Russia Ukraine War Live Updates: रूस और यूक्रेन युद्ध का आज 37वां दिन है. अभी तक यूक्रेन पर रूसी सैनिकों के हमले में कोई कमी नहीं आई है. हालांकि, रूस ने एलान किया है कि वे यूक्रेन के दो शहरों में हमले में कमी लाएगा. इस बीच, खबर आ रही है कि रूसी सेना ने चेरनोबिल से बाहर निकलना शुरू कर दिया है. अमेरिका ने दावा किया है कि रूसी सेना ने चेरनोबिल न्यूक्लियर पावर प्लांट से बाहर निकलना शुरू कर दिया है. उधर, चीन ने यूक्रेन संकट के लिए अमेरिका और नाटो को दोषी ठहराया है. युद्ध की हर ताजा अपडेट के लिए पढ़ें Aajtak.in
संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन यानी यूनेस्को ने बड़ा दावा किया है कि रूस के हमलों में अब तक 53 यूक्रेनी ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल क्षतिग्रस्त बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
यूक्रेनी संसद ने रूसी युद्ध समर्थकों की संपत्ति की जब्ती की अनुमति देने वाला कानून पारित कर दिया है. यह कानून न केवल रूस या उसके निवासियों की संपत्ति को जब्त करने की इजाजत देता है, बल्कि रूसी सरकार से जुड़े गैर-निवासियों और रूस के युद्ध का समर्थन करने वालों के भी खिलाफ भी कार्रवाई की अनुमति देगा.
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने शुक्रवार को अपने फ्रांसीसी समकक्ष इमैनुएल मैक्रों से रूस के साथ बातचीत की प्रक्रिया सहित उसकी कार्यप्रणाली और संभावनाओं के साथ-साथ सुरक्षा गारंटी के महत्व को लेकर फोन पर चर्चा की.
यूक्रेनी शहर मारियोपोल के लिए आपातकालीन राहत और निकासी काफिले की टीमें शुक्रवार को रूसी दखल की खबरों के बाद संदेह में रहीं, जबकि रूसी अधिकारियों ने यूक्रेन पर दोनों देशों के बीच सीमा के पार हेलीकॉप्टर गनशिप उड़ाने और एक तेल डिपो पर हमला करने का आरोप लगाया. रूस के बेलगोरोद क्षेत्र के गवर्नर ने कहा कि यूक्रेन के हवाई हमले में दो लोग घायल हो गए. क्रेमलिन के एक प्रवक्ता ने कहा कि रूस के क्षेत्र में घटना रूसी और यूक्रेनी प्रतिनिधियों के बीच बातचीत को कमजोर कर सकती है, जो कि शुक्रवार को वीडियो लिंक के जरिए फिर से शुरू हुई है.
रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने शुक्रवार को कहा कि रूस ने पश्चिमी देशों की तरफ से लगाए गए प्रतिबंधों की बाधाओं को दरकिनार करने के लिए भारत और उसके अन्य सहयोगियों के साथ राष्ट्रीय मुद्राओं में व्यापार करने की दिशा में आगे बढ़ना शुरू कर दिया है, और द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों की गति को जारी रखने की शपथ ली है. लावरोव ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बातचीत करने के बाद यह टिप्पणी की.
पश्चिमी रूस में एक ऑयल डिपो पर यूक्रेनी हमले के बाद रूस और यूक्रेन ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शांति वार्ता फिर से शुरू कर दी है. दो दिन पहले तुर्की के इस्तांबुल में रूस-यूक्रेन के बीच लगभग 3 घंटे तक शांति वार्ता चली थी.
चीन ने अमेरिका पर यूक्रेन में युद्ध भड़काने का आरोप लगाया है और उसका कहना है कि सोवियत संघ के टूटने के बाद उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (NATO) को भंग कर देना चाहिए था. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने कहा कि नाटो के सदस्यों की संख्या 16 से बढ़कर 30 हो गई है, और वे पूर्व की ओर 1,000 किलोमीटर (600 मील) से अधिक रूसी बॉर्डर के पास तक चले गए हैं, और रूस को कदम दर कदम दीवार की ओर धकेल रहे हैं.
रूस-यूक्रेन युद्ध के 37वें दिन यूक्रेन सेना के स्नाइपर्स के साथ 'आजतक' ने विशेष बातचीत की. उन्होंने कहा कि रूसी सैनिक अब कीव के चारों ओर से पीछे हट गए हैं. यूक्रेन की सेना ने रूस को पीछे धकेल दिया है और एक दिन हम क्रीमिया को भी वापस ले लेंगे.
Mykolayiv में रूसी मिसाइल एक बिल्डिंग से टकराई थी. इस हमले में अबतक कुल 24 लोगों की मौत हो चुकी है. 23 लोगों के शव मलबे से निकाले जा चुके हैं.
रूसी मीडिया की खबरों के मुताबिक, रूस और बेलारूस में आने वाले दिनों में एक ही करेंसी होगी.
खारकीव शहर में रूस ने गैस पाइपलाइन पर मिसाइल से हमला किया है.
अमेरिका के राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस के संचार निदेशक केट बेडिंगफील्ड ने कहा कि अमेरिका के पास इस बात के सबूत हैं कि यूक्रेन के खिलाफ युद्ध रूस के लिए एक रणनीतिक आपदा रहा है. उन्होंने कहा कि रूस को देश पर अपने आक्रमण पर और प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा.
युद्ध के बीच रूस के सैनिक यूक्रेन के कई शहरों से लौट रहे हैं. यूक्रेन के कई शहरों में रूस ने संघर्ष विराम का भी ऐलान कर दिया है. इसी बीच एक बार फिर यूक्रेन ने दावा किया है कि संघर्ष विराम के वादों के बावजूद मैरियूपोल शहर अभी भी घेराबंदी में है. रूस ने हमलों को रोकने और नागरिकों को घिरे शहर को खाली करने की अनुमति देने का वादा किया था. हालांकि यूक्रेन के उपप्रधान मंत्री इरीना वीरेशचुक ने गुरुवार को कहा था कि संघर्षविराम नहीं था. उन्होंने आगे कहा कि रूसी सेना ने शहर से निकासी के लिए पूरी तरह से मार्ग नहीं खोला है.
अमेरिका ने रूस की प्रौद्योगिकी कंपनियों पर नए प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है. नए प्रतिबंधों में 34 संगठनों और व्यक्तियों को निशाना बनाया गया है. इनमें कई प्रौद्योगिकी कंपनियां भी सामिल हैं जो क्रेमलिन के रक्षा क्षेत्र के लिए कंप्यूटर हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स का निर्माण करती हैं.
अमेरिकी रक्षा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रूसी सेना ने 24 फरवरी को चेरनोबिल न्यूक्लियर पावर प्लांट पर कब्जा जमा लिया था, जहां से अब हटना शुरू कर दिया है. अधिकारी ने बताया, "चेरनोबिल वह क्षेत्र है जहां से वे अपने कुछ सैनिकों को स्थानांतरित कर रहे हैं. सैनिक चेरनोबिल से दूर जा रहे हैं और बेलारूस में प्रवेश कर रहे हैं."