scorecardresearch
 

Russia Ukraine war: यूक्रेन-रूस युद्ध में तेजी से बदल रहे हालात, पोलैंड पहुंचीं अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस

रूस और यूक्रेन के बीच गुरुवार को 15वें दिन भी युद्ध जारी है. रूस संग जारी युद्ध के बीच यूक्रेन की ताकत और ज्यादा बढ़ने वाली है. ब्रिटेन ने ऐलान कर दिया है कि वो यूक्रेन को और ज्यादा एंटी टैंक मिसाइल देने वाला है.

Advertisement
X
अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (File Pic)
अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (File Pic)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध का आज 15वां दिन है
  • अब तक 2 मिलियन लोग यूक्रेन से पलायन कर चुके हैं

यूक्रेन युद्ध के बीच अब तेजी से हालात बदलने लगे हैं और 15वें दिन का जंग खत्म होने से पहले दोनों देशों की तरफ से नरमी के संकेत मिल रहे हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि वह अब यूक्रेन की नाटो सदस्यता के लिए दबाव नहीं डाल रहे हैं. जेलेंस्की के इस बयान के बाद माना जा रहा है कि युद्ध अब जल्द ही खत्म हो जाएगा.

Advertisement

इन सबके बीच, अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस यूक्रेन के पड़ोसी देशों पोलैंड और रोमानिया के दौरे पर हैं. वह रूसी आक्रमण के मद्देनजर दोनों देशों के नेताओं से मुलाकात करेंगी और इस बात पर चर्चा करेंगी कि कैसे अमेरिका यूक्रेन के पड़ोसी देशों का समर्थन कर सकता है. जो बाइडेन प्रशासन यूक्रेन और नाटो के सहयोगियों का समर्थन करता रहा है.

कमला हैरिस की पोलैंड की यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब अमेरिका और पोलैंड के बीच यूक्रेन में लड़ाकू विमानों को भेजने की डील रद्द हो गई है. दरअसल, अमेरिका चाहता था, कि पोलैंड अपने मिग-29 विमान युद्ध में फंसे यूक्रेन को दे, लेकिन यूक्रेन ने रूस से सीधे पंगा लेने से इनकार कर दिया और पोलैंड ने कहा कि, वो अपने हथियार जर्मनी में अमेरिकी सेना को हवाले कर रहा है और अमेरिका उन हथियारों को यूक्रेन के हवाले कर दे.

Advertisement

हालांकि पोलैंड के इस प्रस्ताव से अमेरिका ने इनकार कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कमला हैरिस अब पोलैंड सरकार को यूक्रेन के लोगों को शरणार्थी के तौर पर देश में आने और उनके लिए व्यवस्थाएं करने के लिए धन्यवाद कहेंगी. 

2 मिलियन लोगों का हुआ पलायन
रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में अब तक 2 मिलियन लोगों का पलायन हो चुका है. यूक्रेन की राजधानी कीव, खारकीव जैसे बड़े शहर खाली हो गए हैं. यूक्रेन से भागकर लोग हंगरी, पोलैंड जैसे सीमावर्ती देशों में शरण ले रहे हैं. 

जेलेंस्की ने अपनी जिद्द छोड़ दी है...
वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की ने नाटो की सदस्यता लेने की अपनी जिद छोड़ने की तरफ संकेत देते हुए नाटो की सदस्यता लेने से तौबा कर लिया है. जेलेंस्की ने कहा है कि, वो अब नाटो की सदस्यता लेने के लिए ज्यादा जोर नहीं देंगे. इसके साथ ही जेलेंस्की ने कहा कि, रूस ने यूक्रेन से जिन दो हिस्सों को अलग करके उन्हें अलग देश देश घोषित किया है उसपर भी वह व्लादिमीर पुतिन के साथ 'समझौता' करने के लिए तैयार हैं, जिन्हें रूस ने स्वतंत्र देश घोषित करने के बाद 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमला बोल दिया था.

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement