Russia Ukraine War Live Updates: रूस-यूक्रेन युद्ध 35 दिन से जारी है. दोनों देशों के बीच लगातार एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी भी चल रही है. इसी बीच रूसी रक्षा मंत्रालय क्रेमलिन ने बुधवार को यूक्रेन पर बड़ा आरोप लगाया है. रूस का कहना है कि कीव सरकार ने जैविक हथियारों के इस्तेमाल पर गंभीरता से विचार किया है. यूक्रेन इस जंग में रूस और डोनबास के खिलाफ जैविक हमला भी कर सकता है. वहीं दूसरी ओर रूस की ओर से युद्धविराम की घोषणा होते ही यूक्रेन ने मारियुपोल से अपने नागरिकों को निकालने के लिए 45 बसें भेज दी हैं. वहीं, मंगलवार को मायकोलाइव की एक इमारत पर हुए रूसी हमले में अब तक 20 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है. युद्ध की हर ताजा अपडेट के लिए पढ़ें Aajtak.in
यूक्रेन की परमाणु ऑपरेटर कंपनी ने बड़ा दावा किया है कि रूसी सैनिक चेर्नोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र को छोड़कर बेलारूस के साथ लगी यूक्रेन के बॉर्उर की ओर बढ़ रहे हैं. कंपनी ने कहा कि रूसी सेना पास के शहर स्लावुटिक (Slavutych) को छोड़ने की भी तैयारी कर रही है, जहां पावर प्लांट के कर्मचारी रहते हैं. Energoatom के मुताबिक, इस बात की भी पुष्टि हुई है कि रूस के सैनिकों ने एक्सक्लूज़न ज़ोन स्थित रेड फॉरेस्ट इलाके में चेर्नोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र के आसपास के 10 वर्ग किमी क्षेत्र में खाइयां खोदी थीं. रूसियों को परमाणु विकिरणों का भी सामना करना पड़ रहा था. ऑपरेटर ने कहा, रूसी सैनिक बीमारी के पहले संकेत से घबरा गए जो कि उनमें दिखने लगे थे, इसीलिए उन्होंने यहां से जाने की तैयारी कर ली.
पर्यावरण सुरक्षा संगठन ग्रीनपीस का कहना है कि नॉर्डिक देशों और रूस के उसके कार्यकर्ताओं ने उत्तरी डेनमार्क में नौकायन कर रहे दो बड़े टैंकरों के बीच रूसी तेल के ट्रांसफर को रोक दिया है. ग्रीनपीस कार्यकर्ताओं ने रूसी वित्तपोषण को रोकने के लिए रूसी ईंधन पर प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया है. ग्रीनपीस ने कहा कि कुछ देशों के अपने बंदरगाहों पर रूसी जहाजों के आगमन पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा के बावजूद रूसी कोयला, तेल और गैस अभी भी अन्य देशों में रजिस्टर्ड जहाजों के माध्यम से भेजा जा रहा है.
यूक्रेनी के दक्षिणी शहर मायकोलाइव में क्षेत्रीय सरकारी मुख्यालय पर मंगलवार को रूसी मिसाइल हमले के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है. आपातकालीन सेवाओं के मुताबिक, बचावकर्मियों को इमारत के खंडहर से अब तक 19 शव मिल चुके हैं जबकि एक अन्य घायल व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गई.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने तेल की कीमतों में कमी लाने के लिए 6 महीने के लिए अपने रणनीतिक रिजर्व से प्रति दिन 1 मिलियन यानी 10 लाख बैरल ऑयल रिलीज करने का आदेश दिया है. न्यूज एजेंसी एपी ने व्हाइट हाउस के हवाले से यह जानकारी दी है.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने एक डिक्री पर हस्ताक्षर किए हैं जिसमें कहा गया है कि विदेशी खरीदारों को 1 अप्रैल से रूसी गैस के लिए रूबल में भुगतान करना होगा और अगर ऐसा नहीं किया गया तो अनुबंध रोक दिए जाएंगे.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोर के साथ टेलीफोन पर बातचीत की. व्लादिमीर पुतिन ने डोनबास के उद्देश्यों की रक्षा के लिए विशेष सैन्य अभियान शुरू करने के कारणों के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने मानवीय मुद्दों पर विशेष जोर दिया. मुख्य रूप से नागरिक आबादी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किए गए उपाय और मारियोपोल सहित युद्ध क्षेत्रों से नागरिकों को निकालने के लिए मानवीय गलियारे बनाने के मुद्दे पर भी दोनों के बीच चर्चा हुई. रूस के राष्ट्रपति ने जोनास गहर स्टोर को रूसी और यूक्रेनी प्रतिनिधियों के बीच वार्ता के बारे में भी सूचित किया, जो कि हाल ही में तुर्की के इस्तांबुल में हुई थी.
यूक्रेन की संकटग्रस्त पोर्ट सिटी मारियापोल से फंसे लोगों को निकालने के लिए गुरुवार को बसों का काफिला रवाना हुआ. रूसी सेना की तरफ से इलाके में सीमित संघर्ष विराम के लिए सहमति के बाद यह मानवीय कदम उठाया गया है. रेड क्रॉस ने बताया कि उसकी टीमें राहत और चिकित्सा आपूर्ति के साथ मारियोपोल के लिए रवाना हो गई हैं और उम्मीद है कि शुक्रवार को नागरिकों को संकटग्रस्त शहर से बाहर निकाल लिया जाएगा.
उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (NATO) के महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने गुरुवार को कहा कि यूक्रेन में रूसी सेना की वापसी होती नहीं दिख रही है. नाटो को लगता है कि रूस और अतिरिक्त आक्रामक कार्रवाई कर सकता है.
ब्रिटेन ने यूक्रेन में युद्ध के बारे में प्रोपेगेंडा और गलत जानकारी फैलाने के आरोप में एक दर्जन से अधिक रूसी मीडिया हस्तियों और संगठनों पर प्रतिबंध लगा दिया है. हाल ही में जिन प्रतिबंध लगाया गया है और जिनकी संपत्ति फ्रीज की गई है, उनमें रोसिया टेलीविजन एंकर सर्गेई ब्रिलेव गज़प्रोम-मीडिया के सीईओ अलेक्सांद्र झारोव और क्रेमलिन समर्थित ब्रॉडकास्टर RT के मैनेजिंग डायरेक्टर एलेक्सी निकोलोव शामिल हैं.
रूस-यूक्रेन युद्ध 35 दिन से जारी है. इसी बीच रूसी रक्षा मंत्रालय क्रेमलिन ने बुधवार को यूक्रेन पर बड़ा आरोप लगाया है. रूस का कहना है कि कीव सरकार ने जैविक हथियारों के इस्तेमाल पर गंभीरता से विचार किया है. यूक्रेन इस जंग में रूस और डोनबास के खिलाफ जैविक हमला भी कर सकता है. वहीं दूसरी ओर रूस की ओर से युद्धविराम की घोषणा होते ही यूक्रेन ने मारियुपोल से अपने नागरिकों को निकालने के लिए 45 बसें भेज दी हैं.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने दावा किया है कि रूस अब यूक्रेन में पूर्व की दिशा से हमला करने की प्लानिंग कर रहा है. वोलोडिमिर जेलेंस्की का दावा है कि यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि कीव में पुतिन की सेना को सफलता नहीं मिली.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि रूस के साथ शांति वार्ता जारी है "लेकिन फिलहाल केवल शब्द हैं, कुछ भी ठोस नहीं है." जेलेंस्की ने यह भी कहा कि यूक्रेन डोनबास पर रूसी हमलों को जवाब देने की तैयारी कर रहा है.
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव आज चीन पहुंचे हैं. यह यूक्रेन पर हमले के बाद से उनकी पहली बीजिंग यात्रा है. इस दौरान चीन ने कहा कि दोनों दोनों सहयोगियों के बीच सहयोग की कोई सीमा नहीं है. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा, 'चीन-रूस सहयोग की कोई सीमा नहीं है, हमारे लिए शांति के लिए प्रयास करने की कोई सीमा नहीं है, हमारे लिए सुरक्षा की कोई सीमा नहीं है और हमारे लिए आधिपत्य का विरोध करने के लिए कोई सीमा नहीं है.' चीन का दौरा करने के बाद लावरोव भारत आएंगे.
यूक्रेन पर रूसी हमला शुरू होने के शीघ्र बाद यूक्रेनी सरकार और सैन्य एजेंसियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले सेटेलाइट नेटवर्क पर हुए साइबर हमले के कारण यूरोपीय देशों के हजारों लोगों के ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन प्रभावित हुए थे. उपग्रह (सेटेलाइट) के स्वामित्व वाली कंपनी ने बुधवार को यह खुलासा किया. अमेरिका की कंपनी वायासेट ने इस बात का भी खुलासा किया कि किस तरह साइबर हमले को अंजाम दिया गया, जो अब तक किसी भी युद्ध के दौरान किया गया सबसे बड़ा साइबर हमला है. कंपनी ने इस हमले के व्यापक प्रभाव के बारे में भी जानकारी साझा की है.