scorecardresearch
 

आम नागरिकों का सैन्य इस्तेमाल करेगा यूक्रेन? 18 से 60 साल के नागरिकों के देश छोड़ने पर रोक

यूक्रेन पर रूस की सेना पूर्व, उत्तर और दक्षिण दिशा से तीन तरफा हमले कर रही है. यूक्रेन की सेना रूस के सामने कितनी देर तक टिक पाती है, ये भी बड़ा सवाल है.

Advertisement
X
रूस के तीन तरफ से हमले का मुकाबला कर रही यूक्रेनी सेना (फोटोः पीटीआई)
रूस के तीन तरफ से हमले का मुकाबला कर रही यूक्रेनी सेना (फोटोः पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बंकर में तब्दील हुए कीव के मेट्रो स्टेशन और सबवे
  • तीन तरफा हमले का मुकाबला कर रही यूक्रेनी सेना

रूस ने यूक्रेन पर 24 फरवरी की सुबह हमला बोल दिया. रूस ने गुरुवार की सुबह ही यूक्रेन पर हमला बोला था और शुक्रवार की सुबह 4 बजे तक राजधानी कीव में बम धमाकों की आवाजें सुनाई देने लगी थीं. कीव के आसमान में मिसाइल की लाइट फैल गई थी. रिपोर्ट्स ऐसी भी आईं कि रूसी मिसाइलें यूक्रेन के एयर डिफेंस की ओर से मार गिराई गई थीं. हालांकि, इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

Advertisement

कीव में जब बम धमाके होने लगे तब अफरा-तफरी मच गई. सबवे और मेट्रो स्टेशन बंकरों में बदल गए. लोगों ने सबवे और मेट्रो स्टेशन में शरण ली. रूस के तीन तरफा आक्रमण का यूक्रेन की सेना ने भी बहादुरी से मुकाबला किया. यूक्रेन के सैनिकों ने बहादुरी के साथ उत्तर, दक्षिण और पूर्व यानी तीन दिशाओं से रूस के हमलों का मजबूती से जवाब दिया.

रूस की ओर से बातचीत के लिए भले ही यूक्रेन के सरेंडर पर जोर दिया जा रहा है लेकिन यूक्रेनी सैनिक लड़ाई जारी रखे हुए हैं. शुक्रवार को दिन में कीव के बाहर तक रूसी सैनिकों के पहुंचने की खबर आई. यूक्रेन के कीव में फंसे कुछ भारतीय छात्रों ने आजतक को बताया कि उन्होंने राजधानी की सड़कों पर सेना के टैंक देखे हैं.

तीन तरफ से घिरा है यूक्रेन

Advertisement

यूक्रेन को रूस ने तीन तरफ से घेर लिया है. यूक्रेन के उत्तरी हिस्से में सेना के टैंकों के व्यापक मूवमेंट की खबरें आईं. गौरतलब है कि रूस यूक्रेन के उत्तर में बेलारूस के साथ लगती सीमा पर पहले से ही भारी सैन्य हथियारों के साथ युद्धाभ्यास कर रहा था. रूसी सेना ने चेरनोबिल शहर को अपने कब्जे में ले लिया है. रूसी सैनिक पूर्व दिशा में खारकीव में प्रवेश कर गए और दक्षिण में क्रीमिया से भी यूक्रेन पर हमले किए. क्रीमिया का 2014 में ही रूस के साथ विलय हो गया था.

कीव की तरफ बढ़ी रूसी सेना

रिपोर्ट्स के मुताबिक रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी कीव की तरफ बढ़ रही थी. रूस ने नए सैनिकों की तैनाती कर दी है जो नए सैनिकों की तैनाती की है जो हॉवित्जर आर्टिलरी गन (Howitzer artillery guns), टैंक, मल्टीपल-लॉन्च रॉकेट सिस्टम, बख्तरबंद वाहन और बैलिस्टिक मिसाइल सिस्टम से लैस हैं. रूस की सेना में लंबे समय तक लड़ाई लड़ने की क्षमता है. यूक्रेन लंबी अवधि के युद्ध के लिए नाटो फोर्स पर निर्भर होगा क्योंकि उसके पास सैनिकों के साथ ही सैन्य साजो-सामान भी कम है.

कितने समय तक लड़ पाएगा यूक्रेन

हाईटेक और ताकतवर रूसी सेना के सामने यूक्रेन के सैनिक कितने समय तक टिक पाएंगे, ये भी एक सवाल है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने गुरुवार को ही रूसी हमले में 137 लोगों के मारे जाने और 316 लोगों के घायल होने की जानकारी दी थी. यूक्रेन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक रूसी सेना की 60 बटालियन या करीब 40 हजार से अधिक सैनिक यूक्रेनी सीमा के अंतर तैनात हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Ukraine के बातचीत के प्रस्ताव पर रूस तैयार, पुतिन भेजेंगे प्रतिनिधिमंडल

यूक्रेन की ओर से दावा किया गया कि पूर्वी सीमा के करीब रूस के पांच से अधिक एयरक्राफ्ट मार गिराए गए. हालांकि, इस दावे की पुष्टि नहीं हुई है. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने एक बयान में कहा है कि ओडेशा के करीब एक द्वीप पर तैनात सैनिकों ने रूसी वार शिप के सामने सरेंडर करने से इनकार कर दिया जिसके बाद रूस की ओर से हुई फायरिंग में सभी मारे गए.

एंटोनोव एयरपोर्ट पर यूक्रेन ने किया कब्जा

यूक्रेन की सेना ने राजधानी कीव के करीब होस्टोमेल स्थित एंटोनोव एयरपोर्ट पर कब्जा कर लिया है. रूस की ओर से इस एयरपोर्ट पर कब्जे के प्रयास किए गए थे. इससे रूसी सैनिकों के मूवमेंट और सैन्य साजो-सामान पहुंचाने में भी आसानी रहती. यूक्रेन इस जंग में अपने आम नागरिकों के भी सेना में इस्तेमाल पर विचार कर रहा है. यूक्रेन की सरकार ने 18 साल से लेकर 60 साल तक की उम्र के नागरिकों के देश छोड़ने पर पाबंदी लगा दी है.

Advertisement
Advertisement