Russia Ukraine War LIVE Updates:रूस की मंशा जंग खत्म करने की नजर नहीं आ रही है. क्योंकि एक महीन से वह लगातार यूक्रेन पर हमले करने के बाद भी थमा नहीं है. बीते दिन पुतिन ने उत्तरी अटलांटिक में परमाणु पनडुब्बियां उतार दी थीं. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पुतिन की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि ऐसा व्यक्ति सत्ता में नहीं रहना चाहिए. युद्ध की ताजा अपडेट के लिए पढ़ें Aajtak.in
रूस की ओर से यूक्रेन पर हमले के बाद से यूक्रेन में अब तक कम से कम 1 हजार 119 नागरिक मारे गए, 1,790 घायल हुए. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, यूक्रेन में रूस के युद्ध में 25 मार्च तक कम से कम 1,119 नागरिक मारे गए और 1,790 लोग घायल हुए है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि अमेरिका यूक्रेनियंस के साथ खड़ा है. इससे पहले शनिवार को पोलैंड की राजधानी में बाइडेन ने बयान जारी कर यूक्रेन के साथ खड़े होने की बात कही थी. साथ ही उन्होंने पोलैंड में यूक्रेन के शरणार्थियों से मुलाकात भी की थी.
यूक्रेन और रूस के बीच बातचीत का एक नया दौर 28-30 मार्च को तुर्की में होगा. इस संबंध में यूक्रेन के सांसद डेविड अरखामिया ने जानकारी दी. बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच अब तक कई दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन किसी मुद्दे पर स्थायी हल नहीं निकला है.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की उस टिप्पणी से खुद को दूर कर लिया है जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि पुतिन सत्ता में नहीं रह सकते. उन्होंने तनाव को कम करने के लिए प्रयासों को बढ़ाने का आग्रह किया है. अब तक मैक्रों रूसी राष्ट्रपति से शांति प्रयासों के लिए कई बार बात कर चुके हैं. वे रविवार या सोमवार को एक बार फिर पुतिन से बात कर सकते हैं. बाइडेन की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर मैक्रों ने कहा कि स्थिति नियंत्रण से बाहर हो, ऐसा करने से हमें बचना चाहिए.
यूक्रेन के सैन्य खुफिया प्रमुख का कहना है कि रूस यूक्रेन को दो हिस्सों में बांटने की कोशिश कर सकता है. कायरो बुडानोव ने रविवार को रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी टिप्पणी में कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने महसूस किया है कि वे यूक्रेन को देश को विभाजित करने की कोशिश करेंगे. उन्होंने उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच दशकों पुराने विभाजन का हवाला देते हुए ये बातें कही.
जापान के तीन प्रमुख बैंकों ने रूस के सर्बैंक के साथ डॉलर के लेन-देन को सस्पेंड कर दिया है. MUFG बैंक, मिजुहो बैंक और सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्प ने अमेरिकी प्रतिबंधों के बाद रूस के सबसे बड़े वित्तीय संस्थान Sberbank के साथ डॉलर के लेनदेन और मनी ट्रांसफर को रोक देंगे.
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि हमारी मदद के लिए पश्चिमी देशों को और साहस की जरूरत है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन लगातार रूस के आक्रमण को झेल रहा है, उसे रोक रहा है. उन्होंने पश्चिमी देशों से यूक्रेन को लड़ाकू जेट और टैंक देने का अनुरोध किया. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने एक वीडियो जारी कर कहा कि मैं मारियुपोल में डटे यूक्रेनी सैनिकों के लगातार संपर्क में हूं. मैं उनकी वीरता को सलाम करता हूं.
पूर्वी यूक्रेन में एक अलगाववादी नेता का कहना है कि उनका क्षेत्र रूस में शामिल होने के लिए मतदान करना चाहता है. स्व-घोषित लुहान्स्क पीपुल्स रिपब्लिक के प्रमुख लियोनिद पासेचनिक ने रविवार को कहा कि वे आने वाले कुछ दिनों में एक जनमत संग्रह कर सकते हैं, जिसमें मतदाताओं से पूछा जा सकता है कि क्या वे इस क्षेत्र को रूस का हिस्सा बनाने का समर्थन करते हैं?
यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को कहा कि रूस ने पश्चिमी यूक्रेन के शहर Lviv में क्रूज मिसाइलों से सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया. मंत्रालय ने कहा कि रूस ने लंबी दूरी की मिसाइलों के साथ Lviv के पास यूक्रेनी बलों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे एक ईंधन डिपो पर हमला किया. शहर में एक प्लांट पर हमला करने के लिए क्रूज मिसाइलों का इस्तेमाल किया. दावा किया गया कि इस प्लांट का इस्तेमाल एंटी एयरक्राफ्ट सिस्टम, रडार स्टेशनों और टैंकों के मरम्मत के लिए किया जा रहा था.
अमेरिकी विदेश मंत्री एंथनी ब्लिंकन का कहना है कि रूस में सत्ता परिवर्तन के लिए अमेरिका के पास कोई रणनीति नहीं है. बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शनिवार को पोलैंड में पुतिन के बारे में कहा, ‘यह शख्स सत्ता में नहीं रह सकता. हालांकि बाइडेन के बयान के बाद क्रेमलिन (रूस के राष्ट्रपति कार्यालय) के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने बाइडेन की निंदा करते हुए कहा, ‘रूस में कौन सत्ता में रहेगा यह ना तो अमेरिका के राष्ट्रपति तय करेंगे और ना ही अमेरिकी लोग.’
मारियुपोल के मेयर वादिम बॉयचेंको ने कहा कि शहर की आधी आबादी खाली हो गई है. यहां युद्ध से पहले 540,000 लोग रहते थे.
यूक्रेन की ओर से दावा किया गया है कि उन्होंने रूस को बड़े हमलों को अंजाम देने से रोक दिया है. दावा किया है कि यूक्रेन ने रूस के 8 टैंक, 8 बख्तरबंद वाहन, 3 कार और एक मोर्टार को ध्वस्त कर दिया.
यूक्रेन की उप प्रधानमंत्री इरीना वीरेशचुक ने कहा कि रूस ने जो ह्यूमन कॉरिडोर खोला था उसके जरिए 40 हजार से अधिक यूक्रेनियन को जबरन प्रवेश नहीं दिया गया.
ब्रिटेन ने रूस पर हमले के बाद कई पाबिदयां लगाई थीं. लेकिन अब ब्रिटेन की ओऱ से कहा गया है कि वह इन पाबंदियों को खत्म कर सकता है. लेकिन रूस को कुछ शर्तें माननी होंगी. ब्रिटेन के विदेश सचिव लिज़ट्रस ने कहा कि अगर रूस यूक्रेन से पीछे हट जाता है तो वह प्रतिबंधों को खत्म कर सकते हैं.
यूक्रेन पर रूसी हमलों को लेकर ब्रिटिश इंटेलीजेंस ने बड़ा खुलासा किया है. ब्रिटिश खुफिया एजेंसी की ओर से कहा गया है कि रूस अपने विमानों से दूर से लगातार हमले कर रहा है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि हम स्वतंत्र रूप से जीने और अपने सपनों को पूरा करने के लिए एकजुट हैं. हमें ऐसी किसी भी सोच से दूर रहना होगा, जो हमें कमजोर करती है.
रूसी सेना ने पश्चिमी यूक्रेनी शहर ल्वीव पर एयर एस्ट्राइ की. ये हमला तब हुआ जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पड़ोसी पोलैंड का दौरे पर थे. बैक-टू-बैक हवाई हमलों ने ल्वीव को हिलाकर रख दिया है. यहां 200,000 लोगों को अपने घरों को थोड़कर भागना पड़ा है. बता दें कि शुरुआत में रूस ने ल्वीव पर कम हमले किए थे. लेकिन बीते सात दिन से रूस अब ल्वीव पर लगातार अटैक कर रहा है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस के व्लादिमीर पुतिन की निंदा की. साथ ही उदार लोकतंत्र के लिए क्रूर निरंकुश शासक नहीं चाहिए. उन्होंने यूरोप की चार दिवसीय यात्रा के दौरान कहा कि भगवान के लिए, यह आदमी सत्ता में नहीं रह सकता.बता दें कि बाइडेन ने इससे पहले पुतिन को "कसाई" कहा था.
रूस-यूक्रेन की जंग पिछले एक महीने से जारी है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पोलैंड के रेजजो पहुंचे. पोलैंड में दिए अपने भाषण में उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को चेतावनी दे डाली. उन्होंने कहा कि नाटो के क्षेत्र में एक इंच भी आगे बढ़ने के बारे में न सोचे रूस.