scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine war Live Updates: जेलेंस्की बोले- यूक्रेन ने 500 से 600 रूसी सैनिकों को कैद किया

aajtak.in | कीव | 12 मार्च 2022, 10:56 PM IST

Russia Ukraine War LIVE Updates: रूस यूक्रेन युद्ध का आज 17वां दिन है. माना जा रहा था कि राजधानी कीव पर रूसी शिकंजा ढीला पड़ता जा रहा है. लेकिन आधी रात को हुए सिलसिलेवार धमाकों ने कीव को फिर से दहला दिया है. वहीं अमेरिका की ओर से रूस पर पाबंदियां लगाने का दौर जारी है. रूस-यूक्रेन युद्ध पर नए अपडेट के लिए Aajtak.in पढ़ते रहें...

ये तस्वीर खारकीव पर हुए रूसी हमले की है (फाइल फोटो) ये तस्वीर खारकीव पर हुए रूसी हमले की है (फाइल फोटो)

Russia Ukraine War LIVE Updates:रूस-यूक्रेन के बीच जंग जारी है. आलम ये है कि रूसी सेना अब कीव को घेरने की तैयारी कर रही है. वहीं ओडेसा में सुबह से गोलीबारी जारी है. उधर कीव में भी रूसी सैनिकों ने बमबारी की. उधर, अमेरिका ने रूस की घेराबंदी के लिए 12 हजार फौजी भेज दिए हैं. वहीं यूक्रेन के Lutsk में रूसी सेना ने गोलीबारी की. इसमें 4 सैनिकों की मौत हो गई. जबकि 6 लोग घायल हो गए. रूस-यूक्रेन युद्ध पर नए अपडेट के लिए Aajtak.in पढ़ते रहें...

10:50 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन की मदद के लिए अमेरिका उठाएगा क्या कदम?

Posted by :- sudhanshu maheshwari

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच अमेरिका ने एक बार बड़े संकेत दिए हैं. कहा गया है कि यूक्रेन की मदद करने के लिए अमेरिका कुछ बड़े कूटनीतिक कदम उठा सकता है.

8:47 PM (3 वर्ष पहले)

जेलेंस्की का बड़ा बयान आया सामने

Posted by :- sudhanshu maheshwari

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अगर रूस हजारों सैनिक लेकर आ जाएगा, अगर उसके हजारों टैंक दाखिल हो जाएंगे, तो कीव पर वो अपना कब्जा कर सकता है. लेकिन जेलेंस्की ने जोर देकर कहा है कि रूस का कीव पर कब्जा तभी संभव है, जब वो इसे तबाह कर देगा.

8:40 PM (3 वर्ष पहले)

बातचीत को तैयार जेलेंस्की

Posted by :- sudhanshu maheshwari

रूसी मीडिया ने दावा किया है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की हर मुद्दे पर बातचीत करने को तैयार हैं. पहले ही तीन दौर की बातचीत हो चुकी है, ऐसे में रूस के इस दावे को सकारात्मक रूप में लिया जा रहा है.

6:55 PM (3 वर्ष पहले)

Sony Pictures ने रूस में अपना कारोबार समेटा

Posted by :- sudhanshu maheshwari

यूक्रेन संग जारी युद्ध के बीच अब Sony Pictures ने भी रूस में अपना कारोबार समेट लिया है. इससे पहले भी कई बड़ी कंपनियां रूस में अपना कारोबार बंद कर चुकी हैं. 

Advertisement
6:17 PM (3 वर्ष पहले)

जेलेंस्की का रूस को लेकर बड़ा दावा

Posted by :- sudhanshu maheshwari

यूक्रेन राष्ट्रपति ने कहा है कि इस युद्ध की वजह से रूस को कई दशकों में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. उनके मुताबिक इस युद्ध ने रूस को कई साल पीछे कर दिया है.

5:41 PM (3 वर्ष पहले)

रूस ने नासा को क्या चेतावनी दी?

Posted by :- sudhanshu maheshwari

यूक्रेन संग जारी युद्ध के बीच कई देशों ने रूस पर कड़े प्रतिबंध लगा दिए हैं. इस बीच रूस  की तरफ से नासा और दूसरे स्पेस संस्थानों को चेतावनी दी गई है. बयान में कहा गया है कि अमेरिका, कनाडा और यूरोप के दूसरे देशों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों की वजह से International Space Station को भी खतरा पड़ सकता है. ऐसे में तमाम पाबंदियों को तुरंत हटाया जाए.

5:32 PM (3 वर्ष पहले)

मारियूपोल में मस्जिद पर हमला

Posted by :- sudhanshu maheshwari

यूक्रेन सरकार ने दावा किया है कि रूसी सेना ने मारियूपोल में एक मस्जिद पर हमला किया है. उसकी तरफ से भारी गोलीबारी की गई है. जिस समय ये हमला हुआ तब वहां पर 80 लोगों ने शरण ले रखी थी. उसमें ज्यादातर तुर्की के नागरिक थे जिन्होंने खुद को बचाने के लिए मस्जिद का सहारा लिया था.

4:39 PM (3 वर्ष पहले)

मस्जिद में शरण लेने को मजबूर लोग

Posted by :- sudhanshu maheshwari

रूसी हमले के बीच मारियूपोल में तुर्की के कुल 86 नागरिक मस्जिद में शरण लेने को मजबूर हैं. इस लिस्ट में 34 बच्चे भी शामिल हैं. अभी तक उनका रेस्क्यू संभव नहीं हो पाया है. बातचीत भी नहीं हो पा रही है.

2:38 PM (3 वर्ष पहले)

जेलेंस्की बोले- मेलिटोपोल के मेयर का अपहरण किया

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने रूस पर मेलिटोपोल शहर के मेयर का अपहरण करने का आरोप लगाया. यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के उप प्रमुख किरिल टिमोशेंको ने कहा कि एक चौराहे पर मेयर इवान फेडोरोव को ले जा रहे हथियारबंद लोगों का एक समूह दिख रहा है. बता दें कि रूसी सेना ने 26 फरवरी को 150,000 की आबादी वाले दक्षिणी बंदरगाह शहर मेलिटोपोल पर कब्जा कर लिया था.
 

Advertisement
2:36 PM (3 वर्ष पहले)

मायकोलाइव से कीव घेरने की तैयारी

Posted by :- Hemant Pathak

रूसी सेना ने कीव को घेरने के लिए राजधानी से 470 किलोमीटर (292 मील) दक्षिण में स्थित मायकोलाइव पर अपने हमले तेज कर दिए हैं. यूक्रेनी और पश्चिमी अधिकारियों ने पहले रूस पर दक्षिणी शहर मारियुपोल में एक अस्पताल पर गोलाबारी का आरोप लगाया था. उस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई थी.

2:35 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन के मायकोलाइव में रूसी ने कैंसर अस्पताल पर बरसाए बम

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन की ओर से दावा किया गया है कि रूस ने दक्षिणी शहर मायकोलाइव में भारी बम बरसाए हैं. ये हमला कैंसर अस्पताल पर किया गया है. इस हमले में कई आवासीय भवनों को नुकसान पहुंचा है. अस्पताल के मुख्य चिकित्सक मैक्सिम बेज़नोसेंको ने कहा कि हमले के दौरान कई मरीज अस्पताल में थे, गनीमत रही कि किसी मरीज की मौत नहीं हुई. हमले ने इमारत को पूरी तरह से तबाह कर दिया है. खिड़कियों को चिथड़े उड़ गए हैं.

2:32 PM (3 वर्ष पहले)

तंबाकू कंपनियों रूस से समेटा कारोबार

Posted by :- Hemant Pathak

रूस पर अब पाबंदियों का दायरा बढ़ता जा रहा है. कई कंपनियों के प्रतिबंध के बाद अब तंबाकू कंपनियों ने भी रूस से व्यापार समेटना शुरू कर दिया है. बता दें कि तंबाकू कंपनी डनहिल, केंट, लकी स्ट्राइक, पल मॉल, रोथमैन और ग्लो ने रूस में व्यापार पर पाबंदी लगा दी है. फिलिप मॉरिस (मार्लबोरो, पार्लियामेंट, बॉन्ड, चेस्टरफील्ड, एलएंडएम, नेक्स्ट, एचईईटीएस) ने भी उत्पादन में कटौती की घोषणा की है.

2:30 PM (3 वर्ष पहले)

मेयर की रिहाई के लिए प्रदर्शन

Posted by :- Hemant Pathak

रूसी सेना ने यूक्रेन के शहर मेलिटोपोल के मेयर इवान फेडोरोव को बंधक बना लिया है. इसे लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. लिहाजा उनकी रिहाई के लिए लोगों ने प्रशासन भवन तक मार्च किया.
 

1:36 PM (3 वर्ष पहले)

नेपाली नागरिक ऑपरेशन गंगा के तहत रेस्क्यू किए गए

Posted by :- Hemant Pathak

जंग के बीच 4 नेपाली नागरिक भारत के रास्ते यूक्रेन से नेपाल पहुंचे हैं. बता दें कि इन लोगों को भारत सरकार की ओर से चलाए गए ऑपरेशन गंगा के तहत लाया गया.

Advertisement
1:34 PM (3 वर्ष पहले)

होटल की इमारत को ध्वस्त किया

Posted by :- Hemant Pathak

चर्नीहीव के स्थानीय प्रशासन के प्रमुख व्याचेस्लाव चौस ने कहा कि शहर में बिजली, गैस, पानी बाधित हो गया है. यहां रूसी सेना लगातार हमले कर रही है. कब्जाधारियों ने शहर के केंद्र पर गोलाबारी की और होटल उक्रेना की इमारत को ध्वस्त कर दिया.
 

12:42 PM (3 वर्ष पहले)

रूस ने कीव ओब्लास्ट में रातभर बमबारी

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन में रूसी सेना ने रातभर कीव ओब्लास्ट में हमले किए हैं. यूक्रेन की मीडिया की ओर से दावा किया गया है कि कीव के 36 किमी दक्षिण में वासिलकिव में एक तेल डिपो रूसी बमबारी में तबाह हो गया. वहीं क्रायचकी गांव में भी हमला हुआ है.

12:22 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन के Dnipro में रूसी सैनिकों ने की बमबारी

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन के Dnipro में रूसी सैनिकों ने एक बार फिर से हमला कर दिया है. बता दें कि डीनिप्रो में बमबारी की सूचना मिल रही है. शहर के मेयर बोरिस फिलाटोव ने कहा कि यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणालियों ने सुबह के हमले को नाकाम कर दिया था.

 

11:13 AM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन के ब्रोवरी में रूसी सैनिकों की एयर स्ट्राइक

Posted by :- Hemant Pathak

रूस अब कीव को घेरने के लिए ब्रोवरी में हमले तेज करता जा रहा है. बता दें कि रूसी सैनिकों ने ब्रोबरी में भारी गोलाबारी की. इसके चलते एक खाद्य भंडारण गोदाम में आग लग गई. 

10:00 AM (3 वर्ष पहले)

रूस की घेराबंदी के लिए अमेरिका ने भेजी सेना

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन पर हमले के बाद रूस पर अमेरिका समेत कई पश्चिमी देशों की नजर है. हाल ये है कि अब अमेरिका ने रूस की घेराबंदी करने के लिए 12 हजार फौजियों को भेजा है. साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि हम NATO के हर क्षेत्र के हर इंच की रक्षा करेंगे. साथ ही उन्होंने यूक्रेन में तीसरा विश्व युद्ध नहीं लड़ने पर भी जोर दिया.
 

Advertisement
9:57 AM (3 वर्ष पहले)

Lutsk में रूसी सेना का हमला, 4 सैनिकों की मौत

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन पर रूसी हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बता दें कि यूक्रेन के Lutsk के मेयर की ओर से दावा किया गया है कि रूसी सेना ने गोलीबारी की. इसमें 4 सैनिकों की मौत हो गई. जबकि 6 लोग घायल हो गए.
 

8:33 AM (3 वर्ष पहले)

7144 यूक्रेनी नागिरकों को जंग के बीच रेस्क्यू किया गया

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि शुक्रवार को खोले गए ह्यूमन कॉरिडोर से 4 शहरों से कुल 7,144 यूक्रेनियन को निकाला गया. उन्होंने कहा कि बीत 17 दिन से कीव पर रूस हमले कर रहा है. 

8:14 AM (3 वर्ष पहले)

राजधानी कीव में रूसी सेना की भारी बमबारी

Posted by :- Hemant Pathak

इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है. बता दें कि यूक्रेन की राजधानी कीव में रूसी सेना ने भारी बमबारी की है. यूक्रेन की ओर से दावा किया गया है कि रूस ने राजधानी कीव पर कई विस्फोट किए हैं. 
 

7:26 AM (3 वर्ष पहले)

अमेरिका ने पुतिन के प्रवक्ता पर लगाई पाबंदी

Posted by :- Hemant Pathak

अमेरिका रूस पर पाबंदियों का दौर बढ़ाता जा रहा है. बता दें कि अब यूएस ट्रेजरी ने रूस के संभ्रांत लोगों  पर प्रतिबंध लगाना शुरू कर दिया है. लिहाजा राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव के परिवार के तीन सदस्यों पर अमेरिका ने पाबंदी लगा दी है. साथ ही पैकेज वीटीबी बैंक बोर्ड के 10 और ड्यूमा के 12 सदस्यों पर भी प्रतिबंध लगाए हैं.
 

7:25 AM (3 वर्ष पहले)

रूसी सेना ने ओडेसा में गोलीबारी

Posted by :- Hemant Pathak

रूस-यूक्रेन के बीच पिछले 17 दिन से जंग जारी है. यूक्रेन की ओर से दावा किया गया है कि Nikolaev में गोलीबारी जारी है. रूसी सेना अब ओडेसा में हमले तेज कर रही है. साथ ही रूस ओडेसा में सेंध लगाने की कोशिश कर रहा है.
 

Advertisement
5:09 AM (3 वर्ष पहले)

Zelenskyy बोले- रूसी कब्जेदारों की तुलना ISIS आतंकवादियों से की जाएगी

Posted by :- om Pratap

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि मेलिटोपोल के मेयर का अपहरण लोकतंत्र के खिलाफ युद्ध अपराध है. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि सभी लोकतांत्रिक देशों में 100 प्रतिशत लोग इसके बारे में जानेंगे और रूसी कब्जेदारों के कार्यों की तुलना ISIS आतंकवादियों के कार्यों के साथ की जाएगी.

3:49 AM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन में हमले को लेकर इंटरनेशनल कोर्ट में 41 देश रूस का विरोध करेंगे

Posted by :- om Pratap

यूक्रेन में रूस की ओर से हमले को लेकर 41 देशों ने इंटरनेशनल कोर्ट में रूस का विरोध करने का फैसला लिया है. जापान और उत्तर मैसेडोनिया रूस के सैन्य आक्रमण के कारण अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय में रूस के खिलाफ यूक्रेन के मुकदमे में शामिल हो गए हैं.

2:14 AM (3 वर्ष पहले)

'बेलारूस आज यूक्रेन पर हमला कर सकता है'

Posted by :- om Pratap

बेलारूस शनिवार को यूक्रेन पर हमला कर सकता है. यूक्रेन के सेंटर फॉर स्ट्रेटेजिक कम्युनिकेशंस एंड इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी ने इसका दावा किया है. दावे के मुताबिक, बेलारूसी सेना रात 9 बजे यूक्रेन के खिलाफ हमला शुरू कर सकती है. यह चेतावनी यूक्रेन के हवाई क्षेत्र से रूस की ओर से बेलारूस के क्षेत्र में कथित हमले के बाद आई है. यूक्रेन पर आक्रमण के लिए रूसी सेना पहले ही बेलारूस को प्लेटफॉर्म के रूप में इस्तेमाल कर चुकी है. 

2:07 AM (3 वर्ष पहले)

संयुक्त राष्ट्र के पास क्लस्टर हथियारों के रूसी उपयोग के सबूत हैं

Posted by :- om Pratap

मानवाधिकारों के लिए उच्चायुक्त के प्रवक्ता के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र को विश्वसनीय रिपोर्ट मिली है कि आबादी वाले क्षेत्रों सहित कई मामलों में रूस की सेना क्लस्टर हथियारों का उपयोग कर रही है. प्रवक्ता के अनुसार संयुक्त राष्ट्र के पास इसके सबूत भी हैं.

1:43 AM (3 वर्ष पहले)

अमेरिका NATO को धमकी देने वाले रूस के हर कदम का देगा जवाब: जो बाइडेन

Posted by :- om Pratap

अमेरिका के राष्ट्रपति ने बड़ा बयान दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का कहना है कि NATO को धमकी देने वाले रूस के हर कदम का अमेरिका जवाब देगा, भले ही वह विश्व युद्ध की ओर ले जाए.

Advertisement
1:39 AM (3 वर्ष पहले)

14 मार्च की आधी रात से रूस में ब्लॉक हो जाएगा Instagram

Posted by :- om Pratap

रूस सरकार की सेंसरशिप एजेंसी रोसकोम्नाडजोर (Roskomnadzor) ने 14 मार्च की आधी रात को रूस में Instagram को ब्लॉक करने का वादा किया है. उपयोगकर्ताओं को फोटो और वीडियो को अन्य प्लेटफॉर्म पर ट्रांसफर करने के लिए दो दिन का समय देने की बात कही गई है. वहीं, YouTube ने कहा कि वह रूस के वित्त पोषित मीडिया चैनलों को ब्लॉक कर देगा. YouTube यूक्रेन में पुतिन के रूस युद्ध के बारे में ऐसी सामग्री को भी हटाएगा जो इसकी नीतियों का उल्लंघन करती है.

1:33 AM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन के आंतरिक मंत्रालय के सलाहकार का दावा- मेलिटोपोल के मेयर को रूस ने किया किडनैप

Posted by :- om Pratap

यूक्रेन के आंतरिक मंत्रालय के सलाहकार एंटोन गेराशेंको ने दावा किया है कि मेलिटोपोल के मेयर इवान फेडोरोव का अपहरण कर लिया गया है. उनके अनुसार, फेडोरोव ने शहर पर कब्जा करने वाली रूसी सेना के साथ सहयोग करने से इनकार कर दिया था. उन्हें सिटी क्राइसिस सेंटर में हिरासत में लिया गया था, जहां वे शहर के जीवन रक्षक के प्रभारी थे.

1:30 AM (3 वर्ष पहले)

मारियूपोल में 12 दिनों में गोलीबारी के दौरान मारे गए 1,582 सिविलियंस

Posted by :- om Pratap

रूस और यूक्रेन के बीच शनिवार को 17वें दिन भी जंग जारी है. उधर, मारियूपोल शहर के मेयर ने दावा किया है कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में सिर्फ शहर में ही हजारों नागरिकों की जान गई है. उन्होंने दावा किया कि मारियूपोल में 12 दिनों तक नाकेबंदी और गोलाबारी के दौरान 1,582 नागरिक मारे गए हैं.

1:04 AM (3 वर्ष पहले)

UNSC की बैठक में भारत ने कहा- बातचीत से ही खत्म होगी यूक्रेन और रूस के बीच शत्रुता

Posted by :- om Pratap

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने UNSC की बैठक में कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रही सीधी बातचीत से शत्रुता समाप्त हो जाएगी. कूटनीति और संवाद के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है. उन्होंने कहा कि गंभीर मानवीय स्थिति पर तत्काल और तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है. 
 

Advertisement
Advertisement