Russia Ukraine War LIVE Updates: रूस और यूक्रेन में जंग जारी है. रूस लगातार हमले कर रहा है. कई दौर की बातचीत हो चुकी है. लेकिन मसला हल नहीं हो रहा है. राजधानी कीव से लेकर यूक्रेन के ईस्टर्न पार्ट खारकीव में बमबारी जारी है. वहीं मारियुपोल औऱ सुमी में हमले थम नहीं रहे हैं. युद्ध की हर अपडेट के लिए पढ़ें Aajtak.in
रूस-यूक्रेन के बीच भीषण युद्ध जारी है. यूक्रेन ने दावा कर दिया है कि अभी तक युद्ध में रूस द्वारा 1403 बार एयर स्ट्राइक किया गया है. इन स्ट्राइक की वजह से कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है.
यूक्रेन के Zaporizhzhia शहर में 38 घंटे का कर्फ्यू लगा दिया गया है. आदेश दिया गया है कि कर्फ्यू के दौरान कोई भी शख्स अपने घर से बाहर नहीं निकलेगा. अभी तक इस शहर को 35 हजार से ज्यादा नागरिक छोड़ चुके हैं.
यूक्रेन ने 10 ह्यूमन कॉरिडोर खोलने पर सहमति दे दी है. यूक्रेन के उप प्रधानमंत्री इरीना वेरेशचुक ने कहा है कि हम ह्यूमन कॉरिडोर खोलने पर सहमत हैं. जो 10 ह्यूमन कॉरिडोर खोलने की सहमति दी गई है उनमें मारियूपोल शहर भी शामिल है.
यूक्रेन का मारियूपोल शहर रूस की भारी गोलाबारी में तबाह हो गया है. मारियूपोल शहर की सैटेलाइट तस्वीरें शहर की दुर्दशा बयान कर रही हैं.
ब्रिटेन ने आरोप लगाया है कि रूस ने वैक्यूम बम का इस्तेमाल किया है.
जर्मनी की कंपनी Bosch ने रूस के प्लांट में उत्पादन रोक दिया है. Bosch की ओर से कहा गया है कि इस तरह की जानकारी मिली थी कि इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल सेना की ओर से किया जा रहा है. इसे देखते हुए हमने उत्पादन रोकने का फैसला किया है.
यूक्रेन में रूसी हमलों के बीच जेपोरिजिया में कर्फ्यू लगा दिया गया है. जेपोरिजिया में 21 मार्च की शाम 6 बजे तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है.
रूसी सेना ने यूक्रेन के इवानो स्थित मिसाइल डिपो पर हमला किया है. रूस ने यूक्रेनी मिसाइल डिपो को हाइपरसोनिक मिसाइल से निशाना बनाया है. रूसी रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेनी मिसाइल डिपो को तबाह करने का दावा किया है.
रूस की सरकार ने अब खुद ये स्वीकार किया है कि पश्चिमी यूक्रेन में उसकी सेना हाइपरसोनिक हथियारों का इस्तेमाल कर रही है. रूसी रक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि पश्चिमी यूक्रेन में हाइपरसोनिक मिसाइल Kinzhal से हमले किए गए हैं.
यूक्रेन ने दावा किया है कि रूस की ओर से किए जा रहे हमलों में अब तक 112 बच्चों की मौत हो चुकी है.
अमेरिकी तेल कंपनी Halliburton ने रूस से अपना कारोबार समेटने का ऐलान कर दिया है. Halliburton की ओर से इसे लेकर रसियन ऑयल एंड गैस टेक्नोलॉजीज को लिखित रूप में जानकारी दे दी गई है.
अमेरिका ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच बड़ा ऐलान किया है. अमेरिका ने रूस की ओर से इस्तेमाल किए गए सौ एयरक्राफ्ट का मेंटेनेंस बैन कर दिया है. इनमें रूस के रोमन अब्रामोविच का विमान भी शामिल है.
यूक्रेन में 9 घोषित मानवीय कॉरिडोर में से सात के जरिये करीब 9 हजार से अधिक लोगों को निकाला गया है.
यूक्रेन के साथ जारी युद्ध के बीच रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि चुगुवस्की जिले में आम नागरिकों के लिए करीब सौ टन मानवीय सहायता पहुंचवाई गई है.
अमेरिका की ओर से कहा गया है कि वो यूक्रेन में जारी युद्ध में शामिल नहीं होगा. पेंटागन प्रमुख की ओर से ये साफ किया गया है कि अमेरिका, यूक्रेन को नो फ्लाई जोन करने में भी शामिल नहीं होगा.
यूक्रेन और मोल्दोवा यूरोपीय इलेक्ट्रिक ग्रिड के साथ आएंगे. यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट का नेतृत्व करने वाली सामंथा पावर के मुताबिक इस कदम से युद्ध के बीच भी महत्वपूर्ण सेवाओं के लिए विद्युत शक्ति की स्थिरता में सुधार होगा.
प्राग से एक तस्वीर सामने आई है जिसमें एक बच्ची को यूक्रेन के झंडे के नीचे छिपते दिखाया गया है. यूक्रेनी मीडिया की ओर से इस तस्वीर को लेकर कहा गया है कि यूक्रेन यूरोप का भविष्य तय करता है.
यूक्रेन की राजधानी कीव के साथ ही मारियूपोल, लुहांस्क समेत कई शहरों पर रूसी हमले जारी हैं. रूसी सेना की ओर से कीव के रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाए जाने, रॉकेट दागे जाने की खबर है. इन सबके बीच यूक्रेन ने दावा किया है कि लुहांस्क में रूसी हमले में 59 आम नागरिक मारे गए हैं.
यूक्रेन की राजधानी कीव में गोलाबारी के दौरान एक महिला ने अपनी एक महीने की अबोध बेटी को अपने शरीर से ढंक कर बचाया है. महिला को कई छर्रे लगे हैं. बच्ची पूरी तरह से सुरक्षित है. घायल महिला और उसके पति को अस्पताल ले जाया गया जहां दोनों का ऑपरेशन किया गया है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की ने कहा है कि शांति और हमारे लिए सुरक्षा पर सार्थक बातचीत रूस के लिए अपनी गलतियों से होने वाले नुकसान को कम करने का एकमात्र मौका है. ये समय मिलने का है, बातचीत करने का है. ये समय यूक्रेन के लिए क्षेत्रीय अखंडता और न्याय का है. उन्होंने साथ ही ये कहा कि ऐसा नहीं हुआ तो रूस का नुकसान काफी अधिक होगा.
रूसी रक्षा मंत्रालय की ओर से एक वीडियो फुटेज जारी किया गया है जिसमें KA-52 और MI-24 हेलिकॉप्टर से कुछ सैनिक उतरते नजर आ रहे हैं. रूसी रक्षा मंत्रालय की ओर से एक सैन्य हवाई क्षेत्र पर कब्जे का दावा किया गया है.
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच तीन रूसी अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर Soyuz MS-21 अंतराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचा. नीले रंग के इस विमान में सवार अंतरिक्ष यात्रियों ने पीले सूट पहन रखे थे जो यूक्रेन के झंडे से मेल खाता है.
अमेरिकी रक्षा सचिव का कहना है कि यूक्रेन पर आक्रमण के दौरान रूस ने गंभीर रणनीतिक गलतियां कीं हैं. लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि रूस की लॉजिस्टिक समस्याएं हैं. पुतिन में सामरिक बुद्धिमत्ता का अभाव है.
टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने यूक्रेन में जंग से पीड़ित बच्चों के लिए बड़ी मदद की घोषणा कर दी है, बता दें कि उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि मैं और मेरा परिवार यूक्रेन में जंग की वजह से परेशान हो रहे बच्चों को देखकर व्यथित हैं, लिहाजा हमने फैसला लिया है कि यूक्रेन में बच्चों की मदद के लिए 5 लाख डॉलर की सहायता राशि देंगे.
अब LG ने भी रूस पर पाबंदी लगा दी. मसलन, कंपनी ने सभी प्रकार की डिलीवरी रोकने की घोषणा की है. हालांकि एलजी ओर से कहा गया था कि उन्होंने रूसी बाजार छोड़ने की योजना नहीं बनाई है.
युद्ध के बीच मारियुपोल से 4972 लोगों को निकाला गया. इसमें 1124 बच्चे शामिल हैं. वहीं सुमी क्षेत्र से 4173 लोगों को निकाला गया. ह्यूमन कॉरिडोर से कुल 9,145 लोगों को निकाला गया है.
रूसी सेना ने मारियुपोल के केंद्र में एक थिएटर पर हवाई हमला किया. इसमें सैकड़ों नागरिकों ने शरण ली थी. हमले के बाद जबकि अब तक 130 बचे लोगों को बचाया गया है, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि सैकड़ों अभी भी बमबारी वाले थिएटर के मलबे के नीचे फंसे हुए हैं.