Russia Ukraine War LIVE Updates: रूस और यूक्रेन के बीच गुरुवार को 15वें दिन भी युद्ध जारी है. रूस संग जारी युद्ध के बीच यूक्रेन की ताकत और ज्यादा बढ़ने वाली है. ब्रिटेन ने ऐलान कर दिया है कि वो यूक्रेन को और ज्यादा एंटी टैंक मिसाइल देने वाला है. वहीं पोलैंड भी फाइटर जैट देने को तैयार हो गया है. उधर, सुमी में फंसे भारतीयों को Lviv पहुंचा दिया गया है. अब बताया जा रहा है कि ये सभी लोग बस की जगह ट्रेन से पोलैंड पहुंचने वाले हैं. फिर वहां से उन्हें भारत लाने की तैयारी की जाएगी. रूस-यूक्रेन युद्ध पर नए अपडेट के लिए Aajtak.in पढ़ते रहें...
पेंटागन के शीर्ष अधिकारियों ने यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव से दूर रहने के भारत के रुख को समझा, लेकिन उन्हें हिंद-प्रशांत पर संसद की सुनवाई के दौरान कई अमेरिकी सांसदों को इस मुद्दे पर शांत कराने में काफी मशक्कत करनी पड़ी
गुरुवार को यूक्रेन से सुमी से 600 भारतीय विद्यार्थियों के अंतिम जत्थे को सुरक्षित निकालकर पोलैंड भेज दिया गया. इन्हें वहां से भारत लाया जाएगा. सुमी में रूसी सेना भारी गोलाबारी कर रही हैं. भारत के आग्रह पर इन्हें सुरक्षित गलियारा देकर निकाला गया.
यूक्रेन की राज्य ऊर्जा कंपनी यूक्रेनेर्गो ने दावा किया कि अब बंद हो चुके चेरनोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र में बिजली गुल हो गई है, जहां कीव पर पहले दिन रूसी सैनिकों द्वारा हमला किया था. कंपनी ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि बुधवार को आउटेज के कारण, सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण बिजली व्यवस्था प्रदान करने के लिए साइट पर आपातकालीन डीजल जनरेटर चालू किए गए थे.
रूस के हवाई हमलों के कारण यूक्रेन में तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. ये तस्वीर यूक्रेन के मरखलिवका शहर की है. तस्वीर में जो शख्स दिख रहा है उसने युद्ध में अपने पूरे परिवार को खो दिया है, उसके पास अब सिर्फ अपनी पालतू बिल्ली का ही सहारा है.
अमेरिकी सदन ने रूसी तेल आयात पर रोक से संबंधित विधेयक पारित किया. बाइडन प्रशासन ने बीते दिनों रूस से तेल व गैस आयात पर पाबंदी का फैसला किया था. यूक्रेन पर हमले के विरोध में रूस पर अमेरिका का यह तगड़ा प्रहार है.
सोनी के गेमिंग डिवीजन सोनी इंटरएक्टिव एंटरटेनमेंट ने घोषणा की है कि रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के बाद, वह रूस में हार्डवेयर शिपमेंट और सॉफ्टवेयर लॉन्च को रोक देगा. कंपनी देश में नए रेसिंग गेम ग्रैन टूरिस्मो 7 के शिपमेंट को भी रोक देगी. एसआईई के प्रवक्ता जो तारबोरेली ने द वर्ज के साथ साझा किए गए एक बयान में कहा, सोनी इंटरएक्टिव एंटरटेनमेंट (एसआईई) यूक्रेन में शांति के आह्वान में वैश्विक समुदाय में शामिल होता है.
रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच तुर्की में दोनों देशों के वित्त मंत्रियों की वार्ता शुरू कर हो चुकी है. माना जा रहा है कि इस वार्ता में दोनों देशों के बीच कैसे युद्ध को खत्म किया जा सकता है इस पर बातचीत होगी.
यूक्रेन के ओखतिरका में रूस की गोलाबारी जारी है. देर रात हुई गोलाबारी में 3 नागरिकों की मौत हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मरने वालों में 2 महिलाएं और एक 13 साल मासूम शामिल है.
युद्ध के बीच आज एक बार फिर यूक्रेन और रूस के विदेश मंत्री बातचीत करेंगे. दोनों देशों के नेताओं के बीच यह उच्चस्तरीय बैठक दक्षिणी तुर्की में होगी. इस बैठक में यूक्रेन में युद्ध कैसे रोका जाए इस पर चर्चा की जाएगी.
अमेरिका के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव ने यूक्रेन व सहयोगी देशों को 13.6 अरब डॉलर की मदद के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. यह यूक्रेन को 1.5 खरब डॉलर की बहुपक्षीय वित्तीय मदद का हिस्सा है.
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच भारतीयों की स्वदेश वापसी का सिलसिला जारी है. गुरुवार सुबह बुखारेस्ट से भारतीयों को लेकर आया एक और विशेष विमान आज सुबह करीब 6.30 बजे हिंडन एयरबेस पर उतरा.
यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध के तनावपूर्ण हालातों पर आज अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन के साथ चर्चा करेंगे.
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूक्रेन में नागरिकों को रूसी सेना से बचाने के लिए एक कानून पर हस्ताक्षर किया है. ये कानून रूसी सेना के खिलाफ हथियारों का उपयोग करने की अनुमति देता है. यह कानून मार्शल लॉ की पूरी अवधि के लिए मान्य है.
संयुक्त राष्ट्र के परमाणु निगरानी प्रमुख राफेल ग्रॉसी गुरुवार को तुर्की के शहर अंताल्या के लिए उड़ान भरेंगे. अंताल्या में ग्रॉसी रूस और यूक्रेन के विदेश मंत्रियों के साथ बैठक कर सकते हैं. रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने बुधवार को कहा कि वह उनके साथ यूक्रेनी परमाणु सुरक्षा पर चर्चा करेंगे.
यूक्रेन के ओडेसा में यहूदी समुदाय के सदस्य रोमानिया भाग रहे हैं. राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने चेतावनी दी है कि ऐतिहासिक बंदरगाह अपने सैन्य अभियानों में रूस का अगला लक्ष्य हो सकता है. इसके बाद से ही यहूदी समुदाय के लोगों का पलायन जारी है.
व्हाइट हाउस ने कहा कि यूक्रेन में कथित अमेरिकी जैविक हथियार प्रयोगशालाओं और रासायनिक हथियारों के विकास के बारे में रूस के दावे झूठे हैं. व्हाइट हाउस ने कहा है कि यूएस को यूक्रेन में रासायनिक या जैविक हथियारों का उपयोग करने के लिए रूस की तलाश में होना चाहिए.
रूस और यूक्रेन के विदेश मंत्री तुर्की के अंताल्या में बातचीत के लिए पहुंचे हैं. रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और यूक्रेन के समकक्ष दिमित्रो कुलेबा दक्षिणी तुर्की में एक मंच पर मिलने के लिए सहमत हुए हैं, जो रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण शुरू करने के बाद शीर्ष राजनयिकों के बीच पहली संभावित वार्ता है.
यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर कई कंपनियों ने रूस से अपना व्यापारिक संबंध तोड़ लिया है.साथ ही वहां से अपने कारोबार को समेट लिया है. इस लिस्ट में नया नाम एडिडास का है. Adidas ने 9 मार्च को ऑनलाइन ऐप को सस्पेंड कर दिया है. वहीं, 13 मार्च के बाद रिटेल स्टोर भी बंद हो जाएंगे.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेनी सेना पर यूक्रेन के घिरे हुए शहरों से नागरिकों को निकालने में बाधा डालने का आरोप लगाया है. क्रेमलिन ने कहा कि पुतिन ने बुधवार को जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ के साथ यूक्रेन की स्थिति पर चर्चा की, जिसमें "मानवीय पहलुओं पर विशेष जोर दिया गया. इसमें पुतिन ने स्कोल्ज़ को रूसी नागरिकों के लिए लड़ाई के क्षेत्रों से बाहर निकलने के लिए ह्यूमन कॉरिडोर को व्यवस्थित करने के प्रयासों और लोगों की सुरक्षित निकासी में बाधा डालने के प्रयासों के बारे में बताया. उधर, यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा कि लगातार रूसी गोलाबारी ने लड़ाई से प्रभावित क्षेत्रों से नागरिकों को निकालने के प्रयासों में कमी आई है.