scorecardresearch
 
Advertisement

Russia Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति बोले- पुतिन से बातचीत को तैयार, जंग नहीं थमी तो तीसरा विश्व युद्ध तय

aajtak.in | कीव | 21 मार्च 2022, 12:18 AM IST

Russia Ukraine War LIVE Updates: पिछले 25 दिन से जारी रूस और यूक्रेन की जंग और भीषण होती जा रही है. आज पूरे यूक्रेन में रूस की एयरस्ट्राइक की संभावना है. इसे देखते हुए यूक्रेन की सरकार ने पूरे देश में आसमानी बमबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है. युद्ध के बीच रूस ने यूक्रेन के मारियुपोल में रेसक्यू ऑपरेशन में शामिल बसों को रोक दिया है. युद्ध की हर अपडेट के लिए पढ़ें Aajtak.in

यूक्रेन के लवीव शहर में रूस के मिसाइल अटैक के बाद उठता धुआं. यूक्रेन के लवीव शहर में रूस के मिसाइल अटैक के बाद उठता धुआं.

Russia Ukraine War LIVE Updates: यूक्रेन पर रूस के हमले दिन-ब-दिन तेज होते जा रहे हैं. रूस ने यूक्रेन पर अपनी लेटेस्ट हाइपरसोनिक मिसाइल (Hypersonic Missile) तक से हमला कर दिया है. पिछले 25 दिनों से जारी जंग खतरनाक मोड़ पर पहुंचती दिख रही है. यूक्रेन का दावा है कि आज रूस, यूक्रेन के किसी भी हिस्से में एयरस्ट्राइक कर सकता है. इस खतरे को देखते हुए ही यूक्रेन के हर शहर में हवाई हमले का अलर्ट जारी कर दिया गया है. इस बीच यूक्रेन के युद्ध पीड़ित बच्चों से मिलते पोप फ्रांसिस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. युद्ध की हर अपडेट के लिए पढ़ें Aajtak.in

11:01 PM (2 वर्ष पहले)

चेरनोबिल परमाणु संयंत्र से निकाले गए फंसे श्रमिक

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूक्रेनी मीडिया के मुताबिक रूस के कब्जे वाले चेरनोबिल परमाणु संयंत्र में फंसे 64 कर्मचारियों को निकाल लिया गया है.

9:59 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इजरायल की संसद को किया संबोधित

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इजरायल की संसद को संबोधित किया है.

8:09 PM (2 वर्ष पहले)

पुतिन से बात करने को तैयार- जेलेंस्की

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि वे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत के लिए तैयार हैं. उन्होंने साथ ही ये चेतावनी भी दी है कि यदि बातचीत के ये प्रयास विफल रहते हैं तो एक नया विश्व युद्ध शुरू हो सकता है.

7:35 PM (2 वर्ष पहले)

हमारा देश, हमारी जमीन ही हमारे लिए सोना- जेलेंस्की

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के दफ्तर की ओर से ट्वीट कर कहा गया है कि हमारा देश बहुत बड़ा नहीं है. हमारे पास परमाणु हथियार नहीं हैं. हमारे पास दुनिया को देने के लिए तेल और गैस नहीं हैं. जेलेंस्की के दफ्तर की ओर से कहा गया है कि हमारे पास अपने लोग हैं, अपनी जमीन है. हमारे अपने लोग, अपनी जमीन ही हमारे लिए सोना हैं.

Advertisement
6:21 PM (2 वर्ष पहले)

सभी यूक्रेनी चैनलों पर होगा एकीकृत प्रसारण

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की ने मार्शल लॉ के तहत एक आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं. इसके तहत सभी यूक्रेनी चैनलों पर अब एकीकृत प्रसारण होगा.

6:19 PM (2 वर्ष पहले)

लुहांस्क के नर्सिंग होम पर हुए हमले में मृतकों की तादाद 56 पहुंची

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूक्रेन के लुहांस्क में नर्सिंग होम पर 11 मार्च को रूसी हमले में मरने वालों की तादाद 56 पहुंच चुकी है. यूक्रेनी मीडिया के मुताबिक रूस ने 15 लोगों को अपने कब्जे वाले क्षेत्र में अन्य जगह भेज दिया है. यूक्रेन की सेना अभी उस नर्सिंग होम तक नहीं पहुंच पाई है जहां ये हमला हुआ था.

4:11 PM (2 वर्ष पहले)

कितनी मौतें, कितने हमले... रूस-यूक्रेन युद्ध के 24 दिनों का देखें पूरा हिसाब-किताब

Posted by :- Akash Shukla

3:33 PM (2 वर्ष पहले)

मारियुपोल के आर्ट स्कूल पर रूस का हमला

Posted by :- Akash Shukla

यूक्रेन के मुताबिक रूसी सेना ने मारियुपोल शहर में एक स्कूल की बिल्डिंग पर जोरदार बमबारी की. यहां 400 युद्ध पीड़ितों ने शरण ले रखी थी. रूस की मिसाइल्स ने जैसे ही बिल्डिंग को हिट किया. इमारत भरभराकर गिर पड़ी. इस हमले में बिल्डिंग में मौजूद 400 लोगों के दबने की आशंका जताई जा रही है.

1:37 PM (2 वर्ष पहले)

रूस ने फिर किया हाइपरसोनिक मिसाइल का इस्तेमाल

Posted by :- akshay shrivastava

रूस और यूक्रेन की जंग के बीच रूस ने दावा किया है कि उसने एक बार फिर यूक्रेन पर हाइपरसोनिक मिसाइल दागी है. रूस के मुताबिक उसने ब्लैक सी में डिप्लाए अपने जहाजों से हाइपरसोनिक मिसाइल लॉन्च की है.

Advertisement
1:29 PM (2 वर्ष पहले)

रूस का स्कूल पर हमला, 400 लोगों के दबने की आशंका

Posted by :- akshay shrivastava

रूस ने एब बार फिर स्कूल की बिल्डिंग को हनिशाना बनाया है. यूक्रेन का दावा है कि रूस ने रविवार को मारियुपोल शहर के एक आर्ट विद्यालय पर बमबारी की. जंग के चलते इस स्कूल में करीब 400 लोगों ने शरण ली हुई थी. हमले के बाद से ही किसी का कोई पता नहीं है. अनुमान लगाया जा रहा है कि सभी लोग मलबे में दब गए हैं. उन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

12:41 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन में रूसी एयरस्ट्राइक, 2 बच्चों सहित 3 की मौत

Posted by :- akshay shrivastava

यूक्रेन में रूस के हमले जारी हैं. यूक्रेन का दावा है कि  रविवार को रुबिजन और सेवेरोडनेत्सक में रूस ने जबरदस्त बमबारी की. पिछले 24 घंटों में रूसी एयरस्ट्राइक से 24 घर और अपार्टमेंट तबाह हो गए. बिल्डिंग गिरने से 7 लोग मलबे में दब गए. इसमें 2 बच्चों सहित 3 लोगों की मौत हो गई.

10:08 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन के ज्यादातर शहरों में रूसी एयरस्ट्राइक का अलर्ट

Posted by :- akshay shrivastava

यूक्रेन के ज्यादातर शहरों में रूसी हमले का अलर्ट जारी किया गया है. यूक्रेन की सरकार ने सुमी, माइकोलाइव, टेरनोपिल, पोल्टावा, किरोवोह्रद, खारकीव, जापोरिज्जिया, कीव, लवीव, इवानो-फ्रैंकिव्स्क, निप्रॉपेट्रोव्स्क, रिव्ने, वोलिन, चर्कासी, जॉइटॉमिर, विन्नित्सिया, ओडेसा और ओब्लास्ट में हवाई हमले का अलर्ट जारी करते हुए सायरन बजाए हैं.

7:23 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन: ह्यूमन कॉरिडोर से निकाले गए 6.5 हजार से ज्यादा लोग

Posted by :- akshay shrivastava

रूस-यूक्रेन जंग के बीच लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए बनाए गए ह्यूमन कॉरिडोर के जरिए शनिवार को 6,623 लोगों को खतरे वाली जगह से सुरक्षित निकाला गया है. बता दें कि रूसःयूक्रेन के बीच 10 ह्यूमन कॉरिडोर को लेकर सहमति बनी है. इसमें से 8 कॉरिडोर के जरिए लोगों को निकालना शुरू कर दिया गया है. निकाले गए लोगों में से 4,128 सिर्फ मरियूपोल शहर के रहने वाले हैं. सभी को उत्तर-पश्चिम में जापोरिज्जिया ले जाया गया है.

5:46 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन का दावा-रूस के तीन हेलीकॉप्टर तबाह किए

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन के एयर स्पेस में अब रूसी विमानों की आवाजाही कम हो गई है, बता दें कि यूक्रेन की ओर से दावा किया गया था कि यूक्रेनी वायु रक्षा बलों ने रूस के 3 हेलीकॉप्टरों को मार गिराया है.

Advertisement
5:44 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन का दावा- रूसी हमले में अब तक कीव में 228 लोगों की मौत

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन की ओर से दावा किया गया है कि जब से रूस ने हमले शुरू किए हैं, तब से कीव में 228 लोग मारे गए हैं. मेयर कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि रूसी हमले में राजधानी कीव में 4 बच्चों की भी जान चली गई.
 

5:42 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन युद्ध पीड़ित बच्चों से मिले पोप फ्रांसिस

Posted by :- Hemant Pathak

पोप फ्रांसिस ने वेटिकन अस्पताल में यूक्रेन के बच्चों से मुलाकात की. बता दें कि युद्ध शुरू होने के बाद यूक्रेन से आए 19 बच्चों को यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

 

5:41 AM (2 वर्ष पहले)

ब्रिटेन ने कहा- रूस बदतर से बदतर हिंसा करेगा

Posted by :- Hemant Pathak

ब्रिटेन के विदेश सचिव लिज़ ट्रस ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर यूक्रेन के साथ बातचीत को "स्मोकस्क्रीन" के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि रूस ने यूक्रेन के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा दिया. ट्रस ने कहा कि हमें रूसी सैनिकों की वापसी या मेज पर कोई गंभीर प्रस्ताव नहीं दिख रहा है. साथ ही कहा कि रूस बदतर से बदतर हिंसा का सहारा लेगा.
 

1:44 AM (2 वर्ष पहले)

जेलेंस्की बोले-रूस द्विपक्षीय वार्ता के लिए प्रतिबद्ध हो

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने मास्को से द्विपक्षीय वार्ता के लिए प्रतिबद्ध होने और यूक्रेन पर आक्रमण को रोकने के लिए कहा. जेलेंस्की ने कहा कि हमले रोकें अन्यथा युद्ध का नुकसान रूस की कई पीढ़ियां भुगतेंगी. 

Advertisement
Advertisement