scorecardresearch
 
Advertisement

Russia Ukraine War Live Updates: रूस का समर्थन करने वालों की प्रॉपर्टी होगी सीज, जेलेंस्की का बड़ा एक्शन

aajtak.in | कीव | 01 अप्रैल 2022, 10:04 PM IST

Russia Ukraine War Live Updates: रूस और यूक्रेन युद्ध का आज 37वां दिन है. अभी तक यूक्रेन पर रूसी सैनिकों के हमले में कोई कमी नहीं आई है. हालांकि, रूस ने एलान किया है कि वे यूक्रेन के दो शहरों में हमले में कमी लाएगा. इस बीच, खबर आ रही है कि रूसी सेना ने चेरनोबिल से बाहर निकलना शुरू कर दिया है. अमेरिका ने दावा किया है कि रूसी सेना ने चेरनोबिल न्यूक्लियर पावर प्लांट से बाहर निकलना शुरू कर दिया है. युद्ध की हर ताजा अपडेट के लिए पढ़ें Aajtak.in

रूसी समर्थकों की संपत्ति जब्त करने के लिए यूक्रेन में कानून पास. (फाइल) रूसी समर्थकों की संपत्ति जब्त करने के लिए यूक्रेन में कानून पास. (फाइल)

Russia Ukraine War Live Updates: रूस और यूक्रेन युद्ध का आज 37वां दिन है. अभी तक यूक्रेन पर रूसी सैनिकों के हमले में कोई कमी नहीं आई है. हालांकि, रूस ने एलान किया है कि वे यूक्रेन के दो शहरों में हमले में कमी लाएगा. इस बीच, खबर आ रही है कि रूसी सेना ने चेरनोबिल से बाहर निकलना शुरू कर दिया है. अमेरिका ने दावा किया है कि रूसी सेना ने चेरनोबिल न्यूक्लियर पावर प्लांट से बाहर निकलना शुरू कर दिया है. उधर, चीन ने यूक्रेन संकट के लिए अमेरिका और नाटो को दोषी ठहराया है. युद्ध की हर ताजा अपडेट के लिए पढ़ें Aajtak.in

10:04 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन में 53 ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल हुए क्षतिग्रस्त: UNESCO

Posted by :- neeraj choudhary

संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन यानी यूनेस्को ने बड़ा दावा किया है कि रूस के हमलों में अब तक 53 यूक्रेनी ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल क्षतिग्रस्त बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं. 

9:14 PM (2 वर्ष पहले)

रूसी युद्ध समर्थकों की संपत्ति की जब्ती के लिए यूक्रेन में कानून पास

Posted by :- neeraj choudhary

यूक्रेनी संसद ने रूसी युद्ध समर्थकों की संपत्ति की जब्ती की अनुमति देने वाला कानून पारित कर दिया है. यह कानून न केवल रूस या उसके निवासियों की संपत्ति को जब्त करने की इजाजत देता है, बल्कि रूसी सरकार से जुड़े गैर-निवासियों और रूस के युद्ध का समर्थन करने वालों के भी खिलाफ भी कार्रवाई की अनुमति देगा. 

9:05 PM (2 वर्ष पहले)

जेलेंस्की ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से की फोन पर चर्चा

Posted by :- neeraj choudhary

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने शुक्रवार को अपने फ्रांसीसी समकक्ष इमैनुएल मैक्रों से रूस के साथ बातचीत की प्रक्रिया सहित उसकी कार्यप्रणाली और संभावनाओं के साथ-साथ सुरक्षा गारंटी के महत्व को लेकर फोन पर चर्चा की. 

7:20 PM (2 वर्ष पहले)

रूस पर यूक्रेन का हमला दोनों देशों के बीच बातचीत को कमजोर सकता है: क्रेमलिन

Posted by :- neeraj choudhary

यूक्रेनी शहर मारियोपोल के लिए आपातकालीन राहत और निकासी काफिले की टीमें शुक्रवार को रूसी दखल की खबरों के बाद संदेह में रहीं, जबकि रूसी अधिकारियों ने यूक्रेन पर दोनों देशों के बीच सीमा के पार हेलीकॉप्टर गनशिप उड़ाने और एक तेल डिपो पर हमला करने का आरोप लगाया. रूस के बेलगोरोद क्षेत्र के गवर्नर ने कहा कि यूक्रेन के हवाई हमले में दो लोग घायल हो गए. क्रेमलिन के एक प्रवक्ता ने कहा कि रूस के क्षेत्र में घटना रूसी और यूक्रेनी प्रतिनिधियों के बीच बातचीत को कमजोर कर सकती है, जो कि शुक्रवार को वीडियो लिंक के जरिए फिर से शुरू हुई है. 

Advertisement
6:55 PM (2 वर्ष पहले)

भारत के साथ द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों की गति जारी रहेगा: रूसी विदेश मंत्री

Posted by :- neeraj choudhary

रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने शुक्रवार को कहा कि रूस ने पश्चिमी देशों की तरफ से लगाए गए प्रतिबंधों की बाधाओं को दरकिनार करने के लिए भारत और उसके अन्य सहयोगियों के साथ राष्ट्रीय मुद्राओं में व्यापार करने की दिशा में आगे बढ़ना शुरू कर दिया है, और द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों की गति को जारी रखने की शपथ ली है. लावरोव ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बातचीत करने के बाद यह टिप्पणी की.

5:25 PM (2 वर्ष पहले)

रूस और यूक्रेन के बीच फिर से शुरू हुई शांति वार्ता

Posted by :- neeraj choudhary

पश्चिमी रूस में एक ऑयल डिपो पर यूक्रेनी हमले के बाद रूस और यूक्रेन ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शांति वार्ता फिर से शुरू कर दी है. दो दिन पहले तुर्की के इस्तांबुल में रूस-यूक्रेन के बीच लगभग 3 घंटे तक शांति वार्ता चली थी.   

4:27 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन युद्ध के लिए चीन ने नाटो के विस्तार को जिम्मेदार ठहराया

Posted by :- neeraj choudhary

चीन ने अमेरिका पर यूक्रेन में युद्ध भड़काने का आरोप लगाया है और उसका कहना है कि सोवियत संघ के टूटने के बाद उत्तर अटलांटिक संधि संगठन  (NATO) को भंग कर देना चाहिए था. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने कहा कि नाटो के सदस्यों की संख्या 16 से बढ़कर 30 हो गई है, और वे पूर्व की ओर 1,000 किलोमीटर (600 मील) से अधिक रूसी बॉर्डर के पास तक चले गए हैं, और रूस को कदम दर कदम दीवार की ओर धकेल रहे हैं.

4:02 PM (2 वर्ष पहले)

एक दिन क्रीमिया को भी वापस ले लेंगे: यूक्रेनी स्नाइपर्स

Posted by :- neeraj choudhary

रूस-यूक्रेन युद्ध के 37वें दिन यूक्रेन सेना के स्नाइपर्स के साथ 'आजतक' ने विशेष बातचीत की. उन्होंने कहा कि रूसी सैनिक अब कीव के चारों ओर से पीछे हट गए हैं. यूक्रेन की सेना ने रूस को पीछे धकेल दिया है और एक दिन हम क्रीमिया को भी वापस ले लेंगे.  

11:31 AM (2 वर्ष पहले)

मारियूपोल में हर तरफ तबाही, खारकीव में गैस लाइन में लगी आग

Posted by :- Vishnu Rawal

 

Advertisement
11:23 AM (2 वर्ष पहले)

Mykolayiv में 24 लोगों की मौत

Posted by :- Vishnu Rawal

Mykolayiv में रूसी मिसाइल एक बिल्डिंग से टकराई थी. इस हमले में अबतक कुल 24 लोगों की मौत हो चुकी है. 23 लोगों के शव मलबे से निकाले जा चुके हैं. 

10:06 AM (2 वर्ष पहले)

एक होगी रूस और बेलारूस की करेंसी!

Posted by :- Vishnu Rawal

रूसी मीडिया की खबरों के मुताबिक, रूस और बेलारूस में आने वाले दिनों में एक ही करेंसी होगी.

7:51 AM (2 वर्ष पहले)

गैस पाइपलाइन पर रूसी हमला

Posted by :- Vishnu Rawal

खारकीव शहर में रूस ने गैस पाइपलाइन पर मिसाइल से हमला किया है.

5:09 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन पर रूस का आक्रमण रणनीतिक आपदा हैः अमेरिका

Posted by :- Anshu

अमेरिका के राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस के संचार निदेशक केट बेडिंगफील्ड ने कहा कि अमेरिका के पास इस बात के सबूत हैं कि यूक्रेन के खिलाफ युद्ध रूस के लिए एक रणनीतिक आपदा रहा है. उन्होंने कहा कि रूस को देश पर अपने आक्रमण पर और प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा.
 

3:45 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन का दावा- रूस ने तोड़ा संघर्ष विराम का वादा

Posted by :- Anshu

युद्ध के बीच रूस के सैनिक यूक्रेन के कई शहरों से लौट रहे हैं. यूक्रेन के कई शहरों में रूस ने संघर्ष विराम का भी ऐलान कर दिया है. इसी बीच एक बार फिर यूक्रेन ने दावा किया है कि संघर्ष विराम के वादों के बावजूद मैरियूपोल शहर अभी भी घेराबंदी में है. रूस ने हमलों को रोकने और नागरिकों को घिरे शहर को खाली करने की अनुमति देने का वादा किया था. हालांकि यूक्रेन के उपप्रधान मंत्री इरीना वीरेशचुक ने गुरुवार को कहा था कि संघर्षविराम नहीं था. उन्होंने आगे कहा कि रूसी सेना ने शहर से निकासी के लिए पूरी तरह से मार्ग नहीं खोला है.

Advertisement
2:19 AM (2 वर्ष पहले)

अमेरिका ने रूसी प्रौद्योगिकी कंपनियों पर लगाए नए प्रतिबंध

Posted by :- Anshu

अमेरिका ने रूस की प्रौद्योगिकी कंपनियों पर नए प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है. नए प्रतिबंधों में 34 संगठनों और व्यक्तियों को निशाना बनाया गया है. इनमें कई प्रौद्योगिकी कंपनियां भी सामिल हैं जो क्रेमलिन के रक्षा क्षेत्र के लिए कंप्यूटर हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स का निर्माण करती हैं.

1:24 AM (2 वर्ष पहले)

चेरनोबिल न्यूक्लियर पावर प्लांट से हर रही है रूसी सेना

Posted by :- Anshu

अमेरिकी रक्षा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रूसी सेना ने 24 फरवरी को चेरनोबिल न्यूक्लियर पावर प्लांट पर कब्जा जमा लिया था, जहां से अब हटना शुरू कर दिया है. अधिकारी ने बताया, "चेरनोबिल वह क्षेत्र है जहां से वे अपने कुछ सैनिकों को स्थानांतरित कर रहे हैं. सैनिक चेरनोबिल से दूर जा रहे हैं और बेलारूस में प्रवेश कर रहे हैं." 

Advertisement
Advertisement