scorecardresearch
 

Russia-Ukraine war: रूस के हमले से यूक्रेन की राजधानी कीव के पास कई गांव तबाह, देखें फोटोज

यूक्रेन पर रूस के हमले का आज 49वां दिन हैं. रूसी हमले में यूक्रेन के कई शहर तबाह हो गए हैं. बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा तबाही कीव के आसपास के इलाकों में हुई है, क्योंकि रूसी सेना कीव पर कब्जा करने के लिए आसपास के इलाकों में पहुंची थी. अब कीव के आसपास के इलाकों से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं. कई इलाकों में यूक्रेन के लोगों की लाशें बरामद हो रही हैं.

Advertisement
X
दिमित्रिव्का (Dmytrivka) के पास रूस के क्षतिग्रस्त टैंक के सामने खड़ी महिला.
दिमित्रिव्का (Dmytrivka) के पास रूस के क्षतिग्रस्त टैंक के सामने खड़ी महिला.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कीव के आसपास के कई गांव रूसी हमले में हुए तबाह
  • रूसी सैनिकों के जाने के बाद गांव में फिर से लौट रहे लोग

रूस के हमले में यूक्रेन की राजधानी कीव समेत कई अन्य शहरों में भारी नुकसान हुआ है. कई शहरों में तबाही की भयानक तस्वीरें सामने आई हैं. फरवरी के आखिरी सप्ताह से जारी रूसी हमले में कीव के आसपास के इलाके भी तबाही के शिकार हुए हैं.  

Advertisement

कीव ओबलास्ट से रूसी हमले की भयानक तस्वीरें सामने आई हैं. यहां 720 यूक्रेनी लोगों के शव मिले हैं. रूसी सैनिक 1 अप्रैल को यहां से हट गए थे. इसके बाद ही यहां रूसी सेना की ओर से किए गए हमलों की तस्वीरें सामने आई.

यूक्रेन के गृह मंत्रालय के अनुसार, अकेले कीव क्षेत्र में मारे गए नागरिकों के 720 शव मिले हैं और 200 से अधिक लोग लापता हैं. इलाके में कई गांव ऐसे थे जो पूरी तरह तबाह हो गए हैं, वहां रहने वाले लोगों का जीवन बर्बाद हो गया है. 

एंड्रीवका गांव में तबाही के बाद घर के बागीचे में काम करती एक महिला.

दिमित्रिव्का (Dmytrivka)

दिमित्रिव्का 2 हजार लोगों का एक गांव है जो कीव की सीमाओं के पश्चिम में सिर्फ 10 किलोमीटर और इरपिन शहर के दक्षिण में स्थित है. दिमित्रिव्का गांव करीब तीन सप्ताह से रूस के सैनिकों के कब्जे में था. 31 मार्च को यूक्रेन की सेना ने यहां से रूसी सैनिकों को यहां से खदेड़ दिया था. 

Advertisement
रूस के तबाह टैंक को दिखाता यूक्रेन का एक सैनिक.

स्टोयंका (Stoyanka)

स्टोयंका गांव कीव की पश्चिमी सीमा के ठीक बगल में इरपिन और दिमित्रिव्का के करीब है. यहां 500 से अधिक लोगों का घर था जो इरपिन नदी के किनारे बसा था. ये इलाका मध्यम और उच्च आय वाले कीव के लोगों के लिए पसंदीदा स्थल था.

स्टोयंका (Stoyanka) में तबाह एक गैस स्टेशन के पास यूक्रेनी सैनिक.

रूसी सैनिकों ने कई दिनों तक गांव पर गोलाबारी और बमबारी की, फिर टैंकों से हमला किया गया. राजधानी कीव में रूसी सैनिकों को घुसने से रोकने के लिए यूक्रेनी सैनिकों ने स्टोयंका में बने उस पुल को बम से उड़ा दिया जो इस इलाके को कीव से जोड़ता था. 

रूसी हमले में तबाह हुआ एक मकान.

एंड्रीवका (Andriivka)

कीव के उत्तर-पश्चिम में 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एंड्रीवका गांव में करीब 1 हजार से अधिक लोगों का घर था. एंड्रीवका गांव 34 दिनों के लिए रूसी कब्जे में था. गांव पर रूसी हमले के बाद कई घर क्षतिग्रस्त या बर्बाद हो गए थे. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि हमले के बाद रूसी सैनिक गांव में मौजूद घरों में लूटपाट कर रहे थे. 

बुज़ोवा (Buzova) में तबाह रूसी टैंक को देखते स्थानीय लोग.

बुज़ोवा (Buzova)

Advertisement

1500 लोगों की आबादी वाला बुजोवा गांव रूस के हमले के बाद पूरी तरह बर्बाद हो चुका है. इस गांव पर रूस की सेना ने कब्जा कर लिया था. रूसी सैनिकों के यहां से जाने के बाद यूके रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेनी खुफिया का हवाला देते हुए बुज़ोवा के पास मारे गए नागरिकों के शवों के साथ एक सामूहिक कब्र का खुलासा किया था.

डेमीडिव (Demydiv) में आंशिक रूस से बाढ़ आने के बाद सुरक्षित स्थान की ओर जाती महिला.

डेमीडिव (Demydiv)

डेमीडिव कीव से 10 किलोमीटर उत्तर में स्थित है. यहां रूस के आक्रमण से पहले करीब 3500 से अधिक लोगों का घर था. हमले के बाद यहां की तस्वीरें बदल गई हैं. लोगों के घर पूरी तरह बर्बाद हो चुके हैं. रूस के हमले के बाद यहां बनाए गए डैम की दीवार टूटने के बाद यहां आंशिक रूस बाढ़ आ गया है.

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement