scorecardresearch
 

रूस की धमकी के बावजूद NATO सदस्य बनने पर अड़े स्वीडन-फिनलैंड, बढ़ेगा बवाल

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच अब स्वीडन और फिनलैंड भी नेटो की सदस्यता चाहते हैं. दोनों देश मई महीने में एक अहम बैठक करने वाले हैं. अभी नेटो में कुल 30 देश मौजूद हैं.

Advertisement
X
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नेटो में कुल 30 देश शामिल हैं, 1949 में स्थापना
  • पुतिन ने स्वीडन-फिनलैंड को दी है चेतावनी

रूस और यूक्रेन युद्ध की शुरुआत नेटो सदस्यता से हुई थी. यूक्रेन द्वारा कहा गया था कि उसे हर कीमत पर नेटो की सदस्यता चाहिए. इस वजह से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन नाराज हो गए थे और यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई शुरू हुई थी. अब यूक्रेन तो अभी के लिए नेटो सदस्यता से पीछे हट गया है, लेकिन फिनलैंड और स्वीडन ने अपना मन बना लिया है. दोनों देश अगले महीने नेटो में शामिल होने को लेकर बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं.

Advertisement

अभी तक फिनलैंड और स्वीडन नेटो सदस्यता के लिए जोर नहीं दे रहे थे. लेकिन जब से रूस द्वारा यूक्रेन पर हमला किया गया है, दोनों ही देश अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. इसी वजह से फिनलैंड और स्वीडन नेटो सदस्यता के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यहां पर ये जानना जरूरी हो जाता है कि रूस हमेशा से इसके खिलाफ रहा है. खुद पुतिन भी कई बार चेतावनी जारी कर चुके हैं. उनकी नजरों में अगर ये दोनों देश नेटो की सदस्यता लेते हैं तो रूस द्वारा बाल्टिक देशों और स्कैंडिनेविया के करीब परमाणु हथियार तैनात कर दिए जाएंगे.

खबर है कि अगले महीने 16 मई को दोनों देशों के नेता मुलाकात करने जा रहे हैं. तब इस नेटो मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हो सकती है. अभी तक दोनों ही देश न्यूट्रल चल रहे थे. वे रूस के खिलाफ कोई कदम नहीं उठा रहे थे. लेकिन अब जमीन पर समीकरण बदले हैं, जिस वजह से दोनों ही देश अब रूस की चेतावनी से भी नहीं डर रहे हैं.

Advertisement

स्वीडन में मौजूद अधिकारियों का कहना है कि अमेरिका और ब्रिटेन द्वारा हमेशा से उनका समर्थन किया गया है. उनकी वजह से नेटो की मदद भी लगातार मिलती रही है. ऐसे में अगले कदम के रूप में वे अब नेटो की सदस्यता चाहते हैं. नेटे संगठन की बात करें तो इसका निर्माण 1949 में किया गया था और कुल तीस देश इसमें शामिल हैं. अगर फिनलैंड और स्वीडन को भी सदस्यता दी जाती है तो नेटो का कुल आंकड़ा 32 पर पहुंच जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement