scorecardresearch
 

Russia-Ukraine War: कीव में एयर अलर्ट, बज रहे सायरन, हवाई हमले की बड़ी आशंका

रूस के यूक्रेन पर हमले लगातार चौथे दिन भी जारी हैं. रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव की तरफ बढ़ती जा रही है. इसी बीच राजधानी में एयर अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी में सायरन बज रहे हैं. आशंका जताई जा रही है कि रूस जल्द ही कीव में हवाई हमला कर सकता है.

Advertisement
X
यूक्रेन पर रूस के हमले लगातार चौथे दिन जारी हैं.
यूक्रेन पर रूस के हमले लगातार चौथे दिन जारी हैं.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूक्रेन का दावा- जंग में उसके 198 नागरिक मारे गए
  • यूक्रेन की राजधानी कीव की ओर बढ़ रही रूसी सेना

रूस के यूक्रेन पर हमले लगातार चौथे दिन भी जारी हैं. रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव की तरफ बढ़ती जा रही है. इसी बीच राजधानी में एयर अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी में सायरन बज रहे हैं. आशंका जताई जा रही है कि रूस जल्द ही कीव में हवाई हमला कर सकता है. 

Advertisement

रूस यूक्रेन पर लगातार हवाई हमले कर रहा है. रूसी टैंक यूक्रेन की सड़कों पर नजर आ रहे हैं. यूक्रेन का दावा है कि अब तक जंग में 198 नागरिकों की मौत हुई है. इसमें 3 बच्चे भी शामिल है. जबकि यूएन ने 64 नागरिकों की मौत की बात कही है. 

यूक्रेन का दावा है कि जंग में रूस को भी काफी नुकसान हुआ है. यूक्रेन ने दावा किया है कि विभिन्न मोर्चों पर रूस के 4300 सैनिक मारे गए. रूस ने भी माना है कि यूक्रेन में उसके सैनिक जख्मी हुए हैं और मारे गए हैं. हालांकि, रूस की ओर से कोई संख्या नहीं बताई गई. 

रूस पर लगे और प्रतिबंध 

यूरोपियन यूनियन (European Union) ने रूस पर और प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है. EU ने रूस की सेंट्रल बैंक के साथ सभी ट्रांजेक्शन पर रोक लगाने का ऐलान किया है. इसके अलावा यूरोपियन यूनियन ने रूसी विमानों के लिए एयरस्पेस बंद करने का फैसला किया है. 

Advertisement

EU कमिशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि यूरोपीय संघ रूस के सेंट्रल बैंक के साथ सभी लेनदेन पर प्रतिबंध लगाएगा. उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ फिर से आर्थिक और व्यक्तिगत प्रतिबंधों का एक और पैकेज लाएगा. इतना ही नहीं यूरोपीय संघ ने रूसी मीडिया पर भी प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है. 

रूस और यूक्रेन बिना शर्त बातचीत के लिए तैयार

यूक्रेन-रूस के बीच रविवार को चौथे दिन की जंग जारी है. रूसी सेना जहां यूक्रेन पर ताबड़तोड़ हमले कर रही है, वहीं अब मसला बातचीत की टेबल पर लाने के प्रयास भी जारी हैं. दरअसल बेलारूस के अधिकारियों ने यूक्रेन से अपील की है कि वह रूस से बातचीत का ऑफर स्वीकार कर ले. 

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि रूस और यूक्रेन, दोनों ही देश बिना किसी शर्त के बातचीत को तैयार हैं. जेलेंस्की का ये बयान ऐसे समय में सामने आया है जब दोनों देशों के डेलिगेशन बातचीत के लिए बेलारूस बॉर्डर पर निर्धारित जगह पर पहुंच गए हैं.

 

Advertisement
Advertisement