Russia Ukraine War LIVE Updates: यूक्रेन पर रूस के हमले दिन-ब-दिन तेज होते जा रहे हैं. रूस ने यूक्रेन पर अपनी लेटेस्ट हाइपरसोनिक मिसाइल (Hypersonic Missile) तक से हमला कर दिया है. पिछले 25 दिनों से जारी जंग खतरनाक मोड़ पर पहुंचती दिख रही है. यूक्रेन का दावा है कि आज रूस, यूक्रेन के किसी भी हिस्से में एयरस्ट्राइक कर सकता है. इस खतरे को देखते हुए ही यूक्रेन के हर शहर में हवाई हमले का अलर्ट जारी कर दिया गया है. इस बीच यूक्रेन के युद्ध पीड़ित बच्चों से मिलते पोप फ्रांसिस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. युद्ध की हर अपडेट के लिए पढ़ें Aajtak.in
यूक्रेनी मीडिया के मुताबिक रूस के कब्जे वाले चेरनोबिल परमाणु संयंत्र में फंसे 64 कर्मचारियों को निकाल लिया गया है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इजरायल की संसद को संबोधित किया है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि वे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत के लिए तैयार हैं. उन्होंने साथ ही ये चेतावनी भी दी है कि यदि बातचीत के ये प्रयास विफल रहते हैं तो एक नया विश्व युद्ध शुरू हो सकता है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के दफ्तर की ओर से ट्वीट कर कहा गया है कि हमारा देश बहुत बड़ा नहीं है. हमारे पास परमाणु हथियार नहीं हैं. हमारे पास दुनिया को देने के लिए तेल और गैस नहीं हैं. जेलेंस्की के दफ्तर की ओर से कहा गया है कि हमारे पास अपने लोग हैं, अपनी जमीन है. हमारे अपने लोग, अपनी जमीन ही हमारे लिए सोना हैं.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की ने मार्शल लॉ के तहत एक आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं. इसके तहत सभी यूक्रेनी चैनलों पर अब एकीकृत प्रसारण होगा.
यूक्रेन के लुहांस्क में नर्सिंग होम पर 11 मार्च को रूसी हमले में मरने वालों की तादाद 56 पहुंच चुकी है. यूक्रेनी मीडिया के मुताबिक रूस ने 15 लोगों को अपने कब्जे वाले क्षेत्र में अन्य जगह भेज दिया है. यूक्रेन की सेना अभी उस नर्सिंग होम तक नहीं पहुंच पाई है जहां ये हमला हुआ था.
यूक्रेन के मुताबिक रूसी सेना ने मारियुपोल शहर में एक स्कूल की बिल्डिंग पर जोरदार बमबारी की. यहां 400 युद्ध पीड़ितों ने शरण ले रखी थी. रूस की मिसाइल्स ने जैसे ही बिल्डिंग को हिट किया. इमारत भरभराकर गिर पड़ी. इस हमले में बिल्डिंग में मौजूद 400 लोगों के दबने की आशंका जताई जा रही है.
रूस और यूक्रेन की जंग के बीच रूस ने दावा किया है कि उसने एक बार फिर यूक्रेन पर हाइपरसोनिक मिसाइल दागी है. रूस के मुताबिक उसने ब्लैक सी में डिप्लाए अपने जहाजों से हाइपरसोनिक मिसाइल लॉन्च की है.
रूस ने एब बार फिर स्कूल की बिल्डिंग को हनिशाना बनाया है. यूक्रेन का दावा है कि रूस ने रविवार को मारियुपोल शहर के एक आर्ट विद्यालय पर बमबारी की. जंग के चलते इस स्कूल में करीब 400 लोगों ने शरण ली हुई थी. हमले के बाद से ही किसी का कोई पता नहीं है. अनुमान लगाया जा रहा है कि सभी लोग मलबे में दब गए हैं. उन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
यूक्रेन में रूस के हमले जारी हैं. यूक्रेन का दावा है कि रविवार को रुबिजन और सेवेरोडनेत्सक में रूस ने जबरदस्त बमबारी की. पिछले 24 घंटों में रूसी एयरस्ट्राइक से 24 घर और अपार्टमेंट तबाह हो गए. बिल्डिंग गिरने से 7 लोग मलबे में दब गए. इसमें 2 बच्चों सहित 3 लोगों की मौत हो गई.
यूक्रेन के ज्यादातर शहरों में रूसी हमले का अलर्ट जारी किया गया है. यूक्रेन की सरकार ने सुमी, माइकोलाइव, टेरनोपिल, पोल्टावा, किरोवोह्रद, खारकीव, जापोरिज्जिया, कीव, लवीव, इवानो-फ्रैंकिव्स्क, निप्रॉपेट्रोव्स्क, रिव्ने, वोलिन, चर्कासी, जॉइटॉमिर, विन्नित्सिया, ओडेसा और ओब्लास्ट में हवाई हमले का अलर्ट जारी करते हुए सायरन बजाए हैं.
रूस-यूक्रेन जंग के बीच लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए बनाए गए ह्यूमन कॉरिडोर के जरिए शनिवार को 6,623 लोगों को खतरे वाली जगह से सुरक्षित निकाला गया है. बता दें कि रूसःयूक्रेन के बीच 10 ह्यूमन कॉरिडोर को लेकर सहमति बनी है. इसमें से 8 कॉरिडोर के जरिए लोगों को निकालना शुरू कर दिया गया है. निकाले गए लोगों में से 4,128 सिर्फ मरियूपोल शहर के रहने वाले हैं. सभी को उत्तर-पश्चिम में जापोरिज्जिया ले जाया गया है.
यूक्रेन के एयर स्पेस में अब रूसी विमानों की आवाजाही कम हो गई है, बता दें कि यूक्रेन की ओर से दावा किया गया था कि यूक्रेनी वायु रक्षा बलों ने रूस के 3 हेलीकॉप्टरों को मार गिराया है.
यूक्रेन की ओर से दावा किया गया है कि जब से रूस ने हमले शुरू किए हैं, तब से कीव में 228 लोग मारे गए हैं. मेयर कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि रूसी हमले में राजधानी कीव में 4 बच्चों की भी जान चली गई.
पोप फ्रांसिस ने वेटिकन अस्पताल में यूक्रेन के बच्चों से मुलाकात की. बता दें कि युद्ध शुरू होने के बाद यूक्रेन से आए 19 बच्चों को यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ब्रिटेन के विदेश सचिव लिज़ ट्रस ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर यूक्रेन के साथ बातचीत को "स्मोकस्क्रीन" के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि रूस ने यूक्रेन के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा दिया. ट्रस ने कहा कि हमें रूसी सैनिकों की वापसी या मेज पर कोई गंभीर प्रस्ताव नहीं दिख रहा है. साथ ही कहा कि रूस बदतर से बदतर हिंसा का सहारा लेगा.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने मास्को से द्विपक्षीय वार्ता के लिए प्रतिबद्ध होने और यूक्रेन पर आक्रमण को रोकने के लिए कहा. जेलेंस्की ने कहा कि हमले रोकें अन्यथा युद्ध का नुकसान रूस की कई पीढ़ियां भुगतेंगी.