Russia Ukraine War LIVE Updates : अमेरिका रूस पर और भी ज्यादा प्रतिबंध लगाने की फिराक में है. उसके एक शीर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा सहयोगी ने बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडन ब्रसेल्स में नाटो और यूरोपीय देशों के साथ बैठक के दौरान रूस के खिलाफ नए प्रतिबंधों की घोषणा कर सकते हैं. वहीं कुछ देश अब रूस पर प्रतिबंध न लगाने की बात करने लगे हैं. जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने यूक्रेन पर हमले को लेकर रूसी ऊर्जा आपूर्ति के बहिष्कार का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि रूस पर लगाए गए प्रतिबंध पहले से ही उसकी अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर रहे हैं. यह हर दिन और भी ज्यादा खराब होगी. फ्रांसीसी कंपनी Total Energies फैसला लिया है कि वह रूसी तेल और तेल उत्पादों की खरीद के लिए न तो कोई अनुबंध खत्म करेगी और न ही किसी डील कोई और बढ़ाएगी. इस बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने वर्चुअल तरीके से जापान की संसद को संबोधित किया और यूक्रेन पर रासायनिक हमले की आशंका जताई. रूस-यूक्रेन युद्ध पर अपडेट्स पढ़ने के लिए Aajtak.in पर क्लिक करें
यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि रूसी हमलावरों ने चेरनोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र में एक प्रयोगशाला (Chernobyl nuclear power plant) को लूट लिया है. इसके कारण अब एक नई परमाणु आपदा का खतरा बढ़ गया है.
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के एक अनुभवी सहयोगी ने यूक्रेन युद्ध पर इस्तीफा दे दिया है और उनका रूस को लौटने का कोई इरादा नहीं है. सूत्रों के मुताबिक, जब से पुतिन ने यूक्रेन पर हमला शुरू किया था, उसके बाद से रूसी रक्षा मंत्रालय क्रेमलिन का साथ छोड़ने वाले यह पहले वरिष्ठ अधिकारी हैं. क्रेमलिन ने पुष्टि की कि सहयोगी अनातोली चुबैस (Anatoly Chubais) ने अपनी मर्जी से इस्तीफा दिया है.
रूस-यूक्रेन युद्ध पर NATO देशों ने बुधवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि उनका संगठन पूर्वी सदस्य देशों में 4 बैटल ग्रुप तैनात करेगा. रूस की धमकियों के चलते नाटो ने यह फैसला लिया है.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि गैर मित्र देशों को अब रूबल देकर ही गैस खरीदनी होगी. रूस अब अपने खिलाफ खड़े देशों से यूरो और डॉलर नहीं स्वीकारेगा.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने बुधवार को फ्रांसीसी संसद को भी संबोधित किया और फ्रांसीसी कंपनियों से रूस छोड़ने का आह्वान किया.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने बुधवार को जापानी सांसदों को संबोधित किया. अपने वर्चुअल भाषण में जेलेंस्की ने चेताया कि रूस अब यूक्रेन पर अपने हमलों को बढ़ा रहा है, जिसमें हमलावर देश अब संभवतः रासायनिक या परमाणु हथियार से भी अटैक कर सकता है.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस साल के अंत में इंडोनेशिया में जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने की प्लानिंग बनाई है. हालांकि, मास्को के राजदूत ने बुधवार को संभावना जताई कि यूक्रेन में युद्ध को लेकर रूस को इस समूह से बाहर रखा जा सकता है. दरअसल, अमेरिका अपने सहयोगियों के साथ परामर्श कर रहा है कि क्या रूस को जी 20 समूह का सदस्य बने रहना चाहिए.
नाटो और यूरोपीय संघ के सदस्य पोलैंड ने 45 रूसी राजनयिकों को देश से बाहर निकाल दिया है. पोलैंड के आंतरिक मामलों के मंत्री मारियस कामिंस्की (Mariusz Kaminski ) ने बुधवार को जानकारी दी कि राजनयिक के नाम पर देश में रह रहे 45 रूसी जासूसों को निष्कासित कर दिया गया है.
पोलैंड ने 45 रूसी खुफिया अधिकारियों की पहचान की है जो राजनयिक बनकर देश में रह रहे हैं और खुफिया जानकारियां लीक कर रहे हैं. पोलैंड के अफसरों ने विदेश मंत्रालय से इन रूसियों को निकालने की मांग की है.
यूक्रेन के खारकीव ओब्लास्ट स्थित लोज़ोवा शहर में रूसी सैनिकों ने रात भर 32 बार गोले दागे. इस ओब्लास्ट के गवर्नर ओले सिनयेहुबोव ने बताया कि रूस की गोलाबारी में 8 नागरिक घायल हो गए.
जंग के बीच चीन की तरफ से बयान आया है. चीन के विदेश मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा है कि चीन जंग से जुड़े विभिन्न लोगों (देशों) से चीन की बातचीत जारी है, इसमें स्थिति को सुधारने की कोशिश की जा रही है.
यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस ने 30 रॉकेट दागे हैं. इसके बाद कीव शहर के अलग-अलग कोनों में तेज धमाके सुनाई दिए. ये रॉकेट शहर के पूर्वी भाग में दागे गए.
रूस-यूक्रेन जंग के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन अहम दौरे पर हैं. इसमें वह सबसे पहले बेलजियम जाएंगे. यहां वह NATO सदस्य देशों, G7 नेताओं और यूरोपियन यूनियन के नेताओं से मिलेंगे. बाइडेन ने बताया कि यहां यूक्रेन को समर्थन देने पर बात होगी.
यूक्रेन पर बमबारी कर रहे रूसी पायलटों को यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को मारना जुर्म है और तुम्हें इसकी कीमत चुकानी होगी.
जंग के बीच रूस ने बड़ा दावा किया है. कहा गया है कि अगर रूस के सामने अस्तित्व का खतरा खड़ा होगा तो वह सिर्फ परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करेगा. यह बात क्रेमलिन के प्रवक्ता Dmitry Peskov ने कही है.
Russia Ukraine War LIVE Updates : अमेरिका रूस पर और भी ज्यादा प्रतिबंध लगाने की फिराक में है. उसके एक शीर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा सहयोगी ने बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडन ब्रसेल्स में नाटो और यूरोपीय देशों के साथ बैठक के दौरान रूस के खिलाफ नए प्रतिबंधों की घोषणा कर सकते हैं. वहीं कुछ देश अब रूस पर प्रतिबंध न लगाने की बात करने लगे हैं. जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने यूक्रेन पर हमले को लेकर रूसी ऊर्जा आपूर्ति के बहिष्कार का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि रूस पर लगाए गए प्रतिबंध पहले से ही उसकी अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर रहे हैं. यह हर दिन और भी ज्यादा खराब होगी. फ्रांसीसी कंपनी Total Energies फैसला लिया है कि वह रूसी तेल और तेल उत्पादों की खरीद के लिए न तो कोई अनुबंध खत्म करेगी और न ही किसी डील कोई और बढ़ाएगी. युद्ध की ऐसी हर अपडेट के लिए पढ़ें Aajtak.in
रूस के मॉस्को स्थित ऑफिस से गूगल ने कुछ कर्मचारियों को निकाला है.
Russia Ukraine War LIVE Updates : युद्ध के 28वें दिन भी रूस के हमले कम होने का नाम ही नहीं ले रहे. अब रूसी सेना ने कीव के ओबोलोन में गोलाबारी की है. इस हमले में दो इमारतों और एक ट्रक में आग लग गई. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है. अभी इस हमले से होने वाले नुकसान की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने शांति वार्ता को लेकर कहा कि रूस कठोर और टकराव पैदा करने वाली बातें करता है. युद्ध की ऐसी हर अपडेट के लिए पढ़ें Aajtak.in
Russia Ukraine War LIVE Updates : एक ओर जहां संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर शांति से बात करने की अपील कर रहे हैं, वहीं कोई न कोई देश रूस पर प्रतिबंध लगाकर उसे और भड़काता जा रहा है. इस बीच अमेरिका के एक शीर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा सहयोगी ने बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडन गुरुवार को ब्रसेल्स में नाटो और यूरोपीय देशों के साथ बैठक के दौरान रूस के खिलाफ नए प्रतिबंधों की घोषणा कर सकते हैं. युद्ध की ऐसी हर अपडेट के लिए पढ़ें Aajtak.in
Russia Ukraine War LIVE Updates :यूक्रेन पर रूस के हमले करीब एक महीने से जारी हैं. इस बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने रूस के हमलों को लेकर टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि यह 'बेतुका' युद्ध 'अपराजेय' है. अब मामले पर बात युद्ध के मैदान में नहीं बल्कि शांति की मेज पर की जानी चाहिए क्योंकि इस संघर्ष से विश्व में भुखमरी का संकट पैदा हो सकता है. युद्ध की ऐसी हर अपडेट के लिए पढ़ें Aajtak.in