Russia Ukraine War : इटली के विदेश मंत्री लुइगी डि माओ ने कर्मचारियों से कहा कि ईस्टर के बाद इटली कीव में फिर से अपना दूतावास खोलेगा. विदेश मंत्री के हवाले से न्यूज एजेंसी ANSA ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कीव में सबसे पहले लौटने वाले देशों में इटली होगा. इसे यूक्रेन को खुलकर समर्थन का एक कूटनीतिक तरीका माना जा रहा है.वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने शनिवार को कहा कि यूक्रेन रूस के साथ बातचीत जारी रखने के लिए अभी भी तैयार है.रूस और यूक्रेन से जुड़ी हर ताजा अपडेट के लिए पढ़ें Aajtak.in
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने क्रेमाटोरस्क में रेलवे स्टेशन पर हुए हमले के लिए सख्त वैश्विक प्रतिक्रिया की मांग की है. मालूम हो कि रेलवे स्टेशन पर हुए मिसाइल हमले में कम से कम 52 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 100 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए थे. इस हमले के बाद हजारों लोग अपना घर छोड़कर सुरक्षित जगह पर जाने लगे हैं.
यूक्रेन पर रूसी हमलों के बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन शनिवार को यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे. जॉनसन ने यहां यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की. इसके बाद बोरिस जॉनसन की ओर से ट्वीट कर कहा गया कि ब्रिटेन और जर्मनी पुतिन के आक्रमण से भयभीत हैं और इस बात पर सहमत हुए हैं कि हमारे दोनों देशों को यूक्रेन की मदद के लिए और आगे जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन यूक्रेन को और अधिक रक्षात्मक हथियार भेजेगा और रूस के हमलों के साथ पुतिन को विफल करने के लिए जी7 भागीदारों के साथ काम करेगा. यूके में यूक्रेन के दूतावास ने ट्विटर पर बैठक की एक तस्वीर पोस्ट की.
इटली के विदेश मंत्री लुइगी डि माओ ने कर्मचारियों से कहा कि ईस्टर के बाद इटली कीव में फिर से अपना दूतावास खोलेगा. विदेश मंत्री के हवाले से न्यूज एजेंसी ANSA ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कीव में सबसे पहले लौटने वाले देशों में इटली होगा. इसे यूक्रेन को खुलकर समर्थन का एक कूटनीतिक तरीका माना जा रहा है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने शनिवार को कहा कि यूक्रेन रूस के साथ बातचीत जारी रखने के लिए अभी भी तैयार है. बूचा और कीव के पास के इलाकों में बेरहमी से मारे गए लोगों की घटना के बाद से यह बातचीत रुक गई थी. वहीं अमेरिकी खुफिया एजेंसी को सूचना मिली है कि अमेरिका की राजनीति में हस्तक्षेप करने के लिए पुतिन एक अभियान चलाकर यूक्रेन के मुद्दे पर बिडेन प्रशासन का समर्थन पाने की कोशिश कर सकते हैं.
यूक्रेन के मसले पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को अपनी तरफ करने की कोशिश कर रहे हैं. अमेरिका की खुफिया एजेंसी को जानकारी मिली है कि अमेरिका की राजनीति में हस्तक्षेप करने के लिए पुतिन एक अभियान चलाकर यूक्रेन के मुद्दे पर बिडेन प्रशासन का समर्थन पाने की कोशिश कर सकते हैं.
Mykolaiv के बाहरी इलाके में एक गांव पर दो दिन पहले रूसी सेना ने जबरदस्त बमबारी की थी. आज तक जब वहां पहुंचा तो उसने देखा कि बमबारी की वजह से गांव में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. इस हमले में एक बच्ची की भी मौत हो गई थी.
अब YouTube ने रूस की संसद का YouTube चैनल ब्लॉक कर दिया गया. वहीं इससे पहले Saxo Bank ने रूस व बेलारूस के क्लाइंट्स के साथ काम काम करने से इनकार कर दिया है. बैंक ने बयान जारी करते हुए रूस और बेलारूस के क्लाइंट्स को सूचित किया कि 6 जून से वह प्रतिबंधों के कारण उनके ब्रोकरेज खाते बंद कर देगा.
Saxo Bank ने रूस व बेलारूस के क्लाइंट्स के साथ काम काम करने से इनकार कर दिया है. बैंक ने बयान जारी करते हुए रूस और बेलारूस के क्लाइंट्स को सूचित किया कि 6 जून से वह प्रतिबंधों के कारण उनके ब्रोकरेज खाते बंद कर देगा.
जंग के मैदान से कई ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. ऐसी ही एक तस्वीर उस कपल की है जो जंग के बीच में शादी करने की तैयारी कर रहा है. दोनों ही पति-पत्नी सेना में काम करते हैं और अभी यूक्रेन को बचाने के लिए लड़ रहे हैं.
रूस और यूक्रेन के बीच 10 रेस्क्यू कॉरिडोर पर सहमति बनी है. बताया गया है कि Donetsk, Mariupol, Berdyansk, Sievierodonetsk जैसे क्षेत्रों में रेस्क्यू कॉरिडोर पर सहमति बन गई है.
शुक्रवार को रूसी सेना की तरफ से यूक्रेन के Kramatorsk स्थित रेलवे स्टेशन पर हमला किया गया था. उसमें 52 लोगों की मौत हो गई. हमले के बाद अब राष्ट्रपति जेलेंस्की ने जोर देकर कहा है कि इस हमले की जवाबदेही तय की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
रूस और यूक्रेन के बीच में युद्ध जारी है. यूक्रेन को लगातार कई देशों से मदद मिल रही है. अब इसी कड़ी में Slovakia की तरफ से यूक्रेन को S-300 एयर डिफेंस सिस्टम दिया गया है. Slovakia ने जारी बयान में कहा है कि यूक्रेन बहादुरी के साथ लड़ रहा है, ऐसे में उसकी मदद करना हमारा फर्ज है.
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा, राष्ट्रपति बाइडेन का मानना है कि भारत के साथ हमारी साझेदारी दुनिया में हमारे सबसे महत्वपूर्ण संबंधों में से एक है. उन्हें उम्मीद है कि भारत के साथ बातचीत हमारे काम और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में साझा लक्ष्यों को आगे बढ़ाता रहेगा.
ब्रिटेन और जर्मनी ने यूक्रेन में नागरिकों पर रूस के हमलों की निंदा की है. इतना ही नहीं दोनों देशों ने यूक्रेन को और हथियार भेजने के लिए प्रतिबद्धता दिखाई है. ब्रिटेन और जर्मनी ने कहा, नागरिकों की हत्या एक युद्ध अपराध है, और रूसी राष्ट्रपति इसके लिए जिम्मेदार हैं.
अमेरिकी रक्षा विभाग के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने कहा, हम चाहते हैं कि यूक्रेनियन इस युद्ध को जीतें. हम यह देखना चाहते हैं कि यूक्रेन को अपनी संप्रभुता के लिए नहीं लड़ना है क्योंकि यह 8 साल से जारी है. हम पुतिन और रूसी सेना को इस युद्ध में हारते देखना चाहते है. यूक्रेन के लोगों का जीवन समाप्त हो गया है. जाहिर तौर पर हम इसे खत्म देखना चाहते थे.
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा, यह भारत समेत हर देश को ये फैसला करना है कि वे रूस से तेल का आयात करना जारी रखेंगे. जहां आयात का केवल 1-2% है. जबकि अमेरिका से 10% आयात होता है. ऐसे में हम भारत की निर्भरता को कम करने में मदद करने के लिए मौजूद हैं.