रूस और यूक्रेन के बीच सैन्य स्तर पर तो युद्ध जारी है ही, इंटरनेट की दुनिया में साइबर वॉर भी लड़ा जा रहा है. इस युद्ध में दो बार ऐसा मौका आया है जब यूक्रेन की कई जरूरी वेबसाइट्स को हैक कर दिया गया था. इस हैकिंग का आरोप रूस पर लगा था. लेकिन अब रूस भी खुद उस हैकिंग वाले जाल में फंस गया है.
खबर आई है कि शनिवार दोपहर को रूस के कई प्रमुख टीवी चैनल और और उसके कई मीडिया रेगुलेटर पेज हैक हो गए थे. हैकिंग भी ऐसी रही कि उन टीवी चैनलों पर कुछ देर के लिए यूक्रेन के गाने चलने लगे. खुद यूक्रेन की टेलीकॉम एजेंसी ने इस बात की पुष्टि कर दी है. अभी के लिए रूस की तरफ से इस हैकिंग पर कोई जवाब नहीं दिया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि यूक्रेन ने अपना बदला पूरा किया है. इससे पहले तक सिर्फ रूस ही समय-समय पर हैकिंग को अंजाम दे रहा था, ऐसे में जब रूसी चैनलों पर यूक्रेन के गाने चल गए तो आरोप भी उसी पर लगा.
Russian TV has been hacked. Every channel now displaying the Ukrainian national flag and anthem pic.twitter.com/E8yaAibFCE
— The American Centrist (@USCentrist) February 26, 2022
वैसे सिर्फ गाने चलने तक ये हैकिंग सीमित नहीं रही, कुछ समय के लिए रूस के सभी प्रमुख चैनलों पर यूक्रेन का राष्ट्रीय ध्वज भी दिखाया गया. ऐसे में एक तरीके से यूक्रेन का पूरा प्रोपेगेंडा रूसी लोगों को उन्हीं के चैनलों पर दिखाया गया. सोशल मीडिया पर जब से ये खबर वायरल हुई है, कई तरह की प्रतिक्रिया आती दिख रही हैं. कोई रूस की चुटकी ले रहा है तो कोई यूक्रेन को काफी चालाक बता रहा है.
Russian state websites including media watchdog crash and TV channels 'are hacked to broadcast Ukrainian songs' https://t.co/lNozXqqNdB
— Daily Mail Online (@MailOnline) February 26, 2022
यूक्रेन में वर्तमान स्थिति की बात करें तो अभी रूसी सैनिक पूरी तरह हावी दिखाई दे रहे हैं. लगातार गोलीबारी हो रही है, रॉकेट दागे जा रहे हैं और जमीन पर स्थिति को बेकाबू बनाने का पूरा प्रयास है. पुतिन वादा जरूर कर चुके हैं कि किसी भी रिहायशी इलाके में बमबारी नहीं की जाएगी, लेकिन जमीन पर लोगों के बीच खौफ है. ज्यादातर लोग यूक्रेन छोड़ जा रहे हैं. कोई पोलैंड की तरफ बढ़ गया है तो कोई हंगरी में अपने लिए सहारा ढूंढ रहा है.