scorecardresearch
 
Advertisement

Russia Ukraine War Live Updates: रूस को लेकर यूक्रेन की सेना का दावा- खारकीव में मिले जिंदा बम

aajtak.in | नई दिल्ली | 04 मार्च 2022, 11:34 PM IST

Russia Ukraine War LIVE Updates: रूस और यूक्रेन के बीच जंग का आज 9वां दिन है. दोनों देशों की दूसरे दौर की बातचीत में भी बेनतीजा रही है, जल्द ही तीसरे दौर की बातचीत होगी.

रूस और यूक्रेन के युद्ध का आज 9वां दिन. रूस और यूक्रेन के युद्ध का आज 9वां दिन.

Russia Ukraine War LIVE Updates: रूस और यूक्रेन के बीच पिछले आठ दिनों से जारी जंग अब थमने का नाम नहीं ले रही है. इस बीच शुक्रवार को यूक्रेन में मौजूद यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर पावर प्लांट (Zaporizhzhia) पर भी पहले हमला और फिर कब्जा हुआ. दूसरी तरफ यूक्रेनी सेना रूस को बड़ा नुकसान पहुंचाने का दावा कर रही है. कहा जा रहा है कि राजधानी कीव के पास मौजूद Bucha शहर को यूक्रेनी सेना ने फिर कब्जा लिया है.

इससे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने गुरुवार को सनसनीखेज आरोप लगाया कि यूक्रेनी सेना आम लोगों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रही है. पुतिन का दावा है कि यूक्रेनी सेना ने 3000 भारतीय छात्रों को बंधक बना लिया है और उन्हें निकलने नहीं दिया जा रहा जबकि रूसी सैनिक विदेशियों को निकालने में मदद कर रहे हैं. यूक्रेन और रूस के युद्ध से जुड़े हर बड़े अपडेट यहां पढ़ें...

11:34 PM (2 वर्ष पहले)

यूरोप के लोग हमारी लड़ाई में चुप ना हों: जेलेंस्की

Posted by :- Akash Shukla

युद्ध की ख़बरों के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बयान आया है. जेलेंस्की ने कहा कि देश की रक्षा में जान गंवाने वालों को मैं सलाम करता हूं. उन्होंने कहा कि मैं देश के सभी नागरिकों को भी मैं सलाम करता हूँ. मुझे उम्मीद है कि हम अपनी लड़ाई जीतेंगे. उन्होंने कहा कि यूक्रेन मजबूत होगा तो यूरोप सुरक्षित रहेगा. यूरोप के लोग हमारी लड़ाई में चुप ना हों. 

11:20 PM (2 वर्ष पहले)

Ground Report from Kyiv: सुपरमार्केट्स में खत्म हो रहा सामान, देखें क‍िन चीजों की है कमी

Posted by :- Akash Shukla

11:19 PM (2 वर्ष पहले)

Posted by :- Akash Shukla

यूक्रेन और रूस सोमवार को इंटरनेशनल कोर्ट में आमने सामने होंगे. जानकारी के मुताबिक कोर्ट 7 और 8 मार्च, 2022 को यूक्रेन-रूस संकट पर हाइब्रिड प्रारूप में सार्वजनिक सुनवाई करेगा.

10:15 PM (2 वर्ष पहले)

खारकीव में मिले जिंदा बम: यूक्रेन की सेना का दावा

Posted by :- Akash Shukla

रूस को लेकर यूक्रेन की सेना ने बड़ा दावा किया है कि सेना को खारकीव में जिंदा बम मिले हैं. जिसकी एक तस्वीर भी सामने आई है. 

 

Advertisement
8:32 PM (2 वर्ष पहले)

परमाणु हथियार को लेकर झूठ फैला रहा है रूस, यूक्रेन के विदेश मंत्री का बयान

Posted by :- Akash Shukla

यूक्रेन के विदेश मंत्री ने कहा है कि परमाणु हथियार को लेकर रूस झूठ फैला रहा है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन किसी भी तरह का परमाणु हथियार नहीं बना रहा है. 

6:30 PM (2 वर्ष पहले)

रूस से लड़ने में यूक्रेन की मदद करेगा जापान, भेजेगा बुलेटप्रूफ जैकेट

Posted by :- Akash Shukla

रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के दौरान जापान, यूक्रेन को रूस के आक्रमण से लड़ने में मदद करने के लिए बुलेटप्रूफ जैकेट, हेलमेट और अन्य रक्षा आपूर्ति भेज रहा है.

5:37 PM (2 वर्ष पहले)

UNHRC में यूक्रेन संकट पर वोटिंग, भारत ने बनाई दूरी

Posted by :- Akash Shukla

UNHRC में यूक्रेन संकट पर वोटिंग हुई. रूस के खिलाफ प्रताव पर होनी वाली इस वोटिंग में भारत ने हिस्सा नहीं लिया है. मानवाधिकारों के उल्लंघन की जांच को लेकर यह वोटिंग हुई है.

4:55 PM (2 वर्ष पहले)

रूस-यूक्रेन की जंग में यूरोप की हालत हो हो रही पतली, जानिए क्या है वजह

Posted by :- Akash Shukla

4:54 PM (2 वर्ष पहले)

Posted by :- Akash Shukla

यूरोपीय संघ ने रूस और बेलारूस के साथ क्रॉस-बॉर्डर मदद के सभी कार्यक्रम सस्पेंड कर दिए हैं. वहीं संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद ने यूक्रेन के खिलाफ रूसी आक्रमण के दौरान मानवाधिकारों के उल्लंघन की जांच के लिए मतदान किया है. 

Advertisement
4:32 PM (2 वर्ष पहले)

न्यूक्लियर रिएक्टर पर रूसी हमले में 3 यूक्रेनी सैनिकों की मौत

Posted by :- Akash Shukla

यूक्रेनी राज्य परमाणु कंपनी का कहना है कि न्यूक्लियर रिएक्टर पर रूसी हमले में 3 यूक्रेनी सैनिक मारे गए, वहीं सैनिकों 2 घायल गंभीर रूप से घायल हैं. 

4:30 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेनी न्यूक्लियर प्लांट पर हमले से महाविनाश मुमकिन, फिर क्यों हमले कर रहा रूस?

Posted by :- Akash Shukla

4:29 PM (2 वर्ष पहले)

खारकीव में आवासीय इमारतों पर गोलीबारी

Posted by :- Akash Shukla

खारकीव में एक बार फिर आसमान में धुआं उठता नजर आ रहा है. जानकारी के मुताबिक यहां आवासीय इमारतों को एक बार फिर निशाना बनाया गया है. भवनों पर गोलीबारी की गयी है. जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं. 
 


 

3:47 PM (2 वर्ष पहले)

Volnovakha के पास एक और रूसी Su-25 को मार गिराया गया, यूक्रेन की मीडिया का दावा

Posted by :- Akash Shukla

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. जिसमें यूक्रेनी मीडिया के हवाले से बताया जा रहा है कि Volnovakha के पास एक और रूसी Su-25 को मार गिराया गया. 

3:41 PM (2 वर्ष पहले)

Russia-Ukraine War: कीव में आखिरकार घुस आया रूस? सामने आया VIDEO

Posted by :- Akash Shukla

Advertisement
3:35 PM (2 वर्ष पहले)

फेक न्यूज़ फैलाई तो होगी 15 साल तक की जेल, रूसी संसद में विधेयक पारित

Posted by :- Akash Shukla

रूसी संसद ने सैन्य कार्रवाई के बारे में जानबूझकर फेक न्यूज़ फैलाने के लिए 15 साल तक की जेल की सजा का प्रावधान करने वाला एक विधेयक पारित किया है.

3:26 PM (2 वर्ष पहले)

तीन रूसी जहाजों को पकड़ा गया: फ्रांस

Posted by :- Akash Shukla

रूस-यूक्रेन में युद्ध के बीच फ्रांस ने बड़ा दावा किया है. फ्रांस ने कहा कि उसने रूस के तीन जहाजों को पकड़ लिया है. तो वहीं युद्ध के बीच से यह खबर भी आ रही है कि यूक्रेन के एनरगोदर में जबरदस्त धमाके की आवाज़ सुनी गयी है.

2:35 PM (2 वर्ष पहले)

भारतीय ज्योतिषी की रूस-यूक्रेन पर 16 महीने पहले की भविष्यवाणी हुई सच, जानें पूरा मामला

Posted by :- Vishnu Rawal

 

1:46 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन के राष्ट्रपति को 3 बार हो चुकी है मारने की कोशिश

Posted by :- Vishnu Rawal

द टाइम्स की खबर में बड़ा दावा किया गया है. खबर के मुताबिक, जंग शुरू होने के बाद से यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को मारने की तीन बार कोशिश हो चुकी है. दावा है कि उनको मारने के लिए दो अलग-अलग भाड़े के बदमाश भेजे गए थे. इसमें Kremlin Wagner Group और Chechen special forces के लोग थे. लेकिन इस कोशिशों को रूस की फेडरल सिक्योरिटी ब्यूरो ने फेल करवा दिया. क्योंकि वे लोग यूक्रेन से जंग के खिलाफ हैं.

1:41 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन का दावा- रूस ने तबाह किया यूक्रेन का 25वां स्कूल

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन का कहना है कि रूस ने अबतक उनके 25 स्कूल तबाह कर दिए हैं. 25वां स्कूल Zhytomyr में तबाह किया गया. Zhytomyr के मेयर Serhiy Sukhomlyn ने यह जानकारी दी है.

Advertisement
1:01 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन का दावा- मार गिराये रूस के 9 हजार से ज्यादा सैनिक

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन का कहना है कि 4 मार्च तक रूस के 9,166 सैनिकों को उसने मार गिराया. इसके अलावा 33 प्लेन, 37 हेलिकॉप्टर्स, 251 टैंक, 105 तोपें, 60 फ्यूल टैंक आदि बर्बाद कर दिए गए.

12:38 PM (2 वर्ष पहले)

प्लांट पर रूसी कब्जे के बाद Zaporozhye के मेयर का आया बयान

Posted by :- Vishnu Rawal

Zaporozhye परमाणु पावर प्लांट जिस क्षेत्र (Energodar) में स्थित है वहां के मेयर का बयान आया है. उन्होंने कहा कि शहर और परमाणु स्टेशन में किसी तरह की लड़ाई नहीं हुई. बता दें कि इस प्लांट पर हमले के बाद रूस ने इसपर कब्जा कर लिया है.

12:25 PM (2 वर्ष पहले)

परमाणु प्लांट की ताजा स्थिति पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी IAEA

Posted by :- Vishnu Rawal

IAEA (International Atomic Energy Agency) के डायरेक्टर जनरल Rafael M Grossi यूक्रेन में मौजूद Zaporizhzhia परमाणु पावर प्लांट की ताजा स्थिति पर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

12:00 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन में फंसे भारतीयों पर सुप्रीम कोर्ट में अगले शुक्रवार तक सुनवाई टली

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन में फंसे भारतीयों के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज फिर सुनवाई हुई. इसमें चीफ जस्टिस ने सलाह दी कि फंसे भारतीयों के लिए ऑनलाइन हेल्पलाइन और जानकारी मुहैया कराई जानी चाहिए. अब मामले पर अगले शुक्रवार को सुनवाई होगी. कोर्ट में बताया गया कि जिनके माता-पिता ने याचिका दायर की थी, उनको रोमानिया से भारत लाया जा रहा है.

सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम लोग पिछली गलतियों से नहीं सीख रहे और अब भी जंग का सहारा लेते हैं.

11:25 AM (2 वर्ष पहले)

बमबारी के बाद Zaporizhzhya परमाणु प्लांट पर रूसी सेना का कब्जा

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन में मौजूद Zaporizhzhya परमाणु प्लांट पर अब रूसी सेना का कब्जा हो गया है. इससे पहले रूसी सेना ने इसपर बमबारी की थी, जिसके बाद प्लांट के परिसर की बिल्डिंग में धुआं निकल रहा था, जिससे रेडिएशन फैलने का डर सताने लगा था. इसपर अमेरिका, ब्रिटेन आदि ने चिंता जाहिर की थी. यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा था कि अगर परमाणु बिस्फोट हुआ तो पूरा यूरोप खत्म हो जाएगा.

फिलहाल तक ZNPP की यूनिट ठीक से काम कर रही है. इसमें कुल 6 परमाणु रिएक्टर लगे हैं. यह यूरोप का सबसे बड़ा परमाणु पावर प्लांट है. फिलहाल इसके रेडिएशन लेवल में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

पावर युनिट की ताजा स्थिति क्या है?

पहले से तय और बचाव के लिए पावर यूनिट 1 में रिपेयरिंग चल रही है. वहीं यूनिट दो और तीन को ग्रिड से अलग कर दिया गया है, जिससे न्यूक्लियर प्लांट की कूलिंग हो सके. वहीं पावर यूनिट 4 काम कर रही है. वहीं 5, 6 में कूलिंग जारी है.

Advertisement
11:20 AM (2 वर्ष पहले)

जापान यूक्रेन को देगा बुलेट प्रूफ जैकेट्स

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन की मदद के लिए कई देश आगे आ रहे हैं. अब जापान ने ऐलान किया है कि वह यूक्रेन को बुलेट प्रूफ जैकेट्स देगा.

11:18 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन के हालातों पर PM कर रहे रिव्यू मीटिंग

Posted by :- Vishnu Rawal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूक्रेन संबंधी हालातों पर एक रिव्यू मीटिंग कर रहे हैं. बता दें कि यूक्रेन से भारतीयों को निकालने ऑपरेशन गंगा चलाया जा रहा है. युद्ध में भारत ने न्यूट्रल रवैया अपनाया हुआ है. 

11:14 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन में क्या है ताजा स्थिति

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन के मुताबिक, रूसी सेना Bucha शहर और Gostomel airfield से हट गई है. बताया गया है कि रूस का मुख्य टारगेट कीव को घेरना और उसपर कब्जा करना है. इसके अलावा Kozarovychi, Vyshhorod Fastiv, Obukhiv, Byshiv, Ukrainka, Oster, Zazymya, Berezan, Vyshenky, Novomoskovsk, Zaporizhia, Mariupol, Mykolayiv, Poliske और Kukhari में भी रूसी बमबारी जारी है.

यूक्रेन के मुताबिक, सभी दिशाओं में दुश्मन (रूस) के जवान निराश होकर सरेंडर कर रहे हैं या फिर हथियार छोड़कर जा रहे हैं.

11:09 AM (2 वर्ष पहले)

रूसी स्पेस एजेंसी में बड़ी सेंध, सीक्रेट दस्तावेज लीक

Posted by :- Vishnu Rawal

जंग के बीच रूसी स्पेस एजेंसी रोस्कासमास (Roscosmos) में बड़ी सेंधमारी हुई है. वहां से सीक्रेट दस्तावेज लीक हुए हैं.

10:48 AM (2 वर्ष पहले)

रूस में फेसबुक समेत कई मीडिया वेबसाइट नहीं चलीं

Posted by :- Vishnu Rawal

रूस में शुक्रवार को फेसबुक समेत कई मीडिया वेबसाइट डाउन रहीं. इसमें Meduza, Deutsche Welle, RFE-RL और BBC की रूसी सेवा का नाम शामिल है. 

Advertisement
10:38 AM (2 वर्ष पहले)

कीव के बाहर रूसी सेना की बड़ी तादाद, देखें 3D सेटेलाइट इमेज

Posted by :- Vishnu Rawal

 

10:10 AM (2 वर्ष पहले)

रूसी बमबारी के बीच यूक्रेन ने फिर कब्जाया Bucha शहर

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन का दावा है कि उसने कीव के पास मौजूद Bucha शहर को रूसी सैनिकों से आजाद करा लिया है. कहा गया है कि वहां अब यूक्रेन का झंडा लहरा रहा है.

9:10 AM (2 वर्ष पहले)

zaporizhzhia न्यूक्लियर प्लांट की आग में कुछ लोग बुरी तरह जख्मी

Posted by :- Vishnu Rawal

BNO news के मुताबिक, मेयर ने बताया है कि zaporizhzhia न्यूक्लियर प्लांट में आग लगने के बाद कुछ लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं.

8:19 AM (2 वर्ष पहले)

जेलेंस्की बोले- रूस को छोड़कर किसी ने नहीं किया न्यूक्लियर पावर प्लांट पर हमला

Posted by :- Vishnu Rawal

Zaporizhzhia पावर प्लांट पर हमले पर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बयान आया है. उन्होंने कहा कि रूस को छोड़कर किसी देश ने आजतक न्यूक्लियर पावर प्लांट पर हमला नहीं किया है. ऐसा मानव इतिहास में पहली बार हुआ है. एक आतंकी स्टेट ने परमाणु आतंक का सहारा लिया है. दूसरी तरफ UK ने इस मसले पर तुरंत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की मीटिंग बुलाने की मांग की है. यूक्रेन के ताजा बयान के मुताबिक, आग प्लांट की परिधि के बाहर लगी थी.

7:40 AM (2 वर्ष पहले)

भारत लौटे 2 C-17 ग्लोबमास्टर विमान

Posted by :- Vishnu Rawal

भारतीय वायु सेना के 2 C-17 ग्लोबमास्टर विमान यूकेन में फंसे भारतीय छात्रों को लेकर रोमानिया के बुखारेस्ट और हंगरी के बुडापेस्ट से गाजियाबाद में स्थित हिंडन एयर बेस पहुंचे. केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने आने वाले भारतीय नागरिकों का स्वागत किया. इन विमान में 210 भारतीय लौटे हैं.

Advertisement
7:32 AM (2 वर्ष पहले)

Zaporizhzhya पावर प्लांट के बारे में बाइडेन-जेलेंस्की की हुई बात

Posted by :- Vishnu Rawal

Zaporizhzhya पावर प्लांट पर बमबारी के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने जेलेंस्की से फोन पर बात की है. बता दें कि जहां हमला हुआ है वहां से न्यूक्लियर्स रिएक्टर्स काफी पास हैं. इसके साथ दोनों के बीच सैन्य, आर्थिक और मानवीय सहायता पर भी बात हुई है. बातचीत के बाद बाइडेन ने रूस से बमबारी बंद करने की गुजारिश की है. ताकि फायर ब्रिगेड अंदर जाकर धुएं का पता लगाकर एक्शन ले सके.

6:58 AM (2 वर्ष पहले)

यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर हमला बंद करें रूसी: यूक्रेन के विदेश मंत्री

Posted by :- neeraj choudhary

यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने आग लगने के बाद रूसी सैनिकों से यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर हमला बंद करने का आह्वान किया. कुलेबा ने ट्वीट किया, "अगर यह उड़ा, तो यह चोरनोबिल से 10 गुना बड़ा ब्लास्ट होगा! रूसियों को तुरंत आग बंद करनी चाहिए." 

 

6:10 AM (2 वर्ष पहले)

Russia-Ukraine War: यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा केंद्र से उठा धुआं

Posted by :- neeraj choudhary

न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ने यूक्रेन के सरकारी अधिकारी के हवाले से बड़ी खबर दी है कि यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा केंद्र से धुआं उठता दिखाई दे रहा है. रूस ने यूक्रेन के एनरहोदर शहर पर हमला किया है. यूक्रेन में Zaporizhzhia Oblast के उत्तर-पश्चिमी भाग में एनरहोदर  एक शहर और नगरपालिका है. Enerhodar, Nikopol और Chervonohryhorivka के सामने, Kakhovka जलाशय के पास नीपर नदी के बाएं किनारे पर स्थित है.  बता दें कि यूक्रेन में Zaporizhzhia परमाणु ऊर्जा संयंत्र में 6 रिएक्टर हैं, जो पूरे यूरोप में सबसे बड़ा और पृथ्वी पर 9वां सबसे बड़ा रिएक्टर माना जाता है.

यूक्रेन के विदेश मंत्री का कहना है कि अगर हमला नहीं रोका गया तो Chernobyl से 10 गुना बड़े हादसे का खतरा है. हालांकि, न्यूक्लियर पावर प्लांट के प्रवक्ता Andrey Tuz ने कहा है कि फिलहाल तक रेडिएशन फैलने का कोई खतरा नहीं है.

 

 

 

5:36 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन पर दागी गई 480 मिसाइलों में से 70 बेलारूस से लॉन्च की गई थीं: अमेरिका का दावा

Posted by :- neeraj choudhary

अमेरिकी रक्षा विभाग ने रूस के सहयोगी बेलारूस को लेकर नई जानकारी दी है. उसने बताया है कि रूस यूक्रेन युद्ध के पहले सप्ताह में यूक्रेन पर दागी गई 480 मिसाइलों में से 70 बेलारूस से लॉन्च की गई थीं. इनमें से 230 मिसाइलें रूस से यूक्रेन लाए गए मोबाइल लॉन्चरों से लॉन्च की गईं जबकि 160 रूस से और 10 मिसाइलों को काला सागर में रूसी नौसैनिक जहाजों से लॉन्च किया गया. बता दें कि रूस को मदद करने वाले बेलारूस पर यूरोपियन यूनियन और अमेरिका की भृकुटियां तनी हुई हैं. 

2:55 AM (2 वर्ष पहले)

पुतिन के खासमखास रूसी दिग्गजों पर अमेरिका ने लगाए प्रतिबंध

Posted by :- neeraj choudhary

यूक्रेन के समर्थन में अमेरिका ने Irkutsk और Aviastar सहित कई रूसी विमान निर्माताओं के खिलाफ प्रतिबंध लगा दिए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की आज हुई कैबिनेट मीटिंग में यह फैसला लिया गया. नए प्रतिबंधों में जिन लोगों को निशाना बनाया गया है उनमें रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रेस सचिव दिमित्री पेसकोव और रूस के सबसे धनी व्यक्तियों में से एक अलीशेर उस्मानोव और पुतिन के दूसरे करीबी सहयोगी शामिल हैं. 

Advertisement
Advertisement