scorecardresearch
 

Russia-Ukraine War: रूस के रवैये पर ब्रिटेन की सख्ती, UNSC से बाहर करने की दी सलाह

Russia-Ukraine War: यूक्रेन पर हमले के बाद रूस चारों तरफ से घिरता जा रहा है. अमेरिकी प्रतिबंधों के बाद अब ब्रिटेन ने कहा है कि रूस को UNSC से बाहर करना भी एक विकल्प हो सकता है.

Advertisement
X
ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन और रूसी राष्ट्रपति पुतिन (फाइल फोटो)
ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन और रूसी राष्ट्रपति पुतिन (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूक्रेन पर रूस का रवैया नरम नहीं पड़ रहा
  • रूस को झटका देने की कोशिश में है ब्रिटेन

Russia-Ukraine War: यूक्रेन-रूस के बीच युद्ध का आज छठवां दिन है. यूक्रेन के खारकीव में मंगलवार की सुबह से ही हमले हो रहे हैं. घर से लेकर शहरों तक के तबाह होने की दास्तान काफी दर्दनाक है. लेकिन रूस का रवैया नरम पड़ने का नाम नहीं ले रहा है. इसके चलते अब पश्चिम देश रूस के खिलाफ खड़े होते जा रहे हैं. लिहाजा ब्रिटेन ने रूस को झटका देने के लिए एक औऱ पहल किए जाने की बात कही है.

Advertisement

ब्रिटेन ने कहा कि रूस को सुरक्षा परिषद से निकालना एक बड़ा विकल्प हो सकता है. वहीं यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल ने कहा कि यूक्रेन की सदस्यता पर कोई भी निर्णय स्पष्ट रूप से किया जाना चाहिए.

बता दें कि यूक्रेन ने यूरोपियन यूनियन में शामिल होने के लिए अर्जी दी थी. इस पर ईयू की संसद ने मंजूरी दे दी है. आज रात यूरोपियन यूनियन की संसद में रात 9 बजे वोटिंग होगी. यूक्रेन को यूरोपियन यूनियन की सदस्यता जल्द मिल सकती है. 

गौरतलब है कि जब से रूस ने यूक्रेन पर हमला किया है तब से दुनियाभर में इसकी कड़ी आलोचना हो रही है. वहीं पश्चिमी देश रूस को अलग थलग करने की कोशिश में लगे हुए हैं. इससे पहले अमेरिका ने रूस पर कई प्रतिबंध लगाए, तो वहीं ब्रिटेन भी अब इसी रास्ते पर है. 
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement