Russia-Ukraine War: 24 फरवरी से शुरू हुई रूस और यूक्रेन की जंग कब खत्म होगी? अभी किसी को भी इस बारे में नहीं पता. लेकिन यूक्रेन ने दावा किया है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन किसी भी हाल में इस जंग को 9 मई से पहले खत्म करना चाहते हैं. यूक्रेनी सेना के जनरल स्टाफ दावा किया है कि रूसी सैनिकों को आदेश दिया गया है कि किसी भी हाल में 9 मई तक युद्ध खत्म हो जाना चाहिए. 9 मई की तारीख इसलिए चुनी गई है, क्योंकि इस तारीख पर रूस हर साल 'विक्ट्री परेड' का आयोजन करता है.
विक्ट्री परेड और यूक्रेन से जंग का क्या कनेक्शन?
- इसे समझने के लिए इतिहास में जाना होगा. ये समय दूसरे विश्व युद्ध का था. एडोल्फ हिटलर की नाजी जर्मनी की सेना कोहराम मचा रही थी. तब अमेरिका, ब्रिटेन और सोवियत संघ (अब रूस) साथ आए और नाजी सेना को घुटने पर ला दिया.
- चारों ओर से घिरने के बाद जब हिटलर के पास कोई रास्ता नहीं बचा तो उन्होंने 30 अप्रैल 1945 को अपने बंकर में आत्महत्या कर ली. हिटलर की आत्महत्या के बाद 8 मई को जर्मनी ने सरेंडर कर दिया.
- जिस समय जर्मनी की सेना सरेंडर की शर्तों पर हस्ताक्षर कर रही थी, तब जर्मनी में 8 मई थी, लेकिन रूस में 9 मई की तारीख लग चुकी थी. इसी कारण 1945 के बाद रूस में 9 मई को विक्ट्री परेड का आयोजन किया जाने लगा. कुछ यूरोपीय देश 8 मई को अपना विक्ट्री डे मनाते हैं.
ये भी पढ़ें-- Nuclear War: आधे घंटे में 10 करोड़ मौतें होंगी, 18 हजार साल पीछे चली जाएगी दुनिया, जानें परमाणु युद्ध हुआ तो क्या होगा?
कब से शुरू हुआ ये सिलसिला?
- 22 जून 1945 को सोवियत संघ के नेता जोसेफ स्टालिन ने ऐलान किया कि जर्मनी सेना की जीत पर मॉस्को के रेड स्क्वायर पर सेना की एक खास परेड का आयोजन किया जाएगा.
- शुरुआत में ये विक्ट्री परेड कई-कई सालों में एक बार हुआ करती थी. लेकिन 1995 से इसे हर साल 9 मई के दिन आयोजित किया जाने लगा.
क्या 9 मई को खत्म हो गया था दूसरा विश्व युद्ध?
नहीं. जर्मनी की सेना के सरेंडर के बाद भी दूसरा विश्व युद्ध 8 या 9 मई को खत्म नहीं हुआ था. जर्मन सेना के सरेंडर के बाद भी जापान सरेंडर को तैयार नहीं था. इसी वजह से अमेरिका ने 6 अगस्त 1945 को हिरोशिमा और 9 अगस्त 1945 को नागासाकी में परमाणु हमला किया. ये अब तक के इतिहास में पहली और आखिरी बार है जब परमाणु बम का इस्तेमाल हुआ था. परमाणु हमले ने जापान को भी सरेंडर करने पर मजबूर कर दिया. आखिरकार 2 सितंबर 1945 को जाकर दूसरा विश्व युद्ध खत्म हुआ.