scorecardresearch
 
Advertisement

Russia Ukraine War Live Updates: यूक्रेनी शरणार्थियों से मिलने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने पुतिन को बताया कसाई

aajtak.in | कीव | 26 मार्च 2022, 10:18 PM IST

Russia Ukraine War LIVE Updates:  रूस-यूक्रेन की जंग पिछले एक महीने से जारी है. इसमें सिर्फ तबाही के मंजर ही सामने आए हैं. हजारों लोग मारे गए औऱ लाखों घायल हो गए. रूस पर तमाम प्रतिबंध लगे, लेकिन हासिल कुछ नहीं हुआ. कई दफे वार्ताओं का दौर चला, लेकिन नतीजा जस का तस रहा. युद्ध की हर ताजा अपडेट के लिए पढ़ें Aajtak.in

यूक्रेन में तबाही की फाइल फोटो यूक्रेन में तबाही की फाइल फोटो

Russia Ukraine War LIVE Updates:  रूस-यूक्रेन की जंग पिछले एक महीने से जारी है.अब तक जंग में हजारों लोग मारे गए औऱ लाखों घायल हो गए. रूस पर तमाम प्रतिबंध लगे, लेकिन हासिल कुछ नहीं हुआ. कई दफे वार्ताओं का दौर चला, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला. अब एक बार फिर से यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि हम युद्धविराम के लिए बातचीत करने के लिए तैयार हैं, पर याद रहे अपनी एक इंच जमीन नहीं देंगे. युद्ध की हर ताजा अपडेट के लिए पढ़ें Aajtak.in

 

10:18 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन के Lviv शहर पर मिसाइल से हमला, 5 लोगों के घायल होने की सूचना

Posted by :- om Pratap

यूक्रेन के लविवि शहर पर शनिवार शाम को मिसाइल से हमला किया गया. लविवि ओब्लास्ट गवर्नर मैक्सिम कोजित्स्की के मुताबिक, रूसी सेना की ओर से 2 मिसाइल हमले किए गए हैं. कोज़ित्स्की ने कहा कि 26 मार्च को रूसी हमले के दौरान पश्चिमी यूक्रेन की क्षेत्रीय राजधानी लविवि में किसी आवासीय भवन पर हमला नहीं किया गया है.

8:17 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेनी शरणार्थियों से मिलने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने पुतिन को बताया कसाई

Posted by :- om Pratap

पोलैंड के वारसा में यूक्रेनी शरणार्थियों से मुलाकात के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन को कसाई बताया है. बाइडेन ने ट्वीट कर कहा कि पोलैंड में शरणार्थी स्थल पर मौजूद बच्चों ने मुझसे कहा कि मेरे पिताजी, मेरे दादा, मेरे भाई के लिए प्रार्थना करें, जो रूस के सैनिकों से लड़ रहे हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्वीट कर लिखा कि मैंने यूक्रेन के विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री के अलावा पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेजेज डूडा के साथ मुलाकात की है. हम अपने मानवीय प्रयासों को देखने के लिए एक शरणार्थी स्थल का दौरा कर रहे हैं. आज रात मैं लोकतांत्रिक सिद्धांतों में निहित भविष्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर टिप्पणी कर रहा हूं.

7:09 PM (2 वर्ष पहले)

पोलैंड अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रहा है, ये जिम्मेदारी सभी नाटो देशों को निभाना चाहिए: बाइडेन

Posted by :- om Pratap

अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि हम स्वीकार करते हैं कि पोलैंड महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा रहा है, मुझे नहीं लगता कि यह सिर्फ पोलैंड का होना चाहिए, यह सब नाटो की जिम्मेदारी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अमेरिका को भी अपनी सीमाएं खोलकर यूक्रेन की मदद करनी चाहिए. 

7:03 PM (2 वर्ष पहले)

अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा- नाटो पूरी तरह से एकजुट है

Posted by :- om Pratap

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि नाटो (उत्तर अटलांटिक संधि संगठन पूरी तरह से एकजुट है. उन्होंने ये अपील भी की कि नाटो देशों के दृष्टिकोण में कोई अलगाव नहीं होना चाहिए. बाइडेन ने कहा कि मुझे विश्वास है कि व्लादिमीर पुतिन नाटो को विभाजित करने में सक्षम होने का सोच रहे थे, जो कभी पूरा नहीं होगा. 

Advertisement
6:04 PM (2 वर्ष पहले)

पोलैंड में यूक्रेन के रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री से जो बाइडेन ने की मुलाकात

Posted by :- om Pratap

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पोलैंड की राजधानी वॉरसा में यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा और रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव से मुलाकात की है. अमेरिकी राष्ट्रपति शुक्रवार को यूक्रेन के बॉर्डर से 100 किलोमीटर दूर पोलैंड के रेजजो पहुंचे थे. 

5:57 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन और अमेरिका के बीच पहली बार 2+2 फॉर्मेट में बैठक

Posted by :- om Pratap

अमेरिका और यूक्रेन के बीच पहली बार 2+2 फॉर्मेट में शनिवार को बैठक हुई. अमेरिका की ओर से अमेरिकी सचिव लॉयड जे ऑस्टिन III और अमेरिकी राज्य के सचिव ब्लिंकन और यूक्रेन की ओर से विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा और रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव शामिल हुए. दोनों देशों के नेताओं के बीच बातचीत में यूक्रेन के वर्तमान मुद्दों और राजनीतिक के साथ-साथ रक्षा दिशाओं में सहयोग पर चर्चा हुई. वहीं, यूक्रेन के रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव ने कहा है कि शनिवार शाम को हम यूक्रेन के खिलाफ रूसी युद्ध पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के भाषण में भी उपस्थित होंगे. 

 

 

4:57 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन में आज 10 शहरों में ह्यूमन कॉरिडोर खोले जाएंगे

Posted by :- om Pratap

यूक्रेन के डिप्टी पीएम इरीना वीरेशचुक ने जानकारी दी है शनिवार को कुल 10 शहरों में ह्यूमन कॉरिडोर खोला जाएगा. उन्होंने बताया कि कीव ओब्लास्ट के 4 शहरों और लुहान्स्क ओब्लास्ट के 6 शहरों में फंसे नागरिकों को निकाला जाएगा. उन्होंने बताया कि मारियूपोल में फंसे लोगों को अपने दम पर जापोरिज्जिया की ओर प्रस्थान करना चाहिए, क्योंकि यहां रूसी सैनिकों ने बसों को जाने नहीं दिया. उधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने शनिवार को दोहा फोरम को बताया कि अपने परमाणु हथियारों के बारे में रूस की डींगें खतरनाक हथियारों की होड़ को बढ़ावा दे रही है. साथ ही जेलेंस्की ने कतर से प्राकृतिक गैस का उत्पादन बढ़ाने का आह्वान किया.

4:29 PM (2 वर्ष पहले)

कीव में शनिवार की शाम से सोमवार सुबह तक रहेगा कर्फ्यू: मेयर

Posted by :- om Pratap

यूक्रेन की राजधानी कीव में शनिवार शाम से सोमवार सुबह तक कर्फ्यू जारी रहेगा. इस संबंध में कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रूसी सेना की ओर से बढ़ते हवाई हमलों को लेकर ये फैसला लिया गया है ताकि आम व्यक्तियों के जान की रक्षा की जा सके. 

2:35 PM (2 वर्ष पहले)

जेलेंस्की ने रूस के परमाणु हथियारों के लिए दोहा फोरम पर फोड़ा ठीकरा

Posted by :- Hemant Pathak

रूस की ओर से परमाणु हथियारों को बढ़ावा देने के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने दोहा फोरम को जिम्मेदार बताया है. बता दें कि रूस ने परमाणु हथियार वाली पनडुब्बियों को उत्तरी अटलांटिक भेज दिया है.
 

Advertisement
1:14 PM (2 वर्ष पहले)

डोनबास की रक्षा के लिए पुतिन ने कानून पर लगाई मुहर

Posted by :- Hemant Pathak

रूस और यूक्रेन की जंग क्या और खतरनाक होती जा रही है, इस बारे में फिलहाल कुछ भी कहना असंभव है. लेकिन रूस अपने कदम पीछे नहीं कर रहा है. बता दें कि अब व्लादिमीर पुतिन ने डोनबास की रक्षा के लिए विशेष अभियान के तहत एक कानून पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. 

 

10:58 AM (2 वर्ष पहले)

पुतिन ने परमाणु पनडुब्बियों को उत्तरी अटलांटिक भेजा

Posted by :- Hemant Pathak

व्लादिमीर पुतिन ने परमाणु पनडुब्बियों को उत्तरी अटलांटिक में भेजा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पश्चिम को धमकी देने के एक दिन बाद परमाणु पनडुब्बियों को उत्तरी अटलांटिक में भेज दिया है. बता दें कि पुतिन ने यूक्रेन पर आक्रमण के कुछ समय बाद ही अपने परमाणु बलों को अलर्ट पर रहने का आदेश दिया था. एजेंसी के मुताबिक 16 बैलिस्टिक मिसाइलों को ले जाने में सक्षम कई रूसी पनडुब्बियां, उत्तरी अटलांटिक में रवाना की गई हैं.

10:54 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन का समर्थन करने वाली कंपनियों को शांति पुरस्कार

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन उन कंपनियों को शांति पुरस्कार देगा, जो रूस छोड़ चुकी हैं. राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के चीफ ऑफ स्टाफ एंड्री यरमक का हवाला देते हुए सामरिक संचार और सूचना सुरक्षा केंद्र ने बताया कि यूक्रेन का समर्थन करने वाली कंपनियों को शांति पुरस्कार दिया जाएगा.

10:53 AM (2 वर्ष पहले)

यूएन में पेश होगी यूक्रेन में जैव प्रयोगशालाओं के काम की जांच 

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन में जैव प्रयोगशालाओं के काम की जांच यूएन में पेश की जाएगी. बता दें कि ये पहल को CIS मामलों की राज्य ड्यूमा समिति के उपाध्यक्ष विक्टर Vodolatsky ने की है.

10:50 AM (2 वर्ष पहले)

रूसी हमलों में यूक्रेन के 54 रेलकर्मी मारे गए

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन-रूस जंग में यूक्रेन के 54 रेलकर्मी मारे गए है. Ukrzaliznytsia के बोर्ड के अध्यक्ष ऑलेक्ज़ेंडर कामिशिन ने कहा कि हमारे 64 कर्मचारी रूसी हमलों में घायल हो गए हैं जबकि तीन को रूसी सेना ने बंदी बना लिया है.

Advertisement
8:03 AM (2 वर्ष पहले)

रूस समर्थक Zaporizhzhia में आज निकालेंगे रैली

Posted by :- Hemant Pathak

Zaporizhzhia सैन्य प्रशासन के अनुसार रूसी कब्जेदारों ने अस्थायी रूप से कब्जे वाले मेलिटोपोल में 26 मार्च (आज) को एक रैली निकालने की तैयारी की है. इतना ही नहीं, इस रैली में शामिल होने के लिए स्थानीय निवासियों को 1,200 रूबल का भुगतान करने का वादा किया गया है.
 

6:51 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन ने तबाह किया रूसी जहाज, सैटेलाइट इमेज में हुई पुष्टि

Posted by :- Hemant Pathak

Berdyansk में रूसी जहाज के नष्ट होने की सैटेलाइट इमेज जारी की गई हैं. बता दें कि मैक्सार टेक्नोलॉजीज की ओर से इन्हें जारी किया है. वहीं यूक्रेन के सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ ने 24 मार्च को बताया था कि बर्दियांस्क के बंदरगाह में बड़े लैंडिंग जहाज "सेराटोव" को हमने नष्ट कर दिया है.

 


 

6:48 AM (2 वर्ष पहले)

जेलेंस्की की रूस को दो टूक- सीजफायर के लिए बातचीत को तैयार पर एक इंच जमीन नहीं देंगे

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने फिर से रूस से युद्ध को समाप्त करने के लिए बातचीत करने की अपील की, लेकिन कहा कि यूक्रेन शांति के लिए अपने किसी भी क्षेत्र को छोड़ने के लिए सहमत नहीं होगा. शुक्रवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में ज़ेलेंस्की ने रूसी जनरल स्टाफ के डिप्टी चीफ कर्नल जनरल सर्गेई रुडस्कोई को जवाब दिया. उन्होंने कहा कि रूसी सेना का लक्ष्य अब डोनबास की मुक्ति होगा. रूसी समर्थित अलगाववादियों ने 2014 से पूर्वी यूक्रेन के डोनबास क्षेत्र के हिस्से को नियंत्रित किया है और रूसी सेना यूक्रेन से अधिक क्षेत्र को जब्त करने के लिए जूझ रही है, जिसमें मारियुपोल शहर भी शामिल है.

6:42 AM (2 वर्ष पहले)

रूस ने कीव पर जमीनी हमले कम किए

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन के अधिकारियों ने दावा किया है कि पिछले हफ्ते रूसी हवाई हमले में मारियुपोल थिएटर पर लगभग 300 लोग मारे गए थे. इस थियेटर को आश्रय के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था. वहीं अमेरिका ने कहा कि रूसी सेना ने फिलहाल राजधानी कीव पर कब्जा करने के उद्देश्य से अपने जमीनी आक्रमण को रोक दिया है, और नियंत्रण के लिए लड़ाई पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रही है. उधर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के एक संप्रभु देश के रूप में अस्तित्व से इनकार कर दिया. वहीं रूसी जनरल स्टाफ के डिप्टी चीफ कर्नल-जनरल सर्गेई रुडस्कोई ने कहा कि ऑपरेशन के पहले चरण का मुख्य उद्देश्य यूक्रेन की लड़ने की क्षमता को कम करना था, जो कि लगभग पूरा हो गया है. 

6:36 AM (2 वर्ष पहले)

रूस ने यूक्रेन में भारी तबाही मचाई, यूएन ने कहा-90 बच्चों सहित 1035 लोगों की गई जान

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन में रूस ने भारी तबाही मचाई है. इस बात की तस्दीक की है एक समाचार एजेंसी ने. इसमें बताया गया है कि यूक्रेन में नागरिक ठिकानों पर रूसी हमलों से काफी कुछ तबाह हो गया है. इसमें बच्चे भी शामिल हैं, जिनके शरीर गोलियों के छर्रों से कटे हुए थे और लाशों को सामूहिक कब्रों में ढेर कर दिया गया था. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त ने पुष्टि की है कि युद्ध शुरू होने के बाद से 90 बच्चों सहित कम से कम 1,035 नागरिक मारे गए हैं और अन्य 1,650 नागरिक घायल हुए हैं.
 

Advertisement
5:45 AM (2 वर्ष पहले)

युद्ध के कारण विस्थापित हुए नागरिकों के लिए अस्थायी घर बनाएंगे: यूक्रेन 

Posted by :- manish yadav

यूक्रेन रूसी हमलों के कारण विस्थापित लोगों के लिए अस्थायी आवास का निर्माण कराएंगे. राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने हाल के एक संबोधन में कहा कि सरकार को संवेदनशील स्थानों से निकाले गए यूक्रेन के नागरिकों के लिए अस्थायी आवास बनाने का काम सौंपा है. उन्होंने कि युद्ध के बाद जब हम शांति हासिल कर लेंगे तब हम अपने देश का तत्काल बड़े पैमाने पर पुनर्निर्माण शुरू कर देंगे, लेकिन अब लोगों को एक अस्थायी घर की जरूरत है.

4:53 AM (2 वर्ष पहले)

पोलैंड के राष्ट्रपति को बिडेन से मिलाने ले जाने वाले विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

Posted by :- manish yadav

पूर्वी पोलैंड में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन से पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा को मिलाने ले जाने वाले विमान को वारसॉ में ही आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. हालांकि डूडा के कार्यालय के प्रमुख पावेल ने रॉयटर्स को बताया कि पोलिश राष्ट्रपति को कोई खतरा नहीं है. जो बाइडेन यूक्रेन की सीमा के पास पोलैंड के शहर रेजजो पहुंचे हैं. यहां बाइडेन को यूक्रेन से बाहर आने वाले शरणार्थियों और ह्यूमन कॉरिडोर के बारे में जानकारी दी जाएगी. वह यहां यूक्रेन से शरणार्थियों की सहायता करने वाले अमेरिकी सैनिकों और सहायता कर्मियों से मिलेंगे. 
 

3:38 AM (2 वर्ष पहले)

युद्ध की त्रासदी झेल रहे लोगों की मदद के लिए यूक्रेन ने लॉन्च किया एनएफटी युद्ध संग्रहालय

Posted by :- manish yadav

यूक्रेन के विशेष संचार और सूचना संरक्षण के राज्य सेवा के अनुसार, एनएफटी युद्ध संग्रहालय लॉन्च किया गया है. यह संग्रहालय यूक्रेन में रूस के युद्ध अपराधों का दस्तावेजीकरण करने और मानवीय सहायता के लिए धन जुटाने में मदद करेगा. सभी प्रदर्शित एनएफटी टोकन खरीद के लिए उपलब्ध हैं.
 

3:17 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन से युद्ध में अब तक 1,351 रूसी सैनिक मारे गए: रूस

Posted by :- manish yadav

रूस के सैन्य जनरल स्टॉफ के उप प्रमुख ने बताया कि यूक्रेन में 1,351 रूसी सैनिक मारे गए हैं. कर्नल-जनरल सर्गेई रुडस्कोई ने कहा कि 3,825 रूसी सैनिक घायल हुए हैं. नाटो ने बुधवार को अनुमान लगाया था कि यूक्रेन में चार सप्ताह के युद्ध के दौरान सात हजार से 15 हजार रूसी सैनिक मारे गए हैं. रूसी आंकड़े में पूर्वी यूक्रेन में लड़ रहे रूस समर्थित अलगाववादियों को शामिल नहीं किया गया है.

12:14 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन के हमले में रूस के पांचवें सैन्य अधिकारी की मौत, रूस ने की पुष्टि

Posted by :- manish yadav

रूसी अधिकारियों के अनुसार, ब्लैक सी फ्लीट के 810वें सेपरेट गार्ड्स मरीन ब्रिगेड के कर्नल अलेक्सी शारोव को यूक्रेन के एक स्नाइपर ने मार गिराया है. वहीं इससे पहले यूक्रेन ने दावा किया है कि मारियूपोल में एक थियेटर पर रूसी सेना की ओर से एयर स्ट्राइक किया गया, जिसमें 300 लोग मारे गए. मारियूपोल के मेयर की ओर से बताया गया कि 16 मार्च को एक थिएटर पर रूसी सेना की ओर से हवाई हमला किया गया था.

Advertisement
Advertisement