scorecardresearch
 

Russia का बड़ा ऐलान- बातचीत को तैयार नहीं Ukraine, हर दिशा से हमला करेंगे

रूस ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि अब उसकी सेना चारों दिशा से हमला करने वाली है. उनके मुताबिक यूक्रेन को बातचीत का जो प्रस्ताव दिया गया था, वो यूक्रेन ने स्वीकार नहीं किया है.

Advertisement
X
हर दिशा से हमला करेंगे रूसी सैनिक (सांकेतिक फोटो)
हर दिशा से हमला करेंगे रूसी सैनिक (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रूस बोला- कल बातचीत की पहल पर रोकी थी सैन्य कार्रवाई
  • रूस का दावा, किसी रिहायशी इलाके में नहीं होगा हमला

रूस और यूक्रेन के बीच जंग अब और तेज होने वाली है. रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा कर दिया है कि अब यूक्रेन पर हर दिशा से हमला किया जाएगा. उनके मुताबिक रूस ने बातचीत का जो प्रस्ताव दिया था, उसे यूक्रेन ने स्वीकार नहीं किया है, ऐसे में अब बड़े स्तर पर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

रूस का आक्रमण और तेज

जारी बयान में रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि सेना को आदेश दिया गया है कि वो अपना आक्रमण और तेज करे और अब हर दिशा से हमाल करे. कीव ने Belarus में होने वाली बातचीत के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. अब जानकारी के लिए बता दें कि कल रूस ने यूक्रेन को बातचीत का एक प्रस्ताव दिया था. उस प्रस्ताव में कहा गया था कि Belarus में रूस का एक प्रतिनिधिमंडल भेजा जाएगा. लेकिन अब रूसी रक्षा मंत्रालय दावा कर रहा है कि उस प्रस्ताव को यूक्रेन ने ठुकराया है.

इस आरोप पर यूक्रेन ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन खतरे की घंटी बज चुकी है. जो रूसी सैनिक यूक्रेन की धरती पर कहर बरपा रहे हैं, अब वो और तेजी से और खतरनाक अंदाज में आक्रमण करने वाले हैं. ऊपर से फरमान मिल चुका है, ऐसे में कल का दिन और ज्यादा भयावह हो सकता है. आज ही रूसी सेना की तरफ से जबरदस्त बमबारी की गई थी, दो से तीन भीषण ब्लास्ट हुए थे, अब इस ऐलान के बाद स्थिति बद से बदतर की ओर जा सकती है.

Advertisement

पुतिन ने किया बड़ा दावा

वैसे रूस की तरफ से दावा किया गया है कि शुक्रवार शाम को कुछ देर के लिए यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई को रोक दिया गया था. तब क्योंकि बातचीत को लेकर पहल थी, ऐसे में रूस ने अपने हमलों पर ब्रेक लगा दिया था. लेकिन आज क्योंकि यूक्रेन ने उस बातचीत के ऑफर को ठुकरा दिया, ऐसे में रूसी सेना ने फिर चौतरफा हमला शुरू कर दिया और अब कल और तेज करने की तैयारी है.

अब हमले तो होंगे लेकिन रूस दावा कर रहा है कि यूक्रेन के रिहायशी इलाकों पर आक्रमण नहीं किया जाएगा. ये रूस का वो स्टैंड है जो शुरुआत से चलता रहा है. अपने संबोधन में राष्ट्रपति पुतिन ने भी इसी बात पर जोर दिया था कि यूक्रेन के आम नागरिक और रिहायशी इलाकों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. उन्होंने यूक्रेन पर ये आरोप जरूर लगाया था कि वो अपने ही नागरिकों को ढाल बनाकर इस्तेमाल कर रहा है.

Live TV

 

Advertisement

Advertisement
Advertisement