scorecardresearch
 
Advertisement

Russia Ukraine war Live: रूस के खिलाफ अब नए आर्थिक प्रतिबंध लगाएगा G-7

aajtak.in | कीव | 07 अप्रैल 2022, 10:58 PM IST

जी-7 देश रूस के खिलाफ नए आर्थिक प्रतिबंधन लगाने पर सहमत हो गए हैं. रूस को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) से बेदखली का प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में पास होने के बाद जी-7 देशों का यह बयान सामने आया है. मालूम हो कि भारत ने इस बार भी वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया.

रूसी बमबारी में तबाह मारियुपोल शहर रूसी बमबारी में तबाह मारियुपोल शहर

Russia Ukraine War Live Updates: जी-7 देश रूस के खिलाफ नए आर्थिक प्रतिबंधन लगाने पर सहमत हो गए हैं. रूस को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) से बेदखली का प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में पास होने के बाद जी-7 देशों का यह बयान सामने आया है. मालूम हो कि भारत ने इस बार भी वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया. रूस के खिलाफ लाए गए प्रस्ताव के समर्थन में 93 देशों ने वोट किया, जबकि 24 देशों ने प्रस्ताव के खिलाफ वोट किया. वोटिंग में 58 देशों ने हिस्सा नहीं लिया.'युद्ध की हर ताजा अपडेट के लिए पढ़ें Aajtak.in

10:56 PM (2 वर्ष पहले)

रूस के खिलाफ अब नए आर्थिक प्रतिबंध लगाएगा G-7  

Posted by :- manish yadav

जी-7 देश रूस के खिलाफ नए आर्थिक प्रतिबंधन लगाने पर सहमत हो गए हैं. रूस को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) से बेदखली का प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में पास होने के बाद जी-7 देशों का यह बयान सामने आया है. मालूम हो कि भारत ने इस बार भी वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया. रूस के खिलाफ लाए गए प्रस्ताव के समर्थन में 93 देशों ने वोट किया, जबकि 24 देशों ने प्रस्ताव के खिलाफ वोट किया. वोटिंग में 58 देशों ने हिस्सा नहीं लिया.

9:49 PM (2 वर्ष पहले)

बूचा नरसंहार पर UNHRC से रूस सस्पेंड, भारत समेत 58 देशों ने वोटिंग से बनाई दूरी

Posted by :- manish yadav

रूस को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) से बेदखल करने का प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में पास हो गया है. वहीं भारत ने इस बार भी वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया. रूस के खिलाफ लाए गए प्रस्ताव के समर्थन में 93 देशों ने वोट किया, जबकि 24 देशों ने प्रस्ताव के खिलाफ वोट किया. वोटिंग में 58 देशों ने हिस्सा नहीं लिया.

6:54 PM (2 वर्ष पहले)

बूचा में जघन्य हमला द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान नाजी अपराधों की याद दिलाता है: रूस

Posted by :- manish yadav

भारत स्थित रूसी दूतावास ने बूचा में हुए नरसंहार पर बयान जारी करते हुए कहा, 'बूचा में जघन्य हमला द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान नाजी अपराधों के दु:स्‍वप्‍न की याद दिलाता है. रूस, भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया को इसकी निंदा की है. रूस इस घृणित युद्ध अपराध में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन मुख्य चुनौती इसके लिए स्वतंत्र व निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करना है.'

6:24 PM (2 वर्ष पहले)

बूचा में मारे गए 90 फीसदी लोगों के शरीर में मिले गोलियों के निशान

Posted by :- manish yadav

बूचा के मेयर अनातोली फेडोरुक ने बताया कि यहां अब तक मिले 90% शवों में गोलियां के जख्म मिले हैं. उन्होंने बताया कि यहां हर दिन मृतकों की संख्या बढ़ रही है. शहर में तीन सामूहिक कब्रें मिली हैं. बूचा के अलावा मारियुपोल, मकारीव और होस्तोमेल में भी रूस ने खूनी खेल खेला. बूचा में अब तक 400 से ज्यादा लोगों के शव मिल चुके हैं. 

Advertisement
4:55 PM (2 वर्ष पहले)

रूस को UNHRC से बाहर निकालने का वक्त आ गया: G7

Posted by :- manish yadav

 G7 (ग्रुप ऑफ सेवन ) ने बयान जारी करते हुए कहा कि रूस को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) से बाहर निकालने का वक्त आ गया. मालूम हो कि बूचा नरसंहार के खुलासे रूस के खिलाफ आज शाम करीब सात बजे UNHRC से उसे बेदखल करने प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है. इसके लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा की विशेष बैठक बुलाई गई है.

3:49 PM (2 वर्ष पहले)

खारकीव में रूसी सेना ने 24 घंटे में 48 बार दागे गोले, तीन नागरिकों की मौत

Posted by :- manish yadav

रूसी सैनिकों ने खारकीव में नागरिक ढांचों पर पिछले 24 घंटों में 48 बार गोलाबारी की. शहर के बलाकलिया क्षेत्र में रूसी तोपों के हमलों से तीन लोगों की मौत हो गई है. खारकीव ओब्लास्ट के गवर्नर ओलेह सिनेहुबोव ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रूसी सैनिक मारियुपोल अस्पताल के कर्मचारियों, रोगियों को पूर्वी यूक्रेन के कब्जे वाले क्षेत्रों में अपने साथ जबरन ले गए हैं.
 

3:29 PM (2 वर्ष पहले)

कीव और चेरनीव से पूरी तरह हटी रूसी सेना, अब यूक्रेन के पूर्वी इलाकों में हमले की तैयारी

Posted by :- manish yadav

रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी कीव और चेरनीव से पूरी तरह हट चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब वह यूक्रेन के पूर्वी इलाकों में नए हमले की तैयारी में है. यूक्रेन-रूस जंग पर नजर रखने वाली संस्था इंस्टिट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ वॉर के मुताबिक पिछले 24 घंटे से भारी हथियारों के साथ रूसी सेना मारियुपोल में यूक्रेन सेना के बचे हुए ठिकानों पर हमले कर रही है.

 

1:01 PM (2 वर्ष पहले)

बर्बरता पर उतरे रूसी सैनिक

Posted by :- Anshu

पश्चिमी कीव के एक गांव में पकड़े गए रूसी सैनिकों की बर्बरता से हत्या करते हुए वीडियो सामने आया है. न्यूयॉर्क टाइम्स ने इस वीडियो की पुष्टि की है, वीडियो में एक शख्स की आवाज सुनाई दे रही है. वीडियो में शख्स को कहते हुए सुना जा सकता है कि इन्हें मारो.

12:49 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन के बूचा में पकड़े गए संदिग्ध, रूसी जासूस होने का शक

Posted by :- Anshu

यूक्रेनी शहर बूचा में कमांडो ने कुछ संदिग्धों को पकड़ा है. उन पर रूसी जासूस होने का शक है. बूचा वही जगह है जहां पर रूसी सेना ने नरसंहार की घटना को अंजाम दिया है.

Advertisement
12:05 PM (2 वर्ष पहले)

लुहान्स्क में रूस ने एक के बाद एक लगातार किए 9 हमले

Posted by :- Anshu

लुहान्स्क क्षेत्रीय सैन्य प्रशासन के प्रमुख सेरही हैदाई ने पिछले 24 घंटों में रूसी सेना द्वारा नौ बार किए गए हमलों की सूचना दी है. उन्होंने कहा कि रूसी सैनिकों ने लुहान्स्क में एक के बाद एक 9 बार हमले किए हैं.

10:30 AM (2 वर्ष पहले)

रूस के खिलाफ युद्ध जीत सकता है यूक्रेन

Posted by :- Anshu

अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने बुधवार को दावा किया कि यूक्रेन रूस के खिलाफ युद्ध जीत सकता है. उन्होंने इसके पीछे पुतिन की चाल का असफल होना बताया है. उन्होंने कहा कि पुतिन एक भी रणनीतिक उद्देश्य में सफल नहीं हो सके हैं.

10:11 AM (2 वर्ष पहले)

बूचा में पकड़े गए संदिग्ध, रूसी जासूस होने का शक

Posted by :- Vishnu Rawal

बूचा में यूक्रेनी सेना के कमांडो ने कुछ संदिग्धों को पकड़ा है. उनपर रूसी जासूस होने का शक है.

9:14 AM (2 वर्ष पहले)

सालों तक चल सकती है रूस-यूक्रेन की जंग! NATO महासचिव का दावा

Posted by :- Vishnu Rawal

नाटो महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने दावा किया है कि रूस-यूक्रेन की जंग कई महीनों या सालों तक चल सकती है. ऐसे में नाटो सहयोगियों को यूक्रेन की मदद करते रहना चाहिए.

6:11 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन के पास हर रूसी टैंक का सामना करने के लिए 10 एंटी टैंक सिस्टम- US

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने एक इंटरव्यू में दावा किया कि अमेरिका और उसके सहयोगियों ने यूक्रेन को हर रूसी टैंक का सामना करने के लिए 10 एंटी टैंक मिसाइल दी हैं, या दे रहे हैं. 

Advertisement
5:54 AM (2 वर्ष पहले)

अमेरिका ने कहा- मॉस्को से तेल न खरीदे भारत

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

अमेरिका ने बुधवार को कहा कि वह ऊर्जा आयात में विविधता लाने में भारत का समर्थन करने के लिए तैयार है. व्हाइट हाउस ने एक बार फिर दोहराया कि भारत यूक्रेन पर हमले के चलते रूस पर लगाए गए प्रतिबंधों के बीच मॉस्को से तेल न खरीदे. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा, हमें नहीं लगता कि भारत को रूसी ऊर्जा और अन्य वस्तुओं के आयात में तेजी या वृद्धि करनी चाहिए, भले ही ये फैसले किसी देश द्वारा खुद किए जाते हैं. 

4:05 AM (2 वर्ष पहले)

अमेरिका का दावा- रूस के खिलाफ युद्ध जीत सकता है यूक्रेन

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने बुधवार को बड़ा दावा किया. पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने कहा, यूक्रेन रूस के खिलाफ युद्ध जीत सकता है. उन्होंने कहा, अगर आप देखेंगे, तो पुतिन यूक्रेन में एक भी रणनीतिक उद्देश्य में सफल नहीं हो सके हैं. 

4:00 AM (2 वर्ष पहले)

 डेनिश पेंट कंपनी ने रूस से निकलने का ऐलान किया

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

उधर, डेनिश पेंट निर्माता कंपनी हेम्पेल ने रूस से बाहर निकलने का ऐलान किया है. कंपनी की Ulyanovsk में ईकाई है. जिसे कंपनी ने बंद करने का फैसला किया है. 

4:00 AM (2 वर्ष पहले)

मारियुपोल में अस्पताल में 50 लोग जिंदा जले- मेयर

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

मारियुपोल के मेयर वादिम बॉयचेंको ने बताया कि पिछले दिनों मारियुपोल के चिल्ड्रन अस्पताल पर हुए रूसी हमले में 50 लोगों की जिंदा जलकर मौत गई थी. मारियुपोल रूसी हमले में सबसे प्रभावित शहरों में से हैं. यहां करीब 90% इमारतें तबाह हो चुकी हैं. इससे पहले यूक्रेन ने दावा किया था कि मारियुपोल में करीब 5000 लोग मारे गए हैं. इनमें से 210 बच्चे हैं. इतना ही नहीं रूसी सेना ने बच्चों के अस्पताल पर भी शक्तिशाली बम फेंके, इसमें 50 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. 

3:59 AM (2 वर्ष पहले)

रूस को डर है, कहीं दुनिया के सामने पोल न खुल जाए- जेलेंस्की

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक टीवी से बातचीत में कहा कि रूस द्वारा मारियुपोल में मानवीय सहायता भेजे जाने से रोका जा रहा है. इसका कारण यह है कि वे डरते हैं कि दुनिया को पता चल जाएगा कि वहां क्या हो रहा है. जेलेंस्की ने कहा, मुझे लगता है कि यह त्रासदी की तरह है. मुझे पता है कि वहां सिर्फ कुछ नहीं, बल्कि हजारों लोग मारे गए हैं और हजारों घायल हैं. हालांकि, उन्होंने दावा किया कि रूस सबूत छिपाने में सफल नहीं होगा. 

Advertisement
Advertisement