Russia Ukraine War Live Updates: जी-7 देश रूस के खिलाफ नए आर्थिक प्रतिबंधन लगाने पर सहमत हो गए हैं. रूस को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) से बेदखली का प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में पास होने के बाद जी-7 देशों का यह बयान सामने आया है. मालूम हो कि भारत ने इस बार भी वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया. रूस के खिलाफ लाए गए प्रस्ताव के समर्थन में 93 देशों ने वोट किया, जबकि 24 देशों ने प्रस्ताव के खिलाफ वोट किया. वोटिंग में 58 देशों ने हिस्सा नहीं लिया.'युद्ध की हर ताजा अपडेट के लिए पढ़ें Aajtak.in
जी-7 देश रूस के खिलाफ नए आर्थिक प्रतिबंधन लगाने पर सहमत हो गए हैं. रूस को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) से बेदखली का प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में पास होने के बाद जी-7 देशों का यह बयान सामने आया है. मालूम हो कि भारत ने इस बार भी वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया. रूस के खिलाफ लाए गए प्रस्ताव के समर्थन में 93 देशों ने वोट किया, जबकि 24 देशों ने प्रस्ताव के खिलाफ वोट किया. वोटिंग में 58 देशों ने हिस्सा नहीं लिया.
रूस को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) से बेदखल करने का प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में पास हो गया है. वहीं भारत ने इस बार भी वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया. रूस के खिलाफ लाए गए प्रस्ताव के समर्थन में 93 देशों ने वोट किया, जबकि 24 देशों ने प्रस्ताव के खिलाफ वोट किया. वोटिंग में 58 देशों ने हिस्सा नहीं लिया.
भारत स्थित रूसी दूतावास ने बूचा में हुए नरसंहार पर बयान जारी करते हुए कहा, 'बूचा में जघन्य हमला द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान नाजी अपराधों के दु:स्वप्न की याद दिलाता है. रूस, भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया को इसकी निंदा की है. रूस इस घृणित युद्ध अपराध में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन मुख्य चुनौती इसके लिए स्वतंत्र व निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करना है.'
बूचा के मेयर अनातोली फेडोरुक ने बताया कि यहां अब तक मिले 90% शवों में गोलियां के जख्म मिले हैं. उन्होंने बताया कि यहां हर दिन मृतकों की संख्या बढ़ रही है. शहर में तीन सामूहिक कब्रें मिली हैं. बूचा के अलावा मारियुपोल, मकारीव और होस्तोमेल में भी रूस ने खूनी खेल खेला. बूचा में अब तक 400 से ज्यादा लोगों के शव मिल चुके हैं.
G7 (ग्रुप ऑफ सेवन ) ने बयान जारी करते हुए कहा कि रूस को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) से बाहर निकालने का वक्त आ गया. मालूम हो कि बूचा नरसंहार के खुलासे रूस के खिलाफ आज शाम करीब सात बजे UNHRC से उसे बेदखल करने प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है. इसके लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा की विशेष बैठक बुलाई गई है.
रूसी सैनिकों ने खारकीव में नागरिक ढांचों पर पिछले 24 घंटों में 48 बार गोलाबारी की. शहर के बलाकलिया क्षेत्र में रूसी तोपों के हमलों से तीन लोगों की मौत हो गई है. खारकीव ओब्लास्ट के गवर्नर ओलेह सिनेहुबोव ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रूसी सैनिक मारियुपोल अस्पताल के कर्मचारियों, रोगियों को पूर्वी यूक्रेन के कब्जे वाले क्षेत्रों में अपने साथ जबरन ले गए हैं.
रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी कीव और चेरनीव से पूरी तरह हट चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब वह यूक्रेन के पूर्वी इलाकों में नए हमले की तैयारी में है. यूक्रेन-रूस जंग पर नजर रखने वाली संस्था इंस्टिट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ वॉर के मुताबिक पिछले 24 घंटे से भारी हथियारों के साथ रूसी सेना मारियुपोल में यूक्रेन सेना के बचे हुए ठिकानों पर हमले कर रही है.
पश्चिमी कीव के एक गांव में पकड़े गए रूसी सैनिकों की बर्बरता से हत्या करते हुए वीडियो सामने आया है. न्यूयॉर्क टाइम्स ने इस वीडियो की पुष्टि की है, वीडियो में एक शख्स की आवाज सुनाई दे रही है. वीडियो में शख्स को कहते हुए सुना जा सकता है कि इन्हें मारो.
यूक्रेनी शहर बूचा में कमांडो ने कुछ संदिग्धों को पकड़ा है. उन पर रूसी जासूस होने का शक है. बूचा वही जगह है जहां पर रूसी सेना ने नरसंहार की घटना को अंजाम दिया है.
लुहान्स्क क्षेत्रीय सैन्य प्रशासन के प्रमुख सेरही हैदाई ने पिछले 24 घंटों में रूसी सेना द्वारा नौ बार किए गए हमलों की सूचना दी है. उन्होंने कहा कि रूसी सैनिकों ने लुहान्स्क में एक के बाद एक 9 बार हमले किए हैं.
अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने बुधवार को दावा किया कि यूक्रेन रूस के खिलाफ युद्ध जीत सकता है. उन्होंने इसके पीछे पुतिन की चाल का असफल होना बताया है. उन्होंने कहा कि पुतिन एक भी रणनीतिक उद्देश्य में सफल नहीं हो सके हैं.
बूचा में यूक्रेनी सेना के कमांडो ने कुछ संदिग्धों को पकड़ा है. उनपर रूसी जासूस होने का शक है.
नाटो महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने दावा किया है कि रूस-यूक्रेन की जंग कई महीनों या सालों तक चल सकती है. ऐसे में नाटो सहयोगियों को यूक्रेन की मदद करते रहना चाहिए.
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने एक इंटरव्यू में दावा किया कि अमेरिका और उसके सहयोगियों ने यूक्रेन को हर रूसी टैंक का सामना करने के लिए 10 एंटी टैंक मिसाइल दी हैं, या दे रहे हैं.
अमेरिका ने बुधवार को कहा कि वह ऊर्जा आयात में विविधता लाने में भारत का समर्थन करने के लिए तैयार है. व्हाइट हाउस ने एक बार फिर दोहराया कि भारत यूक्रेन पर हमले के चलते रूस पर लगाए गए प्रतिबंधों के बीच मॉस्को से तेल न खरीदे. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा, हमें नहीं लगता कि भारत को रूसी ऊर्जा और अन्य वस्तुओं के आयात में तेजी या वृद्धि करनी चाहिए, भले ही ये फैसले किसी देश द्वारा खुद किए जाते हैं.
अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने बुधवार को बड़ा दावा किया. पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने कहा, यूक्रेन रूस के खिलाफ युद्ध जीत सकता है. उन्होंने कहा, अगर आप देखेंगे, तो पुतिन यूक्रेन में एक भी रणनीतिक उद्देश्य में सफल नहीं हो सके हैं.
उधर, डेनिश पेंट निर्माता कंपनी हेम्पेल ने रूस से बाहर निकलने का ऐलान किया है. कंपनी की Ulyanovsk में ईकाई है. जिसे कंपनी ने बंद करने का फैसला किया है.
मारियुपोल के मेयर वादिम बॉयचेंको ने बताया कि पिछले दिनों मारियुपोल के चिल्ड्रन अस्पताल पर हुए रूसी हमले में 50 लोगों की जिंदा जलकर मौत गई थी. मारियुपोल रूसी हमले में सबसे प्रभावित शहरों में से हैं. यहां करीब 90% इमारतें तबाह हो चुकी हैं. इससे पहले यूक्रेन ने दावा किया था कि मारियुपोल में करीब 5000 लोग मारे गए हैं. इनमें से 210 बच्चे हैं. इतना ही नहीं रूसी सेना ने बच्चों के अस्पताल पर भी शक्तिशाली बम फेंके, इसमें 50 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई.
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक टीवी से बातचीत में कहा कि रूस द्वारा मारियुपोल में मानवीय सहायता भेजे जाने से रोका जा रहा है. इसका कारण यह है कि वे डरते हैं कि दुनिया को पता चल जाएगा कि वहां क्या हो रहा है. जेलेंस्की ने कहा, मुझे लगता है कि यह त्रासदी की तरह है. मुझे पता है कि वहां सिर्फ कुछ नहीं, बल्कि हजारों लोग मारे गए हैं और हजारों घायल हैं. हालांकि, उन्होंने दावा किया कि रूस सबूत छिपाने में सफल नहीं होगा.