scorecardresearch
 

Russia Ukraine War: यूक्रेनी एयरफोर्स ने खेरसोन में रूसी सैन्य कमांड किया तबाह, दो रूसी जनरलों को मारने का दावा

Russia Ukraine War: रूसी सैनिकों ने यूक्रेन में तबाही मचाई है. वहीं यूक्रेन ने दावा किया है कि उन्होंने खेरसॉन में रूस के दो कमांडरों को मार गिराया है. बता दें कि दोनों देशों के बीच पिछले 60 से ज्यादा दिन से जंग जारी है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 60 से ज्यादा दिन से जारी है जंग
  • जंग में यूक्रेन को भारी नुकसान पहुंचा है

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच 24 फरवरी से शुरू हुई जंग आज भी जारी है. यूक्रेन के कई शहर इस जंग में तबाह हो गए हैं, रूस की सेना ने यूक्रेन में इतनी एयर स्ट्राइक की हैं कि कई इमारतें और बड़े पुल तहस-नहस हो गए हैं. कीव, खारकीव, मारियूपोल, इरपिन से लेकर सूमी समेत कई शहर खंडहर हो गए हैं. वहीं, यूक्रेन की ओर से भी कई दावे किए जा रहे हैं. अब हाल ही में यूक्रेन की एयरफोर्स ने दावा किया है कि उन्होंने रूसी सैन्य कमांड को तबाह कर दिया है. बता दें कि रूस यूक्रेन के बीच युद्ध को 60 दिन से ज्यादा वक्त हो गया है.

Advertisement

दरअसल, यूक्रेन के कई शहरों में रूसी सेना घुस चुकी है. इन्हीं शहरों में से एक है खेरसॉन. यूक्रेन की ओऱ से दावा किया गया है कि उनके सशस्त्र बलों ने खेरसॉन के पास एक रूसी कमांड पोस्ट पर हमला किया, इसमें 2 रूसी जनरलों की मौत हो गई और एक घायल हो गया.

Moskva समेत ये नुकसान पहुंचाया था

इससे पहले यूक्रेन की तरफ से दावा किया गया था कि रूस के तीसरे रैंक के कप्तान और रूसी नौसेना के लैंडिंग शिप सीज़र कुनिकोव के कमांडर अलेक्जेंडर चिर्वा को मार गिराया था. इससे पहले यूक्रेन ने युद्ध के 50वें दिन रूसी क्रूजर मोस्‍कवा को तबाह कर दिया था. रूस का ये युद्धपोत काला सागर से यूक्रेन की जमीन पर मिसाइलों की बारिश कर रहा था. यूक्रेन ने कहा था कि उसने नेप्चून मिसाइल का इस्तेमाल कर इस जंगी युद्धपोत को आग के शोले में बदल दिया. हालांकि रूस ने दावा किया था कि किलर मिसाइलों से लैस इस युद्धपोत के गोला-बारूद में आग लग गई थी. इस वजह से मोस्कवा में धमाका हुआ. इसके साथ ही यूक्रेन ने कहा था कि Moskva पर मौजूद कमांडर Anton Kuprin की भी हमले में मौत हो गई थी.

Advertisement

तबाही पर ये कहा था यूएन ने

वहीं दूसरी ओर रूस की सेना ने यूक्रेन को बड़ी क्षति पहुंचाई है. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता एरी कानेको ने कहा था कि रूसी हमलों में यूक्रेन को भारी नुकसान पहुंचा है. हाल ही में एक सैटेलाइट इमेज जारी की गई हैं. इसमें कीव और आसपास के इलाकों में बड़े पैमाने पर तबाही की तस्वीरें नजर आ रही हैं. इसके साथ ही इरपिन 71 फीसदी, होस्टोमेल 58 फीसदी और होरेनका शहर करीब 77 फीसदी तबाह हो चुका है.

यूएन से समर्थन की उम्मीद जताई

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने उम्मीद जताई है कि 26 अप्रैल को रूसी दौरे पर संयुक्त राष्ट्र चीफ यूक्रेन का मजबूती से समर्थन करेंगे. जेलेंस्की ने कहा कि उन्हें संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से 100 प्रतिशत समर्थन की उम्मीद है, जो 26 अप्रैल को रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात करेंगे.

यूक्रेन को कनाडा ने भेजी मदद

बता दें कि कनाडा ने यूक्रेन को 4 हॉवित्जर भेजे हैं. रक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार कनाडा ने 4 नए M-777 हॉवित्जर यूक्रेन को रूस के हमलों से निपटने में मदद करने के लिए भेजे हैं. इससे पहले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि कनाडा यूक्रेन को भारी संख्या में तोप भेजने की प्लानिंग भी कर रहा है. इसके बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा था कि मित्र देशों ने यूक्रेन की बात सुनी. हमें हथियार मुहैया कराए गए हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement