यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दावा कर दिया है कि मारियूपोल से अभी तक 3000 से ज्यादा यूक्रेनी नागरिकों का सफल रेस्क्यू कर लिया गया है. इस समय रूसी सेना का मारियूपोल पर पूरी तरह कब्जा हो चुका है, ऐसे में वहां मौजूद नागरिकों की सुरक्षा बड़ी चुनौती बन गई है. जानिए आज की रूस-यूक्रेन की बड़ी अपडेट...
यूक्रेन में जब जंग की शुरुआत हुई थी तब भारी संख्या में लोगों ने देश छोड़ना शुरू कर दिया था, लेकिन अब लोग फिर से वतन वापसी करने लगे हैं, बता दें कि यूक्रेनी नागरिक अब स्वदेश लौटने लगे हैं. Lviv के क्षेत्रीय सैन्य प्रशासन हैड मैक्सिम कोज़ित्स्की ने कहा कि जितने लोग यहां से गए थे. उससे अधिक लोग यूक्रेन लौटे हैं.
यूक्रेन के ईस्टर्न पार्ट खारकीव में रूसी सेना के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बता दें कि शनिवार को खारकीव के सेंट्रल पार्क ऑफ कल्चर एंड लीजर पर रूस ने एक मिसाइल दाग दी. यूक्रेन की ओर से दावा किया गया है कि जब एयर स्ट्राइक हुई तब लोग पार्क में काम कर रहे थे. हमले में एक 57 वर्षीय व्यक्ति घायल हो गया.
इस वक्त यूक्रेन से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां रूसी सेना ने Mykolaiv में लोकल एडमिनिस्ट्रेशन की बिल्डिंग पर एयर स्ट्राइक कर दी है. जानकारी के मुताबिक इस हमले में 32 लोगों की मौत हो गई है. रूस का यह एक बड़ा हमला बताया जा रहा है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन NATO को एक सदस्य के रूप में और अधिक मजबूत बनाएगा. उन्होंने कहा कि हम एक कमजोर राज्य नहीं हैं. हम प्रगतिशील हैं.
यूक्रेन की ओर से दावा किया गया है कि इरपिन और बुका को रूसी सैनिकों के कब्जे से मुक्त कर लिया गया है. क्षतिग्रस्त और कब्जा किए गए रूसी टैंक को इरपिन के माध्यम से ले जाया जा रहा है. क्योंकि यूक्रेनियन सेना ने युद्ध के 38वें दिन यूक्रेन के इरपिन और बुका को आजाद करा लिया है. रूसी सेना के पीछे हटते ही इरपिन और बुका में एम्बुलेंस औऱ डॉक्टरों के भेजा गया है.
यूक्रेन का कहना है कि कीव से रूसी सेना जा चुकी है. वहां बाजार खुल गए हैं. वहीं, मारियूपोल और खारकीव में रूसी सेना ने बुरी तरह से तबाही मचाई है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने रूसी ईंधन डिपो पर हमले को लेकर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. जेलेंस्की ने कहा कि वो कमांडर इन चीफ के रूप में जारी किए गए किसी भी आदेश पर चर्चा नहीं करने चाहते हैं. बता दें कि शुक्रवार को यूक्रेन ने रूस में घुसकर पहली बार हवाई हमला कर उसका एक तेल डिपो उड़ा दिया था. बेलगोरोद शहर में दो एमआई-24 हेलिकॉप्टरों ने यह सैन्य कार्रवाई की थी. हमले के बाद बेलगोरोद क्षेत्र के गवर्नर व्याचेसलाव ग्लोदकोव ने बताया कि यूक्रेनी हेलिकॉप्टर के जरिए दागी गईं एस-8 मिसाइलों ने शहर के तेल भंडार केंद्र को निशाना बनाया. इसके बाद डिपो में जबरदस्त आग लग गई.
यूक्रेन का दावा है कि कीव पर रूस का कब्जा खत्म हो गया है. पूरे शहर से रूसी सेना जा चुकी है.
अमेरिका ने आशंका जताई है कि यूक्रेन पर रूस केमिकल अटैक कर सकता है. ऐसे में यूएस की ओर से यूक्रेन को केमिकल हथियार महैया कराए जाएंगे.
अमेरिकी रक्षा प्रतिष्ठान पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने यूक्रेन की सुरक्षा सहायता के लिए $300 million देने का वादा किया है. इस पैकेज में लेजर-गाइडेड रॉकेट सिस्टम, ड्रोन, सुरक्षित संचार प्रणाली और चिकित्सा आपूर्ति शामिल हैं. इससे पहले जॉन किर्बी ने कहा था कि रूस कीव व यूक्रेन पर कब्जे की अपनी रणनीति में विफल हो गया है, लेकिन अब भी वो कीव पर हमले कर सकता है, क्योंकि जंग जारी है.
#BREAKING Pentagon commits extra $300 million in security aid to Ukraine pic.twitter.com/f8Y5dPuJ9D
— AFP News Agency (@AFP) April 2, 2022
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दावा कर दिया है कि मारियूपोल से अभी तक 3000 से ज्यादा यूक्रेनी नागरिकों का सफल रेस्क्यू कर लिया गया है. इस समय रूसी सेना का मारियूपोल पर पूरी तरह कब्जा हो चुका है, ऐसे में वहां मौजूद नागरिकों की सुरक्षा बड़ी चुनौती बन गई है.
रूस के कब्जे में आ चुके मारियूपोल से यूक्रेन के नागरिकों का रेस्क्यू जारी है. अब खबर है कि एक बस यूक्रेनी नागरिकों को लेकर Zaporizhzhia पहुंच गई है. मारियूपोल में क्योंकि स्थिति बद से बदतर की ओर जा रही है, ऐसे में वहां से लोगों का रेस्क्यू जारी है.
पीएम Denys Shmyhal ने कहा है कि रूस एक और नई चाल के जरिए यूक्रेन से जाने वाले अनाज की सप्लाई को बाधित करने का काम कर रहा है. नेवल ब्लॉकेड के जरिए रूस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.