Russia-Ukraine War: यूक्रेन-रूस के बीच युद्ध का आज छठवां दिन है. यूक्रेन के खारकीव में मंगलवार की सुबह से ही हमले हो रहे हैं. घर से लेकर शहरों तक के तबाह होने की दास्तान काफी दर्दनाक है. लेकिन रूस का रवैया नरम पड़ने का नाम नहीं ले रहा है. इसके चलते अब पश्चिम देश रूस के खिलाफ खड़े होते जा रहे हैं. लिहाजा ब्रिटेन ने रूस को झटका देने के लिए एक औऱ पहल किए जाने की बात कही है.
ब्रिटेन ने कहा कि रूस को सुरक्षा परिषद से निकालना एक बड़ा विकल्प हो सकता है. वहीं यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल ने कहा कि यूक्रेन की सदस्यता पर कोई भी निर्णय स्पष्ट रूप से किया जाना चाहिए.
बता दें कि यूक्रेन ने यूरोपियन यूनियन में शामिल होने के लिए अर्जी दी थी. इस पर ईयू की संसद ने मंजूरी दे दी है. आज रात यूरोपियन यूनियन की संसद में रात 9 बजे वोटिंग होगी. यूक्रेन को यूरोपियन यूनियन की सदस्यता जल्द मिल सकती है.
गौरतलब है कि जब से रूस ने यूक्रेन पर हमला किया है तब से दुनियाभर में इसकी कड़ी आलोचना हो रही है. वहीं पश्चिमी देश रूस को अलग थलग करने की कोशिश में लगे हुए हैं. इससे पहले अमेरिका ने रूस पर कई प्रतिबंध लगाए, तो वहीं ब्रिटेन भी अब इसी रास्ते पर है.