scorecardresearch
 

Ukraine Crisis: मिसाइल-रॉकेट अटैक के बीच बंकरों में छिपने को मजबूर भारतीय छात्र, सामने आईं Photos

रूस यूक्रेन के बीच जारी जंग की वजह से वहां फंसे भारतीयों की स्थिति बद से बदतर हो गई है. तस्वीरें आई हैं जहां पर कई छात्र अब बंकरों में छिपने को मजबूर हो गए हैं. उन सभी को अब भारत से मदद की उम्मीद है.

Advertisement
X
बंकरों में छिपने को मजबूत भारतीय छात्र
बंकरों में छिपने को मजबूत भारतीय छात्र
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आज रोमानिया के लिए रवाना होंगे दो भारतीय विमान
  • कल CCS की दोपहर 12 बजे अहम बैठक होनी है

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग अब बहुत तेज हो गई है और स्थिति हर पल बदल रही है. रूस लगातार यूक्रेन के ठिकानों पर हमला कर रहा है, उसके कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर कब्जा जमा रहा है और स्थिति को तनावपूर्ण बना रहा है. इस खतरे के बीच यूक्रेन में 20 हजार के करीब भारतीय छात्र भी वहां फंसे हुए हैं. उनकी वापसी की तैयारी है, लेकिन अभी तक रेस्क्यू शुरू नहीं हो पाया है.

Advertisement

अब यूक्रेन में भारतीय छात्रों की सुरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है. टैंक-मिसाइल हमलों के बीच खुद को सुरक्षित रखना बड़ी चुनौती साबित हो रहा है. इसे देखते हुए कई छात्र अब बंकरों में छिपने को मजबूर हो गए हैं. कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जहां पर मेडिकल के छात्र बंकरों में छिप गए हैं. ये सभी छात्र Kharkiv National Medical University में पढ़ते हैं और अभी अपनी जान बचाने की कोशिश में हैं.

बताया गया है कि ये बंकर काफी छोटे हैं जिस वजह से शुरुआत में कई छात्रों को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी. लेकिन बाद में सभी ने एडजस्ट कर लिया और अब उन्हें मदद का इंतजार है. कहा जा रहा है कि आज भारत से रोमानिया के लिए दो विमान रवाना होने जा रहे हैं. कल CCS की भी एक अहम बैठक रखी गई है जहां पर यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लेकर विस्तार से चर्चा होनी है.

Advertisement

वैसे रूस यूक्रेन की वर्तमान स्थिति की बात करें तो दोनों ही देशों की तरफ से बड़े स्तर पर सैन्य कार्रवाई की जा रही है. रूस का पलरा भारी जरूर है, लेकिन यूक्रेन भी पूरी दिलेरी के साथ ये युद्ध लड़ रहा है. इसका ताजा उदाहरण तब भी देखने को मिल गया जब रूस ने यूक्रेन के Snake Island पर स्थित द्वीप पर अपना कब्जा जमाया.

जिस समय रूस वो कार्रवाई कर रहा था, तब उस द्वीप पर यूक्रेन के 13 सैनिक लगातार डटे रहे और अकेले ही रूसी सेना का सामना किया गया. अंत में सभी की मौत जरूर हुई लेकिन उनकी उस दिलेरी ने सभी का ध्यान खींचा.

Advertisement
Advertisement