scorecardresearch
 
Advertisement

Russia Ukraine War Live Updates: पुतिन बोले- विदेशियों को निकालने में देरी कर रहा यूक्रेन

aajtak.in | नई दिल्ली | 03 मार्च 2022, 11:25 PM IST

Russia Ukraine War LIVE Updates: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज आठवां दिन है. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने यूक्रेन से रूसी सेना की वापसी का प्रस्ताव भी पारित कर दिया है. इस बीच दोनों देशों के बीच आज दूसरे दौर की बातचीत भी हुई.

यूक्रेन के अलग-अलग शहरों में रूस की बमबारी जारी है यूक्रेन के अलग-अलग शहरों में रूस की बमबारी जारी है

हाइलाइट्स

  • रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज आठवां दिन
  • UNGA से पास हुआ रूस के खिलाफ निंदा प्रस्ताव
  • रूस और यूक्रेन के बीच आज होगी दूसरे दौर की वार्ता
  • रूस ने माना कि युद्ध में उसके 498 सैनिक मारे गए

Russia Ukraine War LIVE Updates: रूस और यूक्रेन के बीच जंग अब खतरनाक मोड़ पर आ गई पहुंची है. रूसी सेना ने यूक्रेन की राजधानी कीव को चारो तरफ से घेर लिया है. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज आठवां दिन है. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने यूक्रेन से रूसी सेना की वापसी का प्रस्ताव भी पारित कर दिया है. इस बीच दोनों देशों के बीच आज दूसरे दौर की बातचीत भी हुई. यूक्रेन और रूस के युद्ध से जुड़े हर बड़े अपडेट यहां पढ़ें...

10:35 PM (2 वर्ष पहले)

Posted by :- Akash Shukla

गुरुवार को सिक्योरिटी काउंसिल के साथ हुई बैठक के बाद बड़ा बयान दिया है. पुतिन ने यूक्रेन पर आरोप लगाते हुए कहा कि यूक्रेन विदेशी नागरिकों को ढाल बना रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी सेना वहां से नागरिकों को निकलने में मदद कर रही है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन में भारतीयों समेत चीनी नागरिकों को भी बंधक बनाया गया है. 

9:55 PM (2 वर्ष पहले)

Posted by :- Akash Shukla

रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध तेज हो गया है. एक तरफ जहां रूस, यूक्रेन पर ताबड़तोड़ मिसाइल गिरा रहा तो वहीं यूक्रेन ने भी अब जवाबी कार्रवाई का मन बना लिया है. इसी कड़ी में आज गुरुवार को कीव के एयर डिफेन्स ने रूस की एक क्रूज मिसाइल को हवा में ही मार गिराया है. 

 

8:07 PM (2 वर्ष पहले)

चर्नीहीव हमले में 9 रूसी सैनिकों की मौत, यूक्रेन का दावा

Posted by :- Akash Shukla

यूक्रेन मीडिया का दावा है कि उसने चर्नीहीव हमले में 9 रूसी सैनिकों को मार गिराया है.

7:06 PM (2 वर्ष पहले)

फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ पुतिन की बातचीत, 90 मिनट तक हुई चर्चा

Posted by :- Akash Shukla


फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने बातचीत की है. जानकारी के मुताबिक यह बातचीत लगभग 90 मिनट तक चली है. ऐसे में पुतिन ने यूक्रेन पर जारी हमलों को लेकर कहा है कि हम अपना मिशन, लक्ष्य हासिल होने तक जारी रखेंगे.
 

Advertisement
5:49 PM (2 वर्ष पहले)

Posted by :- Akash Shukla

आज गुरुवार को वाराणसी में पीएम मोदी ने यूक्रेन से लौटे छात्रों से बातचीत की. इन छात्रों ने पीएम के साथ अपने अनुभव साझा किए. छात्र वाराणसी के साथ-साथ यूपी के अन्य हिस्सों से थे.

 

5:31 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन के लिए लड़ने जा रहे हैं 16000 विदेशी: जेलेंस्की

Posted by :- Akash Shukla

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने पुतिन के साथ बातचीत की है. जानकारी के  मुताबिक मैक्रों ने पुतिन से 90 मिनट तक बातचीत की है. वहीं रूस से जंग को लेकर यूक्रेन की तरफ से दावा किया जा रहा है युद्ध में रूस के 9000 सैनिकों को मार गिराया और 217 टैंकों को भी नष्ट कर दिया गया है. इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दावा किया है कि रूस से लड़ने के लिए 16000 विदेशी सैनिक लड़ने जा रहे हैं. 

5:18 PM (2 वर्ष पहले)

IKEA ने रूस और बेलारूस में अपना काम निलंबित किया

Posted by :- Akash Shukla

शराब की कंपनी डियाजियो (Diageo) ने रूस को शराब की आपूर्ति पर रोक लगा दी है. डियाजियो कंपनी जॉनी वॉकर, कैप्टन मॉर्गन, गिनीज, स्मरनॉफ, व्हाइट हॉर्स और अन्य जैसे ब्रांड बनाती है. वहीं, यूक्रेन में रूसी ऑपरेशन को लेकर दुनिया के सबसे बड़े फर्निचर ब्रांड IKEA ने रूस, बेलारूस में अपना काम बंद कर दिया है. यूक्रेन में रूसी ऑपरेशन को लेकर IKEA ने यह कदम उठाया है.

5:14 PM (2 वर्ष पहले)

खेरसन शहर पर रूस का कब्ज़ा!

Posted by :- Akash Shukla

यूक्रेन के खेरसन शहर पर रूस ने कब्जा कर लिया है. खेरसन के गवर्नर ने यह जानकारी दी है. 

5:07 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन से बातचीत का इंतज़ार कर रहे हैं: रूस

Posted by :- Akash Shukla

दूसरे दौर की बातचीत को लेकर रूस का कहना है कि हम लगातार यूक्रेन के सम्पर्क में हैं और बातचीत का इंतज़ार कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ यूक्रेन की सेना ने साफ़ कर दिया है कि अब हम बचाव नहीं, जवाबी कार्रवाई की तरफ बढ़ेंगे. 

Advertisement
4:41 PM (2 वर्ष पहले)

कई भारतीय छात्र और शरणार्थी खारकीव से निकलकर यूरोप पहुंचे

Posted by :- om Pratap

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के आठवें दिन स्थितियां और बिगड़ती जा रही हैं. खारकीव में लगातार हो रही बमबारी के बीच भारतीय छात्रों और शरणार्थियों का एक और दल वहां से निकलकर सुरक्षित यूरोप पहुंच गया है. इस दौरान भारतीय छात्रों ने बंकरों में रहने के दौरान दहशत को बयां किया. उन्होंने कहा कि खाना और पानी के लिए उन्होंने काफी संघर्ष भी किया. उन्हें इस दौरान भेदभाव का भी सामना करना पड़ा.

3:57 PM (2 वर्ष पहले)

युद्ध खत्म करने के लिए मास्को बातचीत करने को तैयार: रूस के विदेश मंत्री

Posted by :- om Pratap

रूस के विदेश मंत्री सर्जेई लवरोव ने कहा है कि यूक्रेन के खिलाफ जारी जंग को खत्म करने के लिए मास्को बातचीत करने के लिए तैयार है. लवरोव ने ये भी कहा है कि रूस यूक्रेन के मिलिट्री इन्फ्रास्टक्चर को निशाना बनाना बंद नहीं करेगा. बता दें कि रूस के समय के अनुसार आज शाम साढ़े तीन बजे दूसरे दौर की बातचीत बेलारूस में होनी है. 

3:53 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन में रूसी मेजर जनरल आंद्रेई सुखोवत्स्की की मौत, NEXTA का दावा

Posted by :- om Pratap

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के आठवें दिन रूसी मेजर जनरल की यूक्रेन में मौत हो गई. न्यूज एजेंसी NEXTA का दावा है कि यूक्रेन में रूस के मेजर जनरल आंद्रेई सुखोवत्स्की की मौत हो गई है. वहीं, यूक्रेन की ओर से रूस को भारी नुकसान पहुंचाने का दावा भी किया गया है. KyivPost के मुताबिक, KyivPost की ओर से दावा किया गया है कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के आठवें दिन यूक्रेन ने रूस के 30 प्लेन, 374 ऑटो मोबाइल्स टेक्निक्स, 42  MLRS, 900 AFV, 31 हेलीकॉप्टर, 90 आर्टिलेरियन सिस्टम, 2 कटर, 217 टैंक, 11 एंटीएयर डिफेंस, 3 यूएवी का नुकसान उठाना पड़ा है. साथ ही दावा किया गया है कि अब तक 9000 रूसी सैनिक भी मारे गए हैं.

3:35 PM (2 वर्ष पहले)

रूस और यूक्रेन के बीच दूसरे दौर की बातचीत थोड़ी देर में होगी शुरू

Posted by :- om Pratap

रूसी डेलिगेशन के प्रेसिडेंट ने कहा है कि रूस और यूक्रेन के बीच दूसरे दौर की बातचीत शाम 3 बजे शुरू होगी. दोनों देशों के बीच बातचीत का दूसरा दौर बेलारूस के ओब्लास्ट में होगा. रूसी डेलिगेशन के चीफ व्लादिमीर मेडिंस्की ने कहा कि हम रूसी डेलिगेशन यूक्रेन के डेलिगेशन का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि रूसी डेलिगेशन दूसरे दौर के बातचीत के लिए बुधवार को ही बेलारूस पहुंच गया था.

3:28 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन में कम से कम 227 नागरिक मारे गए हैं, UN का दावा

Posted by :- om Pratap

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार की ओर से दावा किया गया है कि एक सप्ताह पहले शुरू हुए रूस के हमले में अब तक यूक्रेन में कम से कम 227 नागरिक मारे गए हैं और 525 अन्य घायल हो गए हैं. मानवाधिकार के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त के कार्यालय का कहना है कि 2014 में रूसी समर्थक अलगाववादियों और यूक्रेनी बलों के बीच पूर्वी यूक्रेन में युद्ध में 136 लोग मारे गए थे और 577 घायल हुए थे. 

Advertisement
3:20 PM (2 वर्ष पहले)

रूसी बोला- आम नागरिकों को मारने का मिला था आदेश

Posted by :- Vishnu Rawal

जंग के बीच यूक्रेन में एक रूसी को पकड़ा गया है. दावा किया जा रहा है कि उसने कहा कि उसको आम नागरिकों को मारने का भी आदेश था. उसने बताया कि वह फरवरी में यूक्रेन आ गया था.

3:00 PM (2 वर्ष पहले)

अमेरिका से आदेश लेता है यूक्रेन- रूस का आरोप

Posted by :- Vishnu Rawal

जंग के बीच रूसी विदेश मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि यूक्रेन संकट को खत्म कर लिया जाएगा. वह बोले कि यूक्रेन वॉशिंगटन (अमेरिका) से ऑर्डर लेता है. उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन के बीच आज ही दोबारा बातचीत होगी.

2:57 PM (2 वर्ष पहले)

पेर‍िस के म्यूज‍ियम से हटाया गया पुत‍िन का पुतला, साथ ही कही ये बात

Posted by :- Vishnu Rawal

 

2:23 PM (2 वर्ष पहले)

राष्ट्रपति जेलेंस्की बोले- रूसी सैनिकों के शवों से ढकना नहीं चाहता यूक्रेन

Posted by :- Vishnu Rawal

जंग के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बयान आया है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन रूस के सैनिकों के शवों से ढकना नहीं चाहता है. जेलेंस्की ने दावा किया कि यूक्रेनी सेना ने एक हफ्ते में 9 हजार से ज्यादा रूसी सैनिकों को मार गिराया है. इसके अलावा 217 टैंक, 900 APV, 90 तोप, 11 एंटी एयरक्राफ्ट सिस्टम, 31 हेलिकॉप्टर, 30 एयरक्राफ्ट, 60 फ्यूल टैंक आदि शामिल हैं.
 

1:57 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन का दावा- नष्ट किए रूस के 30 फाइटर जेट

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय का दावा है कि उन्होंने रूस के सुखोई 30 विमान को कीव से 40 किलोमीटर दूर Irpin में मार गिराया है. इससे यह बताया गया है कि यूक्रेन का एयर डिफेंस सिस्टम अभी काम कर रहा है. आगे बताया गया है कि 30 रूसी फाइटर जेट, 20 हेलिकॉप्टर को यूक्रेन के एयर डिफेंस सिस्टम ने तबाह कर दिया है. हमले के बीच जर्मनी ने यूक्रेन की मदद तेज करने की बात कही है. कहा गया है कि 2700 एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल यूक्रेन भेजी जाएंगी.

Advertisement
1:39 PM (2 वर्ष पहले)

सुमी क्षेत्र में रूसी सेना का काफिला ध्वस्त

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेनी सेना लगातार रूस को नुकसान पहुंचाने का दावा कर रही है. अब कहा गया है कि सुमी क्षेत्र में मौजूद Moskovsky Bobrik गांव के पास एक रूसी सेना के काफिले को ध्वस्त किया गया है. इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं.

1:20 PM (2 वर्ष पहले)

मिसाइल हमले से Chernihiv शहर के तेल डिपो में लगी आग

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन के शहरों में रूस की बमबारी जारी है. अब Chernihiv शहर में एक मिसाइल तेल के डिपो पर गिरी है, जिससे वहां आग लग गई है.

1:01 PM (2 वर्ष पहले)

Sanctions on Russia: आर्थिक प्रतिबंधों का रूस पर क्या होगा असर? हमला रोकने में कितना है कारगर, जानें

Posted by :- Vishnu Rawal

 

12:48 PM (2 वर्ष पहले)

रूस ने S-400 एयर डिफेंस सिस्टम संग शुरू किया युद्धाभ्यास

Posted by :- Vishnu Rawal

रूस अबतक यूक्रेन पर हमले कर रहा है. लेकिन उसे अब खुदपर हमले का भी डर शायद सता रहा है. जानकारी के मुताबिक, रूस ने S-400 एयर डिफेंस सिस्टम संग युद्धाभ्यास किया है. S-400 दुश्मन के हवाई हमलों को नाकाम करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. दूसरी तरफ यूक्रेन के 15 शहरों पर रूस के हवाई हमलों का अलर्ट जारी है.

12:01 PM (2 वर्ष पहले)

अंडरग्राउंड मेट्रो बनी यूक्रेनी लोगों का घर 

Posted by :- Vishnu Rawal

रूसी घुसपैठ के बाद यूक्रेन के लोग मिसाइलों से बचने के लिए अंडरग्राउंड मेट्रो, मेट्रो स्टेशनों में रह रहे हैं. इसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.

Advertisement
11:45 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन से भारतीयों को आज लाएंगी 19 फ्लाइट्स

Posted by :- Vishnu Rawal

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री  ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया है कि ऑपरेशन गंगा के तहत 3,726 भारतीयों को आज बुखारेस्ट से 8 फ्लाइट, सुसेवा से 2 फ्लाइट, कोसिसे से 1 फ्लाइट, बुडापेस्ट से 5 फ्लाइट और रेजजो से 3 फ्लाइट (कुल 19) से भारत वापस लाया जाएगा.

11:31 AM (2 वर्ष पहले)

खारकीव में रूस की भारी बमबारी, बच्चों समेत 8 की मौत

Posted by :- Vishnu Rawal

खारकीव में रूस की भारी बमबारी जारी है. वहां बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गई है. खारकीव में रूस ने बुधवार से हमले तेज कर दिए हैं.

11:27 AM (2 वर्ष पहले)

सुमी में मिलिट्री फैकल्टी पर रूसी बमबारी

Posted by :- Vishnu Rawal

सुमी में भी रूस के हमले जारी हैं. सुमी क्षेत्रीय सैन्य प्रशासन के हेड  Dmytro Zhyvytsky ने कहा है कि रूसी फोर्स ने आज सुबह एक मिलिट्री फैकल्टी पर हमला किया. यह बिल्डिंग सुमी स्टेट यूनिवर्सिटी में मौजूद थी.

11:16 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन संकट के बीच QUAD की मीटिंग आज

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइउन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ क्वाड लीडर्स की वर्चुअल बैठक में हिस्सा लेंगे.
 

10:46 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन का दावा- रूस की Saratov यूनिट के 80% सैनिक मार गिराये

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन का दावा है कि युद्ध में वह रूस को भारी नुकसान पहुंचा रहा है. Ukrinform की रिपोर्ट के मुताबिक, Saratov से आई रूसी सेना की यूनिट के 80 फीसदी जवान यूक्रेन में मार दिए गए हैं. दावा है कि 2 मार्च तक रूस के 5840 जवान मारे गए. इसमें Kamyshin यूनिट के 70 फीसदी और Saratov यूनिट के 80 फीसदी जवान शामिल हैं. इसके अलावा 30 विमान, 31 हेलीकॉप्टर, 211 टैंक, 862 पैदल सेना से लड़ने वाले वाहन, 2 नावें नष्ट किए गए हैं.

Advertisement
9:33 AM (2 वर्ष पहले)

Alexei Navalny का यूक्रेन को सपोर्ट

Posted by :- Vishnu Rawal

जंग के बीच पुतिन के सबसे बड़े आलोचक Alexei Navalny ने यूक्रेन का साथ दिया है. Alexei Navalny ने कहा कि रूस के लोगों को सड़कों पर उतरकर यूक्रेन के समर्थन में रैली निकालनी चाहिए. उन्होंने पुतिन की तुलना उन्मादी जार (शासक) से की है.

8:56 AM (2 वर्ष पहले)

क्या यूक्रेन में बंधक बनाए गए भारतीय छात्र?

Posted by :- Vishnu Rawal

रूस की तरफ से दावा हुआ था कि यूक्रेन ने भारतीय छात्रों को बंधक बनाया है. इसपर अब भारत के विदेश मंत्रालय का बयान आया है. विदेश मंत्रालय की तरफ से प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारतीय दूतावास लगातार भारतीय लोगों के संपर्क में है. यूक्रेनी अथॉरिटी की मदद से भारतीय छात्रों को निकाला जा रहा है. फिलहाल तक भारत को किसी छात्र को बंधक बनाने की जानकारी नहीं मिली है.

8:45 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन में अबतक 752 लोगों ने गंवाई जान

Posted by :- Vishnu Rawal

संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक रूस के हमले में यूक्रेन में अबतक 752 आम लोगों की मौत हुई है. यह आंकड़ा 1 मार्च तक का बताया जा रहा है.

8:11 AM (2 वर्ष पहले)

स्कूल के बेसमेंट में फंसे 8 बच्चे

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन के अलग-अलग शहरों में रूस की बमबारी जारी है. खारकीव के साथ-साथ Severodonetsk शहर में भी बमबारी जारी है. वहां एक kindergarten स्कूल के बेसमेंट में 10 लोग फंस गए हैं. इसमें 8 बच्चे भी शामिल हैं.

8:07 AM (2 वर्ष पहले)

'अब और सब्र रखना मुश्क‍िल', बोली यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र की बहन

Posted by :- Vishnu Rawal

 

Advertisement
7:45 AM (2 वर्ष पहले)

राष्ट्रपति जेलेंस्की बोले- हार कर ही जाएगा दुश्मन

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने यूक्रेन की जनता के नाम संदेश दिया है. कहा गया है कि सभी घुसपैठियों को समझना चाहिए उनको यहां कुछ नहीं मिलेगा. किसी को जीत हासिल नहीं होगी. चाहे वे ज्यादा उपकरणों और लोगों के साथ आ जाएं, इससे कुछ नहीं बदलेगा. वे हर जगह हारेंगे.

7:39 AM (2 वर्ष पहले)

एक और शहर पर रूसी सेना का कब्जा

Posted by :- Vishnu Rawal

रूसी सेना ने दावा किया है कि यूक्रेन के Kherson शहर पर उनका कब्जा हो गया है. वहीं दूसरी तरफ यूक्रेन का दावा है कि 2 मार्च को उन्होंने रूस के 3 प्लेन और 2 हेलिकॉप्टर मार गिराए.

7:24 AM (2 वर्ष पहले)

तीसरा ग्लोबमास्टर भारत पहुंचा

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को लेकर पोलैंड से भारतीय वायु सेना का तीसरा C-17 विमान हिंडन एयरपोर्ट पहुंचा. केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भारतीय नागरिकों के साथ बातचीत की. इसमें 208 नागरिक वापस लौटे हैं.

7:17 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन के रिफ्यूजियों की संख्या 10 लाख पहुंची

Posted by :- Vishnu Rawal

जंग की वजह से यूक्रेन छोड़ने वाले नागरिकों की संख्या 10 लाख के पार पहुंच गई है. यह सिर्फ सात दिनों में हुआ है. UNHCR का कहना है कि एक हफ्ते में यूक्रेनी जनसंख्या का 2 फीसदी भाग वहां से चला गया है.

7:15 AM (2 वर्ष पहले)

वोलोडिमिर जेलेंस्की बोले- रूस के हैं 4 यार

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि रूस के सिर्फ चार दोस्त हैं. इसमें नॉर्थ कोरिया, इरिट्रिया, सीरिया और बेलारूस का नाम लिया गया है. इन चारों ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में रूस के खिलाफ आए प्रस्ताव के खिलाफ वोट किया था. इस प्रस्ताव में यूक्रेन से रूसी सेना निकालने की बात कही गई थी.

Advertisement
7:03 AM (2 वर्ष पहले)

द हेग में रूस के खिलाफ जांच शुरू

Posted by :- Vishnu Rawal

द हेग में मौजूद एक ट्रिब्यूनल ने रूसी युद्ध अपराध के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.

6:57 AM (2 वर्ष पहले)

बांग्लादेशी जहाज भी रूसी मिसाइल की चपेट में, एक की मौत

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेनी पोर्ट पर मौजूद बांग्लादेशी जहाज भी रूसी मिसाइल अटैक की चपेट में आ गया है. यूक्रेनी मीडिया के मुताबिक, इसमें एक क्रू मेंबर की भी मौत हो गई है जो कि बांग्लादेशी था. इस शिप का नाम BANGLAR SAMRIDDHU है.

6:38 AM (2 वर्ष पहले)

कीव पर रूस का बड़ा हवाई हमला

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस ने बड़ा हवाई हमला बोला है. इसमें यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के पास धमाके हुए हैं. इसके साथ ही रूस ने यूक्रेन के दो पोर्ट्स को घेर लिया है.

6:17 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन का दावा- Kherson में लड़ाई जारी

Posted by :- Bikesh Tiwari

रूस ने Kherson शहर पर कब्जे का दावा किया था. अब यूक्रेन की सरकार ने दावा किया है कि Kherson में लड़ाई चल रही है. 

6:05 AM (2 वर्ष पहले)

रूसी हमले से दहला कीव, रक्षा मंत्रालय के करीब दागी मिसाइल

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूक्रेन की राजधानी कीव पर बुधवार की रात भी रूस के हमले जारी रहे. रूसी सेना ने कीव में मिसाइलें दागीं. कीव के दक्षिणी रेलवे स्टेशन और रक्षा मंत्रालय के पास इबिस होटल के करीब रूस ने मिसाइल दागी. राष्ट्रपति कार्यालय के मुताबिक इस हमले से हुए नुकसान को लेकर अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है.

Advertisement
5:39 AM (2 वर्ष पहले)

ब्रिटेन के फुटबॉल क्लब चेल्सी को बेचेंगे रूसी अरबपति रोमन अब्रामोविच

Posted by :- Bikesh Tiwari

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच ब्रिटेन ने कई रूसी नागरिकों पर पाबंदियां लगाई हैं. ब्रिटेन की कंपनियों ने रूसी कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बेचने का ऐलान कर दिया था. अब रूसी अरबपति रोमन अब्रामोविच ने ऐलान किया है कि वे ब्रिटिश फुटबॉल क्लब चेल्सी को बेचेंगे. चेल्सी का मालिकाना हक अभी अब्रामोविच के पास है.

4:57 AM (2 वर्ष पहले)

सॉफ्टवेयर कंपनी ऑरेकल ने रूस में निलंबित की सेवाएं

Posted by :- Bikesh Tiwari

विश्व की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनियों में से एक ऑरेकल कॉरपोरेशन ने यूक्रेन में अपनी सभी सेवाएं निलंबित करने का ऐलान कर दिया है. ऑरेकल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कंपनी ने यूक्रेन की निर्वाचित सरकार और यूक्रेनी लोगों के समर्थन में ये निर्णय लिया है.

4:42 AM (2 वर्ष पहले)

कोलकाता बुक फेयर में रूसी स्टॉल के पास कड़ी सुरक्षा

Posted by :- Bikesh Tiwari

कोलकाता इंटरनेशनल बुक फेयर में रूसी स्टॉल के पास कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध और युद्ध के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सरकार ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से बुक फेयर के आयोजन स्थल पर प्रदर्शन ना करने की अपील करते हुए कहा था कि पश्चिम बंगाल हमेशा से ही शांति का पक्षधर रहा है. युद्ध के खिलाफ प्रदर्शन करिए लेकिन बुक फेयर ग्राउंड में प्रदर्शन ना करिए.

4:10 AM (2 वर्ष पहले)

विक्टोरिया अजारेंका को उम्मीद- बहाल होगी शांति

Posted by :- Bikesh Tiwari

बेलारूस की टेनिस स्टार विक्टोरिया अजारेंका ने कहा है कि बचपन से देखा है कि बेलारूस और यूक्रेन के रिश्ते दोस्ताना रहे हैं. दोनों ही देश एक-दूसरे का सहयोग करते रहे हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि युद्ध जल्द समाप्त होने और शांति बहाल होने की उम्मीद करते हैं.

2:30 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन ने सहायता के लिए जारी किए नंबर

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने सहायता के लिए हॉटलाइन नंबर जारी किए हैं. यूक्रेनी विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि लोगों की, सेना की मदद करने के इच्छुक लोग इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.

Advertisement
2:15 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन का आह्वान- अपने नागरिकों को निकालने के लिए 

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूक्रेन ने भारत, पाकिस्तान, चीन से आह्वान किया है कि वे रूसी आक्रमण के कारण खारकीव और सूमी समेत अन्य शहरों में फंसे अपने छात्रों को निकालने के लिए मानवीय कॉरिडोर बनाने को लेकर रूस से बात करें.

2:11 AM (2 वर्ष पहले)

आज वतन लौटे 3000 से अधिक भारतीय

Posted by :- Bikesh Tiwari

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि आज हंगरी, रोमानिया, स्लोवाकिया और पोलैंड से नौ फ्लाइट ने भारत के लिए उड़ान भरी. इन फ्लाइट्स से तीन हजार से अधिक भारतीयों को स्वदेश वापस लाया गया है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर कहा है कि आज जिन नौ फ्लाइट्स ने भारत के लिए उड़ान भरी, उनमें एयरफोर्स का एयरक्राफ्ट भी शामिल है. उन्होंने कहा है कि छह और फ्लाइट्स जल्द ही भारत के लिए उड़ान भरेंगी.

Advertisement
Advertisement