scorecardresearch
 
Advertisement

Russia Ukraine War Live Updates: यूक्रेनियंस के लिए जो बाइडेन का ट्वीट, कहा- आपके साथ खड़े हैं

aajtak.in | कीव | 27 मार्च 2022, 11:24 PM IST

Russia Ukraine War LIVE Updates: रूस और यूक्रेन की जंग के बीच अमेरिका भी कूद पड़ा है. लिहाजा राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पुतिन को क्रूर औऱ निरंकुश शासक बताया है. साथ ही कहा कि ऐसा व्यक्ति सत्ता में नहीं रहना चाहिए. बाइडेन ने कहा कि अमेरिका यूक्रेन के साथ खड़ा है. युद्ध की हर ताजा अपडेट के लिए पढ़ें Aajtak.in

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन. -फाइल फोटो-AP अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन. -फाइल फोटो-AP

Russia Ukraine War LIVE Updates:रूस की मंशा जंग खत्म करने की नजर नहीं आ रही है. क्योंकि एक महीन से वह लगातार यूक्रेन पर हमले करने के बाद भी थमा नहीं है. बीते दिन पुतिन ने उत्तरी अटलांटिक में परमाणु पनडुब्बियां उतार दी थीं. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पुतिन की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि ऐसा व्यक्ति सत्ता में नहीं रहना चाहिए.  युद्ध की ताजा अपडेट के लिए पढ़ें Aajtak.in

11:24 PM (2 वर्ष पहले)

रूस के हमले के बाद से अब तक यूक्रेन में 1,119 लोग मारे गए

Posted by :- om Pratap

रूस की ओर से यूक्रेन पर हमले के बाद से यूक्रेन में अब तक कम से कम 1 हजार 119 नागरिक मारे गए, 1,790 घायल हुए. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, यूक्रेन में रूस के युद्ध में 25 मार्च तक कम से कम 1,119 नागरिक मारे गए और 1,790 लोग घायल हुए है.

10:54 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेनियंस के लिए जो बाइडेन का ट्वीट, कहा- आपके साथ खड़े हैं

Posted by :- om Pratap

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि अमेरिका यूक्रेनियंस के साथ खड़ा है. इससे पहले शनिवार को पोलैंड की राजधानी में बाइडेन ने बयान जारी कर यूक्रेन के साथ खड़े होने की बात कही थी. साथ ही उन्होंने पोलैंड में यूक्रेन के शरणार्थियों से मुलाकात भी की थी.

9:30 PM (2 वर्ष पहले)

रूस-यूक्रेन 28-30 मार्च को तुर्की में नए दौर की वार्ता करेंगे

Posted by :- om Pratap

यूक्रेन और रूस के बीच बातचीत का एक नया दौर 28-30 मार्च को तुर्की में होगा. इस संबंध में यूक्रेन के सांसद डेविड अरखामिया ने जानकारी दी. बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच अब तक कई दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन किसी मुद्दे पर स्थायी हल नहीं निकला है.

6:57 PM (2 वर्ष पहले)

जो बाइडेन की टिप्पणी से इमैनुएल मैक्रों ने खुद को अलग किया, जल्द करेंगे पुतिन से बात

Posted by :- om Pratap

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की उस टिप्पणी से खुद को दूर कर लिया है जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि पुतिन सत्ता में नहीं रह सकते. उन्होंने तनाव को कम करने के लिए प्रयासों को बढ़ाने का आग्रह किया है. अब तक मैक्रों रूसी राष्ट्रपति से शांति प्रयासों के लिए कई बार बात कर चुके हैं. वे रविवार या सोमवार को एक बार फिर पुतिन से बात कर सकते हैं. बाइडेन की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर मैक्रों ने कहा कि स्थिति नियंत्रण से बाहर हो, ऐसा करने से हमें बचना चाहिए.

Advertisement
6:49 PM (2 वर्ष पहले)

रूस यूक्रेन को दो हिस्सों में बांटने की कोशिश कर सकता है: यूक्रेन के सैन्य खुफिया प्रमुख

Posted by :- om Pratap

यूक्रेन के सैन्य खुफिया प्रमुख का कहना है कि रूस यूक्रेन को दो हिस्सों में बांटने की कोशिश कर सकता है. कायरो बुडानोव ने रविवार को रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी टिप्पणी में कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने महसूस किया है कि वे यूक्रेन को देश को विभाजित करने की कोशिश करेंगे. उन्होंने उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच दशकों पुराने विभाजन का हवाला देते हुए ये बातें कही. 

 

6:03 PM (2 वर्ष पहले)

जापान के तीन प्रमुख बैंकों ने रूस के सर्बैंक के साथ डॉलर के लेन-देन को सस्पेंड किया

Posted by :- om Pratap

जापान के तीन प्रमुख बैंकों ने रूस के सर्बैंक के साथ डॉलर के लेन-देन को सस्पेंड कर दिया है. MUFG बैंक, मिजुहो बैंक और सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्प ने अमेरिकी प्रतिबंधों के बाद रूस के सबसे बड़े वित्तीय संस्थान Sberbank के साथ डॉलर के लेनदेन और मनी ट्रांसफर को रोक देंगे. 

5:55 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन को लड़ाई में मदद के लिए पश्चिमी देशों को और साहस की जरूरत: जेलेंस्की

Posted by :- om Pratap

यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि हमारी मदद के लिए पश्चिमी देशों को और साहस की जरूरत है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन लगातार रूस के आक्रमण को झेल रहा है, उसे रोक रहा है. उन्होंने पश्चिमी देशों से यूक्रेन को लड़ाकू जेट और टैंक देने का अनुरोध किया. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने एक वीडियो जारी कर कहा कि मैं मारियुपोल में डटे यूक्रेनी सैनिकों के लगातार संपर्क में हूं. मैं उनकी वीरता को सलाम करता हूं. 

5:44 PM (2 वर्ष पहले)

'रूस में शामिल होने के लिए मतदान चाहता है लुहान्स्क', अलगाववादी नेता का बयान

Posted by :- om Pratap

पूर्वी यूक्रेन में एक अलगाववादी नेता का कहना है कि उनका क्षेत्र रूस में शामिल होने के लिए मतदान करना चाहता है. स्व-घोषित लुहान्स्क पीपुल्स रिपब्लिक के प्रमुख लियोनिद पासेचनिक ने रविवार को कहा कि वे आने वाले कुछ दिनों में एक जनमत संग्रह कर सकते हैं, जिसमें मतदाताओं से पूछा जा सकता है कि क्या वे इस क्षेत्र को रूस का हिस्सा बनाने का समर्थन करते हैं?

5:33 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय का दावा: रूस ने क्रूज मिसाइलों से Lviv शहर पर हमला किया

Posted by :- om Pratap

यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को कहा कि रूस ने पश्चिमी यूक्रेन के शहर Lviv में क्रूज मिसाइलों से सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया. मंत्रालय ने कहा कि रूस ने लंबी दूरी की मिसाइलों के साथ Lviv के पास यूक्रेनी बलों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे एक ईंधन डिपो पर हमला किया. शहर में एक प्लांट पर हमला करने के लिए क्रूज मिसाइलों का इस्तेमाल किया. दावा किया गया कि इस प्लांट का इस्तेमाल एंटी एयरक्राफ्ट सिस्टम, रडार स्टेशनों और टैंकों के मरम्मत के लिए किया जा रहा था.

Advertisement
3:42 PM (2 वर्ष पहले)

रूस में सत्ता परिवर्तन के लिए अमेरिका के पास कोई रणनीति नहीं: विदेश मंत्री ब्लिंकन

Posted by :- om Pratap

अमेरिकी विदेश मंत्री एंथनी ब्लिंकन का कहना है कि रूस में सत्ता परिवर्तन के लिए अमेरिका के पास कोई रणनीति नहीं है. बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शनिवार को पोलैंड में पुतिन के बारे में कहा, ‘यह शख्स सत्ता में नहीं रह सकता. हालांकि बाइडेन के बयान के बाद क्रेमलिन (रूस के राष्ट्रपति कार्यालय) के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने बाइडेन की निंदा करते हुए कहा, ‘रूस में कौन सत्ता में रहेगा यह ना तो अमेरिका के राष्ट्रपति तय करेंगे और ना ही अमेरिकी लोग.’

2:27 PM (2 वर्ष पहले)

मारियुपोल की आधी आबादी ने शहर छोड़ा

Posted by :- Hemant Pathak

मारियुपोल के मेयर वादिम बॉयचेंको ने कहा कि शहर की आधी आबादी खाली हो गई है. यहां युद्ध से पहले 540,000 लोग रहते थे.

10:43 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन का दावा, रूस के 8 टैंक उड़ाए

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन की ओर से दावा किया गया है कि उन्होंने रूस को बड़े हमलों को अंजाम देने से रोक दिया है. दावा किया है कि यूक्रेन ने रूस के 8 टैंक, 8 बख्तरबंद वाहन, 3 कार और एक मोर्टार को ध्वस्त कर दिया.
 

10:32 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन की उप प्रधानमंत्री ने रूस पर लगाया बड़ा आऱोप

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन की उप प्रधानमंत्री इरीना वीरेशचुक ने कहा कि रूस ने जो ह्यूमन कॉरिडोर खोला था उसके जरिए 40 हजार से अधिक यूक्रेनियन को जबरन प्रवेश नहीं दिया गया. 
 

9:33 AM (2 वर्ष पहले)

ब्रिटेन रूस से हटा सकता है पाबंदियां, लेकिन पूरी करनी होंगी ये शर्तें

Posted by :- Hemant Pathak

ब्रिटेन ने रूस पर हमले के बाद कई पाबिदयां लगाई थीं. लेकिन अब ब्रिटेन की ओऱ से कहा गया है कि वह इन पाबंदियों को खत्म कर सकता है. लेकिन रूस को कुछ शर्तें माननी होंगी. ब्रिटेन के विदेश सचिव लिज़ट्रस ने कहा कि अगर रूस यूक्रेन से पीछे हट जाता है तो वह प्रतिबंधों को खत्म कर सकते हैं. 
 

Advertisement
9:26 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन पर हमलों के बीच ब्रिटिश इंटेलीजेंस का बड़ा खुलासा

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन पर रूसी हमलों को लेकर ब्रिटिश इंटेलीजेंस ने बड़ा खुलासा किया है. ब्रिटिश खुफिया एजेंसी की ओर से कहा गया है कि रूस अपने विमानों से दूर से लगातार हमले कर रहा है. 

9:04 AM (2 वर्ष पहले)

ज़ेलेंस्की बोले- कमजोर करने वाली सोच से दूर रहें

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि हम स्वतंत्र रूप से जीने और अपने सपनों को पूरा करने के लिए एकजुट हैं. हमें ऐसी किसी भी सोच से दूर रहना होगा, जो हमें कमजोर करती है.
 

6:54 AM (2 वर्ष पहले)

रूसी सेना ने ल्वीव पर की एयर स्ट्राइक

Posted by :- Hemant Pathak

रूसी सेना ने पश्चिमी यूक्रेनी शहर ल्वीव पर एयर एस्ट्राइ की. ये हमला तब हुआ जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पड़ोसी पोलैंड का दौरे पर थे. बैक-टू-बैक हवाई हमलों ने ल्वीव को हिलाकर रख दिया है. यहां 200,000 लोगों को अपने घरों को थोड़कर भागना पड़ा है. बता दें कि शुरुआत में रूस ने ल्वीव पर कम हमले किए थे. लेकिन बीते सात दिन से रूस अब ल्वीव पर लगातार अटैक कर रहा है.

6:48 AM (2 वर्ष पहले)

बाइडेन ने पुतिन की कड़ी निंदा की

Posted by :- Hemant Pathak

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस के व्लादिमीर पुतिन की निंदा की. साथ ही उदार लोकतंत्र के लिए क्रूर निरंकुश शासक नहीं चाहिए. उन्होंने यूरोप की चार दिवसीय यात्रा के दौरान कहा कि भगवान के लिए, यह आदमी सत्ता में नहीं रह सकता.बता दें कि बाइडेन ने इससे पहले पुतिन को "कसाई" कहा था. 
 

12:30 AM (2 वर्ष पहले)

नाटो के इलाके में एक इंच भी आगे बढ़ने की न सोचे रूस: बाइडेन

Posted by :- manish yadav

रूस-यूक्रेन की जंग पिछले एक महीने से जारी है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पोलैंड के रेजजो पहुंचे. पोलैंड में दिए अपने भाषण में उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को चेतावनी दे डाली. उन्होंने कहा कि नाटो के क्षेत्र में एक इंच भी आगे बढ़ने के बारे में न सोचे रूस.

Advertisement
Advertisement