scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine war: Mariupol में एक और हवाई हमला, Kharkiv के मेयर ने कहा- शहर में 400 घरों को रूस ने तबाह किया

aajtak.in | कीव | 11 मार्च 2022, 6:23 AM IST

Russia Ukraine War LIVE Updates: रूस और यूक्रेन के बीच गुरुवार को 16वें दिन भी युद्ध जारी है. गुरुवार देर रात को रूस की सेना ने मारियूपोल (Mariupol) शहर में एक और हवाई हमला किया. उधर, खारकीव के मेयर ने दावा किया कि रूस ने शहर में 400 से अधिक घरों को तहस नहस कर दिया है. रूस-यूक्रेन युद्ध पर नए अपडेट के लिए Aajtak.in पढ़ते रहें...

खारकीव में तबाही के निशान. खारकीव में तबाही के निशान.

Russia Ukraine War LIVE Updates: रूस और यूक्रेन के बीच गुरुवार को 16वें दिन भी युद्ध जारी है. गुरुवार देर रात को रूस की सेना ने मारियूपोल (Mariupol) शहर में एक और हवाई हमला किया. उधर, खारकीव के मेयर ने दावा किया कि रूस ने शहर में 400 से अधिक घरों को तहस नहस कर दिया है. रूस-यूक्रेन युद्ध पर नए अपडेट के लिए Aajtak.in पढ़ते रहें...

6:23 AM (2 वर्ष पहले)

Zelensky ने रूस पर मारियूपोल में ह्यूमन कॉरिडोर पर हमले का लगाया आरोप

Posted by :- om Pratap

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रूस पर मारियूपोल शहर में ह्यूमन कॉरिडोर पर हमले का आरोप लगाया है. वहीं, जेलेंस्की ने कहा कि रूस का ये आरोप मुझे चिंता में डाल देता है कि यूक्रेन रासायनिक हमलों की योजना बना रहा है. जेलेंस्की ने ये भी कहा कि अगर रूस ऐसा कुछ करता है तो उसे सबसे गंभीर प्रतिबंधों से गुजरना होगा. 

4:53 AM (2 वर्ष पहले)

रूसी सैनिकों ने हर 30 मिनट में मारियूपोल पर गोलाबारी की: मेयर

Posted by :- om Pratap

मारियूपोल के मेयर वादिम बॉयचेंको के अनुसार, रूसी आक्रमणकारियों ने मारियुपोल, डोनेट्स्क ओब्लास्ट में आवासीय क्षेत्रों पर तोपखाने और रॉकेट सिस्टम से गोलाबारी की है. उन्होंने शहर से नागरिकों की निकासी को भी रोका है.

4:49 AM (2 वर्ष पहले)

रूस ने अबतक यूक्रेन के 280 से अधिक शैक्षणिक संस्थानों पर गोलीबारी की

Posted by :- om Pratap

यूक्रेन के शिक्षा और विज्ञान मंत्री सेरही शकरलेट ने कहा कि युद्ध की शुरुआत के बाद से रूसी सेना ने 280 से अधिक स्कूलों पर गोलाबारी की है. उन्होंने कहा कि रूसी सेना ने बमबारी और गोलाबारी के माध्यम से 280 शैक्षणिक संस्थानों को नष्ट या क्षतिग्रस्त कर दिया है. वहीं, यूक्रेन के रक्षा मंत्री ने रूस के हमले को आतंकवादी युद्ध बताया है. रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेज़निकोव ने कहा कि रूसी सेना ने यूक्रेनी सेना की तुलना में अधिक नागरिकों को मार डाला.

4:48 AM (2 वर्ष पहले)

स्लोवाक सरकार ने नाटो सैनिकों की तैनाती को मंजूरी दी

Posted by :- om Pratap

स्लोवाक सरकार ने गठबंधन के पूर्वी हिस्से को मजबूत करने के लिए देश में 2,000 से अधिक नाटो सैनिकों को तैनात करने की योजना को मंजूरी दी है. स्लोवाक संसद से निर्णय के मंजूरी का इंतजार है.

Advertisement
2:13 AM (2 वर्ष पहले)

रूसी सेना ने नागरिक वाहन पर हमला किया, महिला की मौत

Posted by :- om Pratap

खेरसॉन ओब्लास्ट प्रोसिक्यूटर ऑफिस के अनुसार, दारिवका, खेरसॉन ओब्लास्ट गांव में रूसी सेना ने एक कार पर गोलीबारी की थी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई. उधर, खार्किव ओब्लास्ट के गवर्नर ओलेह सिनेहुबोव के अनुसार, रूसी सेना ने शहर के बाहर एक मानवीय गलियारे के लिए अस्थायी संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. हमले के बावजूद 44 बसें शहर से निकलीं और 1,600 लोगों को निकाला गया.

2:03 AM (2 वर्ष पहले)

Korosten, Zhytomyr Oblast में एयर स्ट्राइक में 3 नागरिक मारे गए

Posted by :- om Pratap

रूस की ओर से कोरोस्टेन, ज़ाइटॉमिर ओब्लास्ट में रात भर हवाई हमलों में तीन नागरिक मारे गए. मारे गए लोगों में दो बेलारूसी नागरिक भी शामिल हैं. कोरोस्टेन के मेयर के अनुसार, शहर पर हमला करने वाले विमानों ने बेलारूस के हवाई क्षेत्रों से उड़ान भरी थी.

1:19 AM (2 वर्ष पहले)

अमेरिका यूक्रेन को मानवीय सहायता में अतिरिक्त $53 मिलियन देगा

Posted by :- om Pratap

अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने पोलैंड की अपनी यात्रा के दौरान कहा कि अमेरिका यूक्रेन को मानवीय सहायता में अतिरिक्त $53 मिलियन देगा. यह फंडिंग अमेरिका द्वारा पहले घोषित मानवीय सहायता में लगभग $54 मिलियन के अतिरिक्त है.

1:16 AM (2 वर्ष पहले)

पुतिन से अगले 48 घंटों में एक बार फिर बातचीत करेंगे मैंक्रों

Posted by :- om Pratap

फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा है कि उन्हें विश्वास नहीं है कि संघर्ष की स्थितियों में यूक्रेन के EU सदस्यता के लिए आवेदन पर विचार करने की प्रक्रिया संभव है. उन्होंने यह भी कहा कि वह अगले 48 घंटों में पुतिन के साथ एक बार फिर से बातचीत करेंगे. 

Advertisement
Advertisement