Russia Ukraine War LIVE Updates: रूस और यूक्रेन के बीच पिछले आठ दिनों से जारी जंग अब थमने का नाम नहीं ले रही है. इस बीच शुक्रवार को यूक्रेन में मौजूद यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर पावर प्लांट (Zaporizhzhia) पर भी पहले हमला और फिर कब्जा हुआ. दूसरी तरफ यूक्रेनी सेना रूस को बड़ा नुकसान पहुंचाने का दावा कर रही है. कहा जा रहा है कि राजधानी कीव के पास मौजूद Bucha शहर को यूक्रेनी सेना ने फिर कब्जा लिया है.
इससे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने गुरुवार को सनसनीखेज आरोप लगाया कि यूक्रेनी सेना आम लोगों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रही है. पुतिन का दावा है कि यूक्रेनी सेना ने 3000 भारतीय छात्रों को बंधक बना लिया है और उन्हें निकलने नहीं दिया जा रहा जबकि रूसी सैनिक विदेशियों को निकालने में मदद कर रहे हैं. यूक्रेन और रूस के युद्ध से जुड़े हर बड़े अपडेट यहां पढ़ें...
युद्ध की ख़बरों के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बयान आया है. जेलेंस्की ने कहा कि देश की रक्षा में जान गंवाने वालों को मैं सलाम करता हूं. उन्होंने कहा कि मैं देश के सभी नागरिकों को भी मैं सलाम करता हूँ. मुझे उम्मीद है कि हम अपनी लड़ाई जीतेंगे. उन्होंने कहा कि यूक्रेन मजबूत होगा तो यूरोप सुरक्षित रहेगा. यूरोप के लोग हमारी लड़ाई में चुप ना हों.
यूक्रेन और रूस सोमवार को इंटरनेशनल कोर्ट में आमने सामने होंगे. जानकारी के मुताबिक कोर्ट 7 और 8 मार्च, 2022 को यूक्रेन-रूस संकट पर हाइब्रिड प्रारूप में सार्वजनिक सुनवाई करेगा.
रूस को लेकर यूक्रेन की सेना ने बड़ा दावा किया है कि सेना को खारकीव में जिंदा बम मिले हैं. जिसकी एक तस्वीर भी सामने आई है.
यूक्रेन के विदेश मंत्री ने कहा है कि परमाणु हथियार को लेकर रूस झूठ फैला रहा है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन किसी भी तरह का परमाणु हथियार नहीं बना रहा है.
रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के दौरान जापान, यूक्रेन को रूस के आक्रमण से लड़ने में मदद करने के लिए बुलेटप्रूफ जैकेट, हेलमेट और अन्य रक्षा आपूर्ति भेज रहा है.
UNHRC में यूक्रेन संकट पर वोटिंग हुई. रूस के खिलाफ प्रताव पर होनी वाली इस वोटिंग में भारत ने हिस्सा नहीं लिया है. मानवाधिकारों के उल्लंघन की जांच को लेकर यह वोटिंग हुई है.
यूरोपीय संघ ने रूस और बेलारूस के साथ क्रॉस-बॉर्डर मदद के सभी कार्यक्रम सस्पेंड कर दिए हैं. वहीं संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद ने यूक्रेन के खिलाफ रूसी आक्रमण के दौरान मानवाधिकारों के उल्लंघन की जांच के लिए मतदान किया है.
यूक्रेनी राज्य परमाणु कंपनी का कहना है कि न्यूक्लियर रिएक्टर पर रूसी हमले में 3 यूक्रेनी सैनिक मारे गए, वहीं सैनिकों 2 घायल गंभीर रूप से घायल हैं.
खारकीव में एक बार फिर आसमान में धुआं उठता नजर आ रहा है. जानकारी के मुताबिक यहां आवासीय इमारतों को एक बार फिर निशाना बनाया गया है. भवनों पर गोलीबारी की गयी है. जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं.
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. जिसमें यूक्रेनी मीडिया के हवाले से बताया जा रहा है कि Volnovakha के पास एक और रूसी Su-25 को मार गिराया गया.
रूसी संसद ने सैन्य कार्रवाई के बारे में जानबूझकर फेक न्यूज़ फैलाने के लिए 15 साल तक की जेल की सजा का प्रावधान करने वाला एक विधेयक पारित किया है.
रूस-यूक्रेन में युद्ध के बीच फ्रांस ने बड़ा दावा किया है. फ्रांस ने कहा कि उसने रूस के तीन जहाजों को पकड़ लिया है. तो वहीं युद्ध के बीच से यह खबर भी आ रही है कि यूक्रेन के एनरगोदर में जबरदस्त धमाके की आवाज़ सुनी गयी है.
द टाइम्स की खबर में बड़ा दावा किया गया है. खबर के मुताबिक, जंग शुरू होने के बाद से यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को मारने की तीन बार कोशिश हो चुकी है. दावा है कि उनको मारने के लिए दो अलग-अलग भाड़े के बदमाश भेजे गए थे. इसमें Kremlin Wagner Group और Chechen special forces के लोग थे. लेकिन इस कोशिशों को रूस की फेडरल सिक्योरिटी ब्यूरो ने फेल करवा दिया. क्योंकि वे लोग यूक्रेन से जंग के खिलाफ हैं.
यूक्रेन का कहना है कि रूस ने अबतक उनके 25 स्कूल तबाह कर दिए हैं. 25वां स्कूल Zhytomyr में तबाह किया गया. Zhytomyr के मेयर Serhiy Sukhomlyn ने यह जानकारी दी है.
यूक्रेन का कहना है कि 4 मार्च तक रूस के 9,166 सैनिकों को उसने मार गिराया. इसके अलावा 33 प्लेन, 37 हेलिकॉप्टर्स, 251 टैंक, 105 तोपें, 60 फ्यूल टैंक आदि बर्बाद कर दिए गए.
Zaporozhye परमाणु पावर प्लांट जिस क्षेत्र (Energodar) में स्थित है वहां के मेयर का बयान आया है. उन्होंने कहा कि शहर और परमाणु स्टेशन में किसी तरह की लड़ाई नहीं हुई. बता दें कि इस प्लांट पर हमले के बाद रूस ने इसपर कब्जा कर लिया है.
IAEA (International Atomic Energy Agency) के डायरेक्टर जनरल Rafael M Grossi यूक्रेन में मौजूद Zaporizhzhia परमाणु पावर प्लांट की ताजा स्थिति पर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
यूक्रेन में फंसे भारतीयों के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज फिर सुनवाई हुई. इसमें चीफ जस्टिस ने सलाह दी कि फंसे भारतीयों के लिए ऑनलाइन हेल्पलाइन और जानकारी मुहैया कराई जानी चाहिए. अब मामले पर अगले शुक्रवार को सुनवाई होगी. कोर्ट में बताया गया कि जिनके माता-पिता ने याचिका दायर की थी, उनको रोमानिया से भारत लाया जा रहा है.
सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम लोग पिछली गलतियों से नहीं सीख रहे और अब भी जंग का सहारा लेते हैं.
यूक्रेन में मौजूद Zaporizhzhya परमाणु प्लांट पर अब रूसी सेना का कब्जा हो गया है. इससे पहले रूसी सेना ने इसपर बमबारी की थी, जिसके बाद प्लांट के परिसर की बिल्डिंग में धुआं निकल रहा था, जिससे रेडिएशन फैलने का डर सताने लगा था. इसपर अमेरिका, ब्रिटेन आदि ने चिंता जाहिर की थी. यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा था कि अगर परमाणु बिस्फोट हुआ तो पूरा यूरोप खत्म हो जाएगा.
फिलहाल तक ZNPP की यूनिट ठीक से काम कर रही है. इसमें कुल 6 परमाणु रिएक्टर लगे हैं. यह यूरोप का सबसे बड़ा परमाणु पावर प्लांट है. फिलहाल इसके रेडिएशन लेवल में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
पावर युनिट की ताजा स्थिति क्या है?
पहले से तय और बचाव के लिए पावर यूनिट 1 में रिपेयरिंग चल रही है. वहीं यूनिट दो और तीन को ग्रिड से अलग कर दिया गया है, जिससे न्यूक्लियर प्लांट की कूलिंग हो सके. वहीं पावर यूनिट 4 काम कर रही है. वहीं 5, 6 में कूलिंग जारी है.
यूक्रेन की मदद के लिए कई देश आगे आ रहे हैं. अब जापान ने ऐलान किया है कि वह यूक्रेन को बुलेट प्रूफ जैकेट्स देगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूक्रेन संबंधी हालातों पर एक रिव्यू मीटिंग कर रहे हैं. बता दें कि यूक्रेन से भारतीयों को निकालने ऑपरेशन गंगा चलाया जा रहा है. युद्ध में भारत ने न्यूट्रल रवैया अपनाया हुआ है.
यूक्रेन के मुताबिक, रूसी सेना Bucha शहर और Gostomel airfield से हट गई है. बताया गया है कि रूस का मुख्य टारगेट कीव को घेरना और उसपर कब्जा करना है. इसके अलावा Kozarovychi, Vyshhorod Fastiv, Obukhiv, Byshiv, Ukrainka, Oster, Zazymya, Berezan, Vyshenky, Novomoskovsk, Zaporizhia, Mariupol, Mykolayiv, Poliske और Kukhari में भी रूसी बमबारी जारी है.
यूक्रेन के मुताबिक, सभी दिशाओं में दुश्मन (रूस) के जवान निराश होकर सरेंडर कर रहे हैं या फिर हथियार छोड़कर जा रहे हैं.
जंग के बीच रूसी स्पेस एजेंसी रोस्कासमास (Roscosmos) में बड़ी सेंधमारी हुई है. वहां से सीक्रेट दस्तावेज लीक हुए हैं.
रूस में शुक्रवार को फेसबुक समेत कई मीडिया वेबसाइट डाउन रहीं. इसमें Meduza, Deutsche Welle, RFE-RL और BBC की रूसी सेवा का नाम शामिल है.
यूक्रेन का दावा है कि उसने कीव के पास मौजूद Bucha शहर को रूसी सैनिकों से आजाद करा लिया है. कहा गया है कि वहां अब यूक्रेन का झंडा लहरा रहा है.
BNO news के मुताबिक, मेयर ने बताया है कि zaporizhzhia न्यूक्लियर प्लांट में आग लगने के बाद कुछ लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं.
Zaporizhzhia पावर प्लांट पर हमले पर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बयान आया है. उन्होंने कहा कि रूस को छोड़कर किसी देश ने आजतक न्यूक्लियर पावर प्लांट पर हमला नहीं किया है. ऐसा मानव इतिहास में पहली बार हुआ है. एक आतंकी स्टेट ने परमाणु आतंक का सहारा लिया है. दूसरी तरफ UK ने इस मसले पर तुरंत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की मीटिंग बुलाने की मांग की है. यूक्रेन के ताजा बयान के मुताबिक, आग प्लांट की परिधि के बाहर लगी थी.
भारतीय वायु सेना के 2 C-17 ग्लोबमास्टर विमान यूकेन में फंसे भारतीय छात्रों को लेकर रोमानिया के बुखारेस्ट और हंगरी के बुडापेस्ट से गाजियाबाद में स्थित हिंडन एयर बेस पहुंचे. केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने आने वाले भारतीय नागरिकों का स्वागत किया. इन विमान में 210 भारतीय लौटे हैं.
#WATCH | Two C-17 Indian Air Force aircraft, carrying 210 Indian passengers each from #Ukraine, lands at their home base in Hindan near Delhi from Bucharest (Romania) & Budapest (Hungary).
— ANI (@ANI) March 4, 2022
MoS Defence Ajay Bhatt receives the students.#OperationGanga pic.twitter.com/WYolmwtOVi
Zaporizhzhya पावर प्लांट पर बमबारी के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने जेलेंस्की से फोन पर बात की है. बता दें कि जहां हमला हुआ है वहां से न्यूक्लियर्स रिएक्टर्स काफी पास हैं. इसके साथ दोनों के बीच सैन्य, आर्थिक और मानवीय सहायता पर भी बात हुई है. बातचीत के बाद बाइडेन ने रूस से बमबारी बंद करने की गुजारिश की है. ताकि फायर ब्रिगेड अंदर जाकर धुएं का पता लगाकर एक्शन ले सके.
यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने आग लगने के बाद रूसी सैनिकों से यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर हमला बंद करने का आह्वान किया. कुलेबा ने ट्वीट किया, "अगर यह उड़ा, तो यह चोरनोबिल से 10 गुना बड़ा ब्लास्ट होगा! रूसियों को तुरंत आग बंद करनी चाहिए."
❗️Important information from Zaporizhzhia NPP:
— NEXTA (@nexta_tv) March 4, 2022
📍At the moment, the third power unit was shut down at the plant and only the fourth unit is working;
📍The radiation and fire safety conditions at the nuclear power plant are within normal limits. pic.twitter.com/qspIFz8O7x
न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ने यूक्रेन के सरकारी अधिकारी के हवाले से बड़ी खबर दी है कि यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा केंद्र से धुआं उठता दिखाई दे रहा है. रूस ने यूक्रेन के एनरहोदर शहर पर हमला किया है. यूक्रेन में Zaporizhzhia Oblast के उत्तर-पश्चिमी भाग में एनरहोदर एक शहर और नगरपालिका है. Enerhodar, Nikopol और Chervonohryhorivka के सामने, Kakhovka जलाशय के पास नीपर नदी के बाएं किनारे पर स्थित है. बता दें कि यूक्रेन में Zaporizhzhia परमाणु ऊर्जा संयंत्र में 6 रिएक्टर हैं, जो पूरे यूरोप में सबसे बड़ा और पृथ्वी पर 9वां सबसे बड़ा रिएक्टर माना जाता है.
यूक्रेन के विदेश मंत्री का कहना है कि अगर हमला नहीं रोका गया तो Chernobyl से 10 गुना बड़े हादसे का खतरा है. हालांकि, न्यूक्लियर पावर प्लांट के प्रवक्ता Andrey Tuz ने कहा है कि फिलहाल तक रेडिएशन फैलने का कोई खतरा नहीं है.
❗️❗️Judging by the video from the scene, an administrative building is on fire at the #Zaporizhzhia NPP as a result of shelling. However, the reactors are very close to the shelling site. The shelling continues. pic.twitter.com/CCZiKgclIw
— NEXTA (@nexta_tv) March 4, 2022
अमेरिकी रक्षा विभाग ने रूस के सहयोगी बेलारूस को लेकर नई जानकारी दी है. उसने बताया है कि रूस यूक्रेन युद्ध के पहले सप्ताह में यूक्रेन पर दागी गई 480 मिसाइलों में से 70 बेलारूस से लॉन्च की गई थीं. इनमें से 230 मिसाइलें रूस से यूक्रेन लाए गए मोबाइल लॉन्चरों से लॉन्च की गईं जबकि 160 रूस से और 10 मिसाइलों को काला सागर में रूसी नौसैनिक जहाजों से लॉन्च किया गया. बता दें कि रूस को मदद करने वाले बेलारूस पर यूरोपियन यूनियन और अमेरिका की भृकुटियां तनी हुई हैं.
यूक्रेन के समर्थन में अमेरिका ने Irkutsk और Aviastar सहित कई रूसी विमान निर्माताओं के खिलाफ प्रतिबंध लगा दिए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की आज हुई कैबिनेट मीटिंग में यह फैसला लिया गया. नए प्रतिबंधों में जिन लोगों को निशाना बनाया गया है उनमें रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रेस सचिव दिमित्री पेसकोव और रूस के सबसे धनी व्यक्तियों में से एक अलीशेर उस्मानोव और पुतिन के दूसरे करीबी सहयोगी शामिल हैं.