रूसी राष्ट्रपति पुतिन के ऑफिस क्रेमलिन (Kremlin) का कहना है कि व्लादिमीर पुतिन के बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की टिप्पणी अस्वीकार्य और अक्षम्य है. रॉयटर्स के मुताबिक, टैस न्यूज एजेंसी ने कहा कि क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने बुधवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूसी नेता पुतिन को युद्ध अपराधी के रूप में बताया है जो अस्वीकार्य और अक्षम्य बयानबाजी है.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूसी राष्ट्रपति का जिक्र करते हुए वाशिंगटन में संवाददाताओं से कहा कि पुतिन एक युद्ध अपराधी हैं. बता दें कि यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से पुतिन के खिलाफ की गई ये सबसे तीखी टिप्पणी है. इससे पहले भी जो बाइडेन ने यूक्रेन पर हमले को लेकर कई बार रूस को चेतावनी दे चुके हैं. 12 मार्च को बाइडेन ने धमकी भरे अंदाज में कहा था कि हम पुतिन पर अपना आर्थिक दबाव बढ़ाने और रूस को वैश्विक मंच पर अलग-थलग करने में सक्षम हैं. साथ ही कहा कि अमेरिकी पायलट और अमेरिकी सैनिक विमान और टैंकों के साथ रवाना हो रहे हैं. इसे मजाक न समझें. बाइडेन ने कहा कि G-7 देश कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन, अमेरिका ने रूस पर पाबंदी के लिए जरूरी कदम उठाए हैं.
इससे पहले अमेरिका की ओर से कई प्रतिबंधों के बाद बाइडेन कह चुके हैं कि पुतिन की वजह से रूस की अर्थव्यवस्था बुरी तरह बर्बाद हो चुकी है और पुतिन खुद आइसोलेट हो चुके हैं. उधर, अमेरिका की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों के बाद रूस ने भी पलटवार किया था. 15 मार्च को रूस की ओर से अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, हिलेरी क्लिंटन समेत कई अमेरिकी अधिकारियों के खिलाफ कई पाबंदिया लगाई थी.
UNSC की आज आपातकालीन बैठक
उधर, यूक्रेन में मानवीय स्थिति पर चर्चा के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक आपातकालीन बैठक आज दोपहर 3 बजे बुलाई गई है. इस बैठक को अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, अल्बानिया, आयरलैंड, नॉर्वे ने बुलाया है.
यूक्रेन को S-300 मिसाइल सिस्टम देने के लिए स्लोवाकिया तैयार
लगातार रूस के हमले झेल रहे यूक्रेन की मदद के लिए अब स्लोवाकिया आगे आया है. स्लोवाकिया ने यूक्रेन को सोवियत मेड S-300 मिसाइल सिस्टम देने के लिए रजामंदी जाहिर की है. हालांकि, मिसाइल सिस्टम देने से पहले स्लोवाकिया ने इस पर NATO की सहमति को जरूरी बताया है.
हम यूक्रेन के साथ खड़े हैं: US
यूएस ने यूक्रेन में सैन्य अभियानों को तुरंत निलंबित करने के आईसीजे के आदेश का स्वागत किया है. यूएस डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट के नेड प्राइस ने कहा कि हम रूसी सरकार से कोर्ट के आदेश का सम्मान करने और अस्थायी उपायों का पालन करने का आग्रह करते हैं. हम यूक्रेन के साथ खड़े हैं.
ये भी पढ़ें