scorecardresearch
 

Russia Ukraine War: रूस पर बड़ा साइबर अटैक, समाचार एजेंसी TASS हुई हैक

रूस और यूक्रेन में युद्ध के बीच यह पहला मौका नहीं है, जब साइबर वॉर का मामला सामने आया है. इससे पहले रूस पर लगातार यूक्रेन पर साइबर अटैक करने के आरोप लगते रहे हैं. हाल ही में रूस पर यूक्रेन की कई सरकारी वेबसाइट्स को हैक करने का आरोप लगा था.

Advertisement
X
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (फाइल फोटो)
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रूस और यूक्रेन के बीच सैन्य युद्ध के साथ साथ साइबर वॉर भी जारी
  • अनाम हैकर ग्रुप ने रूसी चैनल को हैक करने का किया दावा

रूस और यूक्रेन के बीच सैन्य युद्ध जारी है. इसके साथ ही दोनों देशों के बीच साइबर वॉर भी लड़ा जा रहा है. खबर आई है कि रूसी समाचार एजेंसी TASS हैक हो गई है. एक अनाम हैकर ग्रुप ने इसे हैक करने का दावा किया है. इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि रूस के अन्य मीडिया संस्थान और बेलारूस प्रकाशन भी प्रभावित हुए हैं. 

Advertisement

रूस और यूक्रेन में युद्ध के बीच यह पहला मौका नहीं है, जब साइबर वॉर का मामला सामने आया है. इससे पहले रूस पर लगातार यूक्रेन पर साइबर अटैक करने के आरोप लगते रहे हैं. हाल ही में रूस पर यूक्रेन की कई सरकारी वेबसाइट्स को हैक करने का आरोप लगा था. 

कई मंत्रियों की वेबसाइट को बनाया था निशाना

हाल ही में खबर सामने आई थी कि यूक्रेन के कई मंत्रियों की वेबसाइट को निशाना बना कर उसे बंद कर दिया गया. इसको लेकर CNN ने रिपोर्ट किया है. रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन के सैकड़ों कंप्यूटर में डेटा-वाइपिंग टूल मिला है. रिपोर्ट में बताया गया है कि ये साइबर अटैक रूस की ओर से किया जा रहा है. 

पहले भी हैक हुई रूसी मीडिया

इससे पहले शनिवार को रूस के कई प्रमुख टीवी चैनल और और उसके कई मीडिया रेगुलेटर पेज हैक हो गए थे. हैकिंग भी ऐसी रही कि उन टीवी चैनलों पर कुछ देर के लिए यूक्रेन के गाने चलने लगे. खुद यूक्रेन की टेलीकॉम एजेंसी ने इस बात की पुष्टि भी की थी. वैसे सिर्फ गाने चलने तक ये हैकिंग सीमित नहीं रही, कुछ समय के लिए रूस के सभी प्रमुख चैनलों पर यूक्रेन का राष्ट्रीय ध्वज भी दिखाया गया. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement