scorecardresearch
 
Advertisement

Russia Ukraine War Live Updates: यूक्रेन के Mykolaiv में रूसी सेना की एयर स्ट्राइक, हमले में 32 लोगों की मौत

aajtak.in | नई दिल्ली | 02 अप्रैल 2022, 8:57 PM IST

रूस-यूक्रेन के बीच चल रही जंग का आज 38वां दिन है. रूसी हमले जारी हैं, वहीं, यूक्रेन भी डटा हुआ है. इस बीच अमेरिका ने यूक्रेन की सुरक्षा सहायता के लिए $300 million देने का वादा किया है. साथ ही अमेरिका ने आशंका जताई है कि रूस केमिकल अटैक कर सकता है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दावा कर दिया है कि मारियूपोल से अभी तक 3000 से ज्यादा यूक्रेनी नागरिकों का सफल रेस्क्यू कर लिया गया है. इस समय रूसी सेना का मारियूपोल पर पूरी तरह कब्जा हो चुका है, ऐसे में वहां मौजूद नागरिकों की सुरक्षा बड़ी चुनौती बन गई है. जानिए आज की रूस-यूक्रेन की बड़ी अपडेट...

8:57 PM (2 वर्ष पहले)

जंग के बीच यूक्रेन छोड़कर गए लोग करने लगे वतन वापसी

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन में जब जंग की शुरुआत हुई थी तब भारी संख्या में लोगों ने देश छोड़ना शुरू कर दिया था, लेकिन अब लोग फिर से वतन वापसी करने लगे हैं, बता दें कि यूक्रेनी नागरिक अब स्वदेश लौटने लगे हैं.  Lviv के क्षेत्रीय सैन्य प्रशासन हैड मैक्सिम कोज़ित्स्की ने कहा कि जितने लोग यहां से गए थे. उससे अधिक लोग यूक्रेन लौटे हैं.
 

7:47 PM (2 वर्ष पहले)

खारकीव में रूसी सेना ने पार्क में गिराई मिसाइल

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन के ईस्टर्न पार्ट खारकीव में रूसी सेना के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बता दें कि शनिवार को खारकीव के सेंट्रल पार्क ऑफ कल्चर एंड लीजर पर रूस ने एक मिसाइल दाग दी. यूक्रेन की ओर से दावा किया गया है कि जब एयर स्ट्राइक हुई तब लोग पार्क में काम कर रहे थे. हमले में एक 57 वर्षीय व्यक्ति घायल हो गया.
 

7:04 PM (2 वर्ष पहले)

Mykolaiv में रूस की एयर स्ट्राइक, हमले में 32 लोगों की मौत

Posted by :- Hemant Pathak

इस वक्त यूक्रेन से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां रूसी सेना ने Mykolaiv में लोकल एडमिनिस्ट्रेशन की बिल्डिंग पर एयर स्ट्राइक कर दी है. जानकारी के मुताबिक इस हमले में 32 लोगों की मौत हो गई है. रूस का यह एक बड़ा हमला बताया जा रहा है.
 

5:01 PM (2 वर्ष पहले)

जेलेंस्की बोले-हम कमजोर नहीं, प्रगतिशील हैं

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन NATO को एक सदस्य के रूप में और अधिक मजबूत बनाएगा. उन्होंने कहा कि हम एक कमजोर राज्य नहीं हैं. हम प्रगतिशील हैं. 

Advertisement
4:57 PM (2 वर्ष पहले)

इरपिन औऱ बुका में पीछे हटी रूसी सेना

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन की ओर से दावा किया गया है कि इरपिन और बुका को रूसी सैनिकों के कब्जे से मुक्त कर लिया गया है. क्षतिग्रस्त और कब्जा किए गए रूसी टैंक को इरपिन के माध्यम से ले जाया जा रहा है. क्योंकि यूक्रेनियन सेना ने युद्ध के 38वें दिन यूक्रेन के इरपिन और बुका को आजाद करा लिया है. रूसी सेना के पीछे हटते ही इरपिन और बुका में एम्बुलेंस औऱ डॉक्टरों के भेजा गया है.

3:17 PM (2 वर्ष पहले)

कीव से रूसी सेना जा चुकी है: यूक्रेन

Posted by :- Tirupati Srivastava

यूक्रेन का कहना है कि कीव से रूसी सेना जा चुकी है. वहां बाजार खुल गए हैं. वहीं, मारियूपोल और खारकीव में रूसी सेना ने बुरी तरह से तबाही मचाई है. 

12:33 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने रूसी ईंधन डिपो पर हमले से किया इनकार!

Posted by :- Tirupati Srivastava

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने रूसी ईंधन डिपो पर हमले को लेकर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. जेलेंस्की ने कहा कि वो कमांडर इन चीफ के रूप में जारी किए गए किसी भी आदेश पर चर्चा नहीं करने चाहते हैं. बता दें कि शुक्रवार को यूक्रेन ने रूस में घुसकर पहली बार हवाई हमला कर उसका एक तेल डिपो उड़ा दिया था. बेलगोरोद शहर में दो एमआई-24 हेलिकॉप्टरों ने यह सैन्य कार्रवाई की थी. हमले के बाद बेलगोरोद क्षेत्र के गवर्नर व्याचेसलाव ग्लोदकोव ने बताया कि यूक्रेनी हेलिकॉप्टर के जरिए दागी गईं एस-8 मिसाइलों ने शहर के तेल भंडार केंद्र को निशाना बनाया. इसके बाद डिपो में जबरदस्त आग लग गई.

9:23 AM (2 वर्ष पहले)

कीव पर रूसी कब्जा खत्म

Posted by :- Tirupati Srivastava

यूक्रेन का दावा है कि कीव पर रूस का कब्जा खत्म हो गया है. पूरे शहर से रूसी सेना जा चुकी है.

9:19 AM (2 वर्ष पहले)

रूस केमिकल अटैक कर सकता है: US

Posted by :- Tirupati Srivastava

अमेरिका ने आशंका जताई है कि यूक्रेन पर रूस केमिकल अटैक कर सकता है. ऐसे में यूएस की ओर से यूक्रेन को केमिकल हथियार महैया कराए जाएंगे. 

Advertisement
6:58 AM (2 वर्ष पहले)

अमेरिका ने $300 million देने का किया वादा

Posted by :- Tirupati Srivastava

अमेरिकी रक्षा प्रतिष्ठान पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने यूक्रेन की सुरक्षा सहायता के लिए $300 million देने का वादा किया है. इस पैकेज में लेजर-गाइडेड रॉकेट सिस्टम, ड्रोन, सुरक्षित संचार प्रणाली और चिकित्सा आपूर्ति शामिल हैं. इससे पहले जॉन किर्बी ने कहा था कि रूस कीव व यूक्रेन पर कब्जे की अपनी रणनीति में विफल हो गया है, लेकिन अब भी वो कीव पर हमले कर सकता है, क्योंकि जंग जारी है. 

4:54 AM (2 वर्ष पहले)

3000 से ज्यादा लोगों का मारियूपोल से रेस्क्यू

Posted by :- sudhanshu maheshwari

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दावा कर दिया है कि मारियूपोल से अभी तक 3000 से ज्यादा यूक्रेनी नागरिकों का सफल रेस्क्यू कर लिया गया है. इस समय रूसी सेना का मारियूपोल पर पूरी तरह कब्जा हो चुका है, ऐसे में वहां मौजूद नागरिकों की सुरक्षा बड़ी चुनौती बन गई है.

2:38 AM (2 वर्ष पहले)

मारियूपोल से सुरक्षित निकाले गए यूक्रेनी नागरिक

Posted by :- sudhanshu maheshwari

रूस के कब्जे में आ चुके मारियूपोल से यूक्रेन के नागरिकों का रेस्क्यू जारी है. अब खबर है कि एक बस यूक्रेनी नागरिकों को लेकर Zaporizhzhia पहुंच गई है. मारियूपोल में क्योंकि स्थिति बद से बदतर की ओर जा रही है, ऐसे में वहां से लोगों का रेस्क्यू जारी है.

2:05 AM (2 वर्ष पहले)

रूस की नई चाल

Posted by :- sudhanshu maheshwari

पीएम Denys Shmyhal ने कहा है कि रूस एक और नई चाल के जरिए यूक्रेन से जाने वाले अनाज की सप्लाई को बाधित करने का काम कर रहा है. नेवल ब्लॉकेड के जरिए रूस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.

Advertisement
Advertisement