Russia Ukraine War LIVE Updates:रूस-यूक्रेन के बीच जंग जारी है. आलम ये है कि रूसी सेना अब कीव को घेरने की तैयारी कर रही है. वहीं ओडेसा में सुबह से गोलीबारी जारी है. उधर कीव में भी रूसी सैनिकों ने बमबारी की. उधर, अमेरिका ने रूस की घेराबंदी के लिए 12 हजार फौजी भेज दिए हैं. वहीं यूक्रेन के Lutsk में रूसी सेना ने गोलीबारी की. इसमें 4 सैनिकों की मौत हो गई. जबकि 6 लोग घायल हो गए. रूस-यूक्रेन युद्ध पर नए अपडेट के लिए Aajtak.in पढ़ते रहें...
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच अमेरिका ने एक बार बड़े संकेत दिए हैं. कहा गया है कि यूक्रेन की मदद करने के लिए अमेरिका कुछ बड़े कूटनीतिक कदम उठा सकता है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अगर रूस हजारों सैनिक लेकर आ जाएगा, अगर उसके हजारों टैंक दाखिल हो जाएंगे, तो कीव पर वो अपना कब्जा कर सकता है. लेकिन जेलेंस्की ने जोर देकर कहा है कि रूस का कीव पर कब्जा तभी संभव है, जब वो इसे तबाह कर देगा.
रूसी मीडिया ने दावा किया है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की हर मुद्दे पर बातचीत करने को तैयार हैं. पहले ही तीन दौर की बातचीत हो चुकी है, ऐसे में रूस के इस दावे को सकारात्मक रूप में लिया जा रहा है.
यूक्रेन संग जारी युद्ध के बीच अब Sony Pictures ने भी रूस में अपना कारोबार समेट लिया है. इससे पहले भी कई बड़ी कंपनियां रूस में अपना कारोबार बंद कर चुकी हैं.
यूक्रेन राष्ट्रपति ने कहा है कि इस युद्ध की वजह से रूस को कई दशकों में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. उनके मुताबिक इस युद्ध ने रूस को कई साल पीछे कर दिया है.
यूक्रेन संग जारी युद्ध के बीच कई देशों ने रूस पर कड़े प्रतिबंध लगा दिए हैं. इस बीच रूस की तरफ से नासा और दूसरे स्पेस संस्थानों को चेतावनी दी गई है. बयान में कहा गया है कि अमेरिका, कनाडा और यूरोप के दूसरे देशों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों की वजह से International Space Station को भी खतरा पड़ सकता है. ऐसे में तमाम पाबंदियों को तुरंत हटाया जाए.
यूक्रेन सरकार ने दावा किया है कि रूसी सेना ने मारियूपोल में एक मस्जिद पर हमला किया है. उसकी तरफ से भारी गोलीबारी की गई है. जिस समय ये हमला हुआ तब वहां पर 80 लोगों ने शरण ले रखी थी. उसमें ज्यादातर तुर्की के नागरिक थे जिन्होंने खुद को बचाने के लिए मस्जिद का सहारा लिया था.
रूसी हमले के बीच मारियूपोल में तुर्की के कुल 86 नागरिक मस्जिद में शरण लेने को मजबूर हैं. इस लिस्ट में 34 बच्चे भी शामिल हैं. अभी तक उनका रेस्क्यू संभव नहीं हो पाया है. बातचीत भी नहीं हो पा रही है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने रूस पर मेलिटोपोल शहर के मेयर का अपहरण करने का आरोप लगाया. यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के उप प्रमुख किरिल टिमोशेंको ने कहा कि एक चौराहे पर मेयर इवान फेडोरोव को ले जा रहे हथियारबंद लोगों का एक समूह दिख रहा है. बता दें कि रूसी सेना ने 26 फरवरी को 150,000 की आबादी वाले दक्षिणी बंदरगाह शहर मेलिटोपोल पर कब्जा कर लिया था.
रूसी सेना ने कीव को घेरने के लिए राजधानी से 470 किलोमीटर (292 मील) दक्षिण में स्थित मायकोलाइव पर अपने हमले तेज कर दिए हैं. यूक्रेनी और पश्चिमी अधिकारियों ने पहले रूस पर दक्षिणी शहर मारियुपोल में एक अस्पताल पर गोलाबारी का आरोप लगाया था. उस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई थी.
यूक्रेन की ओर से दावा किया गया है कि रूस ने दक्षिणी शहर मायकोलाइव में भारी बम बरसाए हैं. ये हमला कैंसर अस्पताल पर किया गया है. इस हमले में कई आवासीय भवनों को नुकसान पहुंचा है. अस्पताल के मुख्य चिकित्सक मैक्सिम बेज़नोसेंको ने कहा कि हमले के दौरान कई मरीज अस्पताल में थे, गनीमत रही कि किसी मरीज की मौत नहीं हुई. हमले ने इमारत को पूरी तरह से तबाह कर दिया है. खिड़कियों को चिथड़े उड़ गए हैं.
रूस पर अब पाबंदियों का दायरा बढ़ता जा रहा है. कई कंपनियों के प्रतिबंध के बाद अब तंबाकू कंपनियों ने भी रूस से व्यापार समेटना शुरू कर दिया है. बता दें कि तंबाकू कंपनी डनहिल, केंट, लकी स्ट्राइक, पल मॉल, रोथमैन और ग्लो ने रूस में व्यापार पर पाबंदी लगा दी है. फिलिप मॉरिस (मार्लबोरो, पार्लियामेंट, बॉन्ड, चेस्टरफील्ड, एलएंडएम, नेक्स्ट, एचईईटीएस) ने भी उत्पादन में कटौती की घोषणा की है.
रूसी सेना ने यूक्रेन के शहर मेलिटोपोल के मेयर इवान फेडोरोव को बंधक बना लिया है. इसे लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. लिहाजा उनकी रिहाई के लिए लोगों ने प्रशासन भवन तक मार्च किया.
जंग के बीच 4 नेपाली नागरिक भारत के रास्ते यूक्रेन से नेपाल पहुंचे हैं. बता दें कि इन लोगों को भारत सरकार की ओर से चलाए गए ऑपरेशन गंगा के तहत लाया गया.
चर्नीहीव के स्थानीय प्रशासन के प्रमुख व्याचेस्लाव चौस ने कहा कि शहर में बिजली, गैस, पानी बाधित हो गया है. यहां रूसी सेना लगातार हमले कर रही है. कब्जाधारियों ने शहर के केंद्र पर गोलाबारी की और होटल उक्रेना की इमारत को ध्वस्त कर दिया.
यूक्रेन में रूसी सेना ने रातभर कीव ओब्लास्ट में हमले किए हैं. यूक्रेन की मीडिया की ओर से दावा किया गया है कि कीव के 36 किमी दक्षिण में वासिलकिव में एक तेल डिपो रूसी बमबारी में तबाह हो गया. वहीं क्रायचकी गांव में भी हमला हुआ है.
यूक्रेन के Dnipro में रूसी सैनिकों ने एक बार फिर से हमला कर दिया है. बता दें कि डीनिप्रो में बमबारी की सूचना मिल रही है. शहर के मेयर बोरिस फिलाटोव ने कहा कि यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणालियों ने सुबह के हमले को नाकाम कर दिया था.
रूस अब कीव को घेरने के लिए ब्रोवरी में हमले तेज करता जा रहा है. बता दें कि रूसी सैनिकों ने ब्रोबरी में भारी गोलाबारी की. इसके चलते एक खाद्य भंडारण गोदाम में आग लग गई.
यूक्रेन पर हमले के बाद रूस पर अमेरिका समेत कई पश्चिमी देशों की नजर है. हाल ये है कि अब अमेरिका ने रूस की घेराबंदी करने के लिए 12 हजार फौजियों को भेजा है. साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि हम NATO के हर क्षेत्र के हर इंच की रक्षा करेंगे. साथ ही उन्होंने यूक्रेन में तीसरा विश्व युद्ध नहीं लड़ने पर भी जोर दिया.
यूक्रेन पर रूसी हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बता दें कि यूक्रेन के Lutsk के मेयर की ओर से दावा किया गया है कि रूसी सेना ने गोलीबारी की. इसमें 4 सैनिकों की मौत हो गई. जबकि 6 लोग घायल हो गए.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि शुक्रवार को खोले गए ह्यूमन कॉरिडोर से 4 शहरों से कुल 7,144 यूक्रेनियन को निकाला गया. उन्होंने कहा कि बीत 17 दिन से कीव पर रूस हमले कर रहा है.
इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है. बता दें कि यूक्रेन की राजधानी कीव में रूसी सेना ने भारी बमबारी की है. यूक्रेन की ओर से दावा किया गया है कि रूस ने राजधानी कीव पर कई विस्फोट किए हैं.
अमेरिका रूस पर पाबंदियों का दौर बढ़ाता जा रहा है. बता दें कि अब यूएस ट्रेजरी ने रूस के संभ्रांत लोगों पर प्रतिबंध लगाना शुरू कर दिया है. लिहाजा राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव के परिवार के तीन सदस्यों पर अमेरिका ने पाबंदी लगा दी है. साथ ही पैकेज वीटीबी बैंक बोर्ड के 10 और ड्यूमा के 12 सदस्यों पर भी प्रतिबंध लगाए हैं.
रूस-यूक्रेन के बीच पिछले 17 दिन से जंग जारी है. यूक्रेन की ओर से दावा किया गया है कि Nikolaev में गोलीबारी जारी है. रूसी सेना अब ओडेसा में हमले तेज कर रही है. साथ ही रूस ओडेसा में सेंध लगाने की कोशिश कर रहा है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि मेलिटोपोल के मेयर का अपहरण लोकतंत्र के खिलाफ युद्ध अपराध है. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि सभी लोकतांत्रिक देशों में 100 प्रतिशत लोग इसके बारे में जानेंगे और रूसी कब्जेदारों के कार्यों की तुलना ISIS आतंकवादियों के कार्यों के साथ की जाएगी.
यूक्रेन में रूस की ओर से हमले को लेकर 41 देशों ने इंटरनेशनल कोर्ट में रूस का विरोध करने का फैसला लिया है. जापान और उत्तर मैसेडोनिया रूस के सैन्य आक्रमण के कारण अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय में रूस के खिलाफ यूक्रेन के मुकदमे में शामिल हो गए हैं.
बेलारूस शनिवार को यूक्रेन पर हमला कर सकता है. यूक्रेन के सेंटर फॉर स्ट्रेटेजिक कम्युनिकेशंस एंड इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी ने इसका दावा किया है. दावे के मुताबिक, बेलारूसी सेना रात 9 बजे यूक्रेन के खिलाफ हमला शुरू कर सकती है. यह चेतावनी यूक्रेन के हवाई क्षेत्र से रूस की ओर से बेलारूस के क्षेत्र में कथित हमले के बाद आई है. यूक्रेन पर आक्रमण के लिए रूसी सेना पहले ही बेलारूस को प्लेटफॉर्म के रूप में इस्तेमाल कर चुकी है.
⚡️Belarus may launch attack on Ukraine today, on March 11.
— The Kyiv Independent (@KyivIndependent) March 11, 2022
According to Ukraine’s Center for Strategic Communications and Information Security, Belarusian forces may launch an assault against Ukraine at 9 p.m.
मानवाधिकारों के लिए उच्चायुक्त के प्रवक्ता के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र को विश्वसनीय रिपोर्ट मिली है कि आबादी वाले क्षेत्रों सहित कई मामलों में रूस की सेना क्लस्टर हथियारों का उपयोग कर रही है. प्रवक्ता के अनुसार संयुक्त राष्ट्र के पास इसके सबूत भी हैं.
अमेरिका के राष्ट्रपति ने बड़ा बयान दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का कहना है कि NATO को धमकी देने वाले रूस के हर कदम का अमेरिका जवाब देगा, भले ही वह विश्व युद्ध की ओर ले जाए.
रूस सरकार की सेंसरशिप एजेंसी रोसकोम्नाडजोर (Roskomnadzor) ने 14 मार्च की आधी रात को रूस में Instagram को ब्लॉक करने का वादा किया है. उपयोगकर्ताओं को फोटो और वीडियो को अन्य प्लेटफॉर्म पर ट्रांसफर करने के लिए दो दिन का समय देने की बात कही गई है. वहीं, YouTube ने कहा कि वह रूस के वित्त पोषित मीडिया चैनलों को ब्लॉक कर देगा. YouTube यूक्रेन में पुतिन के रूस युद्ध के बारे में ऐसी सामग्री को भी हटाएगा जो इसकी नीतियों का उल्लंघन करती है.
यूक्रेन के आंतरिक मंत्रालय के सलाहकार एंटोन गेराशेंको ने दावा किया है कि मेलिटोपोल के मेयर इवान फेडोरोव का अपहरण कर लिया गया है. उनके अनुसार, फेडोरोव ने शहर पर कब्जा करने वाली रूसी सेना के साथ सहयोग करने से इनकार कर दिया था. उन्हें सिटी क्राइसिस सेंटर में हिरासत में लिया गया था, जहां वे शहर के जीवन रक्षक के प्रभारी थे.
रूस और यूक्रेन के बीच शनिवार को 17वें दिन भी जंग जारी है. उधर, मारियूपोल शहर के मेयर ने दावा किया है कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में सिर्फ शहर में ही हजारों नागरिकों की जान गई है. उन्होंने दावा किया कि मारियूपोल में 12 दिनों तक नाकेबंदी और गोलाबारी के दौरान 1,582 नागरिक मारे गए हैं.
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने UNSC की बैठक में कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रही सीधी बातचीत से शत्रुता समाप्त हो जाएगी. कूटनीति और संवाद के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है. उन्होंने कहा कि गंभीर मानवीय स्थिति पर तत्काल और तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है.