Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग खूनी रूप ले चुकी है. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने बड़ा आरोप लगाया है. जेलेंस्की ने कहा है कि रूस ने उनको मारने की प्लानिंग बनाई है. इसके लिए रूस के 400 भाड़े के हत्यारे कीव और उसके आसपास मौजूद हैं.
न्यूज वेबसाइट, The Times के मुताबिक, 400 भाड़े के हत्यारों को क्रेमलिन से यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की की हत्या का ऑर्डर मिला है, ऐसा दावा किया जा रहा है. इसके साथ-साथ जेलेंस्की की सरकार को अस्थिर करने का काम भी उनको दिया गया है, जिससे यूक्रेन का कंट्रोल मॉस्को को मिलने में आसानी हो.
यह भी पढ़ें - यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के साथ मारपीट, राहुल बोले- अपनों को ऐसे नहीं छोड़ सकते, अर्जेंट निकाले सरकार
दावा है कि ये 400 हत्यारे Wagner Group के हैं. यह राष्ट्रपति पुतिन के खास सहयोगियों के निजी सैनिक जैसे हैं. ये लोग अफ्रीका के रास्ते पांच हफ्ते पहले यूक्रेन में दाखिल हुए थे. इनको जेलेंस्की और सरकार से जुड़े अन्य लोगों की हत्या करने का काम सौंपा गया है, जिसके बदले इन्हें आर्थिक लालच दिया गया है.
हत्यारों के बारे में यूक्रेन की सरकार को शनिवार को जानकारी मिली थी. इसके बाद कीव में 36 घंटे का कठोर कर्फ्यू लगा दिया गया था. इसी दौरान में इन रूसी हत्यारों को मारा जाना था. कीव के आम लोगों को सख्त चेतावनी दी गई थी कि अगर कर्फ्यू के दौरान कोई भी बाहर निकला तो उसे क्रेमलिन का एजेंट माना जाएगा और ऐसे में सरकार की तरफ से उसे नष्ट किया जा सकता है.
बता दें कि रूस-यूक्रेन के बीच चल रही जंग का आज सोमवार को पांचवा दिन है. इस बीच रूसी सेना यूक्रेन के विभिन्न शहरों को तबाह करके उनपर कंट्रोल की कोशिश में लगी हुई है. राजधानी कीव तक पहुंचने की रूसी सेना की कोशिशें शुक्रवार से जारी हैं, लेकिन अबतक उसे कामयाबी नहीं मिल पाई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन को कहा है कि यूक्रेन के लिए अगले 24 घंटे बेहद अहम हैं.
इस बीच यूक्रेन को दूसरे देशों से मदद मिलनी भी शुरू हो गई है. अमेरिका यूक्रेन के लिए 500 स्टिंगर मिसाइल, हथियार भेज रहा है. यूक्रेन का दावा है कि रूसी हमले में अबतक उसके 352 लोगों की मौत हो चुकी है, वही 1,684 लोग घायल हैं. दूसरी तरफ यूक्रेन का दावा है कि उसने युद्ध में अबतक रूस को काफी नुकसान पहुंचाया है. 27 फरवरी तक रूस के 4,500 सैनिकों को मारने के अलावा करीब 150 टैंक, 700 सैन्य वाहन, 60 फ्यूल टैंक, 26 हेलिकॉप्टर्स नष्ट करने का दावा किया जा रहा है.