scorecardresearch
 

यूक्रेन में आजतक की रिपोर्टिंग के दौरान फायरिंग, देखें ग्राउंड जीरो के हालात

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच आजतक लगातार जमीन से रिपोर्टिंग कर रहा है. अब आजतक की गाड़ी पर फायरिंग की गई है. जब आजतक के संवाददाता खबर कवर करने के लिए जा रहे थे, सैनिकों द्वारा उनकी गाड़ी पर फायरिंग की गई.

Advertisement
X
आजतक की गाड़ी पर रिपोर्टिंग के दौरान फायरिंग (सांकेतिक फोटो)
आजतक की गाड़ी पर रिपोर्टिंग के दौरान फायरिंग (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जमीन से लगातार रिपोर्टिंग कर रहा आजतक
  • यूक्रेन में बिगड़ते हालात, अफरा-तफरी का माहौल

यूक्रेन में इस समय रूस संग युद्ध जारी है. स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और आजतक लगातार जमीन से ग्राउंड रिपोर्टिंग कर रहा है. अब इस बीच ग्राउंड रिपोर्टिंग के दौरान आजतक की गाड़ी पर हमला किया गया है. जब आजतक के संवाददाता गाड़ी से जा रहे थे, तब उन पर फायरिंग की गई. जब रिपोर्टर ने सैनिकों का जमावड़ा दिखाने का प्रयास किया, बौखलाए सैनिकों ने गाड़ी पर फायरिंग कर दी.

Advertisement

जो वीडियो सामने आया है उसमें आजतक के रिपोर्टर बता रहे हैं कि सैनिकों द्वारा उनकी गाड़ी पर फायरिंग की जा रही है. ये फायरिंग तब ज्यादा तेज हो जाती है जब वे अपने कैमरे में सैनिकों के जमावड़े को दिखाने का प्रयास करते हैं. अभी के लिए आजतक के दोनों संवाददाता वहां से सुरक्षित निकल चुके हैं और यूक्रेन से उनकी ग्राउंड रिपोर्टिंग जारी है.

वैसे यूक्रेन में वर्तमान स्थिति की बात करें तो अभी रूसी सैनिकों का कहर जारी है. बताया गया है कि अभी राजधानी कीव से रूस के सैनिक सिर्फ तीस किलोमीर दूर हैं. रूस की पूरी कोशिश है कि कीव के जरिए ही यूक्रेन को घेरा जाए और फिर सरेंडर करने के लिए मजबूर किया जाए. दोनों ही पक्षों की तरफ से बातचीत की पैरवी की गई है, लेकिन जमीन पर कुछ भी होता नहीं दिख रहा है. खबर है कि रूसी राष्ट्रपति यूक्रेन सरकार के बजाय वहां की सेना से बात करना चाहते हैं. एक्सपर्ट इसे तख्तापलट वाली रणनीति मान रहे हैं.

Advertisement

इस सब के अलावा राष्ट्रपति पुतिन तो ये भी दावा कर चुके हैं कि वे युद्ध नहीं चाहते थे, लेकिन क्योंकि यूक्रेन की सरकार ने अपना रवैया नहीं बदला, ऐसे में उनके पास कोई विकल्प नहीं बचा था. अभी के लिए एक बार फिर दोनों रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चरम पर पहुंच गया है. धमाके हो रहे हैं, रॉकेट दागे जा रहे हैं, कर्फ्यू लग रहा है और जमीन पर अफरा-तफरी का माहौल दिख रहा है.

Advertisement
Advertisement