Russia Ukraine War Live Updates: रूस यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का आज 35वां दिन है. एक महीने से ज्यादा चल रहे इस युद्ध में रूसी सेना ने लगातार यूक्रेन के कई बड़े शहरों पर मिसाइलें दाग उसे बर्बाद कर दिया है. मारियोपोल, कीव समेत कई रिहाइशी इलाके तबाह कर दिए गए हैं. दोनों देशों के बीच चल रहे इस युद्ध अब तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है. इसी बीच, दोनों देशों ने तुर्की में शांति वार्ता की. इस बैठक में रूस ने कीव और उत्तरी यूक्रेनी शहर चेर्निहाइव के आसपास अपने सैन्य अभियानों को काफी कम करने का वादा किया है. हालांकि, यूक्रेन के दूसरे इलाकों में रूसी हमले बदस्तूर जारी हैं. युद्ध की हर ताजा अपडेट के लिए पढ़ें Aajtak.in
यूक्रेन के मारियोपोल में रूसी आक्रमणकारियों ने रेड क्रॉस के निशान वाली एक इमारत को निशाना बनाया. यूक्रेनी सेना की एक यूनिट अज़ोव ने बताया कि यह युद्ध के सबसे बुरे अपराधों में से एक है. इस तरह के क्रॉस उन स्थानों को चिह्नित करते हैं जहां घायल, नागरिक या मानवीय सामग्री पाई जाती है.
यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्री कुलेबा का कहना है कि दोनों देशों के बीच वार्ता चलने के बावजूद भी रूस ने हमलों को बंद नहीं किया है. इसलिए यह जरूरी है कि सहयोगी देश यूक्रेन को अधिक हथियार प्रदान करते रहें और रूस पर अधिक प्रतिबंध लागू करें. यूक्रेन जितना अधिक मजबूत होगा, उतना ही बेहतर समझौता हम यूक्रेन और यूरोप की सुरक्षा के लिए कर सकते हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से बुधवार को फोन पर बातचीत की. जेलेंस्की ने ट्विटर पर लिखा, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ एक घंटे तक युद्ध के हालात पर चर्चा हुई. इस दौरान विशिष्ट रक्षात्मक समर्थन समेत रूस के खिलाफ बढ़े हुए प्रतिबंधों के नए पैकेज और यूक्रेन के लिए वित्तीय व मानवीय सहायता पर भी बात हुई.
35 दिनों से जारी रूस यूक्रेन जंग के बीच नई-नई खबरें आ रही हैं. बुधवार को रूसी रक्षा मंत्रालय क्रेमलिन ने दावा किया है कि कीव सरकार ने रूस और डोनबास के खिलाफ जैविक हथियारों के इस्तेमाल पर गंभीरता से विचार किया. यानी यूक्रेन इस जंग में रूस पर जैविक हमला भी कर सकता है.
रूस के समर्थन वाले दोनेत्स्क स्थित गोर्लोव्का फॉरवर्ड पोस्ट वॉर जोन एरिया से पुतिन की सेना की तैयारियां वाली तस्वीरें सामने आई हैं. इसमें सैनिकों को टैंक पर असलहा लादते हुए दिखाया गया है.
रूसी हमलों ने मारियोपोल में रेड क्रॉस की इमारत पर हमला कर दिया है. यूक्रेन की महिला लोकपाल के हवाले से यह दावा किया गया है.
रूस के रक्षा मंत्रालय क्रेमलिन का कहना है कि रूसी गैस के भुगतान को रूबल में बदलने में अभी कुछ समय लगेगा. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सरकार को यह सुनिश्चित करने के लिए शुक्रवार तक आवश्यक व्यवस्था करने का आदेश दिया है कि यूरोपीय ग्राहक रूसी गैस के लिए पश्चिमी मुद्राओं के बजाय रूबल में भुगतान करें. उधर, पश्चिम ने मांग को खारिज कर दिया है. पता हो कि रूबल रूस की मुद्रा का नाम है.
आज सुबह साढ़े छह बजे रूस की तरफ से Lysychansk के रिहायशी इलाके में भारी गोलीबारी की गई. इस वजह से वहां पर कई लोग घायल हुए और कई ने जान भी गंवाई. बताया जा रहा है कि कई लोग मौके पर फंसे हुए हैं और उन्हें वहां से निकालने का प्रयास जारी है.
जंग के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा कि देश में रूस के सैन्य अभियान समाप्त होने तक प्रतिबंध हटाने पर वह किसी तरह की बातचीत नहीं करेंगे. |
यूएनएससी की बैठक में यूक्रेन ने एक बार फिर युद्ध पर विराम लगाने की मांग की. यूक्रेन के प्रतिनिधि ने कहा, हम मांग करते हैं कि रूस संयुक्त राष्ट्र महासभा के प्रस्ताव ES-11/2 यूक्रेन के खिलाफ आक्रामकता के मानवीय परिणाम के सभी प्रावधानों को तुरंत और बिना शर्त लागू करे ताकि जमीन पर मानवीय पीड़ा को कम किया जा सके. |
यूक्रेन के मायकोलायिव क्षेत्र में रूसी मिसाइलों से बहुत नुकसान हुआ है. रूसी मिसाइल हमलों में 12 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.
UNSC की बैठक में भारत ने कहा कि वह पहले ही यूक्रेन और उसके पड़ोसियों को शरणार्थियों के लिए दवाओं और अन्य आवश्यक राहत सामग्री सहित 90 टन से अधिक मानवीय आपूर्ति भेज चुका है. यूएनएससी की बैठक में भारत के प्रतिनिधि ने कहा, हम आने वाले दिनों में और अधिक मानवीय सहायता प्रदान कर रहे हैं, विशेष रूप से आवश्यक दवाओं की आपूर्ति करेगा.
यूएनएससी में अमेरिका के प्रतिनिधि ने रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण आसमान छू रही खाद्य पदार्थों की कीमतों पर चिंता जाहिर की है. अमेरिका के प्रतिनिधि ने यूएनएससी में कहा, 'कम और मध्यम आय वाले देशों में खाद्य सामान की कीमतें आसमान छू रही हैं क्योंकि रूस ने यूक्रेनी निर्यात बंद कर दिया है. हम विशेष रूप से लेबनान, पाकिस्तान, यमन, मोरक्को और अन्य देशों के बारे में चिंतित हैं जो खाद्य पदार्थों के लिए यूक्रेन पर निर्भर थे.'
रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर गूगल ने एक और सख्त कदम उठाया है. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ( Google CEO Sundar Pichai) ने कहा है, “हम रूस के स्टेट फंडेड मीडिया से जुड़े चैनलों और ऐप्स को भी ब्लॉक कर रहे हैं. हम यह सुनिश्चित करने के लिए भी काम कर रहे हैं कि हमारे प्रोडक्ट के माध्यम से लोगों को भरोसेमंद और उपयोगी जानकारी मिले.” Google और Alphabet Inc के सीईओ सुंदर पिचाई ने वारसॉ में पोलैंड के प्रधान मंत्री माटेउज़ मोरावीकी के साथ बैठक के बाद यह बात कही.
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने यूक्रेन में मानवीय संघर्ष विराम की संभावनाओं का पता लगाने के लिए एक पहल की है, ताकि अत्यंत आवश्यक सामग्री की आपूर्ति की जा सके और एक महीने से अधिक समय से जारी युद्ध को समाप्त करने के वास्ते राजनीतिक वार्ता के लिए मार्ग प्रशस्त किया जा सके.
यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध के बीच रोमानिया परमाणु हमले से बचने की योजना बना रहा है. रोमानिया सरकार ने नागरिकों को मुफ्त में पोटैशियम आयोडीन की टैबलेट बांटने का फैसला लिया है. रोमानिया के स्वास्थ्य मंत्री अलेक्जांद्रू रफीला ने कहा कि परमाणु हमला होने की संभावना कम है लेकिन हम अभी से तैयारी कर रहे हैं.