए अमेरिका ने तय की समय सीमा

Posted by :- om Pratap

रूस से पेट्रोलियम उत्पादों और कोयले के आयात पर लेनदेन के लिए अमेरिका ने समय सीमा निर्धारित की है. अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने रूस से पेट्रोलियम उत्पादों और कोयले के आयात पर लेनदेन को पूरा करने के लिए 22 अप्रैल की समय सीमा निर्धारित की है.

2:14 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन को प्रस्तावित अमेरिकी सहायता पैकेज बढ़कर 12 अरब डॉलर हुआ

Posted by :- om Pratap

यूक्रेन को प्रस्तावित अमेरिकी सहायता पैकेज बढ़कर 12 अरब डॉलर हो गया है. ये पैकेज यूक्रेन को मानवीय मुद्दों से निपटने में सहायता करेगी. जैसे कि भोजन और आपूर्ति खरीदना. साथ ही इससे यूक्रेन अपनी सैन्य क्षमताओं को बढ़ाने के लिए हथियार भी खरीद सकेगा.

Advertisement
2:11 AM (2 वर्ष पहले)

बीजिंग विंटर गेम्स में प्रतिबंध के बाद रूसी पैरालंपिक एथलीट लौटे रूस

Posted by :- om Pratap

यूकेन पर रूस की कार्रवाई का कई देश एक साथ विरोध कर रहे हैं. वहीं, यूक्रेन में संघर्ष के चलते चीन के बीजिंग विंटर गेम्स में रूसी पैरालंपिक दल पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया है. इस निर्णय के बाद रूसी पैरालंपिक एथलीट स्वदेश लौट आए हैं.

2:05 AM (2 वर्ष पहले)

पुतिन ने माल के आयात और निर्यात को प्रतिबंधित करने वाले डिक्री पर साइन किए

Posted by :- om Pratap

रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने माल के निर्यात और आयात को प्रतिबंधित करने वाले डिक्री पर हस्ताक्षर किए हैं. व्लादिमीर पुतिन ने कुछ देशों में उत्पादों और कच्चे माल के आयात और निर्यात पर रोक लगाने वाले एक डिक्री पर हस्ताक्षर किए हैं. देशों की सूची 48 घंटे के भीतर प्रकाशित की जाएगी.

2:00 AM (2 वर्ष पहले)

व्लादिमीर पुतिन ने इजराइल के पीएम नफ्ताली बेनेट से की बात

Posted by :- om Pratap

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इज़राइल के पीएम नफ्ताली बेनेट से मंगलवार को टेलीफोन पर बातचीत की. व्लादिमीर पुतिन ने रूसी प्रतिनिधिमंडल और यूक्रेन के प्रतिनिधियों के बीच तीसरे दौर की वार्ता के अपने आकलन को साझा किया है.

1:31 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन के कई शहरों में आज रूस ह्यूमन कॉरिडोर प्रदान करेगा

Posted by :- om Pratap

यूक्रेन के खिलाफ जारी जंग के 14वें दिन यानी बुधवार को रूस यूक्रेन के कई शहरों में ह्यूमन कॉरिडोर प्रदान करेगा. रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि 9 मार्च को सुबह 10 बजे (मास्को समय) से मौन शासन की घोषणा करेगा. साथ ही यूक्रेन की राजधानी कीव समेत चेर्निहाइव, सुमी, खार्किव और मारियुपोल से ह्यूमन कॉरिडोर प्रदान करेगा.

1:05 AM (2 वर्ष पहले)

ब्रिटेन ने यूक्रेन के लिए मार्शल योजना का आह्वान किया

Posted by :- om Pratap

ब्रिटेन ने यूक्रेन के लिए मार्शल योजना का आह्वान किया है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने यूक्रेन के पुनर्निर्माण के लिए एक कोष विकसित करने के लिए विसेग्राद समूह के देशों के नेताओं को बुलाया है. विसेग्राद समूह के देशों में पोलैंड, हंगरी, चेक गणराज्य और स्लोवाकिया शामिल है.

Advertisement
12:58 AM (2 वर्ष पहले)

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का बड़ा बयान, कहा- यूक्रेन को नहीं हरा पाएंगे पुतिन

Posted by :- om Pratap

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बड़ा बयान दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन यूक्रेन को नहीं हरा पाएंगे. इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार को ये ऐलान कर दिया कि अमेरिका अब रूस से तेल और गैस का आयात नहीं करेगा. उन्होंने साथ ही ये भी स्वीकार किया कि इससे अमेरिका को भी नुकसान उठाना पड़ेगा. बता दें कि बुधवार को यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग का 14वां दिन है.

12:48 AM (2 वर्ष पहले)

फेरारी और लेम्बोर्गिनी ने रूस के लिए कारों का उत्पादन बंद किया

Posted by :- om Pratap

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के 14वें दिन कई अन्य कंपनियों ने रूस में अपने कारोबार को निलंबित करने की घोषणा की है. इस कड़ी में नया नाम फेरारी और लेम्बोर्गिनी का है. फेरारी और लेम्बोर्गिनी ने रूस के लिए कारों का उत्पादन बंद कर दिया है. वहीं, लॉरियल भी रूस में अपने ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर को अस्थायी रूप से बंद करेगा. इसके अलावा यूनिलीवर ने भी रूस को उत्पादों के निर्यात और उससे आयात को निलंबित करने की घोषणा की है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, मैकडॉनल्ड्स अस्थायी रूप से रूस में सभी 850 रेस्तरां बंद कर रहा है. हालांकि, कंपनी रूस में अपने 62,000 कर्मचारियों को वेतन देना जारी रखेगी।

Advertisement
Advertisement