scorecardresearch
 

Russia-Ukraine War: जब आजतक रिपोर्टर के करीब फटा बम, रूसी-यूक्रेनी सेना में होने लगी फायरिंग

यूक्रेन के इरपिन शहर से रिपोर्टिंग करते समय आजतक के रिपोर्टर राजेश पवार गोलीबारी के बीच फंस गए. राजेश के काफी करीब बम धमाका भी हुआ.

Advertisement
X
राजेश पवार से कुछ ही दूरी पर फटा बम
राजेश पवार से कुछ ही दूरी पर फटा बम
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रूसी सेना ने इरपिन शहर में तेज किए हमले
  • यूक्रेन की सेना कर रही रोकने की कोशिश

रूस और यूक्रेन के बीच जंग का आज 11वां दिन है. रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग अब खतरनाक मोड़ पर पहुंचती नजर आ रही है. रूसी सेना ने राजधानी कीव की चौतरफा घेरेबंदी कर रखी है तो साथ ही अन्य शहरों पर भी हमले तेज कर दिए हैं. रूस की सेना ने रविवार को यूक्रेन की राजधानी कीव के साथ ही इरपिन शहर में भी कई बम बरसाए और गोलीबारी की.

Advertisement

इरपिन शहर में रूसी सेना ने रविवार को जमकर बमबारी की. इस शहर में रविवार को बम धमाकों की आवाज गूंजती रही. गोलीबारी की आवाजें आती रहीं. आजतक के रिपोर्टर राजेश पवार जब इरपिन शहर से रिपोर्टिंग कर रहे थे, उनके काफी करीब एक बम धमाका हुआ. धमाका इतना जबरदस्त था कि राजेश पवार को लेटना पड़ा.  

इस बम धमाके के बाद तुरंत ही यूक्रेन की सेना ने मोर्चा संभाल लिया और देखते ही देखते दोनों तरफ से जबरदस्त गोलीबारी शुरू हो गई. रूस और यूक्रेन की सेना देखते ही देखते आमने-सामने आ गई. पल भर में ही दृश्य बदल गया. सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और लोग बदहवास होकर गोलीबारी के बीच जान बचाकर भागते नजर आए.

राजेश पवार इस रिपोर्ट में हालात की भयावहता बताते हुए भी नजर आ रहे हैं. राजेश पवार ने बताया है कि किस तरह गोलियां उनके ऊपर से गुजर रही हैं और लोग अपनी जान बचाने के लिए लेट गए हैं. गौरतलब है कि इरपिन में रूसी सेना ने हमले तेज कर दिए हैं. रूसी सेना ने इरपिन में गोलीबारी तेज कर दी है.

Advertisement

रूसी सेना की ओर से इरपिन में बम भी बरसाए गए. यूक्रेन की मीडिया ने आज ही इरपिन में रूसी हमले में तीन आम नागरिकों की मौत का दावा किया था. यूक्रेनी मीडिया के मुताबिक रूसी गोलीबारी में मारे गए तीन लोगों में दो बच्चे भी शामिल हैं.

Live TV

 

Advertisement
Advertisement