scorecardresearch
 
Advertisement

Russia Ukraine War LIVE Updates: नाटो को अमेरिका ने किया आगाह, यूक्रेन को लड़ाकू विमान देना जोखिम भरा

aajtak.in | कीव | 10 मार्च 2022, 3:30 PM IST

Russia Ukraine War LIVE Updates: रूस और यूक्रेन के बीच गुरुवार को 15वें दिन भी युद्ध जारी है. रूस संग जारी युद्ध के बीच यूक्रेन की ताकत और ज्यादा बढ़ने वाली है. ब्रिटेन ने ऐलान कर दिया है कि वो यूक्रेन को और ज्यादा एंटी टैंक मिसाइल देने वाला है. वहीं पोलैंड भी फाइटर जैट देने को तैयार हो गया है. रूस-यूक्रेन युद्ध पर नए अपडेट के लिए Aajtak.in पढ़ते रहें...

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन. -फाइल फोटो रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन. -फाइल फोटो

Russia Ukraine War LIVE Updates: रूस और यूक्रेन के बीच गुरुवार को 15वें दिन भी युद्ध जारी है. रूस संग जारी युद्ध के बीच यूक्रेन की ताकत और ज्यादा बढ़ने वाली है. ब्रिटेन ने ऐलान कर दिया है कि वो यूक्रेन को और ज्यादा एंटी टैंक मिसाइल देने वाला है. वहीं पोलैंड भी फाइटर जैट देने को तैयार हो गया है.  उधर, सुमी में फंसे भारतीयों को Lviv  पहुंचा दिया गया है. अब बताया जा रहा है कि ये सभी लोग बस की जगह ट्रेन से पोलैंड पहुंचने वाले हैं. फिर वहां से उन्हें भारत लाने की तैयारी की जाएगी. रूस-यूक्रेन युद्ध पर नए अपडेट के लिए Aajtak.in पढ़ते रहें...

3:30 PM (2 वर्ष पहले)

पेंटागन ने संरा में भारत के रुख पर सांसदों स्पष्ट करने की बात कही

Posted by :- Anshu

पेंटागन के शीर्ष अधिकारियों ने यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव से दूर रहने के भारत के रुख को समझा, लेकिन उन्हें हिंद-प्रशांत पर संसद की सुनवाई के दौरान कई अमेरिकी सांसदों को इस मुद्दे पर शांत कराने में काफी मशक्कत करनी पड़ी

1:09 PM (2 वर्ष पहले)

भारतीय छात्रों का आखिरी जत्था यूक्रेन से निकला

Posted by :- Anshu

गुरुवार को यूक्रेन से सुमी से 600 भारतीय विद्यार्थियों के अंतिम जत्थे को सुरक्षित निकालकर पोलैंड भेज दिया गया. इन्हें वहां से भारत लाया जाएगा. सुमी में रूसी सेना भारी गोलाबारी कर रही हैं. भारत के आग्रह पर इन्हें सुरक्षित गलियारा देकर निकाला गया.

12:08 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन ने चेरनोबिल प्लांट में बिजली गुल

Posted by :- Anshu

यूक्रेन की राज्य ऊर्जा कंपनी यूक्रेनेर्गो ने दावा किया कि अब बंद हो चुके चेरनोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र में बिजली गुल हो गई है, जहां कीव पर पहले दिन रूसी सैनिकों द्वारा हमला किया था. कंपनी ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि बुधवार को आउटेज के कारण, सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण बिजली व्यवस्था प्रदान करने के लिए साइट पर आपातकालीन डीजल जनरेटर चालू किए गए थे.

11:56 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन में चारों तरफ तबाही का मंजर

Posted by :- Anshu

रूस के हवाई हमलों के कारण यूक्रेन में तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. ये तस्वीर यूक्रेन के मरखलिवका शहर की है. तस्वीर में जो शख्स दिख रहा है उसने युद्ध में अपने पूरे परिवार को खो दिया है, उसके पास अब सिर्फ अपनी पालतू बिल्ली का ही सहारा है.

 

Advertisement
11:49 AM (2 वर्ष पहले)

रूसी तेल आयात पर रोक का विधेयक पारित

Posted by :- Anshu

अमेरिकी सदन ने रूसी तेल आयात पर रोक से संबंधित विधेयक पारित किया. बाइडन प्रशासन ने बीते दिनों रूस से तेल व गैस आयात पर पाबंदी का फैसला किया था. यूक्रेन पर हमले के विरोध में रूस पर अमेरिका का यह तगड़ा प्रहार है.

11:12 AM (2 वर्ष पहले)

अब सोनी के गेमिंग डिवीजन ने रूस में सर्विस रोकी

Posted by :- Anshu

सोनी के गेमिंग डिवीजन सोनी इंटरएक्टिव एंटरटेनमेंट ने घोषणा की है कि रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के बाद, वह रूस में हार्डवेयर शिपमेंट और सॉफ्टवेयर लॉन्च को रोक देगा. कंपनी देश में नए रेसिंग गेम ग्रैन टूरिस्मो 7 के शिपमेंट को भी रोक देगी. एसआईई के प्रवक्ता जो तारबोरेली ने द वर्ज के साथ साझा किए गए एक बयान में कहा, सोनी इंटरएक्टिव एंटरटेनमेंट (एसआईई) यूक्रेन में शांति के आह्वान में वैश्विक समुदाय में शामिल होता है.

10:57 AM (2 वर्ष पहले)

रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत शुरू

Posted by :- Anshu

रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच तुर्की में दोनों देशों के वित्त मंत्रियों की वार्ता शुरू कर हो चुकी है. माना जा रहा है कि इस वार्ता में दोनों देशों के बीच कैसे युद्ध को खत्म किया जा सकता है इस पर बातचीत होगी.
 

10:54 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन में फिर हुई गोलाबारी, 13 साल के मासूम की मौत

Posted by :- Anshu

यूक्रेन के ओखतिरका में रूस की गोलाबारी जारी है. देर रात हुई गोलाबारी में 3 नागरिकों की मौत हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मरने वालों में 2 महिलाएं और एक 13 साल मासूम शामिल है.

9:45 AM (2 वर्ष पहले)

तुर्की में होगी रूस-यूक्रेन के विदेश मंत्रियों की बातचीत

Posted by :- Anshu

युद्ध के बीच आज एक बार फिर यूक्रेन और रूस के विदेश मंत्री बातचीत करेंगे. दोनों देशों के नेताओं के बीच यह उच्चस्तरीय बैठक  दक्षिणी तुर्की में होगी. इस बैठक में यूक्रेन में युद्ध कैसे रोका जाए इस पर चर्चा की जाएगी.

 

 

Advertisement
9:27 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन को वित्तीय मदद देगा अमेरिका

Posted by :- Anshu

अमेरिका के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव ने यूक्रेन व सहयोगी देशों को 13.6 अरब डॉलर की मदद के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. यह यूक्रेन को 1.5 खरब डॉलर की बहुपक्षीय वित्तीय मदद का हिस्सा है.
 

9:03 AM (2 वर्ष पहले)

युद्ध के बीच जारी है भारतीयों के लौटने का सिलसिला

Posted by :- Anshu

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच भारतीयों की स्वदेश वापसी का सिलसिला जारी है. गुरुवार सुबह बुखारेस्ट से भारतीयों को लेकर आया एक और विशेष विमान आज सुबह करीब 6.30 बजे हिंडन एयरबेस पर उतरा. 

 

 

8:10 AM (2 वर्ष पहले)

तुर्की से राष्ट्रपति से बात करेंगे बाइडेन

Posted by :- Anshu

यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध के तनावपूर्ण हालातों पर आज अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन के साथ चर्चा करेंगे. 

4:14 AM (2 वर्ष पहले)

ज़ेलेंस्की ने रूसी सेना के खिलाफ हथियारों का उपयोग की अनुमति वाले कानून पर हस्ताक्षर किए

Posted by :- om Pratap

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूक्रेन में नागरिकों को रूसी सेना से बचाने के लिए एक कानून पर हस्ताक्षर किया है. ये कानून रूसी सेना के खिलाफ हथियारों का उपयोग करने की अनुमति देता है. यह कानून मार्शल लॉ की पूरी अवधि के लिए मान्य है.

3:55 AM (2 वर्ष पहले)

संयुक्त राष्ट्र के परमाणु निगरानी प्रमुख आज जाएंगे अंताल्या

Posted by :- om Pratap

संयुक्त राष्ट्र के परमाणु निगरानी प्रमुख राफेल ग्रॉसी गुरुवार को तुर्की के शहर अंताल्या के लिए उड़ान भरेंगे. अंताल्या में ग्रॉसी रूस और यूक्रेन के विदेश मंत्रियों के साथ बैठक कर सकते हैं. रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने बुधवार को कहा कि वह उनके साथ यूक्रेनी परमाणु सुरक्षा पर चर्चा करेंगे.

Advertisement
3:52 AM (2 वर्ष पहले)

जेलेंस्की की चेतावनी के बाद यूक्रेन से रोमानिया भाग रहे हैं यहूदी समुदाय के लोग

Posted by :- om Pratap

यूक्रेन के ओडेसा में यहूदी समुदाय के सदस्य रोमानिया भाग रहे हैं. राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने चेतावनी दी है कि ऐतिहासिक बंदरगाह अपने सैन्य अभियानों में रूस का अगला लक्ष्य हो सकता है. इसके बाद से ही यहूदी समुदाय के लोगों का पलायन जारी है.

3:48 AM (2 वर्ष पहले)

व्हाइट हाउस ने रूस के इस दावे को बताया झूठा

Posted by :- om Pratap

व्हाइट हाउस ने कहा कि यूक्रेन में कथित अमेरिकी जैविक हथियार प्रयोगशालाओं और रासायनिक हथियारों के विकास के बारे में रूस के दावे झूठे हैं. व्हाइट हाउस ने कहा है कि यूएस को यूक्रेन में रासायनिक या जैविक हथियारों का उपयोग करने के लिए रूस की तलाश में होना चाहिए.

2:21 AM (2 वर्ष पहले)

रूस के विदेश मंत्री लावरोव के साथ बातचीत के लिए यूक्रेन के विदेश मंत्री कुलेबा अंताल्या पहुंचे

Posted by :- om Pratap

रूस और यूक्रेन के विदेश मंत्री तुर्की के अंताल्या में बातचीत के लिए पहुंचे हैं. रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और यूक्रेन के समकक्ष दिमित्रो कुलेबा दक्षिणी तुर्की में एक मंच पर मिलने के लिए सहमत हुए हैं, जो रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण शुरू करने के बाद शीर्ष राजनयिकों के बीच पहली संभावित वार्ता है.

1:19 AM (2 वर्ष पहले)

रूस में Adidas के रिटेल स्टोर 13 मार्च के बाद होंगे बंद, ऑनलाइन ऐप किया सस्पेंड

Posted by :- om Pratap

यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर कई कंपनियों ने रूस से अपना व्यापारिक संबंध तोड़ लिया है.साथ ही वहां से अपने कारोबार को समेट लिया है. इस लिस्ट में नया नाम एडिडास का है. Adidas ने 9 मार्च को ऑनलाइन ऐप को सस्पेंड कर दिया है. वहीं, 13 मार्च के बाद रिटेल स्टोर भी बंद हो जाएंगे.

12:12 AM (2 वर्ष पहले)

रूस के राष्ट्रपति पुतिन का आरोप, फंसे नागरिकों को निकालने में बाधा डाल रहा यूक्रेन

Posted by :- om Pratap

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेनी सेना पर यूक्रेन के घिरे हुए शहरों से नागरिकों को निकालने में बाधा डालने का आरोप लगाया है. क्रेमलिन ने कहा कि पुतिन ने बुधवार को जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ के साथ यूक्रेन की स्थिति पर चर्चा की, जिसमें "मानवीय पहलुओं पर विशेष जोर दिया गया. इसमें पुतिन ने स्कोल्ज़ को रूसी नागरिकों के लिए लड़ाई के क्षेत्रों से बाहर निकलने के लिए ह्यूमन कॉरिडोर को व्यवस्थित करने के प्रयासों और लोगों की सुरक्षित निकासी में बाधा डालने के प्रयासों के बारे में बताया. उधर, यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा कि लगातार रूसी गोलाबारी ने लड़ाई से प्रभावित क्षेत्रों से नागरिकों को निकालने के प्रयासों में कमी आई है.

Advertisement
Advertisement