scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine war Live Updates: रूस की गोलाबारी में एक विदेशी पत्रकार की मौत, दूसरा गंभीर

aajtak.in | कीव | 13 मार्च 2022, 10:22 PM IST

Russia Ukraine War LIVE Updates: रूस के हमलों में एक विदेशी पत्रकार की मौत हो गई है. यूक्रेन की सांसद इन्ना सोवसुन यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि इरपिन में रूस की गोलाबारी में विदेश पत्रकार की मौत हो गई है. वहीं एक अन्य विदेशी पत्रकार को इलाज के लिए ओखमतदित अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने कहा कि वो (रूसी) पत्रकारों, डॉक्टरों, गर्भवती महिलाओं, बच्चों, नागरिकों पर गोलियां चलाते हैं. यह पूरी सभ्य दुनिया के खिलाफ युद्ध है. मालूम हो कि रूस ने यूक्रेन के एक सैन्य प्रशिक्षण अड्डे पर भी 30 से ज्यादा क्रूज मिसाइलों दागी हैं, जिनमें 35 से ज्यादा लोगों से मौत हो गई है. रूस-यूक्रेन युद्ध की हर अपडेट के लिए पढ़ें Aajtak.in

रूसी सेना ने मारियूपोल में एक बिल्डिंग को धमाके से उड़ा दिया. रूसी सेना ने मारियूपोल में एक बिल्डिंग को धमाके से उड़ा दिया.

Russia Ukraine War LIVE Updates: रूस के हमलों में एक विदेशी पत्रकार की मौत हो गई है. यूक्रेन की सांसद इन्ना सोवसुन यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि इरपिन में रूस की गोलाबारी में विदेश पत्रकार की मौत हो गई है. वहीं एक अन्य विदेशी पत्रकार को इलाज के लिए ओखमतदित अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने कहा कि वो (रूसी) पत्रकारों, डॉक्टरों, गर्भवती महिलाओं, बच्चों, नागरिकों पर गोलियां चलाते हैं. यह पूरी सभ्य दुनिया के खिलाफ युद्ध है. मालूम हो कि रूस ने यूक्रेन के एक सैन्य प्रशिक्षण अड्डे पर भी 30 से ज्यादा क्रूज मिसाइलों दागी हैं, जिनमें 35 से ज्यादा लोगों से मौत हो गई है. रूस-यूक्रेन युद्ध की हर अपडेट के लिए पढ़ें Aajtak.in

 

 

10:22 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन के सैन्य प्रशिक्षण केंद्रों पर रूस ने ली हमले की जिम्मेदारी, कहा-180 विदेशी भाड़े के सैनिक मारे

Posted by :- manish yadav

रूस के रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेन के एक सैन्य प्रशिक्षण केंद्र पर हमले की जिम्मेदारी ली है. मंत्रालय ने कहा कि यावोरिव में दूसरे देशों से मिले सैन्य उपकरणों के भंडारण के लिए इस केंद्र का इस्तेमाल किया जा रहा था. इस हमले में 180 विदेशी हत्यारे मारे गए और भारी मात्रा में गोलाबारूद नष्ट हो गया. हालांकि इस यूक्रेन के अनुसार इस हमले में 35 लोगों की जान गई. वहीं रूस के हमले में एक विदेशी पत्रकार की मारे जाने की भी खबर आई है. मालूम हो कि 18 दिन से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है.

10:16 PM (2 वर्ष पहले)

'यूक्रेन से लड़ने के लिए सीरिया-सर्बिया से लड़ाके ला रहा रूस'

Posted by :- manish yadav

यूक्रेन के जनरल स्टाफा ने आरोप लगाते हुए कहा कि रूस यूक्रेन से लड़ने के लिए सीरिया, सर्बिया, नागोर्नो-कराबाख से लड़ाके ला रहा है. रूस और ज्यादा आक्रामक होने के लिए अपने सैनिकों को फिर से इकट्ठा कर रहा है. मालूम हो कि रूस लगातार यूक्रेन पर घातक हमला कर उसे पूरी तरह से नष्ट करने पर तुला हुआ है. रूस ने यूक्रेन के एक सैन्य प्रशिक्षण केंद्र पर 30 से ज्यादा क्रूज मिसाइलों का हमला करके वहां कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया है.

 

7:30 PM (2 वर्ष पहले)

रूस की गोलाबारी में एक विदेशी पत्रकार की मौत, दूसरा गंभीर

Posted by :- manish yadav

यूक्रेन पर रूस के हमलों में एक विदेशी पत्रकार की मौत हो गई है. यूक्रेन की सांसद इन्ना सोवसुन यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि इरपिन में रूस की गोलाबारी में विदेश मंत्री की मौत हो गई है. वहीं एक अन्य विदेशी पत्रकार को इलाज के लिए ओखमतदित अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने कहा कि वो (रूसी) पत्रकारों, डॉक्टरों, गर्भवती महिलाओं, बच्चों, नागरिकों पर गोलियां चलाते हैं. यह पूरी सभ्य दुनिया के खिलाफ युद्ध है. मालूम हो कि रूस ने यूक्रेन के एक सैन्य प्रशिक्षण अड्डे पर भी 30 से ज्यादा क्रूज मिसाइलों दागी हैं, जिनमें 35 से ज्यादा लोगों से मौत हो गई है.

7:14 PM (2 वर्ष पहले)

14-15 मार्च को हो सकती है यूक्रेन-रूस में चौथे दौर की बैठक

Posted by :- manish yadav

यूक्रेन पर रूस के ताबड़ तोड़ हमले जारी हैं. इस बीच पता चला है कि अब यूक्रेन और रूस में युद्ध रोकने को लेकर चौथे दौर की बैठक 14-15 मार्च को हो सकती है. राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की प्रशासन के प्रमुख सलाहकार मायखाइलो पोडोलियाक ने इस बात की जानकारी दी है. मालूम को कि शांति वार्ता को लेकर यूक्रेन और रूस के प्रतिनिधिमंडल तीन बार मिल चुके हैं लेकिन कोई खास नतीजा नहीं निकल सका है.

Advertisement
5:31 PM (2 वर्ष पहले)

रूस ने यूक्रेन के सैन्य प्रशिक्षण अड्डे पर दागीं 30 मिसाइलें, 35 की मौत

Posted by :- manish yadav

Russia Ukraine War LIVE Updates: रूस ने अब यूक्रेन के एक सैन्य प्रशिक्षण अड्डे को निशाना बनाते हुए उस पर मिसाइलों से हमला कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हमले में करीब 35 लोग मारे गए हैं. बताया जा रहा है कि प्रशिक्षण अड्डे पर 30 से ज्यादा क्रूज मिसाइलें दागी गई हैं. मालूम हो कि रूस लगातार यूक्रेन को मिली रही विदेशी सैन्य मदद का विरोध कर रहा है.

4:24 PM (2 वर्ष पहले)

Russia Ukraine War: यूक्रेन में हालात ठीक होने तक अब पोलैंड से काम करेगा भारतीय दूतावास

Posted by :- manish yadav

यूक्रेन में रूस के बढ़ते हमलों और यूक्रेन में तेजी से बिगड़ती सुरक्षा स्थिति को देखते हुए यूक्रेन में भारतीय दूतावास को पोलैंड में अस्थायी रूप से स्थानांतरित किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बाद में यूक्रेन के हालात को देखते हुए इस बात पर फैसला किया जाएगा कि दूतावास वापस कीव शिफ्ट किया जाए या नहीं.

1:50 PM (2 वर्ष पहले)

Lviv के पास एक सैन्य ठिकाने पर हवाई हमला

Posted by :- Hemant Pathak

रूसी सेना ने पश्चिमी यूक्रेन में Lviv के पास सैन्य ठिकाने पर हवाई हमला किया. बता दें कि ये हिस्सा पोलैंड के बॉर्डर के करीब है. अब रूस यूक्रेन को इस हिस्से में भी घेर रहा है. Lviv ने कहा कि रूसी सेना ने 30 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में यारोविव आर्मी रेंज में आठ रॉकेट दागे. बता दें कि यारोविव सैन्य रेंज को यारोविव इंटरनेशनल पीसकीपिंग एंड सिक्योरिटी सेंटर भी कहा जाता है. यह पोलैंड-यूक्रेन बॉर्डर से 35 किलोमीटर की दूर है. यूक्रेनी जनरल स्टाफ ने इससे पहले कहा था कि रूसी सेना ने Lutsk और इवानो-फ्रैंकिवस्क के पश्चिमी शहरों में दो हवाई क्षेत्रों पर गोलाबारी की, जिसमें टीयू -95 एमएस की 10 से अधिक क्रूज मिसाइलें दागीं.

 

 

 

1:48 PM (2 वर्ष पहले)

जेलेंस्की बोले- हमें युद्ध लड़ने के लिए और ताकत की जरूरत

Posted by :- Hemant Pathak

राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि रूस यूक्रेन में नया छद्म-गणराज्य बनाने की कोशिश कर रहा है. ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन के क्षेत्रों के प्रमुखों को बुलाया. जिसमें खेरसॉन भी शामिल था. बता दें कि रूसी सेना ने यहां कब्जा कर लिया था. ज़ेलेंस्की ने कहा कि खेरसॉन क्षेत्र के कब्जे वाले छद्म गणराज्यों के गठन के दुखद अनुभव को दोहराने की कोशिश कर रहे हैं. वे स्थानीय नेताओं को ब्लैकमेल कर रहे हैं, दबाव डाल रहे हैं. ज़ेलेंस्की ने कहा कि 290,000 की आबादी वाले दक्षिणी शहर खेरसॉन में नगर परिषद के सदस्यों ने शनिवार को एक नए छद्म गणराज्य की योजना को खारिज कर दिया. बता दें कि फरवरी में यूक्रेन पर हमला करने से पहले रूस ने डोनेत्स्क पीपुल्स रिपब्लिक और लुहान्स्क पीपुल्स रिपब्लिक को मान्यता दी थी. मास्को ने कहा कि उसे अलगाववादी क्षेत्रों की रक्षा करनी है, साथ ही कहा कि यूक्रेन इन दो राज्यों की स्वतंत्रता को भी मान्यता दे. ज़ेलेंस्की ने कहा कि हमें अपनी जमीन की रक्षा के लिए युद्ध मशीनरी के खात्मे के लिए समय और ताकत की जरूरत है.

1:00 PM (2 वर्ष पहले)

फिर से बातचीत की टेबल पर आएंगे रूस यूक्रेन

Posted by :- Hemant Pathak

रूस औऱ यूक्रेन में 18 दिन से युद्ध जारी है. इसी बीच राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख के सलाहकार मिखाइल पोडोल्याक ने कहा कि दोनों देशों में तीन दौर की बातचीत हो चुकी है. वहीं अब दोनों देश एक बार फिर से चौथे दौर की बातचीत करेंगे. 
 

Advertisement
12:38 PM (2 वर्ष पहले)

रूसी हमलें में यूक्रेन के 7 लोगों की मौत

Posted by :- Hemant Pathak

रूसी सैनिकों के शरणार्थियों के काफिले पर गोलियां बरसा दीं. इसमें एक बच्चे समेत 7 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए. यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ये शरणार्थी कीव से उत्तर पूर्व में 20 किलोमीटर (12 मील) दूर पेरेमोहा गांव से पलायन कर रहे थे. इसी दौरान रूस ने उन पर हमला कर दिया.
 

11:25 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन के Lviv ओब्लास्ट में रूस ने बरसाए बम, लगातार 8 मिसाइल दागीं

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन के Lviv में ओब्लास्ट में इंटरनेशनल सेंटर फॉर पीसकीपिंग एंड सिक्योरिटी मिलिट्री ट्रेनिंग बेस पर रूसी सेना ने 8 मिसाइलें दागी हैं. यूक्रेन की ओर से कहा गया है कि हमले में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है. 
 

7:46 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन में बड़े हमले की आशंका, हर शहर में बज रहे एयर रेड साइरन

Posted by :- Hemant Pathak

इस वक्त यूक्रेन से बहुत बड़ी खबर आ रही है. बता दें कि यूक्रेन के लगभग हर क्षेत्र में हवाई हमले की चेतावनी जारी की गई है. यहां एयर रेड साइरन बज रहे हैं. यूक्रेन के उमान, खार्किव, क्रामटोर्स्क, स्लोवियनस्क, विन्नित्सिया, कीव, पोल्टावा, ज़ाइटॉमिर, खमेलनित्स्की, ल्विव, ओडेसा, वोलिन, ज़ापोरिज़्झा, बेरेज़िव्का, इज़मेल, किलिया, युज़ने, चेर्नोमोर्स्क, बिलाइवका, और अवदिवका में सायरन सक्रिय कर दिए गए हैं. साथ ही कीव, रिव्ने, चर्नीहीव, टेरनोपिल, डीनिप्रो, चर्कासी और सुमी ओब्लास्ट में लोगों से तत्काल मेट्रो शेल्टर में जाने के लिए कहा गया है.
 

7:34 AM (2 वर्ष पहले)

रेड क्रॉस ने यूक्रेन को रूसी सैनिकों के लिए सौंपे बॉडी बैग

Posted by :- Hemant Pathak

जंग के बीच रेड क्रॉस का काम जारी है. बता दें कि रेड क्रॉस ने यूक्रेन को रूसी सैनिकों के लिए बॉडी बैग सौंपे हैं, ताकि उनके शव वापस भेजे जा सकें. हालांकि युद्ध में जान गंवाने वाले सैनिकों की स्वदेश वापसी पर अभी तक कोई समझौता नहीं हो पाया है.
 

6:48 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन के स्कादोवस्क में रूसी सैनिक नहीं

Posted by :- Hemant Pathak

रूसी सैनिक यूक्रेन के दक्षिणी शहर स्कादोवस्क में नहीं हैं. शहर के मेयर, ऑलेक्ज़ेंडर याकोवलेव ने कहा कि स्काडोवस्क में स्थिति नियंत्रण में है और बिजली, गैस और पानी की आपूर्ति की जा रही है.
 

Advertisement
6:47 AM (2 वर्ष पहले)

ज़ेलेंस्की इसराइल में पुतिन के साथ बातचीत के लिए तैयार

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि वह इज़राइल में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके लिए एक शर्त ये है कि बातचीत सीजफायर के बाद ही संभव है. ज़ेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने इजराइली प्रधानमंत्री नेफ़्ताली बेनेट से कहा कि वह यरुशलम में पुतिन से मिलने के लिए तैयार हैं. बेनेट ने पुतिन के साथ बैठक के लिए मास्को का दौरा किया. ज़ेलेंस्की और फ्रांस और जर्मनी के नेताओं के साथ बार-बार बात की. उन्होंने युद्ध समाप्त करने में मदद करने की मांग की. ज़ेलेंस्की ने कहा कि बेनेट ने उन्हें पुतिन के साथ अपनी बातचीत के बारे में जानकारी दी है. बता दें कि पुतिन ने ज़ेलेंस्की की वार्ता के पिछले कई प्रस्तावों को नज़रअंदाज़ किया है.
 

6:44 AM (2 वर्ष पहले)

रूस कभी भी जीत नहीं पाएगाः जेलेंस्की

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि रूसी आक्रमणकारी हम पर विजय प्राप्त नहीं कर सकते. उनके पास इतनी ताकत नहीं है. वे केवल हिंसा कर रहे हैं. केवल आतंक का सहारा ले रहे हैं. हथियारों के बल पर हिंसा फैला रहे हैं. आक्रमणकारियों के पास सामान्य जीवन के लिए कोई प्राकृतिक आधार नहीं है, ताकि लोग खुश महसूस कर सकें और सपने देख सकें. वे जीवन को सामान्य नहीं बना सकते. 
 

5:23 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन ने शनिवार को 6 रूसी विमानों को नष्ट करने का दावा किया

Posted by :- om Pratap

यूक्रेनी वायु सेना ने 12 मार्च को कम से कम छह रूसी विमानों को नष्ट करने का दावा किया है. यूक्रेन की सेना की ओर से दावा किया गया है कि दो केए-52 हेलीकॉप्टर, एक सु-34. एक अज्ञात फाइटर जेट (शायद Su-30cm या Su-34) और दो ड्रोन को नष्ट किया गया है.

4:32 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन ने 12 मार्च को 13 हजार नागरिकों को ह्यूमन कॉरिडोर से निकाला: डिप्टी पीएम वीरेशचुक

Posted by :- om Pratap

रूस की ओर से हमले के बीच यूक्रेन में फंसे लोगों का सुरक्षित बाहर निकालने का काम जारी है. यूक्रेन के डिप्टी पीएम इरीना वीरेशचुक ने दावा किया है कि यूक्रेन ने 12 मार्च को ह्यूमन कॉरिडोर से 13 हजार नागरिकों को निकाला, जो एक दिन पहले की तुलना में दोगुना है. यानी 11 मार्च को करीब 7,500 लोगों को बाहर निकाला गया था.

3:46 AM (2 वर्ष पहले)

अगर रूस युद्ध जीतता है तो लिथुआनिया पुतिन का अगला लक्ष्य बन जाएगा: यूक्रेन

Posted by :- om Pratap

यूक्रेन के नेशनल सिक्योरिटी ऐंड डिफ़ेंस काउंसिल के सचिव ओलेक्सी डैनिलोव ने कहा है कि अगर रूस हमारे खिलाफ युद्ध जीतता है तो उसका अगला लक्ष्य लिथुआनिया बन जाएगा. डैनिलोव ने कहा कि अगर यूक्रेन पर रूस फतह पाने में कामयाब होता है तो फिर लिथुआनिया पुतिन का अगला लक्ष्य बन जाएगा.

Advertisement
3:19 AM (2 वर्ष पहले)

रूसी टैंकों ने एक कार को कुचला, दो लोगों की मौत

Posted by :- om Pratap

यूक्रेन में रूसी सेना का कहर जारी है. यूक्रेन के जापोरिज्जिया इलाके की पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक एक रूसी टैंक ने एक कार को कुचल दिया. घटना में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई. वहीं ओरीखोवस्की जिले की पुलिस के मुताबिक, एक नाबालिग को रूसी सेना के जवानों ने जलती हुी कार में डालकर जिंदा जला दिया.

3:16 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन की रक्षा के लिए 24 घंटे में 18 हजार से ज्यादा यूक्रेनियन लौटे अपने देश

Posted by :- om Pratap

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की शुरुआत के बाद से लगभग 2 लाख 20 हजार यूक्रेनियन यूक्रेन लौट आए हैं. स्टेट बॉर्डर गार्ड सर्विस के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 18,000 से ज्यादा लोग पहुंचे हैं. एजेंसी ने कहा, "उनमें से ज्यादातर पुरुष हैं जो अपने देश के भविष्य की रक्षा करने की योजना बना रहे हैं."

1:49 AM (2 वर्ष पहले)

वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए यूक्रेन और रूस के बीच शांति वार्ता जारी

Posted by :- om Pratap

रूस और यूक्रेन के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शांति वार्ता जारी है. इससे पहले व्यक्तिगत रूस से दोनों देशों के डेलिगेशन तीन बार मिल चुके हैं लेकिन कोई निर्णायक परिणाम नहीं निकला. दोनों देशों के डेलिगेशन के बीच आखिरी मुलाकात सात मार्च को हुई थी. यूक्रेन के वार्ताकार मायखाइलो पोडोलीक के अनुसार, अब उप-समूहों में वर्चुअली बात होगी. उन्होंने बताया कि शीर्ष प्राथमिकताओं में विशेष रूप से मारियुपोल शहर के लिए ह्यूमन कॉरिडोर का विस्तार और स्थापना करना है. 

1:49 AM (2 वर्ष पहले)

रूसी सेना ने महिलाओं और बच्चों पर चलाई गोली, 7 की मौत: यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय का दावा

Posted by :- om Pratap

यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि रूसी सेना ने महिलाओं और बच्चों पर गोली चलाई है जिसमें एक बच्चे समेत 7 लोगों की मौत हो गई. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, हमला 11 मार्च को उस वक्त हुआ जब महिलाओं और बच्चों का एक दल कीव ओब्लास्ट के पेरेमोहा गांव से सुरक्षित स्थान की ओर निकल रहा था. उधर, एक घायल महिला ने बताया कि रूसी हेलीकॉप्टर से हम पर गोलियां चलानी शुरू हो गई. मैंने पानी पर गोलियों की छींटे देखी.

1:28 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन की सेना का दावा- अब तक सेना ने 5.1 अरब डॉलर के रूसी उपकरणों को नष्ट किया

Posted by :- om Pratap

यूक्रेन की ओर से दावा किया गया है कि यूक्रेन की सेना ने 5.1 अरब डॉलर के रूसी उपकरणों को नष्ट कर दिया है. सशस्त्र बलों के अनुसार, यूक्रेनी सैनिकों ने विमानों, टैंकों और तोपखाने सहित रूसी सैन्य उपकरणों की 2,593 इकाइयों को नष्ट कर दिया है.

Advertisement
12:55 AM (2 वर्ष पहले)

खेरसॉन में अलगाववादी जनमत संग्रह की कोशिश कर रहे हैं रूसी: दिमित्रो कुलेबा

Posted by :- om Pratap

यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने दावा किया है कि खेरसॉन शहर में रूसी अलगाववादी जनमत संग्रह आयोजित करने की कोशिश कर रहे हैं, जो उन्होंने 2014 में पूर्वी यूक्रेन और क्रीमिया में किया था. उन्होंने कहा कि खेरसॉन 5 मार्च से रूसी सेना के नियंत्रण में है.

Advertisement
Advertisement