scorecardresearch
 
Advertisement

Russia Ukraine War Live Updates: यूक्रेन में नहीं चल रहा कोई बायोलॉजिकल वेपन प्रोग्राम, UNSC में अमेरिका का बयान

aajtak.in | नई दिल्ली | 11 मार्च 2022, 11:21 PM IST

Russia Ukraine War Live Updates: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध फिलहाल खत्म होता नहीं दिख रहा है. गुरुवार को तुर्की में रूस-यूक्रेन के विदेश मंत्रियों के बीच हुई बैठक में कोई खास परिणाम नहीं निकला है.

जेलेंस्की ने राष्ट्र को संबोधित किया. (फाइल फोटो) जेलेंस्की ने राष्ट्र को संबोधित किया. (फाइल फोटो)

Russia Ukraine War Live Updates: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध फिलहाल खत्म होता नहीं दिख रहा है. गुरुवार को तुर्की में रूस-यूक्रेन के विदेश मंत्रियों के बीच हुई बैठक में कोई खास परिणाम नहीं निकला. इस बीच खबर के मुताबिक, 25 लाख से ज्यादा लोग यूक्रेन छोड़कर आसपास के देशों में जाकर बसने को मजबूर हो गए हैं. वहीं, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने जंग के रणनीतिक टर्निंग पॉइंट पर पहुंचने का दावा किया है. रूस-यूक्रेन जंग के ताजे अपडेट्स Aajtak.in पर पढ़ें... 

11:19 PM (2 वर्ष पहले)

'यूक्रेन में कहीं नहीं हैं अमेरिका समर्थित बायोलॉजिकल वेपन लैब्स'

Posted by :- neeraj choudhary

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में संयुक्त राष्ट्र के लिए अमेरिका के स्थायी प्रतिनिधि ने कहा, यूक्रेन में जैविक हथियार कार्यक्रम नहीं चल है. संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा समर्थित कोई यूक्रेनी जैविक हथियार प्रयोगशालाएं नहीं हैं, न तो रूस की सीमा के पास या न ही और कहीं. अमेरिकी प्रतिनिधि ने कहा कि रूस, यूक्रेन के खिलाफ राष्ट्रपति पुतिन की पसंद के युद्ध को सही ठहराने के लिए गलत सूचना को सही ठहराने और लोगों को धोखा देने के लिए यूएनएससी का इस्तेमाल करने का प्रयास कर रहा है. चीन भी रूस के समर्थन में दुष्प्रचार फैला रहा है. 

10:41 PM (2 वर्ष पहले)

आगे बढ़ रही रूसी सेना, यूक्रेन की राजधानी कीव को घेरे जाने का बढ़ा जोखिम

Posted by :- neeraj choudhary

यूक्रेन की राजधानी कीव को घेरे जाने का जोखिम बढ़ गया है. रूसी सेना शहर के उत्तर और पश्चिम के क्षेत्रों में आगे बढ़ रही है. यूक्रेनी सेना का कहना है कि कुछ उपनगरों में भारी बमबारी हुई है. तीन अन्य प्रमुख शहरों को रूसियों ने प्रभावी ढंग से घेर लिया गया है.

9:43 PM (2 वर्ष पहले)

रूस से MFN का दर्जा वापस ले सकता है अमेरिका

Posted by :- neeraj choudhary

यूक्रेन पर रूस के हमले से नाराज चल रहे अमेरिका और यूरोपीय संघ के अलावा जी-7 समूह भी रूस से 'सबसे पसंदीदा राष्ट्र' (MFN) का दर्जा वापस ले सकते हैं. व्हाइट हाउस ने कहा है कि G7 नेता यह सुनिश्चित करने के लिए सहमत देंगे कि रूस प्रमुख बहुपक्षीय वित्तीय संस्थानों, जैसे IMF और विश्व बैंक से आर्थिक मदद नहीं ले सकता है.  अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे जो रूस में स्थित किसी भी व्यक्ति को लक्जरी वस्तुओं का निर्यात करने से रोक देगा.  

7:45 PM (2 वर्ष पहले)

रूस के साथ जंग में हम रणनीतिक मोड़ पर पहुंचे: जेलेंस्की

Posted by :- neeraj choudhary

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का कहना है कि यूक्रेन  रू के साथ जंग में एक रणनीतिक मोड़ पर पहुंच चुका है. हम पहले से ही अपने लक्ष्य, अपनी जीत की ओर बढ़ रहे हैं. हालांकि, यह भविष्यवाणी करना असंभव है कि यूक्रेन कब जीतेगा. 

Advertisement
6:56 PM (2 वर्ष पहले)

जैविक हथियारों के दावे पर रूस ने की UNSC में चर्चा कराने की मांग

Posted by :- neeraj choudhary

रूस ने यूक्रेन में जैविक हथियारों के अपने दावों पर चर्चा कराने के लिए आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाने की मांग की है. दरअसल, जंग शुरू होने के बाद से ही रूस दावा कर रहा है कि यूक्रेन के अंदर अमेरिका जैविक हथियार बना रहा है और उसने इसके लिए कई प्रयोगशालाएं भी बना रखी हैं. इस रूसी दावे से दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है. 

6:15 PM (2 वर्ष पहले)

'यूक्रेन में सीरिया जैसे हालात बनाना चाहता है रूस'

Posted by :- neeraj choudhary

यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख मिखाइल पोडोलीक (Mikhail Podolyak) ने पूर्व आईएसआईएस  के 16000 लड़ाकों को यूक्रेनी नागरिकों के खिलाफ उतारने को रूस का उतावलापन करार दिया है. पोडोलीक के अनुसार, रूस के मंत्री शोइगू समेत रूसी अधिकारियों का आईएसआईएस को नियुक्त करना और रासायनिक हथियारों के बारे में फर्जी प्रचार करना इस बात का दावा करता है कि यूक्रेन में रूस अब सीरिया जैसे हालात पैदा करने की कोशिश कर रहा है.

5:22 PM (2 वर्ष पहले)

रूसी सेना ने खारकीव में आश्रयस्थल पर किया हमला

Posted by :- neeraj choudhary

रूसी सेना ने हमले के 16वें दिन यूक्रेन में एक आश्रयस्थल पर हमला कर दिया है. खारकीव ओब्लास्ट के गवर्नर ओले सिनेहुबोव के अनुसार, हमले के दौरान 73 लोगों को निकाल लिया गया, लेकिन 330 अभी भी अंदर हैं. उनमें से कई विकलांग हैं. पीड़ितों की संख्या अभी अज्ञात बताई जा रही है. बता दें कि रूस के हमले से बचने के लिए यूक्रेन के लोग बंकरों और आश्रय स्थलों में छिपे हुए हैं.  

3:40 PM (2 वर्ष पहले)

अब तक 25 लाख लोगों ने छोड़ा यूक्रेन: यूएन

Posted by :- neeraj choudhary

24 फरवरी से हुए रूस के आक्रमण के बाद से 25 लाख लोग यूक्रेन से भाग निकले हैं. संयुक्त राष्ट्र ने यह दावा किया है. 

3:04 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन का दावा- मार गिराए रूस के 12 हजार जवान, 353 टैंक ध्वस्त

Posted by :- Vishnu Rawal

युद्ध में यूक्रेनी सेना लगातार दावे कर रही है कि उसने रूस को काफी नुकसान पहुंचाया है. कहा गया है कि अबतक रूस के 12 हजार से ज्यादा जवानों को मार गिराया गया है. वहीं 57 प्लेन, 353 टैंक, 83 हेलिकॉप्टर भी नष्ट करने का दावा है. इसके अलावा 125 तोप, 1165 सैन्य वाहनों को भी क्षतिग्रस्त करने की बात कही गई है.

Advertisement
1:27 PM (2 वर्ष पहले)

Yuri Gagarin stadium क्षतिग्रस्त

Posted by :- Vishnu Rawal

चेरनीहिव में रूसी मिसाइल ने Yuri Gagarin stadium को नुकसान पहुंचाया है. बिल्डिंग की लाइब्रेरी भी क्षतिग्रस्त हुई है.

1:18 PM (2 वर्ष पहले)

रूसी सेना Lutsk तक पहुंची

Posted by :- Vishnu Rawal

रूसी सेना की पहुंच अब Lutsk शहर तक हो गई है. यहां भी ब्लास्ट हुए हैं. इसके अलावा Dnipro (सेंट्रल यूक्रेन) में भी ब्लास्ट हुआ. कहा गया है कि Dnipro में हुई बमबारी में एक शख्स की मौत हो गई है. दोनों जगह पर 24 फरवरी से अबतक पहली बार ब्लास्ट हुए हैं.

11:59 AM (2 वर्ष पहले)

Mariupol में हर आधे घंटे में बमबारी, मेयर का दावा- बैन हथियार यूज कर रही रूसी सेना

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन के Mariupol में स्थिति फिलहाल गंभीर बनी हुई है. हर आधे घंटे में वहां रूसी सेना बमबारी कर रही है. दावा है कि बमबारी में रिहायशी इलाकों को ही निशाना बनाया जा रहा है. मेयर Boychenko का दावा है कि रूसी सेना बैन हथियारों का इस्तेमाल कर रही है.

9:12 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन को 13.6 बिलियन डॉलर की मदद

Posted by :- Vishnu Rawal

यूएस सीनेट ने यूक्रेन और उसके यूरोपीय सहयोगियों के लिए सैन्य और मानवीय सहायता के 13.6 बिलियन डॉलर के आपातकालीन पैकेज को मंजूरी दे दी है.

8:56 AM (2 वर्ष पहले)

242 भारतीय यूक्रेन से लौटे

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन में फंसे 242 भारतीय नागरिकों को लेकर एक विशेष विमान पोलैंड से इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा.

Advertisement
8:24 AM (2 वर्ष पहले)

कीव के और नजदीक पहुंचा सबसे बड़ा काफिला

Posted by :- Vishnu Rawal

रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जे की कोशिश और तेज कर दी है. ताजा जानकारी के मुताबिक, 60 किलोमीटर लंबा जो रूसी सैन्य काफिला था वह अब कीव के और नजदीक पहुंच गया है. अब उस सैन्य काफिले के सैनिक इधर उधर फैल गए हैं और फिर से तैनात हो गए थे. यह काफिला कई दिक्कतों की वजह से कई दिनों से थमा हुआ था.

7:19 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन में जब्त होगी रूसी संपत्ति

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन में रूसी संपत्ति की जब्ती की अनुमति देने वाले कानून पर हस्ताक्षर किए, यह यूक्रेन को बिना किसी मुआवजे के रूसी संघ या उसके निवासियों की संपत्ति को जब्त करने की अनुमति देता है, संसद ने इसे 3 मार्च को पारित किया.

6:43 AM (2 वर्ष पहले)

रूस बोला- हम युद्ध नहीं चाहते

Posted by :- Vishnu Rawal

रूसी समाचार एजेंसी TASS के मुताबिक रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि मॉस्को ने कभी युद्ध नहीं चाहा और मॉस्को मौजूदा संघर्ष को समाप्त करना चाहता है.

6:39 AM (2 वर्ष पहले)

युद्ध के लिए सैनिक नहीं भेजेगा अमेरिका

Posted by :- Vishnu Rawal

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि रूस के खिलाफ युद्ध लड़ने के लिए यूएस का यूक्रेन में हमारे सैनिकों को भेजने का कोई इरादा नहीं है, हमारा आकलन इस पर आधारित है कि विश्व युद्ध को कैसे रोका जाए.

Advertisement
Advertisement