scorecardresearch
 
Advertisement

Russia Ukraine War Live: कीव पर मिसाइल हमले बढ़ाएगा रूस, यूक्रेनी हमले से भड़की जंग

aajtak.in | कीव | 16 अप्रैल 2022, 11:46 PM IST

Russia Ukraine War Live: रूस-यूक्रेन जंग के बीच एक बार फिर से युद्ध प्रभावित क्षेत्रों से नागरिकों को निकालने के लिए 9 मानवीय गलियारे बनाए गए हैं. उधर, दोनों देशों के बीच जंग थमने की बजाए भड़कती भी जा रही है. यहां पढ़ें रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़े अपडेट्स... 

यूक्रेन के मोरियोपोल में गोलाबारी के बाद जलती हुई इमारत. यूक्रेन के मोरियोपोल में गोलाबारी के बाद जलती हुई इमारत.

रूस-यूक्रेन युद्ध को 50 दिन हो चुके हैं. दोनों देशों के बीच जंग थमने की बजाए और भी ज्यादा भड़कती जा रही है. क्योंकि यूक्रेन ने भी बड़े स्तर पर रूस को जवाब देना शुरू कर दिया है. हाल ही में यूक्रेन ने दावा किया कि काला सागर में उसने मिसाइल दागकर रूसी युद्धपोत मोस्कवा को नष्ट कर दिया है. इसके अलावा रूसी इलाके में आवासीय भवनों पर यूक्रेनी सेना पर हवाई हमले शुरू करने के भी आरोप लगे है.  इसके जवाब में रूस के रक्षा मंत्रालय ने कीव पर मिसाइल हमलों को बढ़ाने की बात कही है. रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़े अपडेट्स के लिए Aajtak.in पर जुड़े रहें... 

11:46 PM (2 वर्ष पहले)

क्या मारियूपोल में केमिकल हथियार इस्तेमाल करेगा रूस?

Posted by :- sudhanshu maheshwari

यूक्रेन की तरफ से एक रूसी जासूस को गिरफ्तार किया गया है. डॉनबास से उसे पकड़ा गया है. उसने बताया है कि मारियूपोल में रूस की तरफ से केमिकल हथियार का इस्तेमाल किया जा सकता है.

11:37 PM (2 वर्ष पहले)

रूस की Czechia को चेतावनी

Posted by :- sudhanshu maheshwari

 Czechia की तरफ से लगातार यूक्रेन को हथियार सप्लाई किए जा रहे हैं. अब रूस इससे नाराज हो गया है. रूस का कहना है कि  Czechia द्वारा उन हथियारों को यूक्रेन को दिया जा रहा है जो सोवियत निर्मित हथियार हैं.

6:26 PM (2 वर्ष पहले)

9 रेस्क्यू कॉरिडोर पर बनी सहमति

Posted by :- sudhanshu maheshwari

रूस और यूक्रेन के बीच में युद्ध जारी है. इस बीच यूक्रेन से लोगों का रेस्क्यू भी लगातार किया जा रहा है. इसी कड़ी में और रूस और यूक्रेन के बीच में 9 रेस्क्यू कॉरिडोर पर सहमति बन गई है. इसमें मारियूपोल को भी शामिल किया गया है.

7:28 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन के राष्ट्रपति बोले- रूसी हमले में हमारे तीन हजार सैनिक मारे गए

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन और रूस के बीच डेढ़ महीने से ज्यादा वक्त से युद्ध चल रहा है. इस दौरान यूक्रेन में रूसी सेना ने भारी तबाही मचाई है. वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि रूस के हमले में हमारे तीन हजार सैनिक मारे जा चुके हैं. जबकि 10 हजार जवान घायल हो गए.
 

Advertisement
6:16 AM (2 वर्ष पहले)

युद्ध में यूक्रेन के 3 हजार तो रूस के 20 हजार सैनिक मारे गए: जेलेंस्की

Posted by :- neeraj choudhary

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक इंटरव्यू में अनुमान जताया है कि युद्ध के दौरान 3 हजार यूक्रेनी सैनिक मारे गए हैं जबकि रूस को अपने 19 हजार से 20 हजार सैनिक गंवाने पड़े हैं. जेलेंस्की ने कहा कि करीब 10 हजार यूक्रेनी सैनिक घायल हुए हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि यह कहना मुश्किल है कि इन जख्मियों में से कितने सर्वाइव कर पाएंगे. 

4:07 AM (2 वर्ष पहले)

कारों और घरों में बूबी ट्रैप लगा गए रूसी, एक यूक्रेनी की मौत

Posted by :- neeraj choudhary

रूसी सैनिकों ने कीव क्षेत्र छोड़ने से पहले नागरिकों की कारों और घरों में बूबी ट्रैप (Booby Trap) लगा दिए, जिसमें कई स्थानीय लोग घायल हो गए हैं, और एक व्यक्ति की मौत हो गई है. कीव ओब्लास्ट की पुलिस के प्रमुख एंड्री नेबितोव ने जानकारी दी. एक बूबी ट्रैप एक तरह का शिकार करने का अस्र है, जिसका उद्देश्य किसी इंसान या जानवर को मारना या नुकसान पहुंचाना होता है. 

3:13 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन के कीव क्षेत्र में 900 शव मिले

Posted by :- neeraj choudhary

रूसी बलों की वापसी के बाद यूक्रेन की राजधानी कीव क्षेत्र में 900 से अधिक नागरिकों के शव मिले हैं. कीव के क्षेत्रीय पुलिस बल के प्रमुख एंड्री नेबितोव ने बताया कि शवों को सड़कों पर छोड़ दिया गया था या अस्थायी रूप से दफनाया गया था. उन्होंने पुलिस के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि 95% हताहतों की मौत स्नाइपर की आग और बंदूक की गोली से हुई. 

3:10 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन में 9 मानवीय गलियारे खोले गए

Posted by :- neeraj choudhary

रूस-यूक्रेन जंग के बीच एक बार फिर से युद्ध प्रभावित क्षेत्रों से नागरिकों को निकालने के लिए 9 मानवीय गलियारे बनाए गए हैं. मारियोपाल, एनरगोडार, टोकमक और बर्दियांस्क शहरों के लोग अपने खुद के वाहनों से निकलकर सुरक्षित जगहों पर जा सकते हैं.  

3:07 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेनी हमलों के जवाब में कीव पर हमले बढ़ाएगा रूस

Posted by :- neeraj choudhary

रूसी रक्षा मंत्रालय ने अपने क्षेत्र में यूक्रेनी हमलों के जवाब में कीव पर मिसाइल हमलों को बढ़ाने की बात कही है. रूसी अधिकारियों ने यूक्रेनी सेना पर एक रूसी क्षेत्र में रिहाइशी इमारतों पर हवाई हमले शुरू करने का आरोप लगाया है. बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच 24 फरवरी से जंग जारी है. 

Advertisement
Advertisement