Russia Ukraine War LIVE Updates: रूस-यूक्रेन के बीच कई दिन से जंग जारी है. जहां रूस लगातार हमले कर रहा है, वहीं यूक्रेन का हौसला भी बरकरार है. यूक्रेन का कहना है कि डोनबास में रूस और यूक्रेन की सेना के बीच लड़ाई जारी है. यूक्रेन की सेना का दावा है कि उन्होंने रूस के 100 सैनिक मार गिराए और 6 सैन्य वाहनों को भी उड़ा दिया. यूक्रेन के मुताबिक रूसी सैनिकों ने डोनेत्स्क में यूक्रेन का सुरक्षा घेरा तोड़ने की कोशिश की, लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके. युद्ध की हर अपडेट के लिए पढ़ें Aajtak.in
रूस-यूक्रेन युद्ध में एक कैमरामैन ने भी अपनी जान गंवा दी है. उस कैमरामैन की कीव में मौत हुई है. वो अपने साथी रिपोर्टर के साथ जमीन पर कवर करने आया था.
रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से 97 मासूम अपनी जान गंवा चुके हैं. ये आंकड़ा खुद राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अपने सदन में बताया है. इन बच्चों के अलावा कई दूसरे लोग भी इस युद्ध की वजह से दुनिया को अलविदा कह गए हैं.
रूस संग जारी युद्ध के बीच राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि अब यूक्रेन को ये समझना पड़ेगा कि वे नेटो में शामिल नहीं हो सकता है. कुछ दिन पहले भी बातचीत की टेबल पर आने से पहले इस मुद्दे पर जेलेंस्की ने नरम पड़ने के संकेत दिए थे.
यूक्रेन में फंसे भारतीयों को जिन राजनयिकों और अधिकारियों ने बाहर निकालने में सक्रिय भूमिका निभाई थी, पीएम मोदी अब उन सभी से खास बातचीत कर रहे हैं. इस बैठक में वो चार मंत्री भी मौजूद हैं जिनकी अगुवाई में मिशन गंगा को सफल बनाया गया था.
रूसी सेना इस समय कीव पर बड़े हमले की तैयारी कर रही है. आस पास के क्षेत्रों में बमबारी शुरू हो चुकी है. ऐसे में बिगड़ती स्थिति को देखते हुए कीव के मेयर ने सभी पुरुषों से अपील की है कि वे अपनी राजधानी में वापस आएं और अपने देश के लिए लड़ें.
रूस की तरफ से युद्ध के 20वें दिन दोनों गोलीबारी और बमबारी और ज्यादा तेज कर दी गई है. अब इस भारी गोलीबारी का असर यूक्रेन के Dnipro Airport पर देखने को मिल गया है. लगातार हो रही गोलीबारी ने उस एयरपोर्ट को भारी नुकसान पहुंचा दिया है.
यूक्रेन पर रूस लगातार हमले कर रहा है. Rivne में रूसी ने हमला किया. इस हमले में 19 लोगों की मौत हो गई. जबकि 9 लोग घायल हो गए हैं. रिव्ने ओब्लास्ट के गवर्नर विटाली कोवल ने बताया कि अभी हमारे पास शुरुआती आंकड़े हैं. इस हमले में कई लोग घायल हो सकते हैं. बचावकर्मी अभी भी घटनास्थल पर काम कर रहे हैं.
यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस ने मंगलवार को बड़ा हमला किया. बता दें कि कीव में एक रूसी मिसाइल ने 9 मंजिला रिहायशी इमारत पर हमला किया. हमले में बिल्डिंग तबाह हो गई. साथ ही 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं तीन लोग अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. जबकि 63 लोगों को रेस्क्यू किया गया.
जंग के बाद रूस पर कई प्रतिबंध लग चुके हैं. विज्ञापन बाजार पर रूस को अरबों का नुकसान होगा. बता दें कि रूस के शीर्ष 30 सबसे बड़े विज्ञापनदाताओं में से आधे से अधिक विदेशी ब्रांड हैं. वहीं 16 में से 13 पहले ही रूस से व्यापार समेटने का ऐलान कर चुके हैं.
अमेरिकी रक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दावा किया है कि रूस ने यूक्रेन के खिलाफ 900 से अधिक मिसाइलें दागी हैं.
ज़ेलेंस्की ने कहा कि 19 दिनों की लड़ाई में रूस ने चेचन्या में पिछले दो युद्धों की तुलना में अधिक सैनिकों को खो दिया है. जेलेंस्की ने कहा कि यु्द्ध में रूस ने कई हेलीकॉप्टर और 80 युद्धक विमान गंवाए हैं.
यूक्रेन के राष्ट्रपति के सलाहकार ओलेक्सी एरेस्टोविच ने कहा कि यूक्रेन में रूस अपने सैन्य आक्रमण मई की शुरुआत में समाप्त कर सकता है. क्योंकि तब तक रूस के पास सभी संसाधन खत्म हो जाएंगे.
यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि है कि पुतिन झूठे और देशद्रोही हैं. रूस एक हमलावर देश है, यह एक आपराधिक देश है. लेकिन ये जंग हम ही जीतेंगे.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इज़राइल के प्रधान मंत्री नफ़्ताली बेनेट के साथ टेलीफोन पर बातचीत की. इसमें व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेनी सेना की बर्बर कार्रवाई के बारे में नफ्लाती को बताया. साथ ही कि यूक्रेन ने डोनेत्स्क में आज मिसाइल हमला किया है. इसमें क्लस्टर बम भी शामिल है. इसमें वहां के कई लोग घायल हुए हैं. बता दें कि ये वही इलाका है जिसे रूस ने जंग शुरू होने से पहले ही स्वतंत्र राष्ट्र घोषित किया था. वहीं Naftali Bennett ने रूस के राष्ट्रपति को कई राज्यों के नेताओं के साथ यूक्रेनी मुद्दों पर अपने हालिया संपर्कों के बारे में बताया.
यूक्रेन से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है. बता दें कि राजधानी कीव में दो धमाके सुनाई दिए हैं. यह धमाका इतना तेज था कि शहर के दक्षिण-पश्चिम में खिड़कियां चटक गईं.
रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. लेकिन इस पर विराम लगाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि आज भी रूस के साथ बातचीत होगी. उन्होंने कहा कि युद्ध समाप्त करने के लिए बातचीत के प्रयास जारी है. इसके लिए इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट के साथ बात हुई है.
जापान ने 17 रूसी नागरिकों ने प्रतिबंध लगाया है, बता दें कि इनमें स्टेट ड्यूमा के प्रतिनिधि, रेनोवा समूह के मालिक विक्टर वेक्सेलबर्ग और यूरी कोवलचुक के रिश्तेदार शामिल हैं.
मारियुपोल सिटी काउंसिल की ओर से पुष्टि की गई है कि 14 मार्च तक रूसी सेना ने युद्ध में शहर में 2,357 लोग मारे गए हैं. इसके अलावा सभी अनुमान झूठे हैं.
रूस औऱ यूक्रेन में युद्ध चल रहा है. इसी बीच चीन की ओर से रूस का समर्थन देने की बात सामने आ रही है. इसे लेकर अमेरिका के तेवर तीखे हो गए हैं. बता दें कि अमेरिका ने चीन को साफ तौर पर चेतावनी दी है कि रूस की मदद न करे.
ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड ने अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन से 2014 की घटना पर मुआवजे का भुगतान करने के लिए रूस पर दबाव बनाने के लिए कहा है. बता दें कि 2014 में रूस ने मलेशियाई विमान एमएच-17 को मिसाइल से मार गिराया गया था.
यूरोप में अमेरिकी सेना के पूर्व कमांडर बेन होजेस ने कहा कि रूस के पास अब बहुत कम समय का गोला-बारूद बचा है. यह एक क्विक ऑपरेशन था जो कि बाद में युद्ध में बदल गया है.
रूस-यूक्रेन के बीच पिछले 20 दिन से जंग जारी है. लेकिन अभी तक युद्ध थमने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. अब रिटायर्ड अमेरिकी सेना जनरल का मानना है कि अब महज 10 दिन और हैं. इसके बाद रूस चित्त हो जाएगा. उसके पास गोला बारूद खत्म हो जाएंगे. फिर वह लड़ने लायक नहीं रहेगा.
यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग के बीच अमेरिका के एक पूर्व सैन्य जनरल ने दावा किया है कि रूस के पास महज 10 दिन का ही गोला-बारूद बचा है. यूरोप में अमेरिकी सेना के पूर्व कमांडर बेन होजेस ने दावा किया है कि रूस के पास गोला-बारूद और सैन्य शक्ति खत्म हो रही है. उसे उम्मीद नहीं थी कि यूक्रेन इतने दिन तक टिक सकता है.
रूस के सरकार समर्थित मीडिया ने अमेरिका पर चीन को लेकर झूठी खबरें फैलाने का आरोप लगाया है. रूसी मीडिया ने कहा कि अमेरिका दावा कर रहा है कि रूस ने चीन से यूक्रेन युद्ध के लिए सैन्य सहायता मांगी है. लेकिन यह बात सरासर झूठ है. अमेरिका, रूस के खिलाफ झूठी जानकारी फैला रहा है.
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में अब तक 1,761 आम नागरिकों को नुकसान पहुंचा है. संयुक्त राष्ट्र (UN) के मुताबिक 24 फरवरी से लेकर 13 मार्च तक यूक्रेन में 636 आम नागरिक मारे गए और 1,125 घायल हुए हैं.
अमेरिका और यूरोपीय देशों के तमाम प्रतिबंधों के बावजूद रूस यूक्रेन पर हमला नहीं रोक रहा है. इसके बाद अब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन रूस के साथ अमेरिका के व्यापार पर पूरी तरह से रोक लगा सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका इंटरनेशनल समुद्री मार्ग से गुजरने वाले रूसी जहाजों का रास्ता भी रोक सकता है.
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बाद यूक्रेन में खाने-पीने के सामानों की भारी किल्लत जारी है. हजारों लोगों को भोजन के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है. इस बीच यूक्रेन की मानवीय मदद के लिए अब दुनियाभर के देश आगे आ रहे हैं. जंग शुरू होने से लेकर अब तक यूक्रेन को 50 हजार टन से ज्यादा विदेशी मानवीय सहायता मिल चुकी है.