scorecardresearch
 

Russia-Ukraine War: रूसी सैनिक के साथ ऐसा सलूक! यूजर्स ने कहा- यूक्रेन की करुणा की तुलना पुतिन की क्रूरता से करें

क्रिस्टोफर मिलर की ओर से पोस्ट किए गए वीडियो पर एक यूजर ने लिखा कि जिस तरह से वह चाय पी रहा है और पेस्ट्री खा रहा है, ऐसा लग रहा है कि रूसी सैनिक कई दिनों से भूखा है.

Advertisement
X
वीडियो कॉल पर मां से बात करता रूसी सैनिक.
वीडियो कॉल पर मां से बात करता रूसी सैनिक.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एक यूजर ने लिखा- यूक्रेन के लोगों ने मानवता को जिंदा रखा है.
  • एक अन्य यूजर ने क्रूरता के बीच आशावाद के एक संकेत के रूप में बताया

रूस और यूक्रेन के बीच जंग से अलग कुछ तस्वीरें ऐसी आ रही हैं जो मुस्कुराने और सोचने पर मजबूर कर देती हैं. ऐसी ही एक तस्वीर यूक्रेन से आई है जो चर्चा में है. दरअसल, यूक्रेन के लोगों ने एक रूसी सैनिक को पकड़ लिया, जिसके बाद उसने सरेंडर कर दिया. फिर यूक्रेन के लोगों ने चाय पिलाया और फिर वीडियो कॉल पर उसकी मां से बात भी कराई. इस दौरान रूसी सैनिक रोने लगा. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
 
वीडियो में दिख रहा है कि रूसी सैनिक वीडियो कॉल पर मां से बात करते हुए रो रहा है. साथ ही वह चाय भी पी रहा है. इस दौरान यूक्रेन के लोग वीडियो कॉल पर उसकी मां को बताते हैं कि उनका बेटा ठीक है. वीडियो में दिख रहा सैनिक यूक्रेन के लोगों से घिरा हुआ है. सरेंडर करने के बाद वह थोड़ा निराश भी दिखता है. 

Advertisement

कई यूजर्स ने किया रीट्वीट

क्रिस्टोफर मिलर ने ट्विटर पर क्लिप को साझा करते हुए लिखा है कि यूक्रेन के करुणा की तुलना पुतिन की क्रूरता से करें. यह क्लिप उन खबरों के बीच सामने आई जिसमें कहा गया था कि रूसी सैनिक अपने ही वाहनों में तोड़फोड़ कर रहे हैं और आत्मसमर्पण कर रहे हैं. एक ब्रिटिश खुफिया फर्म द्वारा इंटरसेप्ट की गई रेडियो क्लिप में कथित तौर पर कुछ रूसी सैनिकों को रोते हुए और आपूर्ति की कमी की शिकायत करते हुए देखा गया था.

एक अन्य यूजर ने लिखा कि अद्भुत... यूक्रेन के लोगों ने मानवता को जिंदा रखा है. भगवान उन्हें और रूसी सैनिक को आशीर्वाद दे. एक यूजर ने क्लिक को रूसी आक्रमण की क्रूरता के बीच आशावाद के एक संकेत के रूप में बताया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें


 

Advertisement
Advertisement